Skip to main content

नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई कई जनकल्याणकारी योजनाएं

 नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाएं (List of Government Schemes in Hindi)



प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

प्रधानमंत्री जन धन योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

आयुष्मान भारत

सांसद आदर्श ग्राम योजना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

अटल पेंशन योजना

प्रधान मंत्री नेशनल नुट्रिशन मिशन / राष्ट्रीय पोषण मिशन

प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाएं

प्राइम मिनिस्टर इम्‍प्‍लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम

प्राइम मिनिस्टर रिसर्च फेलोशिप स्कीम

ऑपरेशन ग्रीन्स मिशन

सोलर चरखा स्कीम

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना

प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना

स्त्री स्वाभिमान

साइबर सुरक्षित भारत प्रोग्राम

जीएसटी ई-वे बिल

कुसुम स्कीम

गोबर धन स्कीम

नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम

उजाला स्कीम

खेलो इंडिया स्कूल गेम्स २०१८

सोशल सिक्योरिटी स्कीम

स्कीम फॉर एडोलसेंट गर्ल्स (साबला)

फेम इंडिया स्कीम

मार्केट एश्‍योरेंस स्कीम

अटल भूजल योजना

कंडोनेशन ऑफ डिले स्कीम

सृष्टि स्कीम

लिवेबिलिटी इंडेक्स प्रोग्राम

मेक इन इंडिया

स्वच्छ भारत अभियान

किसान विकास पत्र

सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम

डिजिटल इंडिया

स्किल इंडिया

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना

मिशन इन्द्रधनुष

नेशनल बायोफ्यूल पॉलिसी 2018

दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना

पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमेव जयते योजना

अटल मिशन फॉर रेजुवेनशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत योजना)

स्वदेश दर्शन योजना

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना

पिल्ग्रिमेज रेजुवेनशन एंड स्पिरिचुअल ऑग्मेंटेशन ड्राइव (प्रसाद योजना)

नेशनल हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑग्मेंटेशन योजना (ह्रदय योजना)

स्मार्ट सिटी मिशन

गोल्ड मोनेटाईजेशन स्कीम

स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया

डिजिलॉकर

इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम

उड़ान स्कीम

नेशनल बाल स्वछता मिशन

वन रैंक वन पेंशन (OROP) स्कीम

श्यामा प्रसाद मुखेर्जी रुर्बन मिशन

ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर स्कीम

राइज स्कीम

सागरमाला प्रोजेक्ट

‘प्रकाश पथ’ – ‘वे टू लाइट’

उज्वल डिस्कॉम एश्‍योरेंस योजना

विकल्प स्कीम

नेशनल स्पोर्ट्स टैलेंट सर्च स्कीम

राष्ट्रीय गोकुल मिशन

पहल – डायरेक्ट बेनिफिट्स ट्रांसफर फॉर LPG (DBTL) कंज्‍यूमर्स स्कीम

नेशनल इंस्टीटूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (नीति आयोग)

प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना

नमामि गंगे प्रोजेक्ट

सेतु भारतं प्रोजेक्ट

रियल एस्टेट बिल

आधार लिंकिंग

क्लीन माय कोच

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान – Proposed

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (इंदिरा आवास योजना का बदला हुआ नाम)

उन्नत भारत अभियान

टीबी मिशन 2020

धनलक्ष्मी योजना

नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम

गंगाजल डिलीवरी स्कीम

प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान

विद्यांजलि योजना

स्टैंड अप इंडिया लोन स्कीम

ग्राम उदय से भारत उदय अभियान

सामाजिक अधिकारिता शिविर

रेलवे यात्री बीमा योजना

स्मार्ट गंगा सिटी

मिशन भागीरथ (तेलंगाना में)

विद्यालक्ष्मी लोन स्कीम

स्वयं प्रभा

प्रधान मंत्री सुरक्षित सड़क योजना (आने वाली योजना)

शाला अश्मिता योजना (आने वाली योजना)

प्रधानमंत्री ग्राम परिवहन योजना (आने वाली योजना)

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान – National Health Protection Mission (आने वाली योजना)

राईट टू लाइट स्कीम (आने वाली योजना)

राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव

डिजिटल ग्राम – (आने वाली योजना)

ऊर्जा गंगा

सौर सुजाला योजना

एक भारत श्रेष्ठ भारत

शहरी हरित परिवहन योजना (GUTS)

500 और 1000 के नोट बंद

प्रधान मंत्री युवा योजना

भारत नेशनल कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP)

अमृत OR AMRIT (अफोर्डेबल मेडिसिन एंड रिलाएबल इम्प्लांट्स फॉर ट्रीटमेंट)

राष्ट्रीय आदिवासी उत्सव

प्रवासी कौशल विकास योजना

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना

गर्भवती महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता योजना / प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान

वरिष्ठ नागरिकों के लिए Fixed Deposit स्कीम – वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान

यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम – विचाराधीन

जन धन खाता धारकों के लिए बीमा योजना

महिला उद्यमियों के लिए स्टार्ट-अप इंडिया योजना

मछुआरों के लिए मुद्रा लोन योजना

ग्रीन अर्बन मोबिलिटी स्कीम

राष्ट्रीय वयोश्री योजना

MIG के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना लोन स्कीम (PMAY)

व्यापारियों के लिए भीम आधार एप

भीम रेफेरल बोनस स्कीम और कैशबैक स्कीम

शत्रु सम्पति कानून

ट्रिपल तलाक कानून

पॉवेरटेक्स इंडिया स्कीम

भारत के वीर पोर्टल

खाद्य संसाधन उद्योग के लिए सम्पदा योजना

विदेश में काम करने वाले भारतीय मूल के वैज्ञानिकों के लिए वज्रा योजना

प्रधानमंत्री वय वंदन योजना

प्रधानमंत्री ग्राम परिवहन योजना

मुस्लिम लड़कियों के लिए शादी शगुन योजना

संकल्प से सिद्धि

प्रधान मंत्री सहज बिजली हर घर योजना

पॉवरलूम (विद्युत से चलने वाला करघा) उद्योग के लिए सौर ऊर्जा योजना

राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान

राइज योजना – सभी सरकारों उच्च शिक्षा संस्थानों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए योजना

नार्थ ईस्ट स्पेशल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (NESIDS)

नमो योजना केंद्र योजना – सेवा/सहायता केंद्र

स्कीम फॉर कैपेसिटी बिल्डिंग इन टेक्सटाइल सेक्टर – स्किल डेवलपमेंट

कृषि में मशीनरी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए योजना

गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पोषण मिशन

प्राइम मिनिस्टर रिसर्च फेलोशिप स्कीम

प्रधानमंत्री रोजगार निर्माण कार्यक्रम (PMEGP)

आयुष्मान भारत योजना – राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन और स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र

स्त्री स्वाभिमान योजना

क्रेडिट गारंटी फण्ड फॉर एजुकेशन लोन (CGFEL) & सेंट्रल सेक्टर इंटरेस्ट सब्सिडी (CSIS) स्कीम

प्रधान मंत्री महिला शक्ति केंद्र (PMMSK) योजना

ड्राइवर्स के लिए ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर योजना

GST E-Way Bill

ग्रैच्युटी भुगतान के लिए संशोधित बिल 2018

जैविक खेती पोर्टल

wep.gov.in – महिला उद्यमिता मंच

Nasscom FUTURESKILLS Platform

ऑपरेशन ग्रीन्स मिशन



Comments

Popular posts from this blog

पुलिसकर्मी की सेवानिवृति पर अनोखी बिदाई

 पुलिसकर्मी की सेवानिवृति पर अनोखी बिदाई  घोड़ी पर बिठाकर बैंड बाजों के साथ दूल्हे की तरह निकाला बाना,मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव भी हुए सम्मलित सादलपुर। थाना परिसर में बुधवार शाम को  एक अलग ही लम्हा देखने को मिला। जब यहां पदस्थ सहायक उप निरीक्षक यशपालसिंह चौहान मूल निवासी बेटमा रावला के सेवानिवृत्त होने पर  उनकी की बिदाई एक अलग ही अंदाज में दी गई। इस दौरान उन्हें घोड़ी पर बैठाकर बैंड बाजो के साथ जुलुस निकाला गया। सज धज कर घोड़ी पर बैठे सेवानिवृत पुलिसकर्मी जुलूस में शामिल ग्रामीणों का हुजूम और बैंड बाजे की धुन पर थिरकते लोग, आतिशबाजी को देख कई लोग अचरज में दिखाई दिए और इसे शादी का बाना समझने लगे। लोगों ने पलक पांवड़े बिछाकर श्री चौहान को बिदाई दी इस दौरान नागरिक अभिनंदन कर फूल मालाओं व साफे बंधवाकर शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नवागत टी आई बीसी तंवर का साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। श्री चौहान का सादलपुर थाने पर 8 वर्षो का स्वर्णिम कार्यकाल रहा जिसके चलते यहां के लोगों से उनका सीधा जुड़ाव हो गया था।  जिसके चलते बडी संख्या में आसपास के गणमान

"अनमोल रिश्ते" वार्षिकोत्सव में भावनात्मक रूप से रिश्तों का समझाया महत्व "।

"अनमोल रिश्ते" वार्षिकोत्सव में भावनात्मक रूप से रिश्तों का समझाया महत्व "। स्काय हाईट्स एकेडमी, बेटमा, विद्यालय परिसर में दिनांक 11 नवंबर 2022 को "अनमोल रिश्ते "वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया ।  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्रीमान डॉ. अनिल शर्मा जी, उप- कुलसचिव श्रीमान प्रज्ज्वल जी खरे और बेटमा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा जी जायसवाल को आमंत्रित किया गया था । कार्यक्रम का आरंभ संगीत की सुरमय गोधूलि बेला के साथ किया गया था ।  विद्यार्थियों द्वारा संगीत की शानदार प्रस्तुति दी गई थी । तत्पश्चात अतिथियों के स्वागत हेतु स्वागत गीत, स्वागत नृत्य,गणेश वंदना की मनोहारी प्रस्तुतीकरण किया गया । मुख्य अतिथियों द्वारा माॅं सरस्वती की पूजा-अर्चना ,दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण  के द्वारा की गयी। मुख्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय की अध्यक्ष महोदया सुनीता शारदा, डायरेक्टर गिरधर शारदा , प्राचार्य महोदया  माधवी वर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए हमारे विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा दा

देपालपुर के 172 गांव बनेंगे स्वच्छ

 देपालपुर के 172 गांव बनेंगे स्वच्छ जनपद पंचायत देपालपुर में 29 अक्टूबर शुक्रवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 अंतर्गत ओडीएफ प्लस एवं slwm अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया|  जिसमें भारत सरकार द्वारा वर्ष 2021 में सबसे स्वच्छ सुंदर गांव की रैंकिंग किए जाने हेतु गांव का स्वच्छता सर्वे किया जाएगा जिसमें मुख्यतः पांच घटको पर आमजन से चर्चा , भौतिक प्रत्यक्ष अवलोकन सिटीजन फीडबैक आदि के ऊपर 1000 अंकों में से अधिकतम अंक पाने वाली ग्राम को स्वछता में देश स्तर पर रैंकिंग दी जाएगी। कार्यशाला का उद्घाटन राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के चित्र पर माल्यार्पण विधायक श्री विशाल पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गोपाल सिंह चौधरी , श्री गुमान सिंह  पंवार , मलखान सिंह , अंतर सिंह आर्य, कल्याण सिंह, रणजीत सिंह राणा आदि द्वारा किया गया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजू मेडा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 ऑडियो प्लस टू सेम तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत ग्राम पंचायतों में सफाई को लेकर किए जा रहे अभियान को विस्तृत रूप से ग्राम जनों को बताया गया।  श्री राजू मीणा द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण