बिना आधार कार्ड के बेटमा नगर के बाजारों में नही मिलेगा सामान। तहसील के बाहर के लोगो को प्रवेश नही।
बेटमा- स्थानीय प्रशासन अब अंतिम दिनों में कोई कोताही नही बरतेगा इसके लिए प्रशासन अब और सख्ती करेगा तथा लॉक डाउन के दौरान पुलिस प्रशासन ने भी थानों की सीमाओं को पूरी तरह से सील करते हुवे कर्मचारी, चौकीदार के साथ ग्रामीण सुरक्षा समिति को भी विशेष निर्देश दिए है वही अगर कोई व्यक्ति खेतो या अन्य रास्ते से तहसील क्षेत्र में प्रवेश किया तो उस पर कड़ी कार्यवाही करेगा प्रशासन
आधार कार्ड साथ रखे - वही नगर में खरीददारी करने आने वालों के ऊपर अब सख्ती होगी व दुकानदार आधार कार्ड देखकर ही सामान देगा। अगर देपालपुर तहसील के बाहर का आदमी आकर खरीददारी कर रहा है तो व्यापारी सामान नही देगा वह पुलिस को सूचना दे अगर बाहरी व्यक्ति को सामान दिया व किसी पॉइंट पर पकड़ाया तो उस व्यापारी पर कार्यवाही होगी जिसने सामान दिया है।
पुलिस चेकपोस्ट - थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि मेठवाड़ा टोल टैक्स, ग्रैंड माचल व काली बिल्लोद थाने की सीमा पर चेकपोस्ट बनाये गए है। हम भी जनता से आग्रह करते है कि वे बेवजह घर से न निकले। 45 दिन आपने घरों में बिताकर कोरोना वायरस को क्षेत्र में घुसने नही दिया आप अंतिम 6 दिन और घर मे रह लोगे तो हमारा क्षेत्र इस खतरनाक बीमारी से बच जाएगा। क्योकि हमारे क्षेत्र के चारो और इस वायरस ने अपने पैर पसार रखे है।
जनता को जाग्रत करने के साथ हर मोर्चे पर लगे एसडीएम प्रतुल सिन्हा, एसडीओपी संजय चतुर्वेदी, तहसीलदार बजरंग बहादुर, सीएमओ राजा यादव, नायब तहसीलदार नीरज प्रजापति ,थाना प्रभारी संजय शर्मा, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर वीरेंद्र चौधरी, अनीता ठाकुर पटवारी, मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के सदस्य, फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारी के साथ नगरीय प्रशासन, स्वास्थ ,पुलिस,राजस्व विभाग,आशा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपनी ईमानदारी से ड्यूटी करने की वजह से आज हमारा क्षेत्र कोरोना मुक्त है।
बेटमा- स्थानीय प्रशासन अब अंतिम दिनों में कोई कोताही नही बरतेगा इसके लिए प्रशासन अब और सख्ती करेगा तथा लॉक डाउन के दौरान पुलिस प्रशासन ने भी थानों की सीमाओं को पूरी तरह से सील करते हुवे कर्मचारी, चौकीदार के साथ ग्रामीण सुरक्षा समिति को भी विशेष निर्देश दिए है वही अगर कोई व्यक्ति खेतो या अन्य रास्ते से तहसील क्षेत्र में प्रवेश किया तो उस पर कड़ी कार्यवाही करेगा प्रशासन
आधार कार्ड साथ रखे - वही नगर में खरीददारी करने आने वालों के ऊपर अब सख्ती होगी व दुकानदार आधार कार्ड देखकर ही सामान देगा। अगर देपालपुर तहसील के बाहर का आदमी आकर खरीददारी कर रहा है तो व्यापारी सामान नही देगा वह पुलिस को सूचना दे अगर बाहरी व्यक्ति को सामान दिया व किसी पॉइंट पर पकड़ाया तो उस व्यापारी पर कार्यवाही होगी जिसने सामान दिया है।
पुलिस चेकपोस्ट - थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि मेठवाड़ा टोल टैक्स, ग्रैंड माचल व काली बिल्लोद थाने की सीमा पर चेकपोस्ट बनाये गए है। हम भी जनता से आग्रह करते है कि वे बेवजह घर से न निकले। 45 दिन आपने घरों में बिताकर कोरोना वायरस को क्षेत्र में घुसने नही दिया आप अंतिम 6 दिन और घर मे रह लोगे तो हमारा क्षेत्र इस खतरनाक बीमारी से बच जाएगा। क्योकि हमारे क्षेत्र के चारो और इस वायरस ने अपने पैर पसार रखे है।
जनता को जाग्रत करने के साथ हर मोर्चे पर लगे एसडीएम प्रतुल सिन्हा, एसडीओपी संजय चतुर्वेदी, तहसीलदार बजरंग बहादुर, सीएमओ राजा यादव, नायब तहसीलदार नीरज प्रजापति ,थाना प्रभारी संजय शर्मा, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर वीरेंद्र चौधरी, अनीता ठाकुर पटवारी, मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के सदस्य, फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारी के साथ नगरीय प्रशासन, स्वास्थ ,पुलिस,राजस्व विभाग,आशा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपनी ईमानदारी से ड्यूटी करने की वजह से आज हमारा क्षेत्र कोरोना मुक्त है।
Comments
Post a Comment