इंदौर | मल्टीप्लेक्सो की कैंटीनो मे दर्शको से खाद्य सामग्री का ज्यादा दाम वसूलने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है | इस मामले मे एसएलपी दायर हो गई |
सुरेन्द्रपाल सिंह अलावा द्वारा
अधिवक्ता शिवम शर्मा एवं आयुष पांडेय ने यह एसएलपी दायर की है गौरतलब है कि पूर्व मे इसी मामले मे इंदौर मे जनहित याचिका दायर हुई थी | जिसे कोर्ट खारिज कर चुका है |
एसएलपी मे इंदौर के कुछ स्थानीय मल्टीप्लेक्स की रेट लिस्ट भी लगाई है | इसमे नजर आ रहा है कि बाजार मे मात्र 10 से 15 रुपये मे मिलने वाली खाद्य वस्तु मल्टीप्लेक्स मे 250 से 300 रुपये दर्शको को बेची जा रही है |
व दर्शको को बाहर से खाद्य सामग्री नही लाने दी जा रही है |व पानी भी कैंटीन से ही खरीदना पड़ता है |
सुरेन्द्रपाल सिंह अलावा द्वारा
अधिवक्ता शिवम शर्मा एवं आयुष पांडेय ने यह एसएलपी दायर की है गौरतलब है कि पूर्व मे इसी मामले मे इंदौर मे जनहित याचिका दायर हुई थी | जिसे कोर्ट खारिज कर चुका है |
एसएलपी मे इंदौर के कुछ स्थानीय मल्टीप्लेक्स की रेट लिस्ट भी लगाई है | इसमे नजर आ रहा है कि बाजार मे मात्र 10 से 15 रुपये मे मिलने वाली खाद्य वस्तु मल्टीप्लेक्स मे 250 से 300 रुपये दर्शको को बेची जा रही है |
व दर्शको को बाहर से खाद्य सामग्री नही लाने दी जा रही है |व पानी भी कैंटीन से ही खरीदना पड़ता है |
Comments
Post a Comment