Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2023

लापरवाही बरतने पर कलेक्‍टर के निर्देश पर क्वीन्स कालेज की बस का फिटनेस किया निरस्‍त

 लापरवाही बरतने पर कलेक्‍टर के निर्देश पर क्वीन्स कालेज की बस का फिटनेस किया निरस्‍त बस परमिट तथा चालक का ड्रायविंग लायसेंस भी किया निलंबित ---- कलेक्‍टर द्वारा कॉलेज प्रबंधन को जारी किया जा रहा है नोटिस इंदौर 26 जून 2023   कलेक्‍टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर शैक्षणिक संस्‍थानों के बसों की निरंतर चेकिंग की जा रही है तथा नियमों का उल्‍लंघन करने और लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध सख्‍त कार्यवाही की जा रही है। आज क्वीन्स कालेज, खण्डवा रोड, इन्दौर की बस क्रमांक MP09 PA0470 सुबह लगभग 7.15 बजे बीजलपुर की तरफ से खण्डवा रोड़ स्थित स्कूल की तरफ जा रही थी, जब बस राजीव गांधी चौराहे पर पंहुची तो मोड़ पर बस का पीछे वाला गेट अचानक खुल गया और आठवी कक्षा की एक छात्रा बस से नीचे गिर गई। उक्त घटना की जानकारी जब इन्दौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी को प्राप्त हुई तो उन्होंने तत्काल आर.टी.ओ. और तहसीलदार श्री नीरज प्रजापति को मौके पर जांच के लिए भेजा।  इस संबंध में बस की जांच की गई तथा स्कूल प्रबंधन एवं छात्रा सहित उसके पिता से चर्चा की गई। जांच में पाया गया कि बस में छात्रा को बैठने की जगह नहीं मिलने पर वह

कायाकल्प अभियान अंतर्गत सीमेन्ट कांक्रीट रोड़ निर्माण कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम ।

 कायाकल्प अभियान अंतर्गत सीमेन्ट कांक्रीट रोड़ निर्माण कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम । बेटमा - मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नगरीय क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं सीमेन्ट कांक्रीट रोड़ निर्माण कार्य के लिए कायाकल्प अभियान अंतर्गत स्वीकृत मद से वार्ड क्रमांक 08,09,10 एवं 11 में अन्नपूर्णा मंदिर से कमल मास्टर के मकान तक , कमल मास्टर के मकान से महेश चौधरी के मकान तक  एवं वार्ड क्रमांक 13 सागौर रोड़ जगदीश के मकान से कांताबाई के मकान तक सी.सी.रोड़ मजबूतीकरण (CC Renewal) निर्माण कार्य एवं वार्ड क्रमांक 02 में इन्दौर रोड़, अशोक शारदा के मकान से दाजी चाय वाले की दुकान तक देपालपुर रोड़  (शासकीय अस्पताल के पास में) पर सी.सी.रोड़ मजबूतीकरण (CC Renewal) रोड़ के सीमेन्टीकरण हेतु निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन दिनांक 23.06.2023 शुक्रवार को श्रीमति मनीषा शशी जायसवाल नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधी की अध्यक्षता एवं श्री धर्मवीरसिंह चौहान (बब्बी दरबार) पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य, श्री मलखानसिंह जी पंवार भाजपा गुरूनानक मण्डल अध्यक्ष,  श्री शशी जायसवाल भाजपा नगर अध्यक्ष, श्री निलेश चौहान उपाध्यक्ष प्रतिनिधि, श्री

विद्युत मंडल पेंशनर्स संघ द्वारा अपनी मांगो के लिये धरना एवं ज्ञापन अधीक्षण यंत्री धार को सौंपा

   विद्युत पेंशनर्स संघ द्वारा अपनी मांगो के लिये धरना एवं ज्ञापन अधीक्षण यंत्री धार को सौंपा     दिनांक 19 जून 2023 को विद्युत मंडल पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति मध्यप्रदेश के आव्हान पर विद्युत पेंशनर संघ धार  एवं  म. प्र. पेंशनर एसोसिएशन भोपाल द्वारा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक अपनी मांगों के समर्थन एवं शासन प्रशासन की हठ धर्मिता तोड़ने हेतु अधीक्षण यंत्री धार कार्यालय मांडू रोड़ पर धरना प्रदर्शन कर अधीक्षण यंत्री धार को मुख्यमंत्री मप्र. के नाम ज्ञापन सौंपा गया । अधीक्षण यंत्री द्वारा माननीय. मुख्यमंत्री को ज्ञापन भिजवाये जाने हेतु पेंशनर्स को आश्वस्त  किया गया । ज्ञापन से पूर्व धरना स्थल पर संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों  चंपालाल पाटीदार, प्रांतीय उपाध्यक्ष पेंशनर एसोसिएशन म प्र ओ. पी. वर्मा जिलाध्यक्ष, पेंशनर एसोसिएशन , रामभरोसे वर्मा प्रातीय सचिव, सत्यनारायण शर्मा, गुलाबसिंह कनोजिया, आदि का सम्मान किया गया  । आप सभी द्वारा सभा को संबोधित करते हुए पेंशनर्स की सभी  9 मांगों को शासन- प्रशासन द्वारा अति शिघ्र मानने हेतु एक स्वर में आवाज उठाई  ओर म प्र शासन के अडियल रवेयै के प्रति आक्रोश जत

इंदौर दुग्ध संघ का बोनस वितरण कार्यक्रम आयोजित

इंदौर दुग्ध संघ का बोनस वितरण कार्यक्रम आयोजित  बोरिया सहकारी दुग्ध समिति में इंदौर दुग्ध संघ के अध्यक्ष  मोतीसिंह  पटेल के मुख्य आतिथ्य  ,दुग्ध संघ संचालक  प्रहलाद सिंह पटेल, गुमान सिंह पंवार, एवं दुग्ध संघ महाप्रबंधक डॉ. चिरंजीवी चौहान के विशेष आतिथ्य तथा  दुग्ध संघ के क्षेत्रीय संचालक  सुरेश पटेल की अध्यक्षता  में  वर्ष 2014-15 से वर्ष 2018- 19 तक का दुग्ध संघ एवं संस्था का कुल 358785 रु का बोनस एवं लाभांश  संस्था में दूध प्रदाय करने वाले प्रदायको  को एवं 38225 रु कर्मचारियों को बोनस  वितरण ब्राईट फ्यूचर स्कूल  बोरिया के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में किया।  सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर , संस्था अध्यक्ष अर्जुन प्रजापत, दुग्ध संघ प्रतिनिधि हेमसिंह मकवाना तथा सचिव राजेश मकवाना ने अतिथियों का शाल -श्रीफल एवं पुष्प हार से स्वागत/ अभिनंदन किया। स्वागत उदबोधन  सरपंच प्रतिनिधि  पप्पू सिंह मकवाना ने दिया।पूर्व प्रबंधक पी एस भाटिया ने संस्था का प्रतिवेदन प्रस्तुत करा।महाप्रबंधक डॉ चौहान ने पशुपालन , किसान क्रेडिट कार्ड एवं भारतीय स्टेट बैंक की

आदर्श रामायण मण्डल सादलपुर का सम्मान किया गया।

 आदर्श रामायण मण्डल सादलपुर का सम्मान किया गया।    ग्राम अम्बोदिया एवं गाजनोद के समाज सेवी रतनलाल पाटीदार, पतंजलि युवा भारत जिला प्रभारी सुनील धौरा,अनिल धौरा, ओमप्रकाश शर्मा ने संकटमोचन हनुमान मंदिर सादलपुर पर आयोजित सुन्दर कांड पाठ के अवसर पर  सादलपुर पहुंच कर आदर्श रामायण मण्डल के संस्थापक रामभरोसे वर्मा, मुख्य गायक सुभाष जाट, सुरेश कुशवाह,संजय राठौर, संदीप चौहान, हरिसिंह पटेल, संगीतकार, महेंद्र सोनगरा,लोकेश पांचाल, गोपाल सेन, मनीष जैन ,बन्टी चावड़ा महेश चौधरी,सहित उपस्थित सदस्यों का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया तथा हनुमान जी का छायाचित्र भेंट कर अभिनन्दन किया ।  सुनील धौरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि रतनलाल पाटीदार व साथियों ने धर्म जागरण के लिए हर गांव में सुन्दर कांड मंडलीयां होना चाहिए इस उद्देश्य से एक-सौ एक मंण्डलों का बहुमान करने का बीड़ा उठाया है ।उनके गांव में पहुंच कर सम्मान किया जा रहा है।आज तक धार जिले के सित्यासी रामायण मण्डलों का बहुमान किया जा चुका है। रतनलाल पाटीदार ने कहा कि हमारा युवा यदि भक्ति मार्ग की ओर अग्रसर हो तो धर्म ध्वजा लहराती रहेगी जिसमें रामायण मण्डलों क

अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा का खुला अधिवेशन इंदौर में हुआ

 अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा का खुला अधिवेशन इंदौर में हुआ अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा मध्यप्रदेश इकाई द्वारा इंदौर के एयरपोर्ट रोड स्थित नरसिंह वाटिका में सभी स्वजातीय बंधुओं के लिए खुला अधिवेशन का आयोजन किया गया इस आयोजन में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश जी महतो, प्रदेश अध्यक्ष नानेश जी चौधरी सहित पूरे देश से समाज के पदाधिकारी उपस्थित हुए। इंदौर के एयरपोर्ट रोड स्थित नरसिंह वाटिका में आज कुशवाहा समाज का खुला अधिवेशन का आयोजन किया गया इस अधिवेशन में पूरे देश के करीब 17 राज्य से समाज के पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।  इस अधिवेशन का मुख्य एजेंडा था। सामाजिक संगठन की मजबूती एवं राजनीतिक हिस्सेदारी के स्वरूप हेतु इस  अधिवेशन का आयोजन किया गया ।  आयोजन में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश जी महतो, प्रदेश अध्यक्ष  नानेश जी चौधरी, अखिल भारतीय कुशवाह समाज के राष्ट्रीय सचिव भगत सिंह जी कुशवाह, विधायक सुश्री हिना जी कावरे, विधायक श्री सिद्धार्थ कुशवाहा, विधायक श्री वैद्यनाथ कुशवाहा, विधायक श्री महेंद्र जी हार्डिया, विधायक श्री अजब सिंह जी कुशवाह, श्री भगत जी कुशवाहा पूर्व प्र

पुलिसकर्मी की सेवानिवृति पर अनोखी बिदाई

 पुलिसकर्मी की सेवानिवृति पर अनोखी बिदाई  घोड़ी पर बिठाकर बैंड बाजों के साथ दूल्हे की तरह निकाला बाना,मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव भी हुए सम्मलित सादलपुर। थाना परिसर में बुधवार शाम को  एक अलग ही लम्हा देखने को मिला। जब यहां पदस्थ सहायक उप निरीक्षक यशपालसिंह चौहान मूल निवासी बेटमा रावला के सेवानिवृत्त होने पर  उनकी की बिदाई एक अलग ही अंदाज में दी गई। इस दौरान उन्हें घोड़ी पर बैठाकर बैंड बाजो के साथ जुलुस निकाला गया। सज धज कर घोड़ी पर बैठे सेवानिवृत पुलिसकर्मी जुलूस में शामिल ग्रामीणों का हुजूम और बैंड बाजे की धुन पर थिरकते लोग, आतिशबाजी को देख कई लोग अचरज में दिखाई दिए और इसे शादी का बाना समझने लगे। लोगों ने पलक पांवड़े बिछाकर श्री चौहान को बिदाई दी इस दौरान नागरिक अभिनंदन कर फूल मालाओं व साफे बंधवाकर शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नवागत टी आई बीसी तंवर का साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। श्री चौहान का सादलपुर थाने पर 8 वर्षो का स्वर्णिम कार्यकाल रहा जिसके चलते यहां के लोगों से उनका सीधा जुड़ाव हो गया था।  जिसके चलते बडी संख्या में आसपास के गणमान