Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2020

सांसद शंकर लालवानी बेटमा के पास मेठवाड़ा टोल प्लाजा पर पहुंचे | स्थानीय लोगों के लिए टोल में रियायत को लेकर की चर्चा

 सांसद शंकर लालवानी बेटमा के पास मेठवाड़ा टोल प्लाजा पर  पहुंचे | स्थानीय लोगों के लिए टोल में रियायत को लेकर की चर्चा बेटमा , इंदौर सांसद शंकर लालवानी एवं पूर्व विधायक मनोज पटेल इंदौर अहमदाबाद नेशनल हाईवे मेठवाड़ा टोल प्लाजा पर पहुंचे जहां पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया | इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री गोपाल सिंह चौधरी, गुमान सिंह पवार, मूलचंद शर्मा, मोहन सिंह कच्छावा, धर्मवीर सिंह चौहान( बब्बी दरबार), शशि जायसवाल आदि सहित भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे |   हम आपको बता दें कि स्थानीय लोगों के द्वारा उक्त टोल मे रियायत को लेकर सांसद को अवगत कराया गया था इसी के चलते सांसद शंकर लालवानी एवं पूर्व विधायक मनोज पटेल टोल कंपनी के अधिकारियों से बात करने के लिए मेठवाड़ा टोल प्लाजा पर पहुंचे जहां पर टोल अधिकारी ने चर्चा के दौरान बताया कि हम उच्च अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा कर आपकी बात आगे तक पहुंचाएंगे भाजपा मंडल अध्यक्ष मलखान सिंह पवार ने बताया कि टोल के आसपास के 20 किलोमीटर के दायरे मे आने वाले लोगों का टोल फ्री किया जाए एवं उन्हें वाहन का रजिस्ट्रेशन

मध्‍य प्रदेश में लव जि‍हाद पर अब 10 साल की सजा का प्रावधान, व‍िवाह कराने वाले भी होंगे दंडित : नरोत्‍तम म‍िश्रा

खोजी नजर न्यूज़ मध्‍य प्रदेश में लव जि‍हाद पर अब 10 साल की सजा का प्रावधान, व‍िवाह कराने वाले भी होंगे दंडित : नरोत्‍तम म‍िश्रा लव जि‍हाद मामले में शादी-निकाह कराने वाले धर्म गुरु,काजी-मौलवी,पादरी को भी दंड‍ित क‍िया जाएगा। भोपाल। मध्‍य प्रदेश में लव जि‍हाद पर अब 10 साल की सजा का प्रावधान क‍र द‍िया गया है। यह जानकारी प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्‍टर नरोत्‍तम म‍िश्रा ने दी। डॉक्‍टर नरोत्‍तम म‍िश्रा ने बताया क‍ि धर्म स्वातंत्र्य विधेयक के ड्राफ्ट में बहला-फुसलाकर,डरा-धमकाकर धर्मांतरण के लिए विवाह करने पर 10 साल की सजा का प्रावधान किया गया है।इस तरह की शादी-निकाह कराने वाले धर्म गुरु,काजी-मौलवी,पादरी को भी 5 साल की सजा होगी। ऐसी शादियां कराने वाली संस्थानों का पंजीयन भी निरस्त किया जाएगा। गृहमंत्री डॉक्‍टर नरोत्‍तम म‍िश्रा के अनुसार धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2020 को लेकर मंत्रालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में तय क‍िया गया कि‍ धर्मांतरण और धर्मांतरण के बाद होने वाले विवाह के 1 माह पूर्व डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को धर्मांतरण और विवाह करने और करवाने वाले दोनों पक्षों को लिखित में आवेदन प्रस्तुत करना

महू वेस्टर्न रेलवे की जेक्शन कॉपरेटिव सोसाइटी डॉयरेक्टर पद के चुनाव 26 नवंबर को होंगे |

महू वेस्टर्न रेलवे की जेक्शन कॉपरेटिव सोसाइटी डॉयरेक्टर पद के चुनाव 26 नवंबर को होंगे |  वेस्टर्न रेलवे की जेक्शन कॉपरेटिव सोसायटी डॉयरेक्टर पद के चुनाव 6 वर्ष के बाद दिनाँक 26/11/2020 को होंगे। इस बार पुरुष प्रत्याक्षियों में 9 एवं महिला प्रत्याक्षियों में 5 उम्मीदवार  है सभी कर्मचारियों को 2 वोट देना है जिसमें एक वोट  महिला और एक वोट पुरुष को देना है । इस बार कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है। प्रचार एवं प्रत्याक्षियों के दृष्टि से से वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के समर्थित प्रत्याक्षियों का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। इसके पूर्व चुनाव में मजदूर संघ के पैनल से खड़े हुए प्रत्याशियों के जीत भारी अंतर से होना लगभग तय लग रहा है । डायरेक्टर के रूप में मजदूर संघ के मंडलमंत्री बी के गर्ग के नाम अपने कार्यकाल में कई उपलब्धि रही। जिसमें लोन की सीमा को बढ़ाना, ब्याज दर कम करना एवं लोन मिलने की समय सीमा कम करना रही है। जिसका पूरा लाभ मिलेगा। महू में दो पोलिंग बूथ बनाए गए है। जिसमे एक स्टेशन पर है तो दूसरा डीजल शेड में है। चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से होंगें।       कैलाश भारती       संयुक्त मण्डल सचिव

नगर परिषद सीएमओ ने बेटमा नगर में चलाया स्वच्छता अभियान

 नगर परिषद सीएमओ ने बेटमा नगर में चलाया स्वच्छता अभियान  बेटमा नगर परिषद मैं अपनी पदस्थापना  के बाद नगर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखने के लिए नगर परिषद सीएमओ मीनाक्षी पाटीदार लगातार अपने कार्य के प्रति गंभीर होते हुए नजर आ रही है |  यही कारण है कि उनके कार्य के प्रति संवेदनशीलता का यह प्रमाण उस समय देखने को मिलता है जब वह स्वयं अपनी निगरानी में ही नगर में चल रहे स्वच्छता अभियान की ना केवल शुरुआत कर देती है बल्कि अपनी निगरानी में साफ सफाई के  वक्त भी मौजूद रहती है  आस-पास मौजूद  झाड़ियों की कटाई आदि सहित अनेकों जन हितेषी कार्य करवाए जा रहे हैं जनता के लिए सरल सहज उपलब्ध होने वाली सीएमओ श्रीमती मीनाक्षी पाटीदार ने एक ओर जहां नगर बेटमा में स्वच्छता अभियान चलाकर राहत प्रदान करने का कार्य किया है तो दूसरी और अपने अमले को भी कार्य के प्रति संवेदनशील होने का संदेश दिया है अल सुबह-सुबह सीएमओ पाटीदार अपने निज निवास से निकलकर बेटमा नगर के 15 वार्डों में पहुंच जाती है एवं अपनी निगरानी में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है  सीएमओ के द्वारा बस स्टैंड परिसर मंडी परिसर एवं नगर के प्रमुख चौराहों पर स्वच

नगर परिषद अध्यक्ष बब्बी दरबार की अध्यक्षता में दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ।

 नगर परिषद अध्यक्ष बब्बी दरबार की अध्यक्षता में दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। बेटमा नगर परिषद कार्यालय में दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में नगर परिषद अध्यक्ष धर्मवीरसिंह चौहान(बब्बी दरबार) की अध्यक्षता में नगर परिषद के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों और स्वच्छता कर्मियों की उपस्थिति में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें नगर परिषद CMO श्रीमती मीनाक्षी पाटीदार, लेखपाल राजेश पंचोलिया, राजस्व निरीक्षक केसरसिह पंवार, लक्ष्मीनारायण पांडे, शेरसिंह बघेल, कृष्णकुमार कुशवाह, उपाध्याय मेडम, प्राची गुप्ता, भाजपा आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग संयोजक सतीश चौहान आदि ने स्वच्छता कर्मियों और सहयोगी कर्मचारियों को दीपावली के अवसर पर उपहार देकर सम्मानित किया  तथा धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की। बब्बी दरबार ने अपने उदबोधन में कहा कि बेटमा नगर इंदौर जिले में स्वच्छता का अनुपम उदाहरण है, जिस प्रकार से आप सभी के सहयोग से बेटमा(25000 से कम आबादी वाला नगर) ने पूर्व में स्वच्छता में पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया था उसके चलते ही मध्यप्रदेश में कुल 27 नगरीय निकायों को मॉडल टाऊन के रूप में

बेटमा नगर परिषद द्वारा मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री अनुग्रह राशि वितरित की गई

 बेटमा नगर परिषद द्वारा मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री अनुग्रह राशि वितरित की गई बेटमा , मुख्यमंत्री अनुग्रह राशि(अंत्येष्टि राशि) नगर के गवली मोहल्ला वार्ड क्र 10 निवासी पंचम यादव पिता गिरधारीलाल यादव की मृत्यु होने पर नगर परिषद बेटमा के अध्यक्ष धर्मवीरसिंह चौहान(बब्बी दरबार) ने भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहनसिंह कछावा, रामनिवास दाऊ, गिरधर शारदा, मानसिंह गहलोत, नगर भाजपा अध्यक्ष शशि जायसवाल, आईटी एवं सोशल मीडिया संयोजक सतीश चौहान, पार्षद शेखर मकवाना आदि की उपस्थिति में मृतक के परिवार में उनके सुपुत्र चिंटू यादव को रु. 5000/- की अनुग्रह राशि(नगद) तथा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा लागू सम्बल योजना अंतर्गत साधारण मृत्यु बीमा राशि रु. 2 लाख का स्वीकृति पत्र (राशि सीधे बैंक खाते में अंतरित होगी)  घर जाकर सौंपी गई। इस अवसर पर परिजन विजय यादव, इंदर यादव, मोहन यादव, बाबूलाल यादव, रमेश यादव, अमर(अप्पू) यादव, गौतम यादव, पंकज यादव, चेतन यादव, शुभम यादव, रवि यादव, राजेश यादव, कान्हा यादव, अमित, दीपक नीलेश, पप्पू यादव भी उपस्थित थे

बेटमा भाजपा उम्मीदवारों की जीत पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाई बाटी

 बेटमा मध्यप्रदेश उपचुनाव के नतीजे स्पष्ट होते भाजपाइयों ने जशन मनाया मध्यप्रदेश उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर बेटमा के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशि का माहौल, बम फटाके एवं मिठाई बाट कर एक दूसरे को सुभकामनाए देकर  जित का जशन मनाया।  आज सुबह से प्रदेश की जनता की नजरें उपचुनाव के नतीजों पे टिकी थी जैसे-जैसे 28 सीटों पर रुझान आना शुरू हुआ वेसे किसी के चहरे पे ख़ुशी तो किसी के चहरे पे मायुशी देखने में आई,  भाजपा कार्यकर्ताओं में ख़ुशी का माहौल देखने को मिला वही बेटमा में भाजपा के वरिष्ठ नेता सर्व श्री गौपालसिंह चौधरी,खुमानसिंह पंवार,मूलचंद शर्मा कैलाश भांगड़िया,रामनिवास दाऊ,मोहनसिंह कछावा,धर्मवीरसिंह चौहान(बब्बीदरबार), कैलाश चौधरी,शशि जायसवाल,सतिश चौहान,सहित बडी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता ओ ने बीजेपी कार्यालय राजवाड़ा चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा मिठाई बांटकर एक दूसरे को प्रचंड जीत की बधाई दी गई और साथ ही जमकर आतिशबाजी की गई ।

देपालपुर क्षेत्र में रात को हो रही है यूरिया की कालाबाजारी

 रात को हो रही यूरिया की कालाबाजारी  बेटमा , इन दिनों किसानों को यूरिया के लिए जद्दोजहद करना पड़ रही कहीं सोसाइटी ओ में लंबी लंबी कतारें देखने को मिल जाएगी पर अब आलम यह है कि कृषि विभाग के नाक के नीचे कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से रात में यूरिया की कालाबाजारी देखने को मिली यह मामला देपालपुर के गौतमपुरा रोड कर्बला मैदान मै देखने को मिला जहां निजी दुकानदार रात में 360 रु से से लगाकर 500 रुपए तक यूरिया की कालाबाजारी कर रहा था यह खाद निजी दुकानदार जाहिल ख़ान का बताया गया है 2 गाड़ी मौके पर खाद से भरी हुई पाई गई जिसमें लगभग 1120 बोरी के आसपास यूरिया खाद भरा हुआ पाया गया ट्रक नंबर MP 09 HF 7253 और दूसरी ट्रक नंबर MP 09 HF 6865 देपालपुर तहसीलदार श्री बजरंग बहादुर द्वारा दोनों गाड़ियों को मौके से रात को थाने ले जाया गया |  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  बताया गया कि दोनो गाड़ियां रेक पॉइंट मांगलिया से पहुंची थी जिसमें नर्मदा यूरिया खाद की रेक लगी थी जिसको निजी दुकानदार को ही बेचा गया ह हालांकि 50-50 % खाद सोसाइटी के साथ में नीचे दुकानदारों तक पहुंचना चाहिए पर अभी सोसायटी ओं में खाद कम मात्र

इंदौर में सरकारी जमीन पर बना कंप्यूटर बाबा का आश्रम हटाया, विरोध करने पर बाबा को जेल भेजा

Big Breaking:- इंदौर में सरकारी जमीन पर बना कंप्यूटर बाबा आश्रम हटाया, विरोध करने पर बाबा को जेल भेजा इंदौर,  राजनीतिक संबंधों के कारण चर्चित कंप्यूटर बाबा (रामदेव दास त्यागी) का जम्बूड़ी हप्सी गांव में सरकारी जमीन पर बना आश्रम रविवार सुबह ढहा दिया गया। इस दौरान विरोध करने पर पुलिस ने बाबा सहित सात लोगों को जेल भेज दिया। कार्रवाई अभी चल रही है। अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए बाबा को पहले नोटिस भी दिए गए थे। दो हजार रुपये का अर्थदंड लगाते हुए शासकीय भूमि से बेदखल करने का आदेश भी पारित किया गया था। बाबा ने यहां दो एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करके आश्रम, शेड और पक्के निर्माण कर लिए थे। यहां एयर कंडीशंड कमरे और उनमें आधुनिक सुख-सुविधा का सामान जुटा रखा था। यहां तीन सर्वे नंबरों की करीब 40 एकड़ शासकीय भूमि है। वर्ष 2000 में जिला योजना समिति ने यह जमीन गौशाला के लिए दी थी।  गौशाला की जमीन पर ही बाबा ने कब्जा करके अवैध तरीके से निर्माण कर लिया। अतिक्रमण हटाने के दौरान बाबा और उनके अनुयायियों के विरोध को भांपते हुए प्रशासन के साथ पुलिस बल भी पहुंचा। अतिक्रमण हटाने के दौरान बाब

कारबेट की गन से पाच मासुम बच्चे हुए घायल तीन को किया इंदोर रेफर।

 सनावद,  कारबेट की गन से पाच मासुम बच्चे हुए घायल  तीन को किया इंदोर रेफर। डा रविश जैन की माने तो कारबेट गन से निकले धुए से बच्चो की आखो पर हुआ असर रेटीना को पहुंचा नुकसान।ज्ञात हुआ है कि  सोमवार को बाहर से आये व्यापारी ने उक्त गन बेची थी  ।जिन लोगो ने वह गन खरीदी होतो उसका उपयोग ना करे वरना उपयोग करने वालो की भी आखो पर प्रभाव पड सकता हैं। उक्त गन बेटमा नगर में भी कुछ दिनों पहले बाइक से आए एक व्यापारी के द्वारा बेची गई है अत: जिन लोगों ने भी यह गन खरीदी है उन से निवेदन है कि इस गन का उपयोग ना करें  | 

वेस्टर्न रेलवे चुनाव की प्रक्रिया शुरू, चुनाव प्रचार में आई तेजी

महू वेस्टर्न रेलवे में जैक्शन कॉपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के निर्देशकों के चुनाव की तारीख मुख्यालय के चीफ पर्सनल ऑफिसर द्वारा दिनांक 26/11/2020 तय कर दी गयी है जिसके चलते रेलवे के संगठनों द्वारा अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार तेजी से शुरू हो गया है। चुनाव में रेलवे में कार्य करने वाले वे सभी कर्मचारी जो बैंक के अंश धारक है वोट करते है। इससे पूर्व 2014 में ये चुनाव हुए थे जिसमें वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के पैनल से श्री बी के गर्ग व महिला प्रत्यसि मिस सिन्हा विजय हुई थी, जिसमे वोटों गिनती में सर्वप्रथम महू की पेटियां खुली थी और महू से दोनो प्रत्याशियों को 250 से 270 की लीड प्राप्त हुई थी।  कैलाश भारती संयुक्त मण्डल मन्त्री ने बताया कि इस बार लॉक डाउन में भी हमारे संगठन ने सभी कर्मचारियों की हर सम्भव मदद करी है और हमेशा महू की टीम पूरी इम्मानदारी से कर्मचारियो की मदद करती है। इस कारण कर्मचारियो का वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ में जो विस्वास है वो द्रढ़ है अतः लीड बढ़ने की पूरी उम्मीद है। वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ महू के पदाधिकारियों ने कोरोना से बचाव हेतु कर्मचारियो को सेनेटाइजर, मास्क