पतंजलि योगपीठ तहसील कुक्षी की वार्षिक बैठक में योग से राष्ट्रवाद का जागरण | पतंजलि योगपीठ तहसील शाखा कुक्षी जिला धार के तत्वावधान में योग साधकों की संगोष्ठी एवं वार्षिक बैठक का आयोजन देवझिरी अमलाल में किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य था योग साधकों का मिलना व परिवार बैठक के माध्यम से समाज में जागरण के नए आयाम तय करना इसी परम उद्देश्य को लेकर इस अवसर पर वरिष्ठ योग साधक लूणकरण जी गुप्ता ने बताया कि वर्तमान समय भारत को विश्व गुरु के पद पर पहुंचाने के लिए हम सबको अपने अध्यात्म और योग के संयोजन से इस राष्ट्र की परिकल्पना के संकल्प को पूर्ण करना होगा समाज में फैली रूढ़िवादिता और पाखंड को तुरंत हटाते हुए राष्ट्र को समर्पण कैसे हो सके इस भाव का जागरण होना चाहिए साथ ही उन्होंने कथावाचकों से भी आग्रह किया है कि अपनी कथा में व्यासपीठ से मां भारती के लिए संदेश दे जो इस देश में अशांति फैला रहे हैं या विधर्मी लोग हैं उन सब के लिए सजा का प्रावधान होना चाहिए हम संगठित कैसे हो और कैसे-राष्ट्र के सर्वोत्तम विकास का कार्य कर सकें इस तरह के बातें अपनी उद्बोधन में कहीं इस लिए सबके लिए योग आव