Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2025

बाकुरली में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा रंगारंग प्रस्तुति ,यज्ञ एवं भंडारे के साथ सम्पन्न।

 बाकुरली में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा रंगारंग प्रस्तुति ,यज्ञ एवं भंडारे के साथ सम्पन्न।                                                                                     सादुलपुर, समीपस्थ ग्राम बाकुरली में संगीत मय सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा परम पूज्य भागवताचार्य पंडित दीपक उपाध्याय लसूडिया मनसु के सानिध्य में चौथे दिवस श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया वहीं छठे दिवस भगवान द्वारकाधीश रूक्मिणी विवाह की अभिनयात्मक प्रस्तुति आदर्श रामायण एवं सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर के लोककलाकार रामभरोसे वर्मा के निर्देशन में रूक्मिणी जी कु सिविका ने, द्वारकाधीश की कु स्मिता ने,सखी की जय श्री ने भूमिका निभाई।  कन्या दान यजमान राजेश मुन्ना लाल पटेल ने किया।इस अवसर पर पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी वर्मा ने लोकगीत की प्रस्तुति देते हुए बेटी बचाओ बेटी बचाओ एवं योग का संदेश दि...

આતંકવાદ એક વૈશ્વિક સમસ્યા છે - આતંકવાદ સામે શૂન્ય સહિષ્ણુતા એ એક સારા વિશ્વની ગેરંટી છે.

 આતંકવાદ એક વૈશ્વિક સમસ્યા છે - આતંકવાદ સામે શૂન્ય સહિષ્ણુતા એ એક સારા વિશ્વની ગેરંટી છે.  વૈશ્વિક સ્તરે આતંકવાદને ભંડોળ પૂરું પાડતા દેશો પર કડક પ્રતિબંધો લાદવાની જરૂર છે.  હવે વિશ્વની આતંકવાદને પ્રાયોજિત કરતી સરકારો અને તેમના માસ્ટરોને વૈશ્વિક મંચો પર આતંકવાદ સામે શૂન્ય સહિષ્ણુતા સંધિઓ અને કરારો માટે કડક રીતે બંધનકર્તા બનાવવા જરૂરી છે - એડવોકેટ કિશન સંમુખદાસ ભવાની, ગોંદિયા, મહારાષ્ટ્ર  ગોંદિયા- વૈશ્વિક સ્તરે, આતંકવાદ વિશ્વના દરેક દેશ માટે એક ગંભીર સમસ્યા બની ગયો છે, તેથી તેનો પર્યાય ભ્રષ્ટાચાર પણ એક ગંભીર સમસ્યા છે, કારણ કે આ બંને એક જ સિક્કાની બે બાજુઓ છે, આતંકવાદને ભંડોળ પૂરું પાડવું એ પણ ભ્રષ્ટાચારનું એક સ્વરૂપ છે, જેની મદદથી આતંકવાદ જન્મે છે અને ખીલે છે, એટલે કે અસ્તિત્વમાં આવે છે. હકીકતમાં, આતંકવાદ અને ભ્રષ્ટાચાર દાયકાઓથી એકબીજા સાથે જોડાયેલા છે કારણ કે જો ભંડોળ ન હોય એટલે કે ભ્રષ્ટાચાર ન હોય તો આતંકવાદ ખીલી શકતો નથી. જોકે, આતંકવાદીઓએ વિસ્ફોટોની મોટી ઘટનાઓને અંજામ આપ્યો છે જેમાં હજારો અને લાખો લોકોએ જીવ ગુમાવ્યા છે, પરંતુ એવા ઘણા ઉદાહરણો છે જેનું ચોક્કસ ઉદાહરણ ...

भारत में ज़हरीली शराब से नरसंहार कब तक?-मृतकों के घर के चूल्हे उजड़ बन रहे मातमगाह -कब जागेगी सरकारें?

 भारत में ज़हरीली शराब से नरसंहार कब तक?-मृतकों के घर के चूल्हे उजड़ बन रहे मातमगाह -कब जागेगी सरकारें?  भारत में ज़हरीली शराब रोकने ऑपरेशन सिंदूर-2 की सख़्त ज़रूरत!  नक़ली ज़हरीली शराब से मृतक के परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान,आरोपियों की गिरफ्तारी, जमानत, निचली से ऊपरी कोर्ट तक की प्रक्रिया-पीड़ित परिवारों की जिंदगी समाप्त?-एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानीं गोंदिया महाराष्ट्र  गोंदिया - वैश्विक स्तरपर दुनियाँ के हर देश के शौकीनों के लिए शराब को एक अमृत रस के रूप में टॉनिक की उपमा दी जाती है। खुशी के अनेकों मौकों पर शराब दावत को देखा जा सकता है। मैं ग्राउंड रिपोर्टिंग में देखा हूं कि, नाम मात्र की परमिशन ज़रूर होती है परंतु नियमों विनिमयमों कानूनों की धज्जियां जवाबदेही रखने वालों के नाक के नीचे उड़ती है, बंद लिफाफा होटों पर टेप और आखों पर पट्टी का काम करता है, यह तो हाई प्रोफाइल समिति का उदाहरण है,ठीक वैसे हीबॉटम स्तर पर दारू भट्ठियों, मोहल्ला चौकों,में नंबर दो की तथाकथित नकली एथोनल का उपयोग कर बनाई गई शराब का सेवन मध्यम वर्ग, गरीब वर्ग, मजदूर वर्ग करते हैं, यहां भी इन्हीं जवा...

एकलदूना किलोली सड़क लोकार्पण समारोह में नर्मदा सिंचाई परियोजना में क्षेत्र के वंचित ग्रामों को जोड़ने की मांग ने जोर पकड़ा।

 एकलदूना किलोली सड़क लोकार्पण समारोह में नर्मदा सिंचाई परियोजना में क्षेत्र के वंचित ग्रामों को जोड़ने की मांग ने जोर पकड़ा।                                                                                                  समीपस्थ ग्राम एकलदूना धार में लोक निर्माण विभाग धार के द्वारा बनाए गए साढ़े सात किलोमीटर बग्गड़ से एकलदूना किलोली सड़क का निर्माण छः करोड़ सित्यासी लाख की लागत से बन कर तैयार होने पर लोकार्पण समारोह का आयोजन पाटीदार धर्म शाला एकलदूना धार में रखा गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक महोदया श्रीमती नीना विक्रम वर्मा, एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री माननीय विक्रम वर्मा के  आगमन पर ग्राम वासियों ने ढोल ढमांके आतीषबाजी शोभायात्रा के साथ गर्म जोशी से स्वागत किया। जगह-जगह माल्यार्पण, पूष्पवर्षा कर हार्दिक अभिनन्दन किया ...

विश्व को भारत ने सैन्य नीति का लोहा मनवाया-अमेरिका को परमाणु युद्ध का डर सताया- आईएमएफ ने पाक लोन सेंशन पर ठप्पा लगाया-तत्काल सीज़फायर आया

 विश्व को भारत ने सैन्य नीति का लोहा मनवाया-अमेरिका को परमाणु युद्ध का डर सताया- आईएमएफ ने पाक लोन सेंशन पर ठप्पा लगाया-तत्काल सीज़फायर आया  पाकिस्तान के  नूरखान एयर बेस पर विस्फोट ने मामला पलटाया- परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का डर सताया-ट्रंप प्रशासन बीच में आया  अमेरिका नूरखान एयरबेस पर मिसाइल अटैक से तुरंत हरकत में आया-भारत ने रणनीतिक बौद्धिक क्षमता दिखाया- सीज़फायर मानकर परमाणु तबाही से बचाया-एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानीं गोंदिया महाराष्ट्र  गोंदिया - वैश्विक स्तरपर पूरी दुनियाँ की नजरें भारत-पाक ड्रोन-मिसाइल के हमले पर लगी हुई थी,जिससे सबको लग रहा था भारत की सेना पाक के सभी महत्वपूर्ण ठिकानों को नेस्तानाबूद कर देगी, हालांकि पाक तो भारत के 26 से अधिक शहरों पर करीब 300 से 400 ड्रोन से अटैक कर रहा था तथा भारत रणनीति के तहत एंटी ड्रोन सिस्टम से ड्रोन हमलों को नाकाम कर रहा था,फिर शुक्रवार 10 मई 2025 को भारत ने ऐसा ब्रह्मास्त्र चलाया जिसे पाक के अनेक एयरबस ध्वस्त हो गए  खासकर पाक नूरखान एयरबेस पर मिसाइल से हमला कर पूरे विश्व को, खासकर अमेरिका को अपनी सैन्य नी...

ये कैसा सीज़फायर ? सभी सैन्य गतिविधियाँ रोकने की आपसी सहमति के 3 घंटों भीतर ही घोर उल्लंघन - ड्रोन हमले ज़ारी?

 ये कैसा सीज़फायर ? सभी सैन्य गतिविधियाँ रोकने की आपसी सहमति के 3 घंटों भीतर ही घोर उल्लंघन - ड्रोन हमले ज़ारी?  भारत का आगाज़ -किसी भी प्रकार की आतंकी कार्रवाही को अब एक्ट आफ़ वार मानकर उसका जवाब दिया जाएगा  भारत पाक़ युद्ध विराम आपसी सहमति नीति समझ नहीं आई ? -रणनीति या अमेरिकी दबाव तंत्र- सैन्य कार्रवाई विराम बाद भी पाक नें ड्रोन की खेप बरसाई -एडवोकेट किशन समनमुखदास भावनानीं गोंदिया महाराष्ट्र  गोंदिया - वैश्विक स्तरपर दिनांक 10 मई 2025 को जहां एक ओर चौथे दिन भी भारत पाक के बीच ड्रोन मिसाइल इत्यादि से वार पलटवार या एक तरह से युद्ध शुरू था तो दोपहर करीब 3:30 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक्सः पर लिखा कि शाम 5 से भारत-पाक के बीच सैन्य गतिविधियां रोकने की आपसी सहमति हो गई है, जिसे सुनकर भारत सहित पूरी दुनियाँ स्तब्ध रह गई, क्योंकि सभी को यह उम्मीद थी कि इस बार भारत लास्ट बार सबसे भारी जवाब देगा व पीओके को वापस लेकर ही दम लगा परंतु सीजफायर के ऐलान से जहां एक ओर आम जनता हैरान व मायूस हुई तो दूसरी ओर यह बात किसी को समझ में भी नहीं आई ऐसा हुआ तो क्यों और कैसे फिर ऐसी क्या कमी थी ...

माँ दिवस-वैसे तो हर दिन मां का है लेकिन माँ के लिए अहोभाव प्रकट करने के लिए 11 मई 2025 पर विशेष-मातृत्व से बड़ी संसार में क़ोई दौलत नहीं है

 माँ दिवस-वैसे तो हर दिन मां का है लेकिन माँ के लिए अहोभाव प्रकट करने के लिए 11 मई  2025 पर विशेष-मातृत्व से बड़ी संसार में क़ोई दौलत नहीं है ए माँ तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या होगी,जिसको नहीं देखा हमने माँ के आंचल में खुशी,नैनों में ममता, इसी दुनिया में उसके कदमों तले स्वर्ग है-समृद्ध जीवन के लिए इसे रेखांकित करना ज़रूरी-एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानीं गोंदिया महाराष्ट्र  गोंदिया - भारतीय सभ्यता आदि- अनादि काल से बड़े बुजुर्गों, माता-पिता के सम्मान की सूचक रही है हमने धार्मिक ग्रंथों, पुराणों इतिहास में भगवान श्री राम, श्रवण कुमार जैसे अनेकों जीवंत प्रमाण हमने पड़े हैं कि मातापिता हमारे लिए ईश्वर अल्लाह के तुल्य हैं उन्हीं के चरणों में स्वर्ग है। चूंकि हर वर्ष मातृत्व दिवस मई माह के दूसरे रविवार को मनाया जाता है जो इस वर्ष  11 मई  2025 को आ रहा है इसीलिए आज हम आज मां की महिमा का वर्णन विस्तार से करेंगे साथियों 1966 में हिंदी फीचर फिल्म दादी मां का मज़रूह सुल्तानपुरी का लिखा एक गीत मन्ना डे, महेंद्र कपूर द्वारा मां की महिमा पर गाया गीत हैं, ऐ मां तेरी सूरत ...

भारत-पाकिस्तान जंग की हालातो के बीच,191 सदस्यों वाले इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (आईएमएफ) की पाक को 2.3 अरब डॉलर (20 हज़ार करोड़) के लोन की मंजूरी?

 भारत-पाकिस्तान जंग की हालातो के बीच,191 सदस्यों वाले इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (आईएमएफ) की पाक को 2.3 अरब डॉलर (20 हज़ार करोड़) के लोन की मंजूरी?  भारत का आईएमएफ को कड़ा संदेश, यह पैसा पाक की अर्थव्यवस्था को सुधारने नहीं बल्कि टेरर फंडिंग में उपयोग होगा  191 सदस्यों वाले इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड,भारत पाक जंग के हालातो के बीच,इतनी बड़ी लोन राशि को स्वीकार करना कोई साजिश,रणनीति या सिफारिश? -एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानीं गोंदिया महाराष्ट्र  गोंदिया - वैश्विक स्तरपर पूरी दुनियाँ की लगातार सटीक नजरें आज 10 मई 2025 को अर्ली मॉर्निंग तक लगी रही कि किस तरह जम्मू कश्मीर, राजस्थान गुजरात से लेकर पंजाब तक के अनेकों शहरों में 26 से अधिक ड्रोन द्वारा हमला किया गया, जिसमें भारत के ड्रोन रडार सिस्टम द्वारा जांबाज़ी से नाकाम कर दिया गया, हालांकि पाक की आर्थिक स्थिति अति नाजुक है, इसलिए ही ड्रोन की जांच पर वह तुर्की में बना हुआ पाया गया, परंतु ताजुब की बात कि 1989 से लेकर 35 वर्षों में पाक को आईएमएफ से 28 वर्षों तक लगातार फंड मिलाहै,2019 से पिछले 5 वर्षों में आईएमएफ द्वारा 4 बार कर्ज दिया ग...

भारत-पाकिस्तान टेंशन- भारत का ताबड़तोड़ जवाबी एक्शन- छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं

 भारत-पाकिस्तान टेंशन- भारत का ताबड़तोड़ जवाबी एक्शन- छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं  भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में खलबली- पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम सहित कई पोर्ट तबाह  भारत की फाइनल पारी- पाकिस्तान पर सबसे भारी- भारत की मुँहतोड़ जवाब की रणनीतिक तैयारी-आतंकवाद के खिलाफ़ वैश्विक समर्थन जारी- एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानीं गोंदिया महाराष्ट्र  गोंदिया- वैश्विक स्तरपर पूरी दुनियाँ की नजरें भारत पाकिस्तान के अति तीव्र टेंशन पर लगी हुई है, भारत ने पहलगाम घटना की जवाबी कार्यवाही ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक ने अनेकों स्थानों पर मिसाइलें दागी, जिसके जवाब में भारतीय आर्मी ने अनेकों ड्रोन, मिसाइल नाकाम कर दी है, अब हमारा डिफेंस सिस्टम सभी एजेंसयाँ अलर्ट मोड में है, अनेकों राज्यों के अनेकों शहरों में ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया है।लगातार सायरन बज रहे हैं, हमारे पूरे मीडिया के साथी दिन रात पैनी नज़र रखे हुए हैं, मैं भी लगातार करीब 20 घंटे पूरी घटनाओं पर नजर रखे हुए हूं। आज सुबह 6 तक संचार माध्यमों में आई पूरी जानकारी के आधार पर यह विशेष रिपोर्ट तैयार किया हूं।संयुक्त राष्ट्र सहि...

ऑपरेशन सिंदूर-पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ध्वस्त किया- सिविल डिफेंस मॉकड्रिल के कुछ घंटे पूर्व कार्रवाई

 ऑपरेशन सिंदूर-पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ध्वस्त किया- सिविल डिफेंस मॉकड्रिल के कुछ घंटे पूर्व कार्रवाई  , भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर कर 9 आतंकी ठिकानों पर सफ़ल टारगेटेड कार्रवाई की  भारत ने आतंकवाद के खिलाफ़ अपनी लड़ाई को नया आयाम दिया-घर में घुसकर पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर से करारा जवाब दिया-एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानीं गोंदिया महाराष्ट्र  गोंदिया- वैश्विक स्तरपर पूरी दुनियाँ की निगाहें भारत पर टिकी हुई थी कि पहलगाम में मारे गए 26 सैलानियों का जवाब दोषियों उनके आकाओं योजनाक़ारो सहयोगियों को किस तरह देगा, क्योंकि भारत की रणनीतिक  तैयारी घटना के दिन से ही शुरू हो गई थी। रणनीतिक रूप से मीटिंगों का दौरा,अंतर्राष्ट्रीय देशों से सलाह मशविरा फिर 7 मई 2025 को पूरे भारत के 244 जिलों में सिविल डिफेंस मॉकड्रिल को आयोजित किया गया था, परंतु उसके कुछ घंटे के पूर्व ही रात्रि करीब 1.44 ए.एम पर पाकिस्तान पर भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सफल टारगेटेड सर्जिकल स्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया, यह हमला बहावलपु...

पीएमश्री शा उ मा विद्यालय बेटमा का हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी स्कूल का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम

 पीएमश्री शा उ मा विद्यालय बेटमा का हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी स्कूल का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम  विद्यालय का हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 का परिणाम  का शानदार रहा । हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 95% रहा तथा हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम 90% रहा । हाई स्कूल के छात्र सूरज परसराम शर्मा ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किये ।  जिसमे 48 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 34 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी तथा 4 छात्र तृतीय श्रेणी अंक प्राप्त किये इसीतरह हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 का परिणाम 90 प्रतिशत रहा छात्र विशाल राम नारायण चौधरी को कामर्स में  89.4% अंक लेकर संस्था में प्रथम स्थान प्राप्त किया हायर सेकेंडरी परीक्षा2025 में 50 छात्र प्रथम श्रेणी, 17 छात्र द्वितीय श्रेणी, एंव 1 छात्र तृतीय श्रेणी उतीर्ण हुवे छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय प्राचार्य श्रीमती सुरेखा लालगे,अकादमिक प्रभारी श्री दीपक गुप्ता विद्यालय परीक्षा प्रभारी श्री राजीव कानूनगो, श्री आशुतोष विपट, श्री निर्भय कानूनगो, श्री राजवीर सिंह  शेखावत, श्री सोहराब शेख, श्री अंशुल सोनी श्री राहुल दुबे ...