Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2018

Breaking :- Video बेटमा के 12 पोलिंग पर 80.43% मतदान हुआ।

देपालपुर/बेटमा नगर में मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। जहां युवा अपने पहले मतदान का प्रयोग कर रहे थे वही उम्रदराज मतदाता भी मतदान करने में पीछे नही रहे वह भी बढ़चढ़ कर मतदान कर रहे थे | Video अध्यक्ष नगर परिषद बेटमा धर्मविर सिंह चौहान |  जहाँ इस बार चुनाव में  निर्वाचन आयोग का सख्त होना कहि न कही उम्मीदवारो के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता भी अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पोलिंग बूथ से 100 मीटर की दूरी तय कर रखी है। वही प्रशासन भी पूरी तरह सक्रिय  दिखाई दे रहा है। और शान्ति पूर्ण मतदान जारी वही बेटमा के 12 पोलिंग पर  80.43% मतदान हुआ। खोजी नजर के लिए रणजीत मंडलोई बेटमा

VIDEO बेटमा - विशाल पटेल के जनसंपर्क मे उमड़ी भारी भीड,हुआ भव्य स्वागत |

बेटमा - नगर मे रविवार शाम को कॉग्रेस प्रत्याशी विशाल जगदीश पटेल ने भारी भीड के साथ जनसंपर्क किया| इस दोरान बडी संख्या मे कॉग्रेस जन उपस्थित थे | जनसंपर्क मे मुख्यरुप से स्रर्व श्री मोतीसिंह पटेल,हॉजी अब्दुल कलाम,सचिन सोनी,लोकेन्द्र सिंह चौहान,उमेश सोलंकी,असलम शेख,संजय जैन,मुकेश खन्डेलवाल,प्रताप पटेल,राहुल खन्डेलवाल , मलिक खान,महादेव दायमा,श्री राम सिसोदिया,राहुल तंवर आदी सहित कई कॉग्रेस जन मोजुद रहे | नगर मे कई मंचो से भव्य स्वागत किया गया एवं कई जगह फलो से तोला गया | विशाल पटेल को जनसंपर्क के दौरान भारी जन समर्थन मिला खोजी नजर के लिए रणजीत सिंह मंडलोई,बेटमा

बेटमा, कॉग्रेस प्रत्याशी विशाल पटेल आज नगर मे करेगे जन संपर्क |

ब्रेकिंग :- बेटमा, कॉग्रेस प्रत्याशी श्री विशाल जगदीश पटेल रविवार 25 नवंबर दोपहर 2 बजे से नगर मे जनसंपर्क कर मतदाताओ से आर्शिवाद लेगे   | इस विधान सभा मे देपालपुर से कॉग्रेस ने नये चेहरे को उतारा है  जब कि भाजपा ने विधायक मनोज पटेल पर फिर से भरोसा जताया है | दोनो ही दल एड़ी चोटी का जोर लगाकर धुवाधार चुनाव प्रचार कर रह है | देखना है जित विकास कि होती है या बदलाव की |

VIDEO देपालपुर। किसान का बेटा मुख्यमंत्री बनता है तो कांग्रेस को गुस्सा आता है।

न्युज रिर्पोटर रणजीत मंडलोई,बेटमा देपालपुर।  शनिवार 24 नवंबर , किसान का बेटा मुख्यमंत्री बनता है तो कांग्रेस को गुस्सा आता है। कांग्रेस शासन में सड़क नहीं थी, बिजली नहीं ,थी, पानी नहीं था, हमने नर्मदा गंभीर लिंक के माध्यम से 53 गांवों की हजारों हैक्टेयर भूमि को सिंचित करने का कार्य किया है। आने वाले समय में और अधिक गांवों को नर्मदा का पानी जल्दी आ जाएगा। नर्मदा गंभीर लिंक परियोजना से सभी गांवों में सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी। यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने यहां भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित सभा में कही। उन्होंने कहा कि आपके आशीर्वाद से खुशहाल मध्य प्रदेश बनेगा। समृद्घ मध्यप्रदेश बनेगा। किसी भी गरीब का कच्चा मकान नहीं होगा। झोपड़ी नहीं होगी। देखे विडियो  सबके सब पक्के मका न होंगे। बेटियों के लिए अच्छे स्कूल होंगे। सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।  सभा के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में सम्मिलित हुए। उनका पुष्पमाला से सम्मान किया गया।

C M शिवराज की चुनावी सभा आज बेटमा मे |

Express breaking बेटमा (इंदौर)-  मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की आम सभा बेटमा में आज। पुरा बाज़ार बेटमा में शाम 6 बजे भाजपा प्रत्याशी मनोज पटेल के सर्मथन मे मुख्यमंत्री करेंगें आम सभा। प्रशासन ने किए सुरक्षा के चाकचौबंद|

बेटमा मे 23 नवंबर को विधायक मनोज पटेल के सर्मथन मे मुख्यमंत्री की आम सभा| शाम 6 बजे |

ब्रेकिंग :- न्युज रिर्पोटर रणजीत मंडलोई,बेटमा बेटमा , नगर मे 23 नवंबर शुक्रवार को विधायक मनोज पटेल के सर्मथन मे पुरा बाजार बेटमा मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी सभा को सम्बोधीत करेगे | व विधायक मनोज पटेल को भारी मतो से विजय बनाने कि अपील करेगे ! नगर मे भाजपा की परिषद है एवं बेटमा नगर भाजपा का गढ माना जाता है | क्षेत्र व नगर मे विधायक मनोज पटेल ने  करोडो के विकास कार्य करवाए है | वही नगर परिषद अध्यक्ष धर्मविर सिंह चौहान ( बब्बीदरबार) ने स्वच्छता मे बेटमा को नंबर वन बना दिया है |जिसका फायदा भी भाजपा को मिलेगा |

बेटमा - विधायक मनोज पटेल का तूफानी जनसंपर्क जारी |

न्युज रिर्पोटर रणजीत मंडलोई,बेटमा बेटमा -  विधायक मनोज  पटेल का जनसम्पर्क ग्राम मोथला, पिपलिया, रामबड़ोदिया, आमली,मैदाद, ताजखेड़ी, दतोदा, मानपुरा, घाटाबिल्लोद, चन्दननगर, औसरुद, सांगवी, मेठवाड़ा, जीवन ज्योति कालोनी, मारुति नगर, भोजपुरी कालोनी, प्रभातम, कल्याण सम्पत, लाइफ सीटी, काली बिल्लोद से होते हुए सिंधीपुरा में समाप्त हुआ। जनसम्पर्क के दौरान ग्रामो में उपस्थित जनसैलाब ने फूल मालाओं के द्वारा विधायक श्री मनोज पटेल का अभिनन्दन किया गया

Video पीथमपुर में फैक्टरी में फटा बायलर, तीन श्रमिक झुलसे

इंडोरामा-पीथमपुर। सेक्टर तीन इंडोरामा चौराहे से दिव्यज्योति रोड की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित पुराने टायर जलाकर उसमें से तेल, तार व अन्य सामान निकालने वाली एक फैक्टरी में शनिवार शाम पौने सात बजे अचानक बायलर फट जाने से तीन श्रमिक झुलस गए। झुलसे श्रमिकों में चुम्मन पिता जगदीश (32) व सिकंदर पिता जगदीश (28) सगे भाई हैं, जबकि तीसरे श्रमिक का नाम छोटू पिता दीपनारायण (18) बताया गया है। तीनों श्रमिक बिहार के रहने वाले हैं जो कंपनी परिसर में रहकर फैक्टरी में काम करते थे।फैक्टरी में बायलर में अत्यधिक तापमान पर पुराने टायरों को जलाकर उसमें से तेल, तार और टायर का बुरादा अलग-अलग कर बेचा जाता है। जिस फैक्टरी में हादसा हुआ, उसके गेट पर एक ओर इन्दौर केप्स प्रालि लिखा हुआ है, जबकि गेट पर दूसरी ओर केपिटल टायर मैकेनिक नगर इंदौर का गोडाउन भी लिखा हुआ है। फैक्टरी से धमाके की आवाज सुनकर आसपास के रहवासी और फैक्टरियों में काम करने वाले लोग मौके पर पहुंचे तो उन्हें तीनों श्रमिक झुलसे हुए मिले। हादसे के दौरान वहां रखे टायरों में आग लग गई थी। लोगों ने तत्काल बगदून पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी आमसभा 18 नवंबर को इंदौर मे

इंदौर। शहर में 18 नवंबर को होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी आमसभा के जरिए भाजपा 18 विधानसभा सीटों पर निशाना साधने की तैयारी कर रही है। कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाने से लेकर व्यवस्थाओं तक की जिम्मेदारी पदाधिकारियों को सौंपी जा रही है। एमआर-10 स्थित लवकुश चौराहे पर मोदी आमसभा को संबोधित करेंगे। कुल 18 सीटों पर खड़े भाजपा के उम्मीदवार मोदी के साथ सभा में मंच पर रहेंगे। इनमें इंदौर की नौ, देवास की पांच और उज्जैन-धार की दो-दो सीटों के प्रत्याशी हैं। संगठन की बैठकों में नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा, मुकेश राजावत, कमल वाघेला, घनश्याम शेर के साथ जेपी मूलचंदानी ने जिम्मेदारियां सौंपी। तय किया गया कि जिस दिन सभा होगी, उस दिन इन 18 सीटों के प्रत्याशी अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार के बजाय सभा के लिए कार्यकर्ताओं को लाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। हर बूथ से कार्यकर्ता लाने के साथ ही संख्या भी तय की गई। सूत्रों के मुताबिक मोदी की सभा में 50 हजार लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि भाजपा कोई आंकड़ा तय करने से इनकार कर रही है।

Video देपालपुर - बेटमा ,करीब 150 भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस में हुए शामिल। देपालपुर के पास जलोदिया गाव मे सेकडो ग्रामीण हुऐ कांग्रेस मे विशाल पटेल के साथ |

 देपालपुर - बेटमा ,करीब 150 भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस में हुए शामिल।   देपालपुर के पास  जलोदिया  गाव  मे सेकडो  ग्रामीण  हुऐ  कांग्रेस  मे विशाल  पटेल  के साथ - 5 साल के लिए जिस नेता को विधानसभा का मुखिया बनाया था और उसी मुखिया का गांव की जनता का फोन ना उठाना अब महंगा पड़ रहा है कांग्रेस प्रत्याशी के जनसंपर्क के दौरान नया चेहरा देख तथा पुराने विधायक की निष्क्रियता के चलते करीब डेढ़ सौ से ज्यादा कार्यकर्ता भाजपा को छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए । चंबल नदी किनारे बसे गांव जलोदिया पार जहां की भाजपा का गढ़ था जहां आजादी के बाद से लेकर विधानसभा चुनाव तक यहां बीजेपी जीतती आ रही उसके बावजूद भी यहां की जनता की आवाज ना सुनना तथा मोबाइल ना उठाना निवर्तमान विधायक मनोज पटेल को महंगा पड़ा और आज राजपूत व चौधरी समाज के डेढ़ सौ से ज्यादा लोग भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए । विओ- चुनाव आते ही जहां पार्टी में दलबदल का दौर जारी है | वहीं अब मतदाता भी दल बदल रहे हैं क्योंकि जिस विधायक को बड़े गुमान से तथा भाजपा को हमेशा से जीत दिलाते आ रहे उन मतदाताओं ने विधायक मनोज पटेल की निष्क्रियता फ

Video बेटमा - देपालपुर , विधायक मनोज पटेल को झेलना पडा भारी विरोध

ब्रेकिंग :-           बेटमा - देपालपुर , देपालपुर विधान सभा क्षेत्र मे कॉग्रेस प्रत्याशी विशाल जगदीश पटेल को भारी जन सर्मथन मिल रहा है | वही विधायक मनोज पटेल को नागरिको के भारी विरोध का सामना करना पड रहा है  | ग्रामिण क्षेत्रौ मे भाजपा कि हालत खस्ता नजर आ रही है | वही कॉग्रेस सर्मथक विशाल पटेल को भारी जन सर्मथन मिलता दिखाई दे रहा है |

MP Election 2018: अब सीएम के बेटे कार्तिकेय को झेलना पड़ा विरोध, VIDEO हुआ वायरल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की गैर मौजूदगी में जनसंपर्क करते हुए कार्तिकेय ग्रामीणों के बीच पहुंचे।... भोपाल/बुधनी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में जनता लगातार विरोध कर रही है। कुछ दिन पहले लोगों ने खुलेआम विरोध करते हुए सीएम की पत्नी साधना सिंंह को खरी खरी सुनाई थी। इसी कड़ी में बुधनी में अब बेटे कार्तिकेय को भी विरोध का सामना करना पड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की गैर मौजूदगी में जनसंपर्क करते हुए कार्तिकेय ग्रामीणों के बीच पहुंचे। यहां ग्रामीण ने उनके सामने सड़क और पानी की समस्या को लेकर कार्तिकेय को घेर लिया। कार्तिकेय के साथ चल रहे पार्टी समर्थकों ने इस दौरान ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश की। जिससे कार्यकर्ता और ग्रामीण आमने-सामने भी हो गए थे। विवाद की इस स्थिति को जब स्थानीय मीडिया कवर कर रहे थे तो कार्तिकेय के साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इसे लेकर मीडिया ने भी विरोध जताया। वरिष्ठ नेताओं ने ग्रामीणों को शांत कराया और उनकी सभी समस्याओं को जल्द हल कराने का आश्वासन दिया।

बेटमा द रियल जीनियस एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल अटावदा (बेटमा) में टीचर स्टाफ और बच्चों ने मिलकर बाल दिवस पर्व हर्षोल्लास से मनाया |

📒📕📗📘📙📒📕📗📘📙 बेटमा द रियल जीनियस एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल अटावदा (बेटमा) में समस्त टीचर स्टाफ और बच्चों ने मिलकर बाल दिवस पर्व हर्षोल्लास से मनाया व समस्त टीचर स्टाफ ने बच्चो को बधाईं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।* *जिसमे बच्चो द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के बाद कार्यक्रम की शुरुवात की गई ।*  *कार्यक्रम में विशेष रूप से बच्चो ने राष्ट्रीय गीत , कहानिया , चुटकुले एवं अनेक फिल्मी गानों पर, डांस किया और अलग अलग प्रकार की प्रस्तुति दी।* *साथ ही कार्यक्रम के दौरान बच्चो के मुह मिठा कर के उन्हें पुरस्कार भी दिया गया ।* *बाल दिवस के इस अवसर पर स्कूल के छोटे छोटे बच्चो द्वारा सुंदर सुंदर रांगोली बना कर आयोजित प्रतियोगिता को भी जीता गया ।* *इस अवसर पर रियल जीनियस परिवार के समस्त सदस्य शामिल थे ।* 💥💥💥💥🙏🙏💥💥💥💥

Happy diwali 2018 दिवाली पर लक्ष्‍मी पूजन के लिए यह है शुभ मुहूर्त

बेटमा - दीपावली धन और समृद्धि का त्योहार है। हर व्यक्ति कार्तिक अमावस्या को मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने और धन प्राप्त करने के उपाय करता है। इस बार अमावस्या छोटी दिवाली यानी 6 नवंबर से रात 10:27 से शुरू होकर 7 नवंबर रात 9:31 तक रहेगी।  इसलिए स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए गृहस्थों को स्थिर लग्न वृष में पूजन करना चाहिए, जो प्रायः गोधूलि की वेला में होता है। इसके अलावा स्थिर लग्न सिंह, वृश्चिक और कुंभ हैं। मगर वृष लग्न में पूजन करना इसलिए ज्यादा श्रेष्ठ है क्योंकि यह भूमि तत्व का है और इसके देवता शुक्र होते हैं, जो भौतिक सुखों के स्वामी हैं। वहीं, तंत्र विद्या से लक्ष्मी पूजा करने वालों के लिए आधी रात का समय उत्तम बताया जाता है। पंचांग के अनुसार, शाम 6.30 बजे से रात 8.30 बजे तक वृष लग्न रहेगा। वहीं चौघड़िया के अनुसार, शाम 7.10 बजे से रात 8.51 मिनट तक शुभ, रात 8.51 से रात 10. 32 मिनट तक अमृत योग रहेगा। लक्ष्मी जी को अर्पित किए जाने वाले वस्त्र, लाल कपड़ा, सप्तधान्य, गुलाल, लौंग, अगरबत्ती, हल्दी, अर्घ्य पात्र, फूलों की माला और खुले फूल, सुपारी, सिंदूर, इत्र, इलायची, कपूर, क

बेटमा गरीब बच्चों को दिवाली के अवसर पर मिठाई ,फल, फ्रूट ,और कपड़े वितरण किए

🙏🏻😊मानव सेवा परमो धर्म  😊🙏        बेटमा मध्यप्रदेश *ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (ट्रस्ट)* के द्वारा गरीब बच्चों को दिवाली के अवसर पर मिठाई ,फल, फ्रूट ,और कपड़े वितरण किए  जिसमें मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के सदस्य केशव शर्मा, शुभम पेरुलिया, सहर्ष निमावत, नितिन परमार,मुकेश मालवीय ,देवराज कुशवाह,विशाल जाट,आदि सदस्य उपस्तिथ थे...... मानव अधिकार एसोसिएशन संभाग  अध्यक्ष सुनैना तरुण बियाणी ने उक्त जानकारी दी |

देखे Video एमजीएम इंग्लिश मीडियम स्कूल कालीबिल्लोद में चार दिनों से चल रही अंतरविद्यालयीन फुटबॉल प्रतियोगिता का रोचक मुकाबलों के साथ समापन

बेटमा - सीबीएसई स्कूलों के इंदौर सहोदय समूह क्लस्टर-2 के स्कूलों के बीच एमजीएम इंग्लिश मीडियम स्कूल कालीबिल्लोद में चार दिनों से चल रही अंतरविद्यालयीन फुटबॉल प्रतियोगिता का रोचक मुकाबलों के साथ समापन हो गया।  जिसके पुरस्कार वितरण समारोह में फादर वर्गीस थॉमस तथा प्राचार्या डॉ विभा मथारू ने विजेता टीम को मेडल ,प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान की। इस फुटबॉल प्रतियोगिता में 16 स्कूलों की 26 टीमों ने भाग लिया। जिसमें 19 वर्षीय आयु वर्ग में गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल इंदौर ने खिताब जीता। दूसरे स्थान पर वैष्णव अकादमी इंदौर, और तीसरे स्थान पर रियान इंटरनेशनल स्कूल इंदौर रहा। इसी प्रकार 14 वर्षीय आयु वर्ग में दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल इंदौर ने खिताब जीता। दूसरे स्थान पर साउथ वैली इंटरनेशनल स्कूल और तीसरे स्थान पर रियान इंटरनेशनल स्कूल इंदौर रहा। खेल शिक्षक एवं कोच अक्षय सिंगारे ने बताया कि एमजीएम स्कूल में के इस भव्य आयोजन में नेशनल रेफरी मनोहर इकबाल कुरैशी ,स्टेट रेफ़री रवि परमार और भरत सिलावट तथा जिला रेफ़री मोहम्मद शोएब एवं लखन भाटी की उपस्थिति में प्रतियोगिता संपन्न हुई।

कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू और उनके बेटे ने थामा भाजपा का दामन

Big Breaking :- भोपाल। कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भाजपा में शामिल हो गए। उधर इंदौर के भाजपा कार्यालय में गुड्डू के बेटे अजीत बौरासी ने भाजपा की सदस्यता ले ली। अजीत युवक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष थे। गुड्डू कांग्रेस में दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते हैं। कांग्रेस में साइड लाइन होने की वजह से वे काफी परेशान थे। दरअसल गुड्डू का ये मानना है कि पार्टी में लगातार उनकी उपेक्षा हो रही थी। इसे लेकर उन्होंने पिछले दिनों प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात भी की। गुड्डू उज्जैन से सांसद भी रहे और उज्जैन में नियुक्तियों के दौरान उन्हें नजरअंदाज किया गया। उज्जैन में लगभग सभी पद कमलनाथ के समर्थकों को दे दिए गए, जिससे गुड्डू काफी नाराज हुए। बताया गया कि गुड्डू ने कमलनाथ को दो टूक कहा था कि जब जिला और ब्लॉक कांग्रेस में उनके हिसाब से नियुक्ति नहीं हो रही तो चुनाव में क्या होगा। इस बैठक में दिग्विजय सिंह भी शामिल थे जिन्होंने गुड्डू का साथ दिया। इस पर कमलनाथ ने गुड्डू को केवल आलोट पर ही ध्यान देने को कहा था। तराना के टिकट को लेकर कमलनाथ और गु

Video बेटमा मे भागवत कृपा सेवा समिति का देव उठनी ग्यारस पर बड़ा आयोजन 21 जो डो का होगा नि:शुल्क सामुहिक विवाह

*21 जोड़ें बंधेंगे परिणय सूत्र में* *भागवत कृपा सेवा समिति का देव उठनी ग्यारस पर बड़ा आयोजन* *बेटमा (रणजीत मंडलोई)*:- देव उठनी ग्यारस 19 नवम्बर को बेटमा के मंडी प्रांगड़ में 21 जोड़ें अग्नि को साक्षी मानकर बेदी के सात फेरे लेकर एक दूसरे को अपना जीवन साथी चुनेंगे। भागवत सेवा समिति के विभिन्न सामाजिक प्रकल्पों में एक निःशुल्क कन्या विवाह भी है जिसमें जिलेभर के 21 नवयुगलों का वैदिक सनातनी संस्कृति के अनुरूप विवाह संपन्न कराया जाएगा।  आयोजक एवं संयोजक भागवताचार्य पंडित लोकेशानंद शास्त्री ने बताया कि हिन्दू परम्पराओ के 16 संस्कारों में एक विवाह संस्कार को सनातनी रूप से संपन्न कराने व समाज को आर्थिक व सामाजिक रूप से सक्षम बनाने के लिए दहेज जैसे कुरीतियों को जड़ से मिटाने के उद्देश्य को लेकर समिति इस वर्ष सामूहिक विवाह का आयोजन करने जा रही है। जिसमें वर वधु का चल समारोह प्रातः 9 बजे मंडी प्रांगण से निकलेगा जो नगर भ्रमण के पश्चात पुनः मंडी प्राँगण पहुंचेगा।  समिति की ओर से कन्या वधु को गृहस्थी की सामग्री के साथ गोदरेज अलमारी, पलंग, मंगलसूत्र, बर्तन इत्यादि सामग्री प्रदान की जाएगी।