Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2022

पतंजलि युवा भारत महोत्सव में पश्चिमी म प्र के पन्द्रह जिले के युवाओं ने कार्यशाला में भाग लिया।

 पतंजलि युवा भारत महोत्सव में पश्चिमी म प्र के पन्द्रह जिले के युवाओं ने कार्यशाला में भाग लिया।          बदनावर ,पतंजलि योगपीठ जिला धार युवा भारत के तत्वावधान में  बदनावर जैन धर्मशाला पर हरिद्वार से पधारे परम पूज्य युवा भारत केंद्रीय प्रभारी सचिन जी के पावन सानिध्य में एक दिवसीय  निःशुल्क योग शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए किया गया।  जिसमें मध्य प्रदेश पश्चिम से 15  जिले की युवा भारत कार्यकारिणी के सदस्यों ने भागीदारी की। प्रातः कालीन निःशुल्क योग शिविर का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया अतिथियों में हरिद्वार से पधारे सचिन जी केंद्रीय प्रभारी मध्य प्रदेश राज्य प्रभारी युवा भारत पेमाराम पूनिया भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी विक्रम डूडी पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी  रामभरोसे वर्मा, महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी श्रीमती आरती यादव ,सह प्रभारी सीतादेवी,युवा भारत जिला प्रभारी सुनील धौरा,सह प्रभारी प्रमोद पाटिल,मनोज सोमानी, युवा भारत तहसील प्रभारी विकास पाटीदार ,पतंजलि योग समिति तहसील प्रभारी आशीष लाठी,सहित अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किया।

देपालपुर में चल रही श्री शिवमहापुराण कथा का समापन पंडित प्रदीप जी मिश्रा ने बेटमा से सीहोर के लिये किया प्रस्थान|

 देपालपुर में चल रही श्री शिवमहापुराण कथा का समापन  पंडित प्रदीप जी मिश्रा ने बेटमा से सीहोर के लिये किया प्रस्थान| बेटमा - देपालपुर के श्री चौबीस अवतार मन्दिर प्रांगण में अंतराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता श्री प्रदीप जी मिश्रा (सीहोर वाले गुरुजी) के मुखारविंद से हो रही श्री शिवमहापुराण कथा का समापन हुआ।  चौबीस अवतार मंदिर में आयोजित कथा के अंतिम दिन भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि दान-पुण्य का अपना महत्व है। दिखावा नहीं होना चाहिए। भगवान का स्मरण करने में जो आपका मन लगा है, भगवान आपका भला करें, शिव महापुराण का स्मरण करने वाले भक्त का भगवान भला करेंगे। भगवान भक्त को अकेला नहीं छोड़ेंगे, चाहे आपने दान दिया हो या ना दिया हो, केवल मन से कथा स्मरण किया, वही सबसे बड़ा दान है। कथा के सातवें व अंतिम दिन विधायक रमेश मेंदोला और लाखो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे ।  कथा के सातों दिन लाखो श्रद्धालुओं ने पांडाल में पहुंचकर कथा श्रवण का लाभ लिया।  विदित हो कि कथा के अतिरिक्त गुरुजी का अस्थाई निवास बेटमा में  मुख्य यजमान नगर परिषद अध्यक्ष धर्मवीरसिंह  चौहान(बब्बी दरबार) के निवास पर था। जहां से ब

चार सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

 चार सूत्रीय मांगों के लिए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर जिला धार को पेंशनर एसोसिएशन जिला धार ने ज्ञापन सौंपा |        धार, मध्यप्रदेश पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम जोशी के आह्वान पर सम्पूर्ण म प्र में पेंशनरों की चार सूत्रीय मांगों (1) नियमित कर्मचारियों के साथ ही 31% महगाई भत्ता देने,(2)  1/1/2006 से 31/8/2008 तक का बकाया 32 माह का एरियर,(3) बकाया 27 माह का एरियर (4) पेंशनरों के हितों पर कुठारा घात करने वाली धारा 49 को हटाने बाबद माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री शिवराजसिंह चौहान के नाम ज्ञापन जनसुनवाई स्थल पर बड़ी संख्या में पेंशनरों की गरिमा मय उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया।  इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष चम्पालाल पाटीदार, प्रांतीय सचिव बसन्तराव मुरमकर, तथा जयनारायण जाट, संभागीय सचिव रामभरोसे वर्मा, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा, तहसील उपाध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा, मोहनलाल यादव, सुनील निगम, कैलाश चन्द्र यादव, बद्रीलाल अग्निहोत्री, रतनलाल चौहान, रामनारायण जाट,भौमसिह कुशवाह, रमेश चंद्र साहू एवं मनोहर लाल जैन उपस्थित थे।  उक्त जानकारी रमेश साहू केसूर ने दी। हर खबर पर नजर                      खोज

सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया |   बेटमा, सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा  ग्राम काली बिल्लो में महिलाओं द्वारा रैली निकालकर अपने अधिकारों की शपथ ले कर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया |  तथा ट्रेनर दुर्गेश्वरी चौहान व अंशिका शर्मा द्वारा महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में और अपने अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई तथा  संस्था द्वारा चलाए जा रहे वुमन प्लस वाटर प्रोग्राम के द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु उनको संवाद, साफ-सफाई(WASH) समस्या समाधान एवं वित्तीय लेनदेन का प्रशिक्षण संस्था द्वारा गांव में चलाया जा रहा है संस्था का उद्देश्य है कि समाज के समग्र विकास के लिए अति आवश्यक है कि महिलाओं की भागीदारी प्रत्येक स्तर पर हो इसके लिए संस्था पिछले कई दिनों से कार्यरत है  केयर इंडया के कार्यक्रम समन्वयक राकेश सोलंकी  ने बताया की संस्था द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न गांव में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है | हर खबर पर नजर / खोजी नजर

देपालपुर में आयोजित होने वाली शिव पुराण कथा में श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिये जिला प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम।

 देपालपुर में आयोजित होने वाली शिव पुराण कथा में श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिये जिला प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम। -----------  देपालपुर में पंडित श्री प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा के लिए जिला प्रशासन इंदौर सभी आवश्यक प्रशासनिक इंतजाम सुनिश्चित करेगा। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने इस बाबत संबंधित अधिकारियों को यातायात व्यवस्था, पार्किंग और अन्य जरूरी प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।  प्रशासन को प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी (सीहोर वाले) द्वारा 24 अवतार मंदिर प्रागंण देपालपुर में 9 मार्च से 15 मार्च 2022 तक शिव पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। शिव पुराण कथा में प्रतिदिन एक लाख श्रृद्धालुओं के आने की संभावना है। देपालपुर कस्बे की सकरी गली होने व भारी मात्रा में वाहन आने के कारण श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था की जा रही है।  सभी प्रकार के भारी वाहन 8 मार्च के दोपहर 12 बजे से रात्रि 12 बजे तक 16 मार्च 2022 तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। जिन भारी वाहन चालकों को उज्जैन से इंगोरिया, गौतमपुरा होकर देप

बेटमा मे वैश्य समाज का एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट सम्पन्न

 बेटमा मे वैश्य समाज का एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट सम्पन्न  बेटमा -वैश्य समाज का एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट स्थानीय मंडी प्रांगण में आयोजित किया गया यह टूर्नामेंट वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमाशंकर गुप्ता के आह्वान पर युवाओं में आपसी मेलजोल व मनोरंजन  के उद्देश्य से नगर की युवा इकाई द्वारा आयोजित किया गया |  इस टूर्नामेंट में वैश्य समाज के चार घटको की टीम अग्रवाल ,खंडेलवाल, जैन, व माहेश्वरी समाज के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें माहेश्वरी समाज की टीम विजेता रही तथा जैन समाज की टीम उप विजेता रही तृतीय स्थान पर खंडेलवाल समाज की टीम रही प्रोत्साहन  पुरष्कार अग्रवाल समाज की टीम को दिया गया|  टूर्नामेंट का शुभारंभ नायब तहसीलदार श्री नीरज प्रजापति द्वारा मां लक्ष्मी जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया इसके साथ ही श्री प्रजापति द्वारा प्रत्येक टीम के खिलाड़ियों से   परिचय प्राप्त किया गया शुभारंभ मैपधारे अतिथि श्री नीरज प्रजापति का आयोजकों द्वारा साफा बांधकर सम्मान किया गया ।सभी मैचों के समापन पर  पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया |  जिस के मुख्य अतिथि व