Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2019

बेटमा की काली बिल्लोद में आज होगा प्रदेश की पहली मानव मल और जल ट्रीटमेंट प्लांट का भूमि पूजन

 बेटमा की काली बिल्लोद में मानव मल और जल के ट्रीटमेंट प्लांट का भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक विशाल पटेल के द्वारा 27 दिसंबर को किया जाएगा यह प्रदेश की पहली मल जल प्रबंध इकाई होगी मानव मल को बैक्टीरिया रहित कर खाद बनाया जाएगा और दूषित जल को साफ कर खेती व मछली पालन के उपयोग में लिया जाएगा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गांव को खुले में शौच से मुक्त तो कर लिया है लेकिन सेफ्टी टैंको में इकट्ठा होने वाले मल जल को खाली कर उसका सही डिस्पोजल करना बड़ी चुनौती रहती है इसके बेहतर प्रबंधन के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने देशभर में 23 राज्यों में मानव बल प्रबंधक आई बनाने का प्रस्ताव दिया है इस तरह का प्रोजेक्ट बांग्लादेश जैसे देशों में काफी सफल रहा है इंदौर जिले के देपालपुर तहसील की 35000 आबादी वाली पंचायत काली बिल्लोद को इसके लिए चयनित किया गया है साथ ही सीसी रोड का भूमि पूजन श्रद्धांजलि हाल एवं स्वच्छता वाहन का लोकार्पण भी विधायक विशाल पटेल के द्वारा किया जाएगा उक्त जानकारी सरपंच प्रतिनिधि गणेश परमार ने दी है |

माफियाओं के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही में बेटमा पुलिस ने 20 पेटी देसी शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया

 माफियाओं के विरुद्ध की जा रही  कार्यवाही में बेटमा पुलिस ने  20 पेटी देसी शराब सहित आरोपी गिरफ्तार किये | बेटमा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पश्चिम एसपी के आदेशों को फॉलो करते हुए अपनी सक्रियता दर्शाते हुए बेटमा पुलिस ने फिर अपनी मजबूती और सक्रियता का उदाहरण पेश करते हुए अवैध रूप से ले जा रही  20पेटी देसी शराब जिसकी कीमत लगभग 90हजार है 2 स्थानों से बरामद की गई । दो आरोपियों को  एक वाहन के साथ  गिरफ्तार किया गया और एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है । लगातार अवैध रूप से कर रहे कारोबार और अवैध रूप से लाई जा रही शराब पर बेटमा थाना शिकंजा कसे हुए हैं, वहीं देपालपुर और गौतमपुरा थाने पर इस प्रकार की कोई दंडात्मक कार्यवाही देखने को नहीं मिली जबकि दोनों थाने से लगे हुए  नजदीकी गांवों में लगातार शराब बेची जा रही है । सूत्रों की मानें तो अवैध रूप से बेची जा रही शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं ,कि उनका कहा इस प्रकार से दर्शाया जाता है कि प्रशासन और आबकारी विभाग को जब हम बंदी देते हैं तो कौन ऐसी ताकत होती है जो हम पर हाथ डाले । वही देपालपुर तहसील का आबकारी विभाग कार्यालय केवल मात्

बेटमा के गुरुद्वारा परिसर में हुआ विशाल निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर का आयोजन

बेटमा। शासन द्वारा मंगलवार को नगर में विशाल निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया | गुरुद्वारा परिसर में प्रातः 9 से शाम 4 बजे तक आयोजित इस शिविर में गर्भवती महिलाओं व बच्चों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ परीक्षण किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विशाल पटेल ने किया इस अवसर पर  देपालपुर एसडीएम प्रतुल सिन्हा ने बताया कि शिविर के दौरान गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क सोनोग्राफी की गई, साथ ही बीमार व अन्य महिलाओं , बच्चों का उपचार करने के साथ साथ विभिन्न जांच भी कि गई। शिविर में मरीजों को निःशुल्क दवाई का वितरण भी किया गया। शिविर में मरीजों की स्वास्थ जांच के आलावा  रक्तदान शिविर भी लगाया गया। इसके अलावा शिविर में निशक्तता के कार्ड ,आधार कार्ड , आयुष्मान कार्ड , दिव्यांगों पहचान पत्र आदि बनाए गये  |  साथ ही आधार कार्ड में संशोधन का कार्य भी किया गया | स्थानीय नगर परिषद द्वारा नगर को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु बनाई गई बैंको का शुभारंभ  प्लास्टिक व डिस्पोजल मुक्त करने हेतु परिषद द्वारा बनाई गई ठेला बैंक व बर्तन बैंक सहित नए कचरा वाहन , ने

बेटमा के गुरुद्वारा परिसर में कल होगा विशाल निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर का आयोजन

बेटमा। शासन द्वारा मंगलवार को नगर में विशाल निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। गुरुद्वारा परिसर में प्रातः 9 से शाम 4 बजे तक आयोजित इस शिविर में गर्भवती महिलाओं व बच्चों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ परीक्षण किया जाएगा। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विशाल पटेल करेंगे। देपालपुर एसडीएम प्रतुल सिन्हा ने बताया कि शिविर के दौरान गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क सोनोग्राफी की जाएगी। साथ ही बिमार अन्य महिलाओं व बच्चों का उपचार करने के साथ साथ विभिन्न जांच भी कि जायेगी । शिविर में मरीजों को निःशुल्क दवाई का वितरण भी किया जाएगा। शिविर में मरीजों की स्वास्थ जांच के आलावा  रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा । इसके अलावा शिविर में निशक्तता के कार्ड ,आधार कार्ड , आयुष्मान कार्ड , दिव्यांगों पहचान पत्र आदि बनाने हेतु केम्प लगेगा। इन केम्प पर मरीज अस्पताल में निःशुल्क उपचार हेतु आयुष्मान कार्ड , दिव्यांग लोग दिव्यांग होने प्रमाण पत्र आदि बनवा सकेंगे। साथ अपने आधार कार्ड में संशोधन करवा सकेंगे या गुम होने पर नया बनवा सकेंगे। स्थानीय नगर परिषद द्वारा नगर को प्लास्टिक

Video माफियाओं के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही में बेटमा पुलिस ने 200 लीटर अवैध शराब मय वाहन पकड़ी

बेटमा , इंदौर माफियाओं के विरुद्ध की जा रही  कार्यवाही में बेटमा पुलिस ने 200 लीटर अवैध शराब मय वाहन पकड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शहर इंदौर, पुलिस अधीक्षक पश्चिम, उप पुलिस अधीक्षक  महू , एसडीओपी  देपालपुर द्वारा शहर में माफिया के विरुद्ध कार्रवाई करने व नियंत्रण रखने हेतु शराब माफिया  पर बड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के पालन मे पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई की तीन व्यक्ति मेटवाड़ा फाटा पर धार तरफ से एक टाटा एस लोडिंग वाहन  मैं बेटमा तरफ बड़ी मात्रा में अवैध शराब लेकर आ रहा है । उक्त सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने कारवाही कर, गाड़ी को घेराबंदी कर रोका व तलाशी  लेते हुवे उक्त टाटा एस वाहन नंबर एमपी 09 एलपी 7507 मैं 40_ 40 लिटर के पूरे भरे हुए 5 ड्रम मिले जिनमें लगभग 200 लीटर अवैध शराब कीमती करीब ₹12000 की होना पाया गया। तीनों आरोपियों से नाम पता पूछते  उनके नाम प्रकाश पिता बद्री पवार जाति बंजारा उम्र 24 साल निवासी देवास हाल देवगुराडिया ब्रिज के पास इंदौर कमल पिता सायवर पवार जाति बंजारा नायक उम्र 39 साल निवासी सदर राम सिंह पिता बनारसी यादव

सर्द हवा से कंपकंपाया इंदौर शहर, स्‍कूलों के समय में बदलाव

 सर्द हवा से कंपकंपाया इंदौर शहर, स्‍कूलों के समय में बदलाव उत्तर भारत में छाए कोहरे और आसपास के इलाकों में हुई ओलावृष्टि ने ठंड को बढ़ा दिया है।  इंदौर। सर्द हवा ने रविवार को दिन का तापमान नौ डिग्री गिरा दिया। गुनगुनी धूप की आस में सुबह घरों के दरवाजे-खिड़की खुले, लेकिन तेज रफ्तार सर्द हवा ने कंपकंपा दिया। शाम को अलाव भी जलाने पड़े। सुबह से शाम तक सूरज ने भी दर्शन नहीं दिए और धुंध जैसी छाई रही। बीते 24 घंटों में ही तापमान में छह डिग्री की गिरावट आई। ठंड के कारण स्‍कूलों के समय में भी बदलाव कर दिया गया है।  अब प्राथमिक और माध्‍यमिक स्‍कूल सुबह नौ बजे से आरंभ करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जबकि हाई स्‍कूल और हायर सेकेंडरी कक्षाओं का समय सुबह साढ़े आठ बजे से रखने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए हैं।

सांसद लालवानी का एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

सांसद लालवानी का एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत नागरिकता संशोधन बिल पास करा कर मोदी सरकार ने इतिहास रच दिया है  : लालवानी इंदौर। आज संसद का शीत सत्र समाप्त होने पर इंदौर के सांसद इंदौर पहुंचे। इंदौर एयरपोर्ट पर आज बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता एवं सिंधी समाज के कई समाजबंधु बड़ी संख्या में पहुंचे। ऐतिहासिक नागरिकता संशोधन बिल लोक सभा एवं राज्य सभा में पास होने पर लालवानी ने एयरपोर्ट पर उपस्थित समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी एवं गृह मंत्री अमित शाह ने इतिहास रच दिया है. इतिहास की पुरानी गलतियों को सही करने के लिए उनका यह कदम हमेशा याद रखा जाएगा। आपने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उन्हें शहरी विकास मंत्रालय की स्टेण्डिंग कमेटी का सदस्य मनोनीत कर जो जिम्मेदारी दी है मैं उसके साथ पूरी तरह न्याय करूंगा। एयरपोर्ट पर मौजूद सैकड़ों उत्साही कार्यकर्ताओं ने उन्हें हार-फूल से लाद दिया। इस अवसर पर कई बीजेपी नेता व गणमान्य नागरिक एयरपोर्ट पहुँचे ।

Video बेटमा की बेटियों ने रचा इतिहास। शिवानी पांचाल और मंजू चौहान ने गोवा में भारत का लहराया परचम।

रिपोर्टर - रमेश कांकरवाल ,बेटमा। बेटमा की बेटियों ने रचा इतिहास। शिवानी पांचाल और मंजू चौहान ने गोवा में भारत का  लहराया परचम। बेटमा आगमन पर बेटमा नगर वासियों ने दोनों बेटियों का किया भव्य नागरिक अभिनंदन।     दरअसल गोवा के पेटम इंडोर स्टेडियम मैं आयोजित इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप जिसमें 13 देशों के 2000 .   खिलाड़ियों ने अपनी  भागीदारी की।   वही अक्टूबर माह में नेशनल कराटे टीम का चयन हुआ, जिसमें बेटमा की दो बेटियां नेशनल कराटे टीम में चयनित हुई। 2 महीने लगातार मेहनत करने के बाद वह अपना दम आजमाने अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप गोवा में आयोजित होने वाली 3sckfi   कराटे चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए दोनों बेटियों ने अपना दमखम भारत के लिए  फाइट एरिया में दिखाया।    17 वर्ष के आयु समूह में 46kg के भार में  शिवानी पांचाल  ने पहली फाइट भूटान नेपाल की साइना शाह से  हुई। शिवानी पांचाल विजेता रही। दूसरी फाइट  बांग्लादेश की  नसरत जोहन रफी जिस में भी भारतीय टीम की शिवानी पांचाल विजेता रही । लास्ट फाइट स्वर्ण मेडल के लिए खेली जा रही थी। मलेशिया की अमीना को हराकर स्वर्

मोदी सरकार की बड़ी जीत, नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा में हुआ पास

संसद ने बुधवार को नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी जिसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान है। राज्यसभा ने बुधवार को विस्तृत चर्चा के बाद इस विधेयक को पारित कर दिया। सदन ने विधेयक को प्रवर समिति में भेजे जाने के विपक्ष के प्रस्ताव और संशोधनों को खारिज कर दिया। विधेयक के पक्ष में 125 मत पड़े जबकि 105 सदस्यों ने इसके खिलाफ मतदान किया। लोकसभा इस विधेयक को पहले ही पारित कर चुकी है।

देपालपुर में अतिक्रमण हटाओ मुहिम जारी

बेटमा/देपालपुर  । नगर में अधिकारी , एम्बुलेंस हो या बाइक सवार प्रतिदिन लगने वाले जाम से सभी को मुक्ति दिलाने प्रशासन ने कमर कसी, नगर परिषद ने लगभग 800 नोटिस घर के सामने की नाली तक अतिक्रमण हटाने के पहुचाये थे सोमवार को सुबह शाम तक चली कार्यवाही में घर के सामने से नाली तक का अतिक्रमण में चाहे पेवर ब्लाक लगे हो तक हटा दिए । जब ये तोड़ फोड़ बेटमा नाके पर चल रही थी उसे देखकर बाजार में हलचल मची ओर देखते ही देखते सभी नोटिस धारक अपने अपने घरों के सामने लगे टीन सेट स्वयं हटाने लग गए। बाजार में अपने हाथों से पेवर्स ब्लॉक लोगों ने स्वेच्छा से निकाल लिए । गुमटिया हटते ही खुला खुला दिखने लगा   देपालपुर बेटमा रोड पर सरकारी अस्पताल के सामने से जब गुमटियां हटी तो मानो अस्पताल का जीर्णोद्धार हो गया हो पूरा माहौल खुला खुला सा लगने लगा नगर का प्रमुख चैराहा चमन चैराहा पर एक शौचालय की बड़ी जगह नही थी गुमटियों के हटने से गरीब परिवारजनों का रोजगार जरूर गया छीन गया परन्तु परिषद को अब दिखाई दे रही । देपालपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष रहते हुए उमराव सिंह मौर्य ने यहां 16 दुकानों का निर्माण करवाया था जिससे ज

Video बेटमा पीर पिपलिया में हो रही है श्री लोकेशा नंद जी शास्त्री की भागवत कथा | श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया

बेटमा पीर पिपलिया में हो रही है श्री लोकेशा नंद जी शास्त्री की भागवत कथा | श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया समीपस्थ ग्राम पीर पिपलिया मैं प्रसिद्ध कथा वाचक श्री लोकेशा नंद जी शास्त्री के मुखाग्र विन्न से भव्य संगीत मय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है | कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कथा श्रवण के लिए आसपास के कई ग्रामीण जन भारी तादाद मैं कथा स्थल पर पहुंचकर धर्म लाभ ले रहे हैं | श्री शास्त्री जी के भजनों पर भक्तजन खूब झुम रहे है|  उल्लेखनीय है कि श्रीमद् भागवत कृपा सेवा समिति द्वारा कई सामाजिक वा धार्मिक आयोजन किए जाते हैं हैं जिसमें देवउठनी ग्यारस पर 21 निर्धन कन्या हो की शादी का बड़ा आयोजन भी भागवत कृपा सेवा समिति द्वारा बेटमा मे किया गया | भागवत कथा 6 दिसंबर से प्रारंभ होकर 12 दिसंबर तक चलेगी कथा का समय दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक का है | कथा का सीधा प्रसारण  यूट्यूब चैनल बाबा प्रोडक्शन पर दिखाया जा रहा है | रणजीत मंडलोई,बेटमा

बेटमा थाने में ज़ब्त शुदा वाहनों की नीलामी 12 दिसंबर को

बेटमा थाने में ज़ब्त शुदा वाहनों की नीलामी 12 दिसंबर को   अनुविभागीय दण्डाधिकारी देपालपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बेटमा में धारा 25 पुलिस एक्ट में जप्तशुदा 22 लावारिश वाहन/सामग्री की जहाँ है जैसी है की स्थित में नीलामी 12 दिसंबर 2019 को प्रात: 10 बजे की जाएगी। वाहनो कि कीमत 3500 - से 20000 रूपये तक रहेगी | इच्छुक बोलीदार नीलामी हेतु नियत दिनांक व समय पर उपस्थित होकर नीलामी में भाग ले सकते है। नीलामी की शर्तो का अवलोकन कार्यालयीन कार्य दिवस व समय पर कार्यालय में तथा थाना बेटमा में किया जा सकता है।

Video डॉ भीमराव अम्बेडकर की 63 वी पुण्यतिथि महानिर्वाण दिवस के रूप में मनाई..

डॉ भीमराव अम्बेडकर की 63 वी पुण्यतिथि महानिर्वाण दिवस के रूप में मनाई.. बेटमा ।  संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की 63 वी पुण्यतिथि महानिर्वाण दिवस के रूप में मनाई गई। स्थानीय संघटनो द्वारा संयुक्तरूप से स्थानिय अम्बेडकर चौराहा स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद शक्तिप्रोजेक्ट कार्यकर्ता नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन अजा जिला अध्यक्ष पोपसिंह मालवीय ने किया। आभार पार्षद प्रतिनिधि दीपक कुमरावत ने माना। इस अवसर पर पूर्व पार्षद रमेश सेठ, रंजीत मंडलोई, पार्षद्वेय गोविंद मंडलोई, विक्की खत्री, दिलीप चौधरी सहित जिला सचिव रफीक पठान, राहुल मेघवाल, मुकुट सिसोदिया, डॉ राहुल परमार, मुकेश दतोदिया, सरफराज खान, जिला महासचिव संदीप चौधरी, महादेव दायमा, महेंद्र चौहान आदि उपस्थित थे। अंत में श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का समापन हुआ।

महू चार साल की मासूम के साथ हुए दुष्कर्म एवं हत्या का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

Big Breaking:- चार साल की मासूम के साथ हुए दुष्कर्म एवं हत्या का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में इन्दौर- दिनांक 04 दिसम्बर 2019- पुलिस थाना महूं क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 01.12.19 को रात्रि करीबन 11:00 बजे महू कस्बे के साई मंदिर के सामने रोड किनारे 04 साल कि मासूम बालिका को रात्रि मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी थी। इस सनसनीखेज हत्याकाण्ड पर तत्काल थाना महू में अपराध क्र 485/19 धारा 363, 376, 376क, 376ख, 302, 201 भादवि एवं 5/6 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय इन्दौर झोन इन्दौर वरूण कपूर द्वारा एसएसपी इन्दौर  रूचि वर्धन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन मे एएसपी महू  धर्मराज मीणा व एसडीओपी महू  विनोद शर्मा के नेतृत्व मे अलग-अलग 03 टीमे थाना प्रभारी महूं, थाना प्रभारी सांवेर, थाना प्रभारी खुड़ैल व स्टाफ की बनाई गयी। पुलिस टीमों द्वारा अनुसंधान के अंतर्गत अलग अलग बिन्दुओ पर बारिकी एवं गहनता से लगातार 48 घंटे तक घटना