"भारत बंद मे ठीकरी शन्ति पूर्ण बंद, इस बार दबाएंगे नोटा"
बड़वानी /ठीकरी - बड़वानी जिले के ठीकरी तहसील मे एस टी एक्ट कानून का विरोध किया इस दौरान पुरा नगर बंद रहा इस दौरान स्वर्ण व पिछड़ा वर्ग के लोगो ने बुधवार को व्यापरियों से जनसम्पर्क कर 6 सितंबर को दुकान बंद करने की अपील की थी वही नगर शांति पूर्ण रूप से अपनी दुकाने बंद कर काले क़ानुन का विरोध किया और किसी भी प्रकार की कोई हिंसा नहीं हुई
वही स्वर्ण समाज के लोगो कहना है की सरकार जबरन एक वर्ग को खुश करने के लिए ऐसा कार्य कर रही है
"एस टी एक्ट से भजापा को नुकसान "
बड़वानी खोजी न्यूज़ की पड़ताल के बाद इस एक्ट से स्वर्ण व पिछड़ा वर्ग समाज के लोग इस बार चुनाव मे नोटा पर मोहर लगाएंगे, ऐसे मे भाजपा व कांग्रेस दोनों पार्टी सवर्णो के साथ खडे होते नहीं देखा रही है ऐसे मे आगामी चुनाव मे भजापा को भारी नुकसान हो सकता है
बड़वानी /ठीकरी - बड़वानी जिले के ठीकरी तहसील मे एस टी एक्ट कानून का विरोध किया इस दौरान पुरा नगर बंद रहा इस दौरान स्वर्ण व पिछड़ा वर्ग के लोगो ने बुधवार को व्यापरियों से जनसम्पर्क कर 6 सितंबर को दुकान बंद करने की अपील की थी वही नगर शांति पूर्ण रूप से अपनी दुकाने बंद कर काले क़ानुन का विरोध किया और किसी भी प्रकार की कोई हिंसा नहीं हुई
वही स्वर्ण समाज के लोगो कहना है की सरकार जबरन एक वर्ग को खुश करने के लिए ऐसा कार्य कर रही है
"एस टी एक्ट से भजापा को नुकसान "
बड़वानी खोजी न्यूज़ की पड़ताल के बाद इस एक्ट से स्वर्ण व पिछड़ा वर्ग समाज के लोग इस बार चुनाव मे नोटा पर मोहर लगाएंगे, ऐसे मे भाजपा व कांग्रेस दोनों पार्टी सवर्णो के साथ खडे होते नहीं देखा रही है ऐसे मे आगामी चुनाव मे भजापा को भारी नुकसान हो सकता है
Comments
Post a Comment