Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2018

इंदौर , फर्जी दस्तावेजों के जरिए धोखाधड़ी के एक मामले में इंदौर हाई कोर्ट ने कहा, सिर्फ हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट के आधार पर कूटरचित दस्तावेज बनाने से जुड़ी धाराएं नहीं हटाई जा सकतीं।

इंदौर , फर्जी दस्तावेजों के जरिए धोखाधड़ी के एक मामले में इंदौर हाई कोर्ट ने कहा, सिर्फ हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट के आधार पर कूटरचित दस्तावेज बनाने से जुड़ी धाराएं नहीं हटाई जा सकतीं। गवाहों के बयान सहित अन्य दस्तावेजों का भी पूरा विश्लेषण जरूरी है। धार के पीथमपुर थाने से जुड़े मामले में जस्टिस शैलेंद्र शुक्ला की कोर्ट ने निचली अदालत को धोखाधड़ी की अहम धाराएं जोडऩे और सेशन कोर्ट में सुनवाई के आदेश दिए। एडवोकेट आयुष पांडे व अंशुल राजपूरोहित  के मुताबिक, धार निवासी गोविंद यादव ने पीथमपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने विनोद पंवार से मकान बनाने के लिए करीब १० लाख रुपए का लोन लिया था। इसके एवज में विनोद ने एक हजार रुपए का खाली स्टाम्प और कुछ चेक भी लिए थे। निर्धारित समय के बाद गोविंद ने लोन चुका दिया तो विनोद ने कहा मकान मेरे नाम हो चुका है, अब पैसे नहीं लूंगा। स्टाम्प पर मकान विनोद पंवार के नाम होने की बातें फर्जी रूप से लिखी गई थीं। पुलिस ने भादवि की धारा ४२०, ४६७, 4६८ और ४७१ में केस दर्ज चालान पेश किया था। गोविंद का आरोप था, गोविंद ने फर्जी दस्तावेज बनाए हैं,

Video पिथमपुर मे टौल कर्मीयो की गुंडा गर्दी कॉग्रेस नेता को लाठियो से पिटा |खोजी नजर के प्रधान संपादक ने डायल 100 पर काल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी |

Breaking :- पिथमपुर - बेटमा , औद्यौगिक क्षेत्र पिथमपुर मे इंडोरामा के पास बग्दुन टौल नाके के कर्म चारियो द्वारा परिवार के साथ कार से घाटाबिल्लौद जा रहे | कॉग्रेस नेता रमेश कश्यप व परिवार के अन्य सदस्यो को दौडा - दौडा कर लाठियो से पिटा | घटना के बाद 100 डायल को फोन करने के बाद पिथमपुर पुलिस मोके पर पहुंची |घटना रविवार दौपहर की टौल नाके के कर्मचारियो की भारी गुंडा गर्दी नागरिको मे भारी आक्रोश | प्रशासन ने ध्यान नही दिया तो किसी दिन बड़ी घटना घटित हो सकती है | क्योकि टौल कर्मी आए दिन खुले आम हथियार  व लाठियो से वाहन चालको  को डरा धमका कर टौल वसूली कर रहे है | जिसके चलते लोकल वाहन चालको मे भारी आक्रोश है |

Video पुलिस थाना बेटमा मे स्वास्थ परीक्षण शिविर का आयोजन |

बेटमा (इन्दौर)_  पुलिस थाना बेटमा में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।   एसडीओपी देपालपुर श्री राय ने बताया कि पुलिस कर्मियों का फिट होना अति आवश्यक होता है इसलिए प्रतिवर्ष स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाता है।  आज भी (रवीवार) बेटमा थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा बेटमा थाना के स्टॉप एवं सहयोगियों सहित 21 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। जिसके लिए ब्लड सैंपल खून नमूना लिया गया।

बेटमा पुलिस को मिली बडी सफलता | चार पहिया वाहन चोर गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

बेटमा पुलिस ने चार पहिया वाहन चोर गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के दो चार पहिया वाहन जब्त किए हैं। इन वाहनों की कीमत सात लाख रुपए बताई गई है। थाना प्रभारी योगेंद्रसिंह सिसोदिया ने बताया कि स्थानीय आम्बेडकर चौराहे पर चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक सफेद रंग की मारुति सुजुकी इको कार को रोककर जांच के तहत कागज मांगे तो उसमें सवार सद्दाम शाह पिता अनवर शाह (35) निवासी लंगापुरा आष्टा , रफीक शाह पिता हुसैन शाह (40) निवासी ताजपुरा रोड लंगापुरा आष्टा व मोहम्मद सोहेल पिता मोहम्मद अकरम (35) निवासी सिकंदराबाद खजराना (इंदौर ) गाड़ी के संबंध में कागजात दिखा नहीं पाए। शंका होने पर तीनों को थाने लाकर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने उक्त कार भोपाल से चोरी करना बताया। वहीं आरोपित मोहम्मद सोहेल की निशानदेही पर पुलिस द्वारा भोपाल क्षेत्र से चुराई गई एक मारुति वैन भी जब्त की गई। आरोपितों से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी योगेन्द्रसिंह सिसोदिया, पीएसआई आशिक हुसैन, सहायक उपनिरीक्षि

Video बेटमा विशाल पटेल के विजय जुलूस के साथ आभार रैली निकली

बेटमा। देपालपुर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक विशाल पटेल रविवार को पहली बार बेटमा पहुंचें और विजय जुलूस के दौरान जनता का आभार व्यक्त किया।  विजय जुलूस दोपहर 1 बजे अम्बेडकर चौराहे से प्रारंभ होकर  नगर के विभिन्न मार्गो से निकाला गया | विशाल पटेल का नगर मे भव्य स्वागत हुआ |  पुराबाजार मे सभा के दौरान मत दाताओ का आभार व्यक्त करते हुए | नगर को चंदा मुक्त बनाने कि बात कही | व खोजी नजर को दिये ईंटरव्यूह मे देपालपुर विधान सभा मे स्कुलो व अस्पतालो कि समस्याओ को प्राथमिकता से हल करने व कॉग्रेस के वचन पत्र को अमल मे लाने कि बात भी कही   | सभा को मुख्य रुप से विधायक विशाल पटेल के साथ ही | हॉजी अब्दुल कलाम,सचिन सोनी,मलिक खॉन,असलम शेख,रणजीत मंडलोई,लोकेन्द्र सिंह चौहान,केलाश पटेल,आदी ने भी सम्बोधीत किया | कार्य क्रम का संचालन उमेश सोलंकी ने किया | व आभार अकरम शाह ने माना |

राजवन पहुंचे कमलनाथ, सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे

भोपाल। शुक्रवार को दिन भर चले सियासी ड्रामे के बाद देर रात ये तय हो गया कि अब मध्यप्रदेश की कमान कमलनाथ के हाथों में होगी। कमलनाथ 17 दिसंबर को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में शपथ लेंगे। इस बीच कमलनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे हैं। उनके साथ अरुण यादव और वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी भी मौजूद हैं। वो राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी समेत विपक्षी दलों के कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है। वहीं कमलनाथ के साथ बीस मंत्रियों के भी शपथ लेने की खबरें सामने आ रही हैं।  इससे पहले राजभवन में बुधवार को सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद कांग्रेस में दूसरे दिन भावी मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली से भोपाल तक कश्‍मकश की स्थिति बनी रही। वहीं दिल्‍ली में सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के साथ बैठक के बाद कमलनाथ व सिंधिया भोपाल पहुंचे। जहां दिल्ली में राहुल गांधी-सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के साथ सीएम पद के दोनों दावेदारों कमलनाथ-ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ किसी एक नाम पर सहम

MP Election Result 2018: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा

MP Election Result 2018: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा  सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रेसवार्ता कर अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है।... भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रेसवार्ता कर अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। शिवराज ने प्रदेश की जनता को धन्यवाद देते हुए जनमत का सम्मान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मप्र में यह दूसरी बार है जब प्रदेश में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। प्रदेश में भाजपा को सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत मिला, लेकिन संख्या बल में वह पीछे रही। सीएम ने कहा हम संख्या बल का सम्मान करते हैं। इसके बाद से राज्यपाल के पास इस्तीफा देने पहुंचे। अब यह साफ हो चुका है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। राजभवन से बाहर आने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब मैं मुक्त हूं, मैंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौप दिया है। हार की जिम्मेदारी सिर्फ मेरी है, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर काम किया है। उन्होंने कहा कि जनता का साथ मिला और वोट भी जमकर मिले। मैंने कमलनाथ को जीत की बधाई दी है। इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.

बेटमा - कुशवाह समाज का बसंत पंचमी पर बडा़ आयोजन ,नि:शुल्क सामुहिक विवाह समारोह की तैय्यारी जोरो पर

बेटमा कुशवाह समाज नवयुवक मंडल निशुल्क सामूहिक विवाह समिति मालवा प्रान्त द्वारा बेटमा में बसंत पंचमी 10 फरवरी 2019 को निशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है|  सामूहिक विवाह में सम्मिलित होने वाले वर वधू दिनांक 15 जनवरी 2019 से पहले अपना पंजीयन करवा ले तत्पश्चात समिति नाम लिखने में असमर्थ रहेगी आवश्यक दस्तावेज 1.वर 21 वर्ष एवं वधू 18 वर्ष पूर्ण होने का प्रमाण पत्र जैसे अंकसूची का जन्म प्रमण पत्र 2.वर वधु के पांच पांच फोटो 3.मूल / स्थाई निवासी प्रमाण पत्र 4.समग्र आईडी वर वधु दोनो की 5.वधु या अभिभावक का आय प्रमाण पत्र 6.संबंधित पंच का अनापत्ति प्रमाण पत्र 7.लड़की का बैंक खाता नंबर 8.शौचालय प्रमाण पत्र (वर पक्ष) नि:शुल्क सामुहिक विवाह समारोह की तैय्यारी जोर सोर से चल रही है इस सम्बन्ध मे समिति के सदस्य विभिन्न गॉवो का दौरा कर  घर घर निमंत्रण पत्र बाट रहे है व युवाओ व नागरिको से सहयोग की अपिल कर रहे है | रविवार 9 दिसंबर दतोदा ( महू) मे नि:शुल्क सामुहिक विवाह समिति के सर्व श्री सुर्यपाल सिंह धामंदिया,रणजीत सिंह मंडलोई,तेजसिंह धामंदिया,लीलाधर कुशवाह,राम सुलाख

Video मल्टीप्लेक्स मे ज्यादा कीमत वसूली का मामला सुप्रीम कोर्ट मे |

इंदौर | मल्टीप्लेक्सो की कैंटीनो मे दर्शको से खाद्य सामग्री का ज्यादा दाम वसूलने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है | इस मामले मे एसएलपी दायर हो गई | सुरेन्द्रपाल सिंह अलावा द्वारा  अधिवक्ता शिवम शर्मा एवं  आयुष पांडेय ने यह एसएलपी दायर की है गौरतलब है कि पूर्व मे इसी मामले मे इंदौर मे जनहित याचिका दायर हुई थी | जिसे कोर्ट खारिज कर चुका है | एसएलपी मे इंदौर के कुछ स्थानीय मल्टीप्लेक्स की रेट लिस्ट भी  लगाई है | इसमे नजर आ रहा है कि बाजार मे मात्र 10 से 15 रुपये मे मिलने वाली खाद्य वस्तु मल्टीप्लेक्स मे 250 से 300 रुपये  दर्शको को बेची जा रही है |  व दर्शको को बाहर से खाद्य सामग्री नही लाने दी जा रही है |व पानी भी कैंटीन से ही खरीदना पड़ता है |

नौ रंग के होंगे इंदौर के नौ विधानसभा क्षेत्रों के प्रवेश पत्र। देपालपुर को मिला लाल रंग।

बेटमा(इंदौर)-  मतगणना की तैयारी। नौ रंग के होंगे इंदौर के नौ विधानसभा क्षेत्रों के प्रवेश पत्र। देपालपुर को मिला लाल रंग।        मतगणना स्थल में प्रवेश  के  लिए जिला प्रशासन इंदौर द्वारा अलग-अलग रंगों के प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं। इंदौर के नौ विधानसभा क्षेत्रों के लिए नौ अलग-अलग रंगों के प्रवेश पत्र जारी होंगे। यह प्रवेश पत्र गणना अभिकर्ता और अभ्यर्थियों के लिए जारी किए जा रहे हैं। प्रत्येक विधानसभा के लिए कुल 17 अभिकर्ताओं के प्रवेश पत्र जारी होंगे। इनमें से 14 अभिकर्ता मतगणना टेबलों के लिए और 3 डाक मतपत्र गणना के लिए जारी होंगे। देपालपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 203 के लिए लाल रंग का प्रवेश पत्र रहेगा। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 204 इंदौर एक के लिए पीला रंग निर्धारित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 205 इंदौर 2 के लिए आसमानी रंग का प्रवेश पत्र रहेगा। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 206 इंदौर 3 के लिए गुलाबी रंग का प्रवेश पत्र निर्धारित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 207 इंदौर 4 के लिए गहरा बदामी रंग निर्धारित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 208 इंदौर 5 क

बेटमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चार जुआरी गिरफ्तार |

Express breaking बेटमा- थाना बेटमा की टीम को मिली एक बडी सफलता। जुआ खेलते धराए 04 आरोपी।बेटमा पुलिस ने मौके पर दबिश देकर सुनिल पिता जेठालाल लालवानी जाति सिंधी उम्र 45 साल नि.मण्डी प्रांगण बेटमा, रज्जू पिता मांगीलाल धाकड उम्र 38 साल नि.ग्राम दोलताबाद, पंकज पिता मांगीलाल अग्रवाल उम्र 36 साल नि.सनावदा रोड बेटमा, भारत पिता छतरसिंह केवट उम्र 38 साल नि.ग्राम सगडोद को जुआ खेलते रंगे हाथो पकडा । 25260/- रूपये नगदी व 52 ताश पत्ते जप्त। मण्डी प्रांगण बेटमा में खेल रहे थे जुआं।    विगत् दिनों अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री हरिनारायाणचारी जी मिश्र द्वारा देहात के समस्त अधिकारियों की मिटिंग लेकर थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग व गश्त लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देश के पालन में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिदार्ध बहुगुणा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देपालपुर श्री आर.के.राय के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी श्री योगेन्द्र सिंह सिसौदिया एवं उनकी टीम मे

बेटमा - कुशवाह समाज का बडा आयोजन , बसंत पंचमी पर होगा नि:शुल्क सामुहिक विवाह समारोह |

बेटमा *कुशवाह समाज नवयुवक मंडल निशुल्क सामूहिक विवाह समिति मालवा प्रान्त* द्वारा *बेटमा* में *बसंत पंचमी 10 फरवरी 2019* को निशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है सामूहिक विवाह में सम्मिलित होने वाले वर वधू दिनांक *15 जनवरी 2019* से पहले अपना पंजीयन करवा ले तत्पश्चात समिति नाम लिखने में असमर्थ रहेगी *आवश्यक दस्तावेज* 1.वर 21 वर्ष एवं वधू 18 वर्ष पूर्ण होने का प्रमाण पत्र जैसे अंकसूची का जन्म प्रमण पत्र 2.वर वधु के पांच पांच फोटो 3.मूल / स्थाई निवासी प्रमाण पत्र 4.समग्र आईडी वर वधु दोनो की 5.वधु या अभिभावक का आय प्रमाण पत्र 6.संबंधित पंच का अनापत्ति प्रमाण पत्र 7.लड़की का बैंक खाता नंबर 8.शौचालय प्रमाण पत्र (वर पक्ष) *नाम लिखवाने के लिए बेटमा में भूमि जनरल स्टोर्स पूरा बाजार गोवर्धन सिंह कुशवाह 9827319255 पर संपर्क करें* सूर्यपाल सिंह कुशवाह 987071765 तेजसिंह धामन्दिया 7828861833 जगदीश खिलावदिया 9098069321 नारायण सिसोदिया 9893714490 नरसिंह सुलाखिया 9926985999 बलराम ख़िलावदिया 9981875555 सतीश चौहान 90090 80055  *सामूहिक विवाह सम्मेलन* के आयोजन हेतु *कार्यकार

Video बेटमा ,डंपर ने मारी मोटर साइकिल को टक्कर मोटर साइकिल चालक की घटना स्थल पर ही हो गई मौत |

ब्रेकिंग :- बेटमा  डंपर ने मारी मोटर साइकिल को टक्कर  मोटर साइकिल चालक  की घटना स्थल पर ही हो गई मौत |घटना  बेटमा के समीप गांव रावद की है मृतक का नाम कमल पिता अमर सिंह जाति कलोता निवासी ग्राम खतेडिया सारंग बताया जा रहा है घटना उस वक्त की है जब कमल गाड़ी से जा रहा था तब उसे तेजी से आ रहे डंपर ने पीछे से कुचल दिया जिसके कारण  कमल की  घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई बेटमा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया