बेटमा 2 अक्टूबर को निकाली जाएगी भव्य चुनरी यात्रा , मॉ अन्नपूर्णा को चढाई जाएगी 151 मीटर लम्बी चुनरी
बेटमा 2 अक्टूबर को निकाली जाएगी भव्य चुनरी यात्रा , मॉ अन्नपूर्णा को चढाई जाएगी 151 मीटर लम्बी चुनरी |
स्व. दादा जानकीवल्लभ जी धामन्दिया(कुशवाह) लाइनमेन की स्मृति में
माँ अन्नपूर्णा के भक्तो द्वारा निकाली जाने वाली भव्य चुनरी यात्रा (9वे वर्ष) का आयोजन इस वर्ष भी दि. 02 अक्टूबर 2019 बुधवार को प्रात: 9.30 बजे से कचहरी घाटी प्रांगण बेटमा जिला इंदौर से किया जाएगा।
यात्रा कुशवाह समाज धर्मशाला, कुशवाह मोहल्ला, कचहरी घाटी, त्रिवेणी मंच से सागौर रोड़, अम्बेडकर चौराहा, राजबाड़ा चौक, पूरा बाजार, त्रिवेणी चौराहा होते मॉ अन्नपूर्णा के दरबार मे जाएगी |
जहॉ मॉ अन्नपूर्णा के भक्तो द्वारा 151 मीटर लम्बी चुनरी ओढा़ई जाएगी |
चुनरी यात्रा मे भक्तिमय गीत संगीत की धुन पर थिरकते हुए गरबा मण्डली के साथ 251 कन्यायें अपने कलश लेकर चलेगी।
मातृशक्ति के साथ पुरुष वर्ग माँ की 151 मीटर लम्बी चुनरी अपने हाथो में लेकर निकलेगे।नवदुर्गा के स्वरूप में 9 कन्याओं द्वारा जीवंत झांकी व
अंत में प्रभु लवकुश भगवान की झाकी विशाल जनसैलाब के साथ निकाली जाएगी।चुनरी को जूना बाजार स्थित माँ अन्नपूर्णा को ओढ़ाई जाएगी |
जहाँ महाआरती और प्रसाद वितरण के पश्चात यात्रा का समापन होगा |
स्व. दादा जानकीवल्लभ जी धामन्दिया(कुशवाह) लाइनमेन की स्मृति में
माँ अन्नपूर्णा के भक्तो द्वारा निकाली जाने वाली भव्य चुनरी यात्रा (9वे वर्ष) का आयोजन इस वर्ष भी दि. 02 अक्टूबर 2019 बुधवार को प्रात: 9.30 बजे से कचहरी घाटी प्रांगण बेटमा जिला इंदौर से किया जाएगा।
यात्रा कुशवाह समाज धर्मशाला, कुशवाह मोहल्ला, कचहरी घाटी, त्रिवेणी मंच से सागौर रोड़, अम्बेडकर चौराहा, राजबाड़ा चौक, पूरा बाजार, त्रिवेणी चौराहा होते मॉ अन्नपूर्णा के दरबार मे जाएगी |
जहॉ मॉ अन्नपूर्णा के भक्तो द्वारा 151 मीटर लम्बी चुनरी ओढा़ई जाएगी |
चुनरी यात्रा मे भक्तिमय गीत संगीत की धुन पर थिरकते हुए गरबा मण्डली के साथ 251 कन्यायें अपने कलश लेकर चलेगी।
मातृशक्ति के साथ पुरुष वर्ग माँ की 151 मीटर लम्बी चुनरी अपने हाथो में लेकर निकलेगे।नवदुर्गा के स्वरूप में 9 कन्याओं द्वारा जीवंत झांकी व
अंत में प्रभु लवकुश भगवान की झाकी विशाल जनसैलाब के साथ निकाली जाएगी।चुनरी को जूना बाजार स्थित माँ अन्नपूर्णा को ओढ़ाई जाएगी |
जहाँ महाआरती और प्रसाद वितरण के पश्चात यात्रा का समापन होगा |
Comments
Post a Comment