पतंजलि युवा भारत महोत्सव में पश्चिमी म प्र के पन्द्रह जिले के युवाओं ने कार्यशाला में भाग लिया।
बदनावर ,पतंजलि योगपीठ जिला धार युवा भारत के तत्वावधान में बदनावर जैन धर्मशाला पर हरिद्वार से पधारे परम पूज्य युवा भारत केंद्रीय प्रभारी सचिन जी के पावन सानिध्य में एक दिवसीय निःशुल्क योग शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए किया गया।
जिसमें मध्य प्रदेश पश्चिम से 15 जिले की युवा भारत कार्यकारिणी के सदस्यों ने भागीदारी की। प्रातः कालीन निःशुल्क योग शिविर का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया अतिथियों में हरिद्वार से पधारे सचिन जी केंद्रीय प्रभारी मध्य प्रदेश राज्य प्रभारी युवा भारत पेमाराम पूनिया भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी विक्रम डूडी पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा, महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी श्रीमती आरती यादव ,सह प्रभारी सीतादेवी,युवा भारत जिला प्रभारी सुनील धौरा,सह प्रभारी प्रमोद पाटिल,मनोज सोमानी, युवा भारत तहसील प्रभारी विकास पाटीदार ,पतंजलि योग समिति तहसील प्रभारी आशीष लाठी,सहित अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किया।
चार घंटे का सघन प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यशाला में 5 बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए केंन्द्रीय प्रभारी ने युवाओं के लिए योग आयुर्वेद थेरेपी , इन्टीग्रेटेड योग,नेचरोपैथी रोजगार के अवसर युवाओं की भूमिका एवं आने वाले समय की चुनौतियों से निपटने के लिए युवाओं को सक्षम होने की आवश्यकता पर बल दिया ।
युवा भारत की आगामी छह माह की कार्य योजना प्रस्तुत करते हुए भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी एवं जैविक विकास स्वतंत्र प्रभार राज्य कार्यकारिणी सदस्य विक्रम डूडी ने बताया कि हर जिले में 6 माह के अंदर 20 योग कक्षाएं प्रारंभ की जाना आवश्यक है।नव नियुक्त संरक्षक प्रहलाद पटेल ने युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि हमें हमेशा सेवा के लिए तैयार रहना चाहिए। भारत स्वाभिमान राज्य प्रभारी राजेंद्र आर्य ने पश्चिम मध्य प्रदेश के जिलों में चल रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला। संचालन करते हुए पेमाराम पूनिया ने युवा भारत के नए पदाधिकारियों की घोषणा की और संगठन को मजबूत बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।शोसल मिडिया प्रभारी महेश कुमावत ने बीएसटी एप डाउनलोड करने का आह्वान किया,
इस अवसर पर सभी जिला पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। योग शिविर में नगर के गणमान्य नागरिकों की गरिमा मय उपस्थिति रही।बडी संख्या में योग साधकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकेश जैन ने जैन धर्मशाला में निःशुल्क सेवा प्रदान की,माननीय राजेश अग्रवाल उपाध्यक्ष खाद्य आपूर्ति निगम,मनोज सोमानी, रतनलाल पाटीदार,राकेश मुकाती कोद, भरत मुकाती,अनिल धौरा सहित कार्यकर्ताओं की अहं भूमिका रही। कार्यक्रम के संयोजक मधुकर राव मूले का गर्म जोशी से स्वागत किया गया।योग शिविर का संचालन रामभरोसे वर्मा ने किया आभार सुनील धौरा ने माना। एवं द्वितीय सत्र का आभार जिला यज्ञ प्रभारी महेश आर्य ने माना।
Comments
Post a Comment