Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2022

पतंजलि योगपीठ तहसील कुक्षी की वार्षिक बैठक में योग से राष्ट्रवाद का जागरण |

 पतंजलि योगपीठ तहसील कुक्षी की वार्षिक बैठक में योग से राष्ट्रवाद का जागरण |            पतंजलि योगपीठ तहसील शाखा कुक्षी जिला धार के तत्वावधान में  योग साधकों की संगोष्ठी एवं वार्षिक बैठक का आयोजन देवझिरी अमलाल में किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य  था योग साधकों का मिलना व परिवार बैठक के माध्यम से समाज में जागरण के नए आयाम तय करना इसी परम उद्देश्य को लेकर इस अवसर पर वरिष्ठ योग साधक लूणकरण जी गुप्ता ने बताया कि वर्तमान समय भारत को विश्व गुरु के पद पर पहुंचाने के लिए हम सबको अपने अध्यात्म और योग के संयोजन से इस राष्ट्र की परिकल्पना के संकल्प को पूर्ण करना होगा समाज में फैली रूढ़िवादिता और पाखंड को तुरंत हटाते हुए राष्ट्र को समर्पण कैसे हो सके इस भाव का जागरण होना चाहिए साथ ही उन्होंने कथावाचकों से भी आग्रह किया है कि  अपनी कथा में व्यासपीठ से मां भारती के लिए संदेश दे जो इस देश में अशांति फैला रहे हैं या विधर्मी लोग हैं उन सब के लिए सजा का प्रावधान होना चाहिए हम संगठित कैसे हो और कैसे-राष्ट्र के सर्वोत्तम विकास का कार्य कर सकें इस तरह के बातें अपनी उद्बोधन में कहीं इस लिए सबके लिए योग आव

इंदौर दुग्ध संघ द्वारा बोनस वितरण कार्यक्रम आयोजित

 इंदौर दुग्ध संघ द्वारा बोनस वितरण कार्यक्रम आयोजित सगड़ोद दुग्ध सहकारी समिति में वर्ष  2017-18 से 2020 -21 का बोनस   वितरण  सांसद माननीय श्री शंकर ललवानीजी के मुख्यातिथ्य , पूर्व विधायकश्री मनोज जी पटेलके प्रमुख्य आतिथ्य एवं इंदौर दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री मोतीसिंग जी पटेल की अद्यक्षता में संपन्न हुआ, इस अवसर पर संचालक प्रहलादसिंह जी पटेल ,  श्री धर्मवीर सिंह चौहान " बप्पी दरबार" , श्री मलखानसिंह जी , वसुदेवजी मकवाना, पी एस भाटिया ,विशेष अतिथि रहे। सर्वप्रथम संस्था अध्यक्ष श्री  सीताराम गनपत जी एवं संस्था सचिव श्री प्रहलाद ने अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत एवं साल श्रीफल से सम्मान किया ।   712114 रुपये का  बोनस वितरण किया। सर्वाधिक बोनस श्री सरदार सिंह मांगीलालजी को 22334  रु ,राधेश्याम जगन्नाथ जी को 14320 रु एवं सजन सिंह देवसिंगजी को 11757 रु. दिया गया।श्री मोतीसिंह जी पटेल ने  दुग्ध संघ द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी,बताया कि संस्था दूध के भाव के अलावा सतत बोनस वितरित कर रही है, जबकि यदि यह दूध व्यापारी को दिया जाता तो यह पूरा मुनाफा वह स्वयं रख लेता। सं

मिशन - नगरोदय योजना के हितग्राहि हुए लाभांवित

 नगरोदय योजना के हितग्राहि हुए लाभांवित, मिशन - नगरोदय के तहत बेटमा नगर परिषद में कार्यक्रम आयोजित किया गया | बेटमा। शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार माननीय मुख्यमंत्री जी श्री शिवराजसिंह चौहान की गरिबों के कल्याण हेतु प्रारम्भ की गई मिशन नगरोदय योजना का गरिमामय अयोजन दिनांक 17.05.2022 को नगर परिषद बेटमा कार्यालय प्रांगण में किया गया।  जिसके तहत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का भूमिपुजन एवं लोकार्पण/राशि वितरण, स्वच्छ भारत मिशन 2.0 व अमृत 2.0 के शुभांरभ कार्यक्रम के साथ मध्यान भोजन योजना अतंर्गत प्राधनमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र/छात्राओं को क्रमंशः 10 किलो एवं 15 किलो मुंग मय बेग के वितरण कार्यक्रम का अयोजन किया गया।  विभिन्न योजना अंतर्गत दिये गये लाभ/सहायता का विवरण निम्नांकित है 1. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत 13 हितग्राहियों को प्रतिमाह प्रति हितग्राही 600/- रूपयें पेंशन प्रारंभ की गई। 2. पी.एम स्वनिधी योजना अंतर्गत स्वंय का रोजगार प्रारम्भ करने हेतु 6 हितग्राहियांे को प्रति हितग्राही 10000/- तथा 3 हितग्राहियों को प्रतिहितग्रा

14 मई को मनाया जाएगा देपालपुर का गौरव दिवस ,दीपावली सा दीपक से रोशन होगा देपालपुर

 14 मई को मनाया जाएगा देपालपुर का गौरव दिवस ,दीपावली सा दीपक से रोशन होगा देपालपुर  श्री चौबीस अवतार मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वैशाख शुक्ल पक्ष तेरस त्रयोदशी तिथि पर प्रतिवर्ष मनेगा देपालपुर नगर गौरव दिवस देपालपुर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा और राज्य शासन के निर्दशानुसार नगर गौरव दिवस कार्यक्रम को लेकर एक आवश्यक बैठक सोमवार शाम को नगर परिषद सभागृह में आयोजित हुई।  बैठक में देपालपुर नगर का गौरव दिवस श्री चौबीस अवतार मन्दिर महातीर्थ की प्राण प्रतिष्ठा की वार्षिक वर्षगांठ वैशाख शुक्ल पक्ष की तेरस त्रयोदशी तिथि पर प्रतिवर्ष मनाने का निर्णय सर्वानुमति से लिया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक मनोज जी पटेल ने की। बैठक में समाज के सभी वर्गो से नगर गौरव दिवस के गरिमामयी आयोजन के संबंध सुझाव लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में तय किया गया की नगर गौरव दिवस का आयोजन नगर के जनप्रतिनिधि, अधिकारी - कर्मचारी, समाजसेवी, पत्रकार, और नागरिक गणों की सहभागिता से किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर नगर के गणमान्य नागरिकों की एक समिति भी बनाई गई है जिसका अध्यक्ष समाजसेवी विजय जी मंडोवरा को बन

सादलपुर में तीन दिवसीय कलश प्रतिष्ठा हेतु विष्णु महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ।

 सादलपुर में तीन दिवसीय कलश प्रतिष्ठा हेतु विष्णु महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ।      सादलपुर, नगर के लक्ष्मीनारायण मंदिर में महिला मण्डल के अनुकरणीय प्रयास से मंदिर एवं शिखर का निर्माण सम्पन्न होने पर शिखर पर कलश की स्थापना के लिए विष्णु महायज्ञ का आयोजन भी महिला मण्डल के तत्वावधान में किया गया। शुभारंभ के अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई।  संकटमोचन हनुमान मंदिर सादलपुर से जलभर कर लाये तथा कलश को बग्गी में बिठाकर नगर भ्रमण करवाया गया। विद्वान पंडितों द्वारा यज्ञ का श्रीगणेश किया गया।सात जोड़े रोजाना यज्ञ की आहूतियां देगे।चल समारोह का जगह जगह पूष्पवर्षा कर अभिनन्दन किया गया। मंदिर के पुजारी कालूदास बैरागी को पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा ने माला पहनाकर स्वागत किया। दरियावसिह दरबार, बाबूलाल चौधरी,गजराज कुशवाह, रामेश्वर राठोर, रामेश्वर पांचाल सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति की गरिमामय उपस्थिति रही। संचालन राकेश प्रजापत ने किया मुख्य यजमान राजेश बैरागी ने आभार व्यक्त किया। हर खबर पर नजर/खोजी नजर

हैरतअंगेज कारनामे प्रदर्शित करते हुए आर्य वीर योग एवं चरित्र निर्माण शिविर सम्पन्न ।

 हैरतअंगेज कारनामे प्रदर्शित करते हुए आर्य वीर योग एवं चरित्र निर्माण शिविर सम्पन्न ।          धार, आर्य समाज धार के तत्वावधान में तैवीस अप्रैल से तीस अप्रैल तक सात दिवसीय आर्य वीर दल योग एवं चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर परिसर धार में शिविर संचालक महेश आर्य, लाखनसिंह आर्य जिला प्रभारी,विक्रम डूडी भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी एवं युवा भारत राज्य कार्यकारिणी सदस्य, श्रीमती आरती यादव महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी, व्यायाम प्रशिक्षक कृपालसिंह , राजेश आर्य के सानिध्य में चल रहा था। धार एवं झाबुआ जिले के पचास से अधिक युवाओं ने योग,शास्त्र,यज्ञ, योगासन, संस्कार वान बनने, तथा शस्त्र विद्या का गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया।समापन समारोह पूर्वक यज्ञ की आहूतियों के साथ माननीय प्रकाश जी आर्य महामंत्री सर्वदेशीय आर्य प्रतिनिधि सभा के मुख्य आतिथ्य में तथा भेरूसिंह आर्य संचलक आर्य वीर दल, महेंद्र शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी, रामभरोसे वर्मा पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी जिला धार म प्र, सुखदेव शर्मा संपादक वैदिक पत्रिका के विशेष आतिथ्य में   प्रशिक्षणार्थियों की साहसिक प्रस्तुतियों क