Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2022

विद्यांजलि international स्कूल इंदौर द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम संपन्न

 विद्यांजलि international स्कूल इंदौर द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम संपन्न  बेटमा,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेटमा में विद्यांजलि इंटरनेशनल स्कूल इंदौर द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत प्रश्न मंच कार्यक्रम एवं नाटक का मंचन एवं स्वच्छता जागरूकता संदेश के साथ स्वच्छता रैली नगर भ्रमण किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद बेटमा अध्यक्षता श्रीमती मनीषा सुशील जायसवाल एवं अध्यक्षता समाजसेवी श्री मूलचंद जी शर्मा विशेष अतिथि श्री कैलाश जी भाँगड़िया थे ।  विद्यांजलि इंटरनेशनल स्कूल की उप प्राचार्य श्रीमती नीता देशमुख एवं प्रशासक श्री महेश जी ठक्कर के द्वारा अतिथियों का एंव शा उ मा विद्यालय बेटमा के प्राचार्य श्री पी के शर्मा का  सम्मान शाल ,श्रीफल मोमेंटो और पुष्पगुच्छ के साथ किया गया  कार्यक्रम का संचालन श्री राजीव कानूनगो में किया एंव आभार श्री दीपक गुप्ता ने माना इस अवसर पर बेटमा नगर की  विद्यांजलि इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों के पेरेंट्स(महिला मंडल) भी उपस्थित थे जिन्होंने रैली के पश्चात समस्त छात्र छात्राओं को फल एवं बिस्किट का वितरण किया । हर खबर पर नजर, खोजी

बेटमा में निकाली गई भव्य चुनरी यात्रा

रिपोर्टर:- रणजीत मंडलोई, बेटमा   बेटमा में निकाली गई भव्य चुनरी यात्रा  बेटमा के कुशवाह मोहल्ला स्थित कचहरी घाटी से जूना बाजार स्थित अन्नपूर्णा मंदिर तक भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। 151 फिट लंबी यह चुनरी यात्रा स्वर्गीय जानकी वल्लभ धामंदिया की स्मृति में कुशवाह समाज एवं मां अन्नपूर्णा भक्त मंडल की ओर से शारदीय नवरात्रि पर सभी की सुख समृद्धि और मनोकामना पूर्ण करने के लिए चुनरी यात्रा निकाली गई।  यात्रा में बग्घी पर बने रथ पर माता रानी विराजमान थी। वहीं माता भक्त 151 फिट लंबी चुनरी थामे चल रहे थे, वहीं आगे सिर पर कलश लेकर बच्चियां चल रही थी, श्रद्धालु डीजे पर भक्तिमय भजनों पर नृत्य कर रहे थे और उत्साह के साथ माता रानी के जयकारे लगा रहे थे।  आलम ये था कि जगह-जगह से लोग इस यात्रा में शामिल हो रहे थे, और पुष्पवर्षा कर स्वागत सत्कार कर रहे थे। कचहरी घाटी से निकली यह चुनरी यात्रा कुशवाह मोहल्ला, कट कट पूरा, सागोर रोड, अंबेडकर चौराहा, राजबाड़ा चौराहा, पूरा बाजार होते हुए जूना बाजार स्थित प्राचीन अन्नपूर्णा मंदिर पहुंची। यहां माता रानी को चुनरी अर्पित की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु

गुरुवार 29 सितंबर को बेटमा में निकाली जाएगी भव्य चुनरी यात्रा

 .     *🚩🚩विशाल चुनरी यात्रा🚩🚩*          🙏जयश्री गणेशाय नमः🙏       *🌷🙏जय माँ अन्नपूर्णा🙏 🌷* 💐स्व. दादा *जानकीवल्लभ जी धामन्दिया(कुशवाह)* लाइनमेन की स्मृति में *माँ अन्नपूर्णा* के भक्तो द्वारा निकाली जाने वाली *भव्य चुनरी यात्रा (12वां वर्ष)* का आयोजन इस वर्ष दि. *29 सितम्बर 2022 गुरुवार* को *प्रात: 9.30 बजे* से *कचहरी घाटी प्रांगण बेटमा जिला इंदौर* से किया जाएगा। 🌸जिसमे भक्तिमय 🎷🎺🔈📢 *गीत संगीत की धुन पर थिरकते हुए गरबा मण्डली के साथ कन्यायें अपने कलश लेकर चलेगी।* 🌸मातृशक्ति के साथ पुरुष वर्ग *माँ की 151 फिट लम्बी चुनरी* अपने हाथो में लेकर निकलेगे। *🌸चुनरी को जूना बाजार स्थित माँ अन्नपूर्णा को ओढ़ाई जायेगी।* जहाँ *महाआरती और प्रसाद* वितरण के पश्चात यात्रा का समापन होगा। _______________________ 🙏अतः आप सभी माता भक्तो से निवेदन है कि *अपने परिजन और इष्ट मित्रो सहित अधिक से अधिक संख्या* में पधारकर इस *पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करे और पूण्य लाभ* कमाएं।🙏 _______________________ चुनरी यात्रा का मार्ग कुशवाह समाज धर्मशाला, कुशवाह मोहल्ला, कचहरी घाटी, त्रिवेणी मंच से

सदभाव पूर्ण रही इन्दौर सहकारी दुग्ध संघ की 39 वीं वार्षिक साधारण सभा, बेटी के जन्म पर देंगे 5 किलो सांची घी

सदभाव पूर्ण रही इन्दौर सहकारी दुग्ध संघ की 39 वीं वार्षिक साधारण सभा, दुग्ध संघ अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि बेटियों के जन्म पर देंगे 5 किलो सांची का घी दुग्ध सहकारी समिति के कर्मचारी की आकस्मिक मृत्यु होने पर उनके वारिस को गत वार्षिक साधारण सभा में लिये गये निर्णय अनुसार राशि रू. 2.00 लाख से बढ़ाकर राशि रू. 3.00 लाख का भुगतान किया जा रहा है। उक्त बात इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री मोती सिंह पटेल ने संघ की 39वीं वार्षिक साधारण सभा की अध्यक्षता करते हुए सभा में मौजूद समिति सदस्य/किसानों से साझा करते हुए कही है।  इन्दौर सहकारी दुग्ध संघ की उनतालीसवीं वार्षिक साधारण सभा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में आज दिनांक 28 सितम्बर 2022 को दोपहर 1.00 बजे आयोजित की गई। वार्षिक साधारण सभा की अध्यक्षता दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री मोतीसिंह पटेल द्वारा की गई। सभा के प्रारंभ में माँ सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्वलीत कर कार्यक्रम की कार्यवाही प्रारंभ की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी  द्वारा संचालक मण्डल के समस्त संचालकगणों एवं अतिथियों का हार फूल से स्वागत किया गया| स

झमाझम बारिश के बीच धूमधाम से मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव। ।

 झमाझम बारिश के बीच धूमधाम से मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव।             सादलपुर, समीपस्थ ग्राम माचकदा में परम पूज्य भागवताचार्य पं रविशंकर जी शास्त्री केसूर के पावन सानिध्य में संगीत मय  श्रीमद् भागवत कथा के दौरान श्री कृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग आया जिसमें मूसलधार वर्षा के बीच रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ आदर्श रामायण एवं सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर के लोककलाकार रामभरोसे वर्मा के द्वारा शानदार प्रस्तुति  सह कलाकार ज्योति,आराधना,दिशा, ने ग्वाला की तथा कु  चेतना,दिशिका, आस्था,जया,मनिषा, प्रियांशी, अर्पिता जाट ने गोपियों की भूमिका निभाते हुए रंगारंग प्रस्तुति देते हुए समां बांधा।वर्मा ने लोकगीत धीरेआन्देरे जरा धीरे आन्दे,गाय की गुवली के माध्यम से योग, नशामुक्ति का संदेश दिया। जैसे ही श्री कृष्ण जी का अवतरण हुआ नन्द घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की के साथ पूरा पांडाल झूम उठा जोरदार बारिश ने उत्साह को चौगुना कर दिया।  यजमान आशाराम सरपंच,दशरथलाल, रामचंद्र,मोतीराम, पवनसिंह, चरणसिंह जाट ने महा आरती उतारी यज्ञ किया गया। माखन मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया बड़ी संख्या में गांव व आसपास के श्रृद्धालुओं की ग

कलसाड़ा खुर्द में रंगारंग। अभिनयात्मक प्रस्तुति के साथ रूक्मिणी विवाह सम्पन्न।

 कलसाड़ा खुर्द में रंगारंग। अभिनयात्मक प्रस्तुति के साथ रूक्मिणी विवाह सम्पन्न।          सादलपुर, समीपस्थ ग्राम कलसाड़ा खुर्द में परम पूज्य भागवताचार्य पं रमेशचन्द्र शर्मा पीरझलार के पावन सानिध्य में संगीत मय श्रीमद भागवत कथा के छठे दिवस कथा प्रसंगानुसार नन्द उत्सव एवं द्वारकाधीश  रूक्मिणी विवाह में आदर्श रामायण एवं सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर के लोककलाकार रामभरोसे वर्मा ने लोकगीत के माध्यम से योग, नशामुक्ति पर्यावरण का संदेश दिया ।  वहीं विवाह की अभिनयात्मक प्रस्तुति में द्वारकाधीश की कु रानू, रूक्मिणी की विद्या,बलराम की गजी, सखियों की करीना,राखी,अंजू, तमन्ना, योगिता,रितु, चंचल,शिया जया ने भूमिका निभाते हुए समां बांध दिया।पं शर्मा ने अध्यात्म योग दर्शन का वर्णन करते हुए कहा कि यदि हम परमात्मा को प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें काम,क्रोध,लोभ मोह को त्याग कर ही प्राप्त कर सकते हैं माता यशोदा के हाथ में जब तक काम क्रोध लोभ मोह रूपी छड़ी हाथ में थी तबतक बाल कृष्ण हाथ नहीं आये जब माता ने हाथ की छड़ी छोड़ी तो मेरे श्यामसुंदर पकड़ में आजाते है।  यज्ञाचार्य पं दिनेश व्यास ने यजमान मुकेश, संतोष, र

गौशाला पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन, शासन प्रशासन की पोल खुली

 महू से संदीप मौर्या की रिपोर्ट शासन प्रशासन की पोल खोल दी सभी ने किया आश्चर्य  जनप्रतिनिधि मोन क्यों ( गौशाला  पर गणेश जी प्रतिमा का विसर्जन)  महू, कोरोना कार्यकाल के 2 वर्ष बाद आज फिर उमंग और उत्साह से लोगों ने डोल ग्यारस पर्व पर गौशाला में पहुंच कर श्री गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया देखने में आया है कि कोई भी त्यौहार हो उसके पहले जनप्रतिनिधि शासन-प्रशासन जमाने भर के निरीक्षण करते है, व्यवस्थाएं करते है और व्यवस्थाओं के नाम पर खर्च करते है क्या यह सब कार्य आंख बंद कर किए जाते हैं आसपास की स्थितियां क्या है यह नहीं दिखती है आज गणेश जी प्रतिमा के विसर्जन के समय गौशाला में जहां से डोल और भक्त विसर्जन के लिए जाते हैं वहां नदी से लगे हुए  200 से 300 मीटर  की सड़क पर गड्ढे और कीचड़ देखकर लोगों को बड़ा आश्चर्य हुआ शासन प्रशासन की पोल खुल गई कि त्योहारों के प्रति कितना जागरूक है ।  वही अनेकों समस्याओं पर ज्ञापन देने वाला जनप्रतिनिधि भी क्यों मौन रहा यह एक आम जनता के मन में विचार आया कुछ ज्यादा नहीं तो शासन प्रशासन उस  कीचड़ गंदगी पर, उन गड्ढों पर मुर्रम तो डाल सकता था किंतु ऐसा नहीं किय