बेटमा सागौर रोड का कैंटोमेंट एरिया खोला गया
बेटमा
इंदौर जिले के बेटमा में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के चलते सागौर रोड पूर्णता सील कर दिया गया था एवं कैंटोंमेंट एरिया घोषित किया था एक महीने के पश्चात वापस इसे खोल दिया गया है |
जी हां हम आपको बता दें क़ि सागौर रोड पर यूनुस नामक एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला था जिसे इंदौर के अरविंदो अस्पताल भिजवाया गया था व परिवार के 10 लोगों को छोटा बेटमा के श्रमोदय विद्यालय में कोरन टाइम किया गया था बाद में रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें व उनके परिवार को होम आइसोलेट किया गया था |
जिसकी समय सीमा पूर्ण होने पर तहसीलदार बजरंग बहादुर, नगर परिषद सीएमओ राजा यादव, थाना प्रभारी संजय शर्मा ,पटवारी अनीता ठाकुर ,तहसीलदार निरज प्रजापति आदि की उपस्थिति में सागौर रोड को खोला गया एवं साथ ही नगर परिषद के द्वारा सेनीटाइजर भी किया गया |
बेटमा
इंदौर जिले के बेटमा में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के चलते सागौर रोड पूर्णता सील कर दिया गया था एवं कैंटोंमेंट एरिया घोषित किया था एक महीने के पश्चात वापस इसे खोल दिया गया है |
जी हां हम आपको बता दें क़ि सागौर रोड पर यूनुस नामक एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला था जिसे इंदौर के अरविंदो अस्पताल भिजवाया गया था व परिवार के 10 लोगों को छोटा बेटमा के श्रमोदय विद्यालय में कोरन टाइम किया गया था बाद में रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें व उनके परिवार को होम आइसोलेट किया गया था |
जिसकी समय सीमा पूर्ण होने पर तहसीलदार बजरंग बहादुर, नगर परिषद सीएमओ राजा यादव, थाना प्रभारी संजय शर्मा ,पटवारी अनीता ठाकुर ,तहसीलदार निरज प्रजापति आदि की उपस्थिति में सागौर रोड को खोला गया एवं साथ ही नगर परिषद के द्वारा सेनीटाइजर भी किया गया |
Comments
Post a Comment