BREAKING NEWS
महाराणा प्रताप की 479 वी जयंती पर बेटमा में हुवा शौर्य एवं समरसता यात्रा का आयोजन
महाराणा प्रताप की 479 वी जयंती पर बेटमा में हुवा शौर्य एवं समरसता यात्रा का आयोजन
बेटमा। महाराणा प्रताप विचार मंच एवं धर्म जागरण मंच बेटमा द्वारा नगर मे विशाल शौर्य एवं समरसता यात्रा का आयोजन महाराणा प्रताप की 479 वी जयंती पर किया गया । यात्रा स्थानीय मंडी प्रांगण से शाम 7 बजे शुरू हुई जिसका पूरे यात्रा मार्ग में विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत किया गया ।
यह यात्रा राजवाड़ा चैक , गवली मोहल्ला, कुशवाह मोहल्ला, गलगोया , त्रिवणी चैक, अम्बेडकर मोहल्ला , सोसायटी रोड़ होते हुवे सभा स्थल पूरा बाजार पहुँची । जहा अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर सभा की शुरुआत की गई ।
सभा मे आगन्तुक अथितियों व प्रमुख वक्ताओं ने समाज मे समरसता एकजुटता व अखंडता लाने पर अपने विचार रखे ओर कहा कि भारत को फिर से अखंड राष्ट्र बनाने है तो सभी हिंदुओं को एक होना जरूरी है, हम जो अलग अलग जातियो में बंटे है इसी का फायदा दूसरे लोग उठा रहे है।
इसके लिए उन्होंने दूसरे वर्ग की एकता का भी उदाहरण दिया व कहा कि यह एकता हिंदुओ में भी लाना जरूरी है जो सिर्फ सामाजिक समरसता के द्वारा ही आ सकती है। यात्रा में 3 घोड़ो पर महाराणा प्रताप , भामाशाह व राणा खेता की वेशभुषा में विराजमान थे जो आकर्षण का केंद्र रहे ।
यह यात्रा राजवाड़ा चैक , गवली मोहल्ला, कुशवाह मोहल्ला, गलगोया , त्रिवणी चैक, अम्बेडकर मोहल्ला , सोसायटी रोड़ होते हुवे सभा स्थल पूरा बाजार पहुँची । जहा अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर सभा की शुरुआत की गई ।
सभा मे आगन्तुक अथितियों व प्रमुख वक्ताओं ने समाज मे समरसता एकजुटता व अखंडता लाने पर अपने विचार रखे ओर कहा कि भारत को फिर से अखंड राष्ट्र बनाने है तो सभी हिंदुओं को एक होना जरूरी है, हम जो अलग अलग जातियो में बंटे है इसी का फायदा दूसरे लोग उठा रहे है।
इसके लिए उन्होंने दूसरे वर्ग की एकता का भी उदाहरण दिया व कहा कि यह एकता हिंदुओ में भी लाना जरूरी है जो सिर्फ सामाजिक समरसता के द्वारा ही आ सकती है। यात्रा में 3 घोड़ो पर महाराणा प्रताप , भामाशाह व राणा खेता की वेशभुषा में विराजमान थे जो आकर्षण का केंद्र रहे ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोसेवा समिति की प्रदेश अध्यक्ष नेहासिंह सोलंकी , प्रसिद्ध कथावाचक लोकेशानंद शास्त्री , सामाजिक समरसता के प्रमख हरिराम सोलंकी,काशीराम देवड़ा, राजेन्द्र सिंह बुडानिया, रामेश्वर गुड्डा पटेल,दरबार सिंह,सुनैना बियाणी , पवन पटेल, गोविंद दरबार,महिपालसिंह राठौर,अनिल परमार, पार्षद विकास खत्री, अंकित खत्री, गोविंद मंडलोई, अजय यादव सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अंत मे आभार मलखानसिंह पटेल ने माना ।
- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment