Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2024

इंदौर से कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी मोतीसिंह पटेल पहुंचे हाई कोर्ट

 ब्रेकिंग 👉इंदौर से कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी मोतीसिंह पटेल पहुंचे हाई कोर्ट 👉पार्टी सिंबल के लिए हाई कोर्ट में लगाई पिटीशन गौरतलब है कि दिनांक 24 अप्रैल,गुरुवार को लोकसभा हेतु कांग्रेस पार्टी ने किसान नेता मोतीसिंह पटेल का डमी नामांकन फॉर्म भरवाया था, क्युकी पार्टी को संकेत थे की सूरत और खजूराहो के बाद इंदौर में भी पूर्व प्रत्याशी अक्षय कांति बम का फॉर्म निरस्त हो सकता है। लेकिन अगले दिन 25 अप्रैल को जब जांच में अक्षय बम का नामांकन वैध पाया गया तो मोतीसिंह पटेल का फॉर्म खारिज कर दिया गया जबकि नियम के तहत नाम वापसी की अंतिम तिथि यानी 29 अप्रैल तक उनका नामांकन फॉर्म खारिज नही कर सकते थे। अक्षय बम के नामांकन वापस लिए जाने के बाद अब मोतीसिंह पटेल कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी हैं। उन्होंने हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर कर उन्हें कांग्रेस का चुनाव चिन्ह आवंटित करने की मांग करी है।  हाईकोर्ट की युगलपीठ ने याचिका स्वीकार करी जिस पर आज दोपहर बाद होगी सुनवाई। कांग्रेस के केंद्रीय नेता हुए सक्रिय। हर खबर पर नजर, खोजी नजर  खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा 

दिग्ठान में क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र का सामूहिक विवाह सम्पन्न पांच जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।

 दिग्ठान में क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र का सामूहिक विवाह सम्पन्न पांच जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।       दिग्ठान के कुशवाह मैरिज गार्डन पर सामूहिक विवाह समिति क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र म प्र के तत्वावधान में सामूहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।  जिसमें हजारों स्वजातीय बंधुओं की गरिमा मय उपस्थिति में पांच जोड़ों का विवाह संस्कार वैदिक रीति रिवाज से गायत्री परिवार के विद्वान आचार्य डॉ भवानी शंकर व्यास देपालपुर, डॉ गिरधारी लाल सुलाखिया, लोकेश भट्ट,ऋषिकेश शर्मा के द्वारा वेदों की ऋचाओं के साथ सम्पन्न कराया गया।  प्रतिभा सम्मान एवं आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा पांच, आठवीं, दसवीं, बारहवीं,स्नातक स्नातकोत्तर डिप्लोमा एवं अन्य विधाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों, समाज स्तर पर आयोजित मालवा कप क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता दलों को प्रतीक चिन्ह के साथ प्रशस्ती पत्र प्रदान किये गये तथा वरिष्ठ समाजसेवी नागरिकों, समाज के पत्रकारों,जन प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया।  सर्व प्रथम यज्ञ पांडाल के मंच से आचार्य गणों का सम्मान अध्यक्ष ज

सादलपुर में धूम धाम से मनाया श्री राम जन्मोत्सव, शोभायात्रा निकाली।

 सादलपुर में धूम धाम से मनाया श्री राम जन्मोत्सव, शोभायात्रा निकाली।                     सादलपुर, नगर में श्री रामनवमी उत्सव उत्साह पूर्वक धूम धाम से मनाया गया ।सभी मंदिरों में साज सज्जा लाइटिंग की गई। मुख्य आयोजन श्री राम मंदिर पर दोपहर बारह बजे श्री राम जी के प्राकट्य समय पर महा आरती की गई बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं एवं मातृ शक्ति की गरिमा मय उपस्थिति रही फलों के साथ पारंपरिक धनिये की पंजोरी का प्रसाद वितरित किया गया पंडित हेमन्त चतुर्वेदी ने आरती उतारी। भक्तों ने स्तुति प्रस्तुत कर सियाराम मय वातावरण बना दिया।इसी प्रकार लक्ष्मी नारायण मंदिर आनन्द नगर में कालू दास वैष्णव बैरागी ने,चमन चौराहे श्री राम मंदिर पर पं कमल पंचोली,ने एवं संकटमोचन हनुमान मंदिर पर सुभाष जाट ने, अम्बे माता मंदिर हीरानगर पर दिलीप मिश्रा ने महाआरती उतारी।शाम को केसरी मित्र मण्डल सादलपुर के तत्वावधान में गाजे-बाजे ढोल ढमांको आतिशबाजी व अखाड़े के साथ श्री राम जी की झांकी अम्बे माता मंदिर हीरानगर से प्रमुख मार्गों से निकाली गई।केसरी नन्दन अखाड़ा लुहारी बुजुर्ग के खिलाड़ियों ने हेरत अंगेज कारनामों से सबका दिल जीत ल

सादलपुर में एक दिवसीय दिव्य सत्संग संत श्री ज्ञानी जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न।

 सादलपुर में एक दिवसीय दिव्य सत्संग संत श्री ज्ञानी जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न।        सादलपुर, हीरानगर में परम पूज्य संत श्री ज्ञानी जी महाराज वृषभ धाम कनवासा वाले के पावन सानिध्य में संगीत मय एक दिवसीय दिव्य सत्संग का आयोजन किया गया। संत श्री ने कहा कि हमको हमारे दिव्य शरीर की कीमत का ही पता नहीं है यह अनमोल शरीर पाकर भी हम राम रूपी भवन में न रहते हुए इधर-उधर भागने लगते हैं।  जबतक हम सच्चे गुरु से नाम दान नहीं लेंगे तब तक हमारा उद्धार संभव नहीं है। गुरु ही हमको बड़ी-से-बड़ी आपदा से बचा सकते हैं। श्रृद्धालु गण भक्ति रस में ऐसे डूबे कि कब बारह बजे से तीन बज गई पता ही नहीं चला। बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं सहित मातृशक्ति की गरिमामय उपस्थिति रही। यजमान सुभाष पटेल संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष सा वि समिति क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र म प्र, सत्यनारायण पटेल, प्रहलाद पांचाल, रामभरोसे वर्मा, मदनलाल पटेल,भोमसिंह पटवारी,चेनसिंह कुशवाह,हरिसिंह पटेल, बने सिंह पटेल लुहारी, आसाराम सरपंच माचकदा,पुनमचंद जाधव,संजय सोलंकी, शिवनारायण जाट, प्रेमनारायण सोलंकी, ओमप्रकाश कुशवाह बेटमा,राम पटेल खरमपु

बेटमा पुलिस ने 171 पेटी अवैध शराब सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार ।

 बेटमा पुलिस ने 171 पेटी अवैध शराब सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार ।  बेटमा :- आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी हुई है आचार संहिता का शक्ति से पालन करने के लिए प्रशासनिक अमला पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है वही चेकिंग के दौरान बेटमा पुलिस द्वारा महिंद्रा पिकअप गाड़ी में 171 पेटी बियर कैन जिसकी लगभग 6 लाख रुपए कीमत की अवेध शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा है ।  पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर इंदौर तरफ से बेटमा फोरलेन की ओर लोडिंग पिकप वाहन में पीछे हरि नेट लगा कर प्लास्टीक की केस्ट से छुपाकर अवैध शराब लेकर आने वाली है सूचना पर पुलिस द्वारा इंदौर तरफ से आने जाने वाले वाहनो को स्टापर लगा कर चेकिंग किया ।  कुछ समय बाद इंदौर तरफ से एक बोलेरो पिकप वाहन आती दिखी जो पुलिस को देख कर रोड पर कुछ दुरी पर रूक गई पुलिस ने वाहन को देखा तो पीछे हरी नेट लगी थी जिसको रोकने की कोशिश किया जो अपना वाहन छोङ कर चालक व उसका साथी भागे जो फोरलेने के पास जंगल तरफ भागे पुलिस फोर्स ने एक व्यक्ति को पकडा तथा एक व्यक्ति जंगल तरफ भाग गया   जिसकी तलास आस पास कि परन्तु नही मिला पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पू

मित्रता श्री कृष्ण सुदामा जैसी होनी चाहिए।

 मित्रता श्री कृष्ण सुदामा जैसी होनी चाहिए। नवासा में सात दिवसीय संगीत मय श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न,  शोभायात्रा निकाली।                                                                                          हर खबर पर नजर, खोजी नजर खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा  सादलपुर - समीपस्थ ग्राम नवासा में परम पूज्य आचार्य सारस्वत बाल व्यास वृन्दावन धाम के सानिध्य में सात दिवसीय संगीत मय श्रीमद्भागवत कथा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुई।  जहां प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा निकाली गई,तृतीय दिवस रात्रि में आदर्श रामायण एवं सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर की संगीत मय सुन्दर काण्ड पाठ की प्रस्तुति ने समां बांधा वहीं चतुर्थ दिवस पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी एवं लोककलाकार रामभरोसे वर्मा के निर्देशन में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, पंचम दिवस पर श्रीकृष्ण भगवान की बाल लीलाओं की मनमोहक झांकियां भजनों के माध्यम से प्रस्तुत की गई, छठे दिवस द्वारकाधीश रूक्मिणी विवाह की अभिनयात्मक प्रस्तुति दी गई कु प्राची ने द्वारकाधीश,कु श्रुति ने रूक्मिणी ज

सेवानिवृति पर नेत्र चिकित्सा सहायक रामगोपाल वर्मा को समारोहपूर्वक आत्मीय बिदाई दी गई।

 सेवानिवृति पर नेत्र चिकित्सा सहायक रामगोपाल वर्मा को समारोहपूर्वक आत्मीय बिदाई दी गई। एवं सादलपुर पहुंचने पर हार्दिक अभिनन्दन किया गया।    बदनावर। अपने सक्रिय जीवन में नेत्र चिकित्सा के साथ ही साहित्य, उन्नत कृषि, पर्यावरण, गौ सेवा, स्वयंसेवक, धार्मिक - सामाजिक सेवा,अटल चरित के रचयिता,कवि नाम सरपट सादलपुरी के नाम से प्रख्यात हर कार्य में अतुलनीय योगदान देने वाले सिविल अस्पताल बदनावर के नेत्र चिकित्सा सहायक रामगोपाल वर्मा को सेवा निवृत होने पर स्वास्थ्य विभाग बदनावर ने समारोहपूर्वक आत्मीय बिदाई दी।     वर्मा जी गत 36 वर्षों से बदनावर के शासकीय अस्पताल में उल्लेखनीय सेवाएं दे रहे थे। कुल 42 साल की शासकीय सेवा के बाद 31 मार्च को सेवानिवृत्त  होने पर बिदाई समारोह आयोजित किया गया।      वर्मा जी ने बदनावर में अंधत्व निवारण और नेत्र चिकित्सा सहायक के रूप में उत्कृष्ठ एवं उल्लेखनीय सेवाएं दी। लंबी अवधि के दौरान इन्होंने हजारों मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन करवा कर जीवन को रोशन करने का काम किया।     कार्यक्रम की अध्यक्षता सीबीएमओ डॉ एसएल मुजाल्दा ने की, डॉ एम उपासनी, डॉ फरहान खान, लायंस क्लब अध्

देपालपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की आम सभा

 देपालपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की आम सभा देपालपुर। प्रदेश काग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद जीतू पटवारी का देपालपुर में  पहला कार्यक्रम होने जा रहा है। देपालपुर में 6 अप्रैल को पटवारी एक आमसभा को संबोधित करेंगे जिसको लेकर देपालपुर विधान सभा के कांग्रेस  कार्यकर्ताओं में उत्साह है ।  लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस बूथ स्तर पर डोर टू डोर जाकर प्रदेश में 20 वर्षों से काबिज भाजपा की सरकार और देश में 10 वर्षों से काबिज भाजपा की सरकार ने जो वादे जनता से किए थे उन वादों की वादा खिलाफी के विरुद्ध  आम जन और लोकतंत्र की आवाज को बुलंद किया जाएगा उक्त जानकारी देते हुए  देपालपुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश बडवाया ने बताया कि शनिवार 6 अप्रैल  को शाम 4 बजे  विजय स्तंभ चौक देपालपुर पर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम के समर्थन में  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, जी की  आम सभा होगी ।  जिसमे  कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व लोकसभा चुनाव प्रभारी सत्यनारायण पटेल,  इंदौर जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी रवि जोशी,  इंदौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव व कांग्रेस के लोकसभा