बाकुरली में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा रंगारंग प्रस्तुति ,यज्ञ एवं भंडारे के साथ सम्पन्न। सादुलपुर, समीपस्थ ग्राम बाकुरली में संगीत मय सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा परम पूज्य भागवताचार्य पंडित दीपक उपाध्याय लसूडिया मनसु के सानिध्य में चौथे दिवस श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया वहीं छठे दिवस भगवान द्वारकाधीश रूक्मिणी विवाह की अभिनयात्मक प्रस्तुति आदर्श रामायण एवं सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर के लोककलाकार रामभरोसे वर्मा के निर्देशन में रूक्मिणी जी कु सिविका ने, द्वारकाधीश की कु स्मिता ने,सखी की जय श्री ने भूमिका निभाई। कन्या दान यजमान राजेश मुन्ना लाल पटेल ने किया।इस अवसर पर पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी वर्मा ने लोकगीत की प्रस्तुति देते हुए बेटी बचाओ बेटी बचाओ एवं योग का संदेश दि...