वैश्विक जगत का मुखिया बनने की चीन की चाहत- अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता संगठन की स्थापना- 50 देशों के साथ 20 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से 400 प्रतिनिधि शामिल
वैश्विक जगत का मुखिया बनने की चीन की चाहत- अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता संगठन की स्थापना- 50 देशों के साथ 20 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से 400 प्रतिनिधि शामिल ग्लोबल साउथ का लीङर बनने की फिराक में चीन -संयुक्त राष्ट्र व अमेरिका को चुनौती देने के मूड में चीन चीन अंतरराष्ट्रीय विवादों को सुलझाने के बजाय पहले भारत फिलिपींस वियतनाम सहित अनेको पड़ोसियों से सीमा विवाद सुलझाए तो बेहतर होगा- एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र गोंदिया - वैश्विक स्तरपर दुनियाँ क़े हर देश क़ा हर बड़े से छोटा संगठन, पार्टी, मंच, समिति,मंडल,फाउंडेशन सहित संसद से लेकर पंचायत समिति तक व छोटे से लेकर बड़ी सामाजिक राजनीतिक धार्मिक कमेटी से लेकर व एकल व्यक्ति से लेकर समूह में शामिल हर व्यक्ति, अपने ग्रुप का लीडर या मुखिया बनना चाहता है, उसकी चाहना होती है कि मैं अपनें ग्रुप का नेतृत्व करूँ! यह मैं का भाव बहुत विघटनक़ारी होता है, जो असल में मजबूर हो जाता है,वह तिकड़मबाजी कर किसी न किसी रूप में अपने को मुखिया बनाने की कोशिश करता रहता है। बड़े बुजुर्गों का कहना बिल्कुल सटीक है कि गुलाब की खुशबू छुपा...