Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2019

देखे Video आगामी त्योहारों को देखते हुवे बेटमा थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

बेटमा आगामी त्योहारों को देखते हुवे  बेटमा थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक। आगामी त्यौहार मोहर्रम और डोलग्यारस को देखते हुवे | शांति समिति की एक बैठक शनिवार शाम 5 बजे स्थानीय थाना परिसर में हुईं । जिसमे पुलिस की व्यवस्था व इंतजाम के साथ अन्य तैयारी के बारे में चर्चा की गई । साथ ही सभी त्योहारों को सोहाद्र पूर्वक व भाईचारे के साथ मनाने की बात की गई । इस अवसर देपालपुर विधायक विशाल जगदीश पटेल  एसडीओपी देपालपुर श्री आर. के. राय, थाना प्रभारी धीरेन्द्र पाल सिंह चोहान, नायब तहसीलदार विनोद पाठक , पत्रकार रमेश कांकरवाल  निर्मल पेरुलिया , सुनील मुनिया  फिरोज खान,  राजेंद्र सूर्यवंशी रंजीत मंडलोई  , सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । बेटमा से फिरोज खान की रिपोर्ट

ज्योतिष गौरव एवं देवज्ञ श्री की उपाधि से सम्मानित बेटमा के आचार्य पंडित जितेंद्र जोशी

ज्योतिष गौरव एवं देवज्ञ श्री की उपाधि से सम्मानित बेटमा के आचार्य पंडित जितेंद्र जोशी मां भुवनेश्वरी ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र द्वारा नरसिंह वाटिका मैं आयोजित दो दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन संस्थापक पंडित संतोष भार्गव द्वारा किया गया जिसमें देश विदेश के ज्योतिषाचार्य वास्तु विद एवं कई अन्य ज्योतिषी शामिल हुए वही पंडित जितेंद्र जोशी द्वारा कर्मकांड एवं ज्योतिष पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया गया साथ ही अपना एक शोध मन्त्र शक्ति कैसे कार्य करती है । ।प्रस्तुत किया उनके द्वारा प्रस्तुत शोध और व्याख्यान को प्रधान श्रेणी में मानते हुए मुंबई की ज्योतिष संस्था अमृत मंथन सेवा समिति मुंबई और स्वामी विनोदानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन ने उन्हें दैवज्ञश्री की उपाधि से सम्मानित किया।।  सम्मेलन के समापन पर उन्हें ज्योतिष गौरव की उपाधि प्रदान कर विजय माला के साथ शील्ड एवं ज्योतिष स्मृति चिन्ह मोमेंटो प्रमाणपत्र  के साथ उनका सम्मान  भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष शुभेष शर्मन आयोजक संतोष भार्गव जीतू बाबा शिवसेना प्रमुख महा मंत्री का दर्जा प्राप्त करने वाले योगेंद्र महंत बिना वादवानी मुंबई श्र

महाकाल की शाही सवारी में उमड़ा आस्था का सैलाब, छह रूपों में हुए दर्शन, देखें वीडियो

उज्जैन। श्रावण-भादौ मास में सोमवार को भगवान महाकाल की शाही सवारी निकली। मंदिर से शाम 4 बजे शाही ठाठ के साथ देशी-विदेशी फूलों से सजी रजत पालकी में सवार होकर अवंतिकानाथ नगर भ्रमण करने निकले। भक्तों को छह रूपों में भगवान महाकाल के दर्शन हुए। त्रिलोकीनाथ चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर, हाथी पर मनमहेश, गरुड़ पर शिव तांडव, नंदी पर उमा-महेश और रथ पर होलकर व सप्तध्ाान स्वरूप में सवार थे। राजा के इन दिव्य रूपों के दर्शन के लिए देशभर से आस्था का सैलाब उमड़ा। दोपहर को सभामंडप में पुजारियों ने भगवान चंद्रमौलेश्वर का पूजन किया। इसके बाद पालकी नगर भ्रमण के लिए रवाना हुई। शाम 5.15 बजे सवारी रामघाट पहुंची। यहां शिप्रा नदी के जल से महाकाल का अभिषेक किया गया। गोपाल मंदिर पर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सवारी का पूजन किया। इसके बाद तय मार्ग से होती हुई पालकी रात को पुन: महाकाल मंदिर पहुंची। सवारी एक नजर में -6 किमी लंबा था सवारी मार्ग -6 घंटे तक छाया रहा भक्ति का उल्लास -2100 पुलिस जवानों ने संभाली व्यवस्था -88 दल शामिल (भजन मंडली, झांझ-डम

Video बेटमा लवकुश जयंती कुशवाह समाज की शोभा यात्रा बरसते पानी मे निकली |

बेटमा, नगर मे कुशवाह समाज द्वारा लव कुश जयंती मनाई गई | इस अवसर पर कुशवाह मोहल्ला कचहरी घांटी से विशाल शोभा यात्रा रविवार सुबह 10 बजे बरसते पानी मे  निकाली गई | जो नगर के विभिन्न मार्ग  से हो कर वापस कुशवाह मोहल्ला स्थिति  कचहरी घांटी पर समाप्त हुई | यात्रा का नगर मे विभिन्न संगठनो द्वारा जगह - जगह स्वागत किया गया | शोभा यात्रा मे मुख्य रुप से श्री जगदीश खिलावदिया(टानिक) उपाध्यक्ष नगर परिषद बेटमा, शशी जायसवाल भाजपा नगर अध्यक्ष,भेरुसिंह जी वर्मा,गोविन्द चौहान,पं. जितेन्द्र जोशी,नारायण सिसोदिया,रणजीत मंडलोई,राकेश गेहलोत,सुर्यपाल धामंदिया,अर्जुन टांनिक,विजय मंडलोई,बलराम खिलावदिया,सचिन मंडलोई , निलेश बर्फ,रमेश कॉकरवाल,घनश्याम बडगुजरआदी उपस्थित रहे | आयोजन कुशवाह नवयुवक मंडल द्वारा किया गया था| आभार अर्जुन टॉनिक ने माना | लव कुश भगवान राम कथा सीता के पुत्र थे I जिनका जन्म महर्षि वाल्मीकि के आश्रम में हुआ था I लव व कुश ने राम के अश्वमेघ घोड़े को पकड़ कर राम को युद्ध के लिये चुनौती दे डाली थी।अयोध्या के सभी वीरों को छोटे से बालक ने हराकर यह सिद्ध कर दिया था; शक्ति क

Arun Jaitley Passes Away: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन, 9 अगस्त से एम्स में थे भर्ती

  ताजा खबरें   बड़ी खबरे र Arun Jaitley Passes Away: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन, 9 अगस्त से एम्स में थे भ Updated: | Sat, 24 Aug 2019 12:52 PM (IST) पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन हो गया है। Big Breaking :-  नई दिल्ली।   लंबे समय से एम्स में गंभीर हालत में भर्ती पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का 66 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेटली की हालत कुछ ज्यादा ही खराब थी और आज उनका निधन हो गया। एम्स में भर्ती जेटली की हालत शुक्रवार से ही बिगड़ती जा रही थी और शनिवार दोपहर 12.17 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जेटली 9 अगस्त से एम्स में भर्ती थी और लगातार उनकी हालत गिरती जा रही थी। ऐसे में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था और एक के बाद एक बड़े नेताओं का उनसे मिलने का सिलसिला जारी थी। जेटली के निधन की खबर मिलने के बाद भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा व अन्य एम्स पहुंच रहे हैं।

Video नगर के बेटमा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल बेटमा में श्री कृष्णजन्मोत्सव का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

नगर के बेटमा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल बेटमा में श्री कृष्णजन्मोत्सव का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।  इस अवसर पर बच्चों द्वारा मटकी सज्जा की गई । विद्यालय परीसर में मटकी फोड़ का कार्यक्रम आयोजन किया गया ।  मटकी फोड़ में बच्चो के साथ शिक्षक शिक्षिकाओ ने भी भाग लिया । संस्था संचालक मो . अमीन खान द्वारा भी मटकी फोड़ी गयी । विद्यालय में बच्चे कृष्ण व राधा का बनकर आये । मटकी सज्जा में कक्षा 5 वी के परीक्षित चौहान ने प्रथम स्थान हासिल किया । दिवितीय स्थान पर कक्षा 9 वी की छात्रा साक्षी वगेला व कक्षा 7 वी से हिमांशु कुशवाह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर संस्था संचालक मो. अमीन खान ने जन्माष्ठमी का महत्व बताया एवम श्री कृष्ण भगवान के जीवन के बारे में बच्चों को बताया । कार्यक्रम का संचालन संजू चौहान सर ने किया । इस अवसर पर विद्यालय का समस्त शिक्षक शिक्षिका एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था । राजेन्द्र सूर्यवंशी की रिपोर्ट

देपालपुर विधायक विशाल जगदीश पटेल ने आज किया बेटमा का दौरा।

देपालपुर विधायक विशाल जगदीश पटेल ने आज किया बेटमा का दौरा। बेटमा नगर में आज देपालपुर रोड  स्थित  96 भवन  बेटमा मैं विगत कुछ  दिनों  पहले करंट लगने से एक बालक की मृत्यु होने पर देपालपुर विधानसभा  विधायक विशाल जगदीश पटेल एवं कॉग्रेस नेता हॉजी अब्दुल कलाम उसके निजी निवास पर  उसके परिवार जनों से मिले | एवं संबंधित विभाग के अधिकारी को तुरंत पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि देने का आदेश दिया एवं पीड़ित परिवार को अस्वासन दिया की जल्द से जल्द उन्हें मुआवजा दे दिया जाएगा |   एवं वार्ड क्रमांक 1 स्थित आंगनवाड़ी का अवलोकन किया जब उन्हें बताया गया कि यहां शुरू से ही बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है तब उन्होंने बेटमा नगर के संबंधित  विद्युत मंडल अधिकारी को फटकार लगाते हुए तुरंत आंगनवाड़ी में  बिजली की व्यवस्था करने  का आदेश दिया । राजेन्द्र सूर्यवंशी की रिपोर्ट

Video बेटमा भगवान महेश्वर निकले नगर भ्रमण पर भक्तो का भारी जनसेलाब उमडा |

भगवान महेश्वर की पालकी यात्रा निकली भक्तो का भारी जनसेलाब उमडा | बेटमा। सांई मंदिर में विराजित अर्द्धनारीश्वर शिवलिंग पर एक माह से किए जा रहे महामृत्युंजय मंत्रों के जाप की पूर्णाहुति पर 19 अगस्त सोमवार को भगवान महेश्वर की पालकी यात्रा निकाली गई। यात्रा संयोजक पं. जितेंद्र जोशी थे  | यात्रा मे नगर परिषद अध्यक्ष धर्मवीरसिंह चौहान,ब्लाक कॉग्रेस अध्यक्ष सचिन सोनी,भाजपा नगर अध्यक्ष शशि जायसवाल,एडवोकेट अशोक पांडेय,नारायण सिसोदिया,गोविन्द चौहान,पवन पटेल,गोपाल शारदा,राकेश गेहलोत,घनश्याम बडगुजर,सुर्यपाल धामंदिया,सुनैना ब्याणी, ललीता सुलाखिया,सतीष चौहान,रणजीत मंडलोई,रमेश कॉकरवाल, उपाध्यक्ष नगर परिषद् बेटमा    जगदीश खिलावदीया(टानिक), लाला शर्मा,विनोद पांडे,राजेश सुलाखिया,योगेन्द्र तोमर,केलाश पाटीदार, महेश यादव,विजय मंडलोई आदी शामिल थे | यात्रा का लगातार आठवाॅ वर्ष था | मीठी बावड़ी से शाम 4.30 बजे गाजे-बाजे के साथ पालकी यात्रा प्रारंभ हुई जो राजबाडा चौक,अंबेडकर चौराहा,सोसायटी रोड,पुराबाजार,त्रिवेणी चौक,जुना बाजार,तम्बोली बाखल,आल्या बाखल,रावला,गुरुद्वारे से नगर भ्रमण करती हुई स

बेटमा आज निकलेगी भोले की पालकी यात्रा

बेटमा। सांई मंदिर में विराजित अर्द्धनारीश्वर शिवलिंग पर एक माह से किए जा रहे महामृत्युंजय मंत्रों के जाप की पूर्णाहुति पर 19 अगस्त को भगवान महेश्वर की पालकी यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा संयोजक पं. जितेंद्र जोशी ने बताया कि मीठी बावड़ी से शाम 4 बजे गाजे-बाजे के साथ पालकी यात्रा प्रारंभ होगी जो नगर भ्रमण करती हुई साई मंदिर पहुंचेगी। यात्रा के दौरान महिलाएं सिर पर कलश लिए एवं भजन मंडली भजन गाते हुए व श्रद्धालु भगवान की पालकी को कंधे पर उठाते हुए चलेंगे।

भगवान महाकाल मंदिर के विकास और विस्तार की 300 करोड़ की योजना शुरु होगी --- अंतिम रूप देने मंत्रियों की त्रिस्तरीय समिति गठित

भगवान महाकाल मंदिर के विकास और विस्तार की 300 करोड़ की योजना शुरु होगी --- अंतिम रूप देने मंत्रियों की त्रिस्तरीय समिति गठित --- --- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि विश्व में मध्यप्रदेश की पहचान भगवान महाकाल मंदिर से ------------ भगवान महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 300 करोड़ की योजना शुरु होगी। महाकाल मंदिर के विस्तार और व्यवस्थाओं में सुधार के लिए मंत्रिमंडल के सदस्य मंत्रियों की एक त्रिस्तरीय सदस्य समिति गठित होगी। इसके साथ ही महाकाल मंदिर के अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव भी केबिनेट में लाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की अध्यक्षता में यह निर्देश आज मंत्रालय में भगवान महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं में सुधार और सुविधाओं के विस्तार पर हुई बैठक में दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना समय-सीमा आधारित हो जिसमें काम शुरु होने से लेकर उसके पूरे होने तक का समय निर्धारित हो। श्री नाथ ने कहा कि इसकी मॉनिटरिंग मुख्य सचिव करेंगे। --- महाकाल मंदिर के कारण मध्यप्रदेश की विश्व में पहचान ----  मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने बैठक में कहा कि भगवान महाक

मंडलेश्वर में फ़ोटो खिंचाने के चक्कर मे नर्मदा में गिरी नवविवाहिता, अभी तक है लापता।

Breaking :- मंडलेश्वर में फ़ोटो खिंचाने के चक्कर मे नर्मदा में गिरी नवविवाहिता, अभी तक है लापता।  भाई के घर से अपने पति के  साथ सुसराल लोट रही श्रीमती रुपाली पटेल मंडलेश्वर पुल से शुक्रवार दोपहर करीब 3.30 बजे नीचे गिर गई । घटना के समय पति फोटो खिंच रहा था, देखते ही देखते उसकी आँखों के सामने उसकी पत्नी नर्मदा नदी में गिर गई ।   9 मार्च 2019 को ही  मात्र  6 महीने पहले ही दोनो की हुई थी शादी ।  भाई के यहाँ से  राखी बाँधकर अपने ससुराल पति के साथ बाईक से जा रही थी ,  मण्डलेश्वर के नर्मदा नदी के पुल पर ,  फोटो खिचने को गाड़ी रोककर व खूब पति पत्नी ने कई फोटो और सेल्फी ली ,   इसी दौरान  पुल की रेलिंग पर बेठकर फोटो लेने के कारण ,  बैलेंस बिगड गया और रुपाली  नदी मे गिर गई ।  कल दोपहर से अभी तक तलाश कर रहे है ।  नदी मे पानी ज्यादा होने से बाडी अभी भी नही मिली। राजेन्द्र सूर्यवंशी की रिपोर्ट

Video मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर बेटमा के युवाओं द्वारा शहीद के लिए किए गए प्रयास की सराहना की। बेटमा देपालपुर क्षेत्र के युवाओं ने शहीद मोहनलाल सुनेर की पत्नी राजुबाई को तोहफे में दिया 10 लाख का मकान। स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन त्योहार के अवसर पर राखी बंधवाकर हथेली पर चला कर कराया गृहप्रवेश।

रिपोर्टर - रमेश कांकरवाल,बेटमा मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर बेटमा के युवाओं द्वारा शहीद के लिए किए गए प्रयास की सराहना की। बेटमा देपालपुर क्षेत्र के युवाओं ने शहीद मोहनलाल सुनेर की पत्नी राजुबाई को तोहफे में दिया 10 लाख का मकान। स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन त्योहार के अवसर पर राखी बंधवाकर हथेली पर चला कर कराया गृहप्रवेश। इंदौर के पास बेटमा के पिरपीपलिया गांव में बेटमा देपालपुर क्षेत्र के युवाओं ने रक्षाबंधन पर शहीद मोहनलाल सुनेर की पत्नी राजुबाई से राखी बंधवाकर 10 लाख रु का घर बनाकर उपहार में दिया। बेटमा के युवाओं के इस देशभक्ति के जज्बे की मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने ट्वीट कर सराहना की। दरअसल मोहनलाल सुनेर दिसंबर 1992 में त्रिपुरा में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। शहीद की पत्नी बेटमा के पास पीरपीपलिया गांव में एक टूटी फूटी झोपड़ी में रहती थी। मजदूरी करके अपने दो बच्चों का पेट पाल रही थी। स्थिति बड़ी दयनीय थी।शहीद मोहनलाल के परिवार को सरकार से कोई मदद नहीं मिली थी। उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया था। सुनेर की पत्नी को अपने दो बेटों को पालना मुश्किल हो रहा थ

दतिया में शहर कांग्रेस कार्यालय पर फहराया गया उल्टा तिरंगा -------------------------------------

दतिया में शहर कांग्रेस कार्यालय पर फहराया गया उल्टा तिरंगा ------------------------------------- दतिया। आजादी के 70 साल बीतने के बाद भी कांग्रेसी यह नही जान पाए कि हिंदुस्तान का राष्ट्रीय ध्वज किस तरह फहराया जाता है। इनको यह भी नही पता कि तीन रंगों एवं अशोक चक्र का राष्ट्रीय ध्वज का कौन सा रंग ऊपर होगा और कौन सा रंग नीचे आयेगा। बात रंग की नही बल्कि राष्ट्रीय ध्वज की उल्टे फहराए जाने की है। जिस देश के झंडे को गुलामी की बेड़ियों से आजाद कराने के लिये इस देश के हर तबके के लोगो अपने प्राणों का बलिदान दिया है, उनके देश में आजादी की वर्षगांठ पर भारत माँ के सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज उल्टा फहराया जाता है। यह हाल दतिया जिले के शहर कांग्रेस कार्यालय का है।  जहाँ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा उल्टा फहराया गया है। हम सभी जानते है राष्ट्रीय ध्वज के उल्टे फहराये जाने से इसे लापरवाही को अपमान की श्रेणी में लिया जाता है। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर शहर कांग्रेस कमेटी कार्यलय दतिया पर  कांग्रेस पार्टी के बरिष्ट नेता राधे श्याम अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान गुरुदेव शरण गुप्त,

बेटमा सहित अंचलो मे भी जगह जगह फहराया गया तिरंगा आंबेडकर चौराहे पर सफाई कर्मचारीयो ने झंडा वंदन किया

रणजीत मंडलोई,बेटमा 9827206310 बेटमा। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह नगर परिषद प्रांगण में आयोजित किया गया | यहां प्रातः 8 बजे जिला पंचायत उपाध्यक्ष गोपालसिंह चौधरी व नगर परिषद अध्यक्ष धर्मवीरसिंह चौहान ने संयुक्त रूप से ध्वजा रोहण किया। इसके बाद 8.30 बजे शास्त्री सभा स्थल पर परिषद ऑफिस स्टाफ  व 9 बजे आंबेडकर चौराहे पर सफाई कर्मचारी ने झंडावंदन किया।व भागवत सेवा समिति द्वारा भारत माता की आरती श्री लोकेशानंद जी शास्त्री के मार्ग दर्शन मे की गई |  तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार विनोद पाठक , थाना परिसर में थाना प्रभारी धीरेंद्रपालसिंह चौहान, शासकीय चिकित्सालय में डॉ. वीरेंद्रसिंह चौधरी, सेवा सहकारी संस्था में पूर्व संस्था अध्यक्ष अंतरसिंह राठौर ने झंडावंदन किया। द रियल जिनियस एकेडमी अटावदा मे प्रधान अध्यापक सचिन मंडलोई के सानिध्य मे ध्वजारोहण किया गया |  व शा.प्र.वि. खतेडिया सारंग मे भी झंडा बन्धन के साथ ही आर्कषक कार्यक्रम  प्रधान अध्यापिका श्रीमती  बालकिशोरी जामोद की उपस्थिति मे हुऐ |  ग्राम पंचायत झलारा में सरपंच राजेश यादव, रावद में सरंपच शिवनारायण