बेटमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 8 पेटी देशी शराब सहित वाहन जप्त आरोपी फरार
बेटमा
बेटमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चिक लौंडा मे मारुति वैन से लेजाई जा रही 8 पेटी देसी शराब जप्त की है
जी हॉ हम आपको बता दें कि लॉकडाउन के चलते जहां एक ओर इंदौर जिले मे पूर्ण रुप से शराब बंद है वही धार जिले की सीमा से अवैध रूप से शराब तस्करी का कारोबार जोरों से चल रहा है जिसके चलते गांव के चौकीदार ने नायब तहसीलदार नीरज प्रजापति को सूचना दी की ग्राम चिकलौडा में लाल रंग की मारुति वैन
MP 43 BD 0322 जिसका रजिस्ट्रेशन जाकिर खान पिता असगर खान दौलताबाद के नाम से दर्ज है मैं अवैध रूप से शराब भरी हुई थी तत्काल बेटमा पुलिस को सूचित कर स्वयं ही घटनास्थल पर पहुंचे व मारुति वैन को बेटमा थाने पर लाए
जहां थाना प्रभारी संजय शर्मा के द्वारा मारुति वैन व देशी शराब जप्त कर धारा 34(2) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया |
बेटमा
बेटमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चिक लौंडा मे मारुति वैन से लेजाई जा रही 8 पेटी देसी शराब जप्त की है
जी हॉ हम आपको बता दें कि लॉकडाउन के चलते जहां एक ओर इंदौर जिले मे पूर्ण रुप से शराब बंद है वही धार जिले की सीमा से अवैध रूप से शराब तस्करी का कारोबार जोरों से चल रहा है जिसके चलते गांव के चौकीदार ने नायब तहसीलदार नीरज प्रजापति को सूचना दी की ग्राम चिकलौडा में लाल रंग की मारुति वैन
MP 43 BD 0322 जिसका रजिस्ट्रेशन जाकिर खान पिता असगर खान दौलताबाद के नाम से दर्ज है मैं अवैध रूप से शराब भरी हुई थी तत्काल बेटमा पुलिस को सूचित कर स्वयं ही घटनास्थल पर पहुंचे व मारुति वैन को बेटमा थाने पर लाए
जहां थाना प्रभारी संजय शर्मा के द्वारा मारुति वैन व देशी शराब जप्त कर धारा 34(2) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया |
Comments
Post a Comment