Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2019

बेटमा - लेबड भागवत कथा के समापन पर विशाल शौभा यात्रा निकाली,दो जोडो का सामुहिक विवाह भी हुआ |

रणजीत मंडलोई,बेटमा  धार। ग्राम लेबड़ में मातृशक्ति सेवा महिला मंडल एवं समस्त ग्रामवासी लेबड़ द्वारा आयोजित भागवत कथा सप्ताह का सुदामा चरित्र और राजा परीक्षित मोक्ष की कथा के वर्णन के साथ समापन किया गया।  व्यासपीठ से पंडित लोकेशानंद शास्त्री ने कहा कि एक बार राजा परीक्षित आखेट के लिए वन में गए। वन्य पशुओं के पीछे दौड़ने के कारण वे प्यास से व्याकुल हो गए तथा जलाशय की खोज में शमीक ऋषि के आश्रम पहुंच गए। उन्होंने सोचा कि मुझे वहीं पानी मिलेगा और सत्संग मिलेगा। इस आशा से राजा आश्रम पहुंचे किंतु वहां सन्नााटा छाया था। राजा का स्वागत करने कोई नहीं आया। राजा आगे चलकर देखते हैं तो राजा ने प्रणाम किया लेकिन ऋषि ध्यानमग्न थे। वे राजा से कैसे बोलते। राजा को लगा कि आंख मूंदकर ध्यान का ढोंग कर रहे हैं। मेरा अपमान कर रहे हैं। यह सोचकर राजा क्रोधित हो गए। क्रोध में विवेक नष्ट हो गया। राजा को एक वृक्ष के नीचे एक मरा हुआ सर्प दिखाई दिया। राजा ने मरे हुए सर्प को उठाया और आश्रम में लौटकर ऋषि के गले में डाल दिया। राजा को जाते हुए वहां से एक दो ऋषिकुमारों ने देख लिया। उन्होंने सारी बात ऋषि श्र

बेटमा मे भाजपा प्रत्याक्षी श्री लालवानी का किया स्वागत……

बेटमा ,आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ व नेताओं में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है । इसी के तहत बेटमा नगर के बियाणी गार्डन में गुरुनानक मंडल बेटमा द्वारा एक बैठक रखी गई जिनमे इन्दौर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार शंकर लालवानी का बेटमा मंडल मे भव्य स्वागत किया गया ।  इस बैठक में आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की गई । इस अवसर पर सुमित्रा महाजन ताई , भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सोमानी , जिला पंचायत उपाध्यक्ष इन्दौर गोपाल सिंह चौधरी, उमराव सिंह मोर्य,प्रेम नारायण पटेल,मोहन सिंह कछावा,केलाश चौधरी,  कैलाश भांगडीया ,दिनेश गर्ग,सुनेना बियाणी,  शशि जायसवाल, मुलचंद शर्मा, रामनिवाम दाऊ,निलेश उपाध्याय,लालू गुरू,सतीश चौहान,केदार जोशी सहीत कई  नेता व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।

धार - लेबड मे 22 अप्रैल से होगी पंडित श्री लोकेशा नंद जी शास्त्री की भागवत कथा , एवं नानी बाई का मायरा |

रणजीत मंडलोई,बेटमा धार - लेबड़ ,सोमवार 22 अप्रैल से 28 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा एवं नानी बाई का मायरा भागवताचार्य पंडित श्री लोकेशानंद जी शास्त्री की ओजस्वी वाणी से होगा | भागवत कथा सुबह 10:30 बजे से 2:00 बजे तक होगी एवं नानी बाई का मायरा सायं 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक चलेगा कार्यक्रम का आयोजन मातृशक्ति सेवा महिला मंडल एवं समस्त ग्रामवासी लेबड चौकी द्वारा रतलाम रोड, कांच फैक्ट्री लेबड चौकी जिला धार पर किया जा रहा है आयोजकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है |

बेटमा , हनुमान जयंती पर होंगे अनेक आयोजन , बालाजी बदीपुरा पर होगा विशाल भंडारा

रणजीत मंडलोई, बेटमा बेटमा। क्षेत्र में हनुमान जयंती 19 अप्रैल को श्रद्घा भक्ति के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर 56 भोग, भंडारा, महाआरती के आयोजन होंगे। श्रीराम जानकी गौसेवा समिति एवं बालाजी भक्त मंडल द्वारा बदीपुरा बालाजी मंदिर में भंडारा आयोजित किया गया है।  आयोजन समिति के दिनेश गर्ग, सुरेश जत्थाप ने बताया कि प्राचीन हनुमान प्रतिमा को छप्पन भोग लगाया जाएगा। शाम 5 बजे महाआरती की जाएगी। इसके बाद भंडारा शुरू होगा।  देपालपुर रोड स्थित उदयवीर हनुमान मंदिर में भी भंडारा आयोजित किया गया है। आयोजन कमेटी के लाखन चौहान ने बताया कि सुबह 9 बजे महाआरती की जाएगी। इसके बाद 10 बजे भंडारा प्रारंभ होगा। सोसायटी रोड स्थित मारुति मंदिर की फूलों से सजावट की जाएगी। यहां भी 56 भोग और महाआरती के आयोजन होंगे। मीठी बावडी स्थित हनुमान मंदिर, सागौर रोड स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर, खेड़ापति हनुमान मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर में भी आयोजन होंगे।

साध्‍वी प्रज्ञासिंह ठाकुर को भोपाल से मिला लोकसभा चुनाव का टिकट

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने आज लोकसभा चुनाव के लिए  साध्‍वी प्रज्ञासिंह ठाकुर को भोपाल लोकसभा सीट से उम्‍मीदवार बनाया गया है। भाजपा ने अभी इंदौर लोकसभा सीट पर अपना उम्‍मीदवार घोषित नहीं किया है। भोपाल सीट पर प्रज्ञा सिंह की मुख्‍य टक्‍कर कांग्रेस उम्‍मीदवार पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से होगी। भोपाल सीट पर वर्तमान में भाजपा का कब्‍जा है। इस सीट से आलोक संजर चुनाव जीते थे।संजर ने अब कमलनाथ सरकार में मंत्री पीसी शर्मा को उस चुनाव में पराजित किया था।

बेटमा में महावीर जयंती धूमधाम से मनाई गई निकला विशाल वरघोड़ा

बेटमा ,वर्तमान शासन नायक श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी के 2618 वे जन्मकल्याणक महोत्सव पर श्री जैन श्वेताम्बर व दिगम्बर  सकल श्रीसंघ जैन समाज द्वारा भगवान जैन मंदिर पर सुबह 9 बजे पूजा अर्चना करने के बाद बेटमा नगर  में ढोल धमाके के साथ वरघोड़ा निकाला गया जो नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई जैन उपाश्रय  प्रांगण में पहुंची जहा पर महा आरती उतारी गई। समाज के नगर जन व समाज के युवक युवतीयां एक वेशभूषा में नजर आ रहे थे । भगवान महावीर स्वामी के जयकारों के नारे लग रहे थे। भगवान की मूर्ति पालकी मैं विराजमान की गई थी । बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन वरघोड़े के समय किया गया। वरघोड़े में महिला व पुरुष भी नृत्य करते चल रहे थे ।   वरघोड़े की यात्रा के समय जगह जगह विभिन्न संगठनों द्वारा सवागत किया गया तथा पालकी में विराजमान भगवान की आरती कर व चरण छुकर आशीर्वाद लिया । इस अवर पर समाज के मणीलाल  मोदी, इन्द्रकुमार जैन, शैलेन्द्र मोदी , हुकुमचंद जैन, दिलिप जैन, राजेश माण्डोत एवं अपना मित्र मंडल के सभी सदस्य मौजूद रहे ।

Express breaking बेटमा- Video बेटमा क्षेत्र में बरसा पानी। ओले गिरे। मौसम हुआ खुशनुमा। गर्मी से मिली राहत।

बेटमा , लगातार भीषण गर्मी के बाद लगातार 2 दिनों से उमड़-घुमड़ रहे बादल आज आखिर बेटमा क्षेत्र में बरस ही गए । बेटमा क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई।  बारिश के साथ ही ओले गिरे । मौसम खुशनुमा हो गया । लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं हवा और आंधी की वजह से बिजली गुल हो गई । लोग बिजली गुल होने से परेशान रहे। दूसरी ओर बेटमा क्षेत्र से कई जगह पेड़ टूटने के भी समाचार आ रहे हैं।

Video बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत।

बेटमा ,हातोद थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत। ग्राम डांसरी के परिजन कांकरिया गाँव शादी में गए हुए थे ।वहाँसे घर आते समय यशवंत सागर के समीप तेज आंधी आने के कारण वे आम के नीचे रुके हुए थे ।उसी समय अचानक बिजली कड़की और उन पर गिर गई ।बिजली गिरने के कारण तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई । मृतकों की पहचान सोदान पिता पूना जी उम्र 42 वर्ष जाति डोली पूर्व कोटवार व निरंजन पिता सौदान उम्र 12 वर्ष तथा मुस्कान पिता सौदान उम्र 9 वर्ष जाति डोली निवास स्थान बेटमा के समीप ग्राम डासरी के रूप में हुई ।बताया जा रहा है कि पिता पुत्र और पुत्री तीनों ग्राम कांकरिया अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गए थे। फिलहाल हातोद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया बेटमा से रमेश कांकरवाल की रिपोर्ट

बेटमा ,नीलेश उपाध्याय लोकसभा सह प्रभारी

रणजीत मंडलोई, बेटमा बेटमा। भाजपा आईटी सोशल मीडिया विभाग के जिला सह संयोजक नीलेश उपाध्याय को संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा व लोकसभा संयोजक रमेश मेंदोला की सहमति से सोशल मीडिया के लोकसभा प्रभारी अतुल कनमडीकर ने इंदौर लोकसभा का सह प्रभारी मनोनीत किया है। इस नियुक्ति पर पूर्व विधायक मनोज पटेल, लोकसभा सह संयोजक गोपालसिंह चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सोमानी, संभाग प्रभारी विक्की मित्तल, गुमानसिंह पंवार, श्रवणसिंह चावड़ा, मोहनसिंह कछावा, मूलचंद शर्मा, दिनेश गर्ग, कैलाश भांगड़िया, धर्मवीरसिंह चौहान ,रामनिवास दाऊ, सतीश चौहान,निलेश चौहान,आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

बेटमा - लेबड मे 22 अप्रैल से होगी पंडित श्री लोकेशा नंद जी शास्त्री की भागवत कथा , एवं नानी बाई का मायरा |

रणजीत मंडलोई,बेटमा बेटमा में सफल आयोजन के बाद अब लेबड (धार ) में 22 अप्रैल से 28 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा एवं नानी बाई का मायरा भागवताचार्य पंडित श्री लोकेशानंद जी शास्त्री की ओजस्वी वाणी से होगा भागवत कथा सुबह 10:30 बजे से 2:00 बजे तक होगी एवं नानी बाई का मायरा सायं 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक चलेगा  कार्यक्रम का आयोजन मातृशक्ति सेवा महिला मंडल एवं समस्त ग्रामवासी लेबड चौकी द्वारा रतलाम रोड, कांच फैक्ट्री लेबड चौकी जिला धार पर किया जा रहा है आयोजकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है |

Video बेटमा भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 128 वी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई।

रणजीत मंडलोई , बेटमा बेटमा ,भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 128 वी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। भारतीय संविधान निर्माता बहुजन नायक भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 128 वी जयंती नगर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया । भारतीय जनता पार्टी , कोंग्रेस सहित विभिन्न संगठनों द्वारा अम्बेडकर चौराहे स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके कार्यों को याद किया गया ।  साथ ही भारत के संविधान निर्माण में उनके महत्त्वपूर्ण योगदान पर चर्चा की गई । वही द रॉयल अम्बेडकर फोर्स भीम एकता मिशन द्वारा विशाल जुलुस निकल गया जिसमें अम्बेडकर अनुयायियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।  जय भीम जय भीम के नारों के साथ नगर भीममय हो गया । युवाओं की टोली डीजे पर बज रहे भीम के विभिन्न गानो पर नृत्य कर अपनी ख़ुशी जाहिर कर चल रहे थे । जुलूस अम्बेडकर चौराहे से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण कर पुनः अम्बेडकर चौराहे पर समाप्त हुवा जहा आयोजको ने सभी का आभार माना । कई मंचो से जुलूस का हार व फूलो से स्वागत किया गया । इसके पश्चात समस्त आयोजन कर्ता अपने वाहन से अम्बेडकर की जन्मभूमि महू (डॉ. अम्बेडकर नगर

बेटमा , राम नवमीं पर सेन समाज का बडा आयोजन 41 जोर्डो का सामुहिक विवाह हुआ |

रणजीत मंडलोई,बेटमा  बेटमा ,श्री राम नवमीं के उपलक्ष्य में सेन समाज द्वारा नगर में 12 वे वैवाहिक सम्मेलन का आयोजन किया गया । स्थानीय धार रोड़ स्थित मंडी प्रांगण में सम्पन्न हुवे इस वैवाहिक सम्मेलन में 41 नवयुगलों ने सात फेरे लेकर अपने सुखमय दाम्पत्य जीवन की शुरुवात की । समिति की ओर से सभी नवदम्पति को दहेज के समान भी दिया गया ।  इस अवसर पर पूर्व विधायक मनोज पटेल , प्रसिध्द कथावाचक श्री लोकेशानंद जी शास्त्री , भाजपा जिला महिला मोर्चा की महामंत्री सुनैना बियाणी,  भाजपा नगर अध्यक्ष शशी जायसवाल, समाजसेवी तरुण बियाणी, नमो इंडिया के नीलेश उपाध्याय, गोविंद दरबार,गोपाल शारदा आदी  विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे जिन्होंने नव दंपत्ति को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आयोजन समिति की ओर से समिति अध्यक्ष सतीश सोलंकी, उपाध्यक्ष रमण वर्मा , कोषाध्यक्ष अनिल परमार व राधेश्याम चौहान, दिनेश रेनिवाल, योगेश चौहान, पप्पू चौहान सहित सेन समाज के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

Video बेटमा, जीवन में प्रेम होना आवश्यक है प्रेम के बिना जीवन व्यर्थ है उक्त बात पं.लोकेशा नंद जी शास्त्री ने कही |

रणजीत मंडलोई,बेटमा बेटमा, जीवन में प्रेम होना आवश्यक है प्रेम के बिना जीवन व्यर्थ है  उक्त बात पुलवामा हमले में शहीद हुए भारत के वीर जवानों की मोक्ष प्राप्ति एवं आत्म शॉति के लिए आवास कालोनी मे आयोजित भागवत कथा के समापन अवसर पर पं.लोकेशा नंद जी शास्त्री ने कही | ढाई अक्षर प्रेम का पढे सो पंडित होय ढाई अक्षर का नाम श्री कृष्ण जी का है जिनके जीवन में प्रेम होता है उसको ही कन्हैया की प्राप्ति होती है| जिस प्रकार विना शक्कर के हलवा नहीं खाया जा सकता बिना शक्कर के चाय नहीं पी जा सकती उसी प्रकार बिना प्रेम के मित्रता नहीं होती है | प्रेम इंसान को भगवान बना देता है | मौत से किसकी रिश्तेदारी है आज मेरी तो कल तेरी बारी है|  श्री शास्त्री ने कहा जिस दिन हमें सुनने की आदत हो जाएगी उस दिन घर परिवार टूटना बंद हो जाएंगे हमें वास्तविकता में जीना चाहिए ना की दिखावे मे |  आजकल सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग|  भज लो गोविंद गोपाला उमरिया बीती चली ---- सांवरी सूरत पे मोहन दीवाना हो गया --- जब नजर से मिलाई मजा आ गया --- आदि भजनों पर भक्त खूब थिरके | श्री शास्त्री जी ने कहा कि कोई भी पित