Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2020

विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त इंदौर की ट्रैप कार्यवाही

विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त इंदौर की ट्रैप कार्यवाही :-  आवेदक:- राजेंद्र राठौर पिता श्री कैलाश राठौर निवासी 774 कृष्णा पैराडाइज एबी रोड इंदौर उम्र 32 वर्ष   आरोपी:-मोहन सिंह सिकरवार पिता स्वर्गीय श्री भैरव सिंह सिकरवार सहायक यंत्री (उच्च दाब संधारण) पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर विवरण :- गणेश बाग कॉलोनी इंदौर निवासी लक्ष्मी सोनी पति श्री ओम प्रकाश सोनी के घर के सामने एमपीईबी का ट्रांसफार्मर जो बंद पड़ा हुआ है उसको शिफ्ट कराने के लिए पोलो ग्राउंड ऑफिस में सहायक यंत्री (उच्च दाब संधारण) मोहन सिकरवार द्वारा ₹50000 रिश्वत की मांग की जा रही थी बातचीत के दौरान ₹40000 लेना तय हुआ आज दिनांक 26.8. 2020 को सहायक यंत्री मोहन सिकरवार को पोलो ग्राउंड स्थित उनके कार्यालय में ₹40000 की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया गया ।भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत कार्रवाई जारी है।  बेटमा बिजली ऑफिस पर भी सुपरवाइजर की पोस्ट पर रह चुके हैं मोहन सिंह सिकरवार सूत्रों की माने तो बेटमा बिजली ऑफिस पर भी इनका कार्य संदिग्ध रहता था

बेटमा नगर में हुई कोरोना से पहली मौत छाया सन्नाटा

Big Breaking :-  बेटमा बेटमा नगर में हुई कोरोना से पहली मौत छाया सन्नाटा  नगर के ऑटो पार्ट्स व्यवसाय को गत दिनों सांस में तकलीफ के चलते इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती करवाया था जहां पर जांच में *कोरोना पॉजिटिव* पाए गए थे एवं आसपास के एरिया को सील कर परिवार के सदस्यों को होम कोरन टाइम  किया गया था | इलाज के दौरान 48 वर्षीय ऑटो पार्ट्स व्यवसाई श्री गणेश चौहान (कुशवाह )की मौत की सूचना से नगर में हड़कंप मच गया व शौक की लहर छा गई श्री चौहान कुशवाहा समाज बेटमा के प्रतिष्ठित परिवार से थे साथ ही मिलनसार व धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे जिनके आकस्मिक निधन से पूरे नगर में शोक की लहर छा गई पूर्व विधायक मनोज पटेल ,नगर परिषद अध्यक्ष धर्मवीर सिंह चौहान( बब्बी दरबार), कुशवाहा समाज नवयुवक मंडल, कुशवाहा समाज सामूहिक विवाह समिति मालव प्रांत, राम जानकी गौ सेवा समिति, आदर्श रामायण मंडल एवं प्रेस क्लब बेटमा सहित कई संगठनों ने श्री चौहान के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है |

जय योगेश्वर आरसीएम बाजार का हुआ उद्घाटन

 जय योगेश्वर आरसीएम बाजार का हुआ उद्घाटन धार जिले के घाटाबिल्लोद क्षेत्र में आरसीएम बाजार का शुभारंभ श्री अरविंद मिश्रा (एजुकेटिव डायरेक्टर) आरएसएएल स्टील प्राइवेट लिमिटेड घाटाबिल्लोद एवं श्री हेमंतजी गोड इंदौर, ने फीता काटकर किया, इस आरसीएम बाजार के शुभारंभ कार्यक्रम में बिजनेस के रॉयल्टी अचीवर श्री लीलाधर कुशवाहा ने बताया कि आरसीएम प्रोडक्ट में शुद्धता की गारंटी है और बाजार से कम दाम में घरेलू उत्पाद मिलते हैं आप ने बताया कि आरसीएम बिजनेस के माध्यम से एक आम आदमी बिना पूंजी लगाए सिर्फ किराना खरीदकर एक बड़े व्यापार की शुरुआत कर सकता है और अपने घर में आमदनी का जरिया बना सकता है आरसीएम में हर प्रकार के घरेलू सामान, राशन सामग्री, कपड़े, जूते चप्पल, हेल्थ सप्लीमेंट, कृषि के लिए बेहतरीन गुणवत्ता के सारे उत्पाद उपलब्ध रहते हैं, इस आरसीएम बाजार के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खरगोन से श्री मोहन भाई सिसोदिया एवं ग्राम धूरेरी से भगवत आचार्य पंडित श्री लोकेशानंद जी शास्त्री ने अपना उद्बोधन दिया , श्री लोकेशानंद जी शास्त्री ने इस अवसर पर अपने वक्तव्य में कहा कि देश हित में यह बहुत बड़ा

बेटमा इस वर्ष नही होंगे गणेश उत्सव,डोल ग्यारस, मोहर्रम पर सार्वजनिक कार्यक्रम

 _*इस वर्ष नही होंगे गणेश उत्सव,डोल  ग्यारस, मोहर्रम पर सार्वजनिक कार्यक्रम*_   *बेटमा*:- मंगलवार को थाना परिसर बेटमा में आयोजित हुई बैठक में आगामी त्यौहारों गणेश चतुर्थी, मोहर्रम व ढोल ग्यारस के तहत होने वाले सभी कार्यक्रमों के सार्वजनिक आयोजन पर रोक रहेगी। इस हेतु आयोजनों के  आयोजकों की मीटिंग रखी गई थी। अधिकारियों द्वारा सभी त्योहारों को सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए व्यक्तिगत रूप से मनाने; इस हेतु श्रीमान कलेक्टर महोदय के धारा 144 सीआरपीसी  का आदेश लागू किए जाने के संबंध में जानकारी दी; तथा कोई भी कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से नहीं किए जाने हेतु सभी को बताया गया। बैठक में मुख्य रूप से एसडीएम देपालपुर प्रतुल सिन्हा, एसडीओपी संजय चतुर्वेदी, तहसीलदार बजरंग बहादुर ,नायब तहसीलदार नीरज प्रजापति एवं बेटमा थाना प्रभारी संजय शर्मा सहित दोनों ही समुदायों के लोग मौजूद थे |

इंदौर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले, कांग्रेस में काबिलियत की कद्र नहीं

  इंदौर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले, कांग्रेस में काबिलियत की कद्र नहीं इंदौर। राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को इंदौर पहुंचे। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सत्ता जाने के बाद कांग्रेस छटपटा रही है। मैंने और साथी विधायकों ने अंतरात्मा की आवाज सुनकर कांग्रेस पार्टी छोड़ी। कांग्रेस में काबिलियत की कद्र नहीं है।  सिंधिया एयरपोर्ट से सीधे उज्जैन के लिए रवाना हो गए जहां पर वो महाकाल की शाही सवारी में सम्मिलित होंगे यहां वे आज पूर्व सांसद और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मिलने उनके घर भी जाएंगे। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को काले झंड़े दिखाकर विरोध करने की तैयारी की थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया।

कोरोना पॉजिटिव पूर्व क्रिकेटर और यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का निधन

 कोरोना पॉजिटिव पूर्व क्रिकेटर और यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का निधन भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज व उत्तर प्रदेश के सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्री चेतन चौहान का निधन हो गया है। शुक्रवार को तबीयत खराब होने के बाद Chetan Chauhan को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। Chetan Chauhan किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। चेतना चौहान का कोरोना टेस्ट भी हुआ था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि आज दिन में ही उनके रिश्तेदार मुकुल ने बताया था कि Chetan Chauhan की तबीयत में सुधार है। बता दें, चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा के विधायक चुने गए थे। बता दें, Chetan Chauhan पहले सांसद भी रह चुके थे। Chetan Chauhan ने 1969 से 1981 तक भारतीय टीम के लिए 40 टेस्ट और 7 एक दिवसीय मैच खेले। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच 25 दिसंबर 1969 में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ खेला और 13 मार्च 1981 को अपना अंतिम टेस्ट मैच भी न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ खेला था। चौहान ने 40 टेस्ट मैचों में 31.57 की औसत से 2084 रन बनाए थे

कोविड-19 के चलते लायंस क्लब बेटमा द्वारा भी चलाया जा रहा है जन जागरण अभियान एवं बांटे जा रहे हैं मास्क

 बेटमा  कोविड-19 के चलते लायंस क्लब बेटमा द्वारा भी चलाया जा रहा है जन जागरण अभियान एवं बांटे जा रहे हैं मास्क   हम बता दें कि बेटमा नगर में कोरोना संक्रमितो  की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है इसी के चलते बेटमा लायंस क्लब के द्वारा जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है एवं जरूरतमंदों को निशुल्क मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं एवं कोविड-19 के बचाव के उपाय भी समझाएं जा रहे हैं  एवं लोगों से कहां जा रहा है कि घर से बाहर जाते समय अपने नाक और मुंह को ढकने के लिए मास्क पहने दुकान एवं अन्य पब्लिक जगह जैसे बस स्टैंड सरकारी कार्यालय में कम से कम 1 मीटर की शारीरिक दूरी बनाकर रखें सार्वजनिक स्थानों पर ना थूके अगर आपको सर्दी खांसी और बुखार लग रहा है तो किसी के भी नजदीक ना जाए एवं तुरंत अपने चिकित्सक या शासकीय अस्पताल में या फिर क्लीनिक में जाकर अपनी जांच कराएं  अपनी आंखों नाक और मुंह को न छुएं अपने हाथों को साबुन से या सैनिटाइजर से अच्छी तरह से दिन में चार बार धोएं बुजुर्ग पुरुषों एवं महिलाएं जो 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले हैं जिन्हें शुगर  या हार्ड से संबंधित बीमारियां है वह घर पर ही रहे घर से बाहर ना निकल

बेटमा में लगातार मिल रहे हैं कोरोना संक्रमित 8 और मिलने से कुल आंकड़ा पहुंचा 38 पर प्रशासन की चिंता बढ़ी |

बेटमा  में लगातार मिल रहे हैं  कोरोना संक्रमित 8 और मिलने से कुल आंकड़ा पहुंचा 38 पर प्रशासन की चिंता बढ़ी |     बेटमा  के कुशवाह मोहल्ला, कुमार मोहल्ला , मिर्दा बाखल और रजाक कॉलोनी में रहने वाले 8 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं  नगर में संक्रमण का आंकड़ा 38 तक पहुंच गया है |  तहसीलदार बजरंग बहादुर ,  नायब तहसीलदार नीरज प्रजापत ,मेडिकल ऑफिसर वीरेंद्र सिंह चौधरी,   नगर परिषद के कर्मचारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचे एवं पूरे एरिया को सील कर कैंटोनमेंट एरिया घोषित किया गया है तथा  संक्रमितो को  इंदौर रेफर किया गया साथ ही संक्रमित परिवार के लोगों को  होम कोरनटाईम किया गया | नगर परिषद द्वारा आसपास के एरिया में भी सेनीटाइजर किया जा रहा है साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा  सेंपलिंग ली जा रही है    हम आपको बता दें कि पिछले  दिनों पहले एक ऐसा ही कोरोना विस्फोट हुआ था जिसमें 15 कोरोना पॉजिटिव बेटमा नगर में निकले थे बावजूद इसके अचानक 8 कोरोना पॉजिटिव आना नगर के लिए चिंता का विषय है  बेटमा  के नगरी एवं  ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित पाए गये है | जिसके चलते ग्रामीण क्

देखे Video बेटमा में कोरोना संक्रमितों के बढ़ने से प्रशासन की परेशानी बड़ी, जनप्रतिनिधियों के साथ ही गणमान्य नागरिकों से जनजागरूकता बढ़ाने हेतु की अपील

 बेटमा में कोरोना संक्रमितों के बढ़ने से प्रशासन की परेशानी बड़ी, जनप्रतिनिधियों के साथ ही गणमान्य नागरिकों से जनजागरूकता बढ़ाने हेतु की अपील  देपालपुर SDM महोदय प्रतुल सिन्हा ने बेटमा नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद अध्यक्ष धर्मवीरसिंह चौहान(बब्बी दरबार), तहसीलदार बजरंग बहादुरसिंह, CMO राजा यादव, थाना उपनिरीक्षक बिहारीलाल सांवले, समाजसेवियों रामनिवास दाऊ, मूलचंद शर्मा, नारायण सिसोदिया, हरकचंद बियाणी, हाजी अब्दुल कलाम, बेटमा के गणमान्य नागरिको, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, नगर परिषद कर्मचारियों एवं मीडिया कर्मियों के साथ कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने तथा लोगो के अंदर जागरूकता बढ़ाने के उपाय हेतु बैठक का आयोजन किया।  जिसमें सभी को सम्बोधित करते हुए SDM ने कहा कि जहाँ पर भी कोरोना पॉजिटिव पेशेंट निकले है।वहां पर कुछ लोगो ने राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आशा कार्यकर्ताओ, नगर परिषद के कर्मचारियों, के बार-बार निवेदन करने पर भी अपनी जांच नही करवाते तथा घरों पर ताला लगा कर बाहर चले गए हो ऐसे लोगो के घरों को सील कर उनके लाइट व नल कनेक्शन काटकर समस्त शासकीय सुविधाओ से वंचित करने की कार्य

बेटमा पुलिस द्वारा 48 घण्टे में, महिला के कत्ल को छुपाकर अंतिम क्रिया कर्म करने के प्रकरण का किया खुलासा

‌▪️ *बेटमा पुलिस द्वारा 48 घण्टे में, महिला के कत्ल को छुपाकर अंतिम क्रिया कर्म करने के प्रकरण का किया खुलासा* ▪️ *आरोपी पति ने ही दिया था पत्नी की हत्या को अंजाम* ▪️ *आरोपी ने हार्ट अटैक से मौत होना बता कर, अपने परिजनों के साथ पत्नी का कर दिया था अंतिम क्रिया कर्म* इंदौर-  दिनांक 06 अगस्त 2020-  पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इंदौर श्री विवेक शर्मा व  उप पुलिस महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र गंभीर प्रकरणों हत्या,  लूट,डकैती जैसे से प्रकरणों में गंभीरता से कार्यवाही करने के  निर्देश दिए गए हैं।  उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक पक्षिम इन्दौर श्री महेश चंद जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री अमित तोलानी एवं  एस.डी.ओ.पी. देपालपुर श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में बेटमा पुलिस द्वारा ग्राम माचल में हुये महिला के कत्ल का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की हैं।  पुलिस थाना बेटमा को दिनांक 04/08/2020 को जरिये मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम माचल में संजूकुंवर राजपूत निवासी ग्राम माचल ने फांसी लगाकर रात में आत्महत्या कर ली है जिसे उसके पति भारतेन्द्र उर्फ दिलीप

बेटमा नगर में लगातार बढ़ रही है कोरोना संक्रमितो संख्या।

बेटमा  बेटमा नगर में लगातार बढ़ रही है कोरोना  संक्रमितो संख्या। बेटमा नगर के तंबोली मोहल्ला, मंत्री कॉलोनी, रशीद हाजी कॉलोनी, में कोरोना संक्रमित 1-1 मरीज पाए जाने पर नगर में हड़कंप मचा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा बेटमा नगर के इन सभी  कालोनियों में  कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिनको इंदौर भेजा गया हम आपको बता दें कि बेटमा नगर में लगातार आए दिन कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं जिनकी संख्या 7 हो चुकी है जिससे नगर में दहशत का माहौल है  पॉजिटिव मरीज के परिवार के सभी सदस्यों को होम क्वॉरेंटाइन कर सेंपलिंग ली जा रही है साथ ही आसपास के एरिया के लोगों की भी  सेंपलिंग ली जा रही है  और कॉलोनी के आसपास के क्षेत्र को कैंटोनमेंट एरिया घोषित कर सील किया गया मौके पर नायब तहसीलदार नीरज प्रजापत, बेटमा थाना टीआई संजय शर्मा,  मेडिकल ऑफिसर वीरेंद्र सिंह चौधरी मौजूद रहे।

बेटमा नगर मे साप्ताहिक लॉकडाउन के चलते रक्षाबंधन के त्यौहार पर भी बाजारों में पसरा सन्नाटा

बेटमा नगर मे साप्ताहिक लॉकडाउन के चलते रक्षाबंधन के त्यौहार पर भी बाजारों में पसरा सन्नाटा  जी हां हम आपको बता दें कि इंदौर जिले के बेटमा नगर मैं भी रक्षाबंधन के 1 दिन पूर्व राखियों की दुकाने एवं मिठाइयों की दुकानें चालू होने के बाद भी खरीददार नहीं के बराबर दिखाई दे रहे हैं दुकानों पर व बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है  इंदौर कलेक्टर के द्वारा देर रात आदेश दिया गया था कि रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन के बाद भी रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए राखियों एवं मिठाइयों की दुकाने  खुली रखी जाएगी इसके बाद भी बाजारों में खरीददार नजर नहीं आ रहे हैं  आदेश के देरी के अभाव में लोग गफलत में रहे वह रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन के चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा

बेटमा नगर परिषद अध्यक्ष धर्मवीरसिंह चौहान(बब्बी दरबार) ने एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान की शुरुआत की।

बेटमा नगर परिषद अध्यक्ष धर्मवीरसिंह चौहान(बब्बी दरबार) ने एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान की शुरुआत की।  मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा संचालित एक मास्क अनेक जिंदगी जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत बेटमा नगर परिषद अध्यक्ष धर्मवीरसिंह चौहान(बब्बी दरबार) द्वारा राजबाड़ा चौराहे पर की गई।  यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन का ही एक हिस्सा है। जिसके तहत आज 1 अगस्त से 15 अगस्त के बीच नागरिकों में मास्क लगाने के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी।      इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष बब्बी दरबार ने कहा कि मास्क कोरोना संक्रमण को रोकने का सबसे सरल एवं कारगर साधन है। नागरिक मास्क का उपयोग कर स्वयं को कोरोना संक्रमण से बचाने के साथ ही इसके संक्रमण के प्रसार को भी रोकने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।    मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश पर नगर परिषद ने मास्क बैंक का गठन भी किया तथा आग्रह किया कि जो भी नगरवासी, स्वयंसेवी संगठन, व्यापारी, नागरिक आदि  निःशुल्क मास्क  उपलब्ध कराना चाहते है तो वो कार्यालय में सम्पर्क कर इस बैंक में मास्क अथवा मास्क बनाने हेतु राशि दान* कर सकते है। जिनका नि:शुल्क वितरण नग