सादलपुर में सात दिवसीय संगीत मय देवनारायण कथा का आयोजन। नगर में यह पखवाड़ा धार्मिक आयोजनों के साथ व्यतीत हो रहा है तीसरे दिवस की कथा में परम पूज्य गुरुदेव गोविन्द सिंह जी शक्तावत ने भगवान देवनारायण जी की महिमा का वर्णन करते हुए उनके पूर्वजों के बारे में बताया कि सवाई भोज परिवार चौविस भाईयों ने राण नगर के राजा दुर्जन साल से साढ़े तीन वर्ष घोर युद्ध किया जब राणा की हार होने लगे तो कालिका माता का आह्वान किया तब माता जी प्रकट हुई तब बगड़ावत भाईयों ने देवी से भाव प्रकट किया कि हे माता आपको हम क्या अर्पित करें तब देवी ने वचन लिया कि मुझे चौवीस भाईयों का शीश दान में चाहिए हंसते हंसते शीश का दान देदिया दो बड़े भाइयों की जगह उनके दो बालकों ने शीश दान किया। चौधरी ट्रेडर्स सादलपुर पर कथा चल रही है। चौथे दिवस देवनारायण भगवान का जन्मदिवस धूम धाम से मनाया जावेगा।आयोजक समाज जन व ग्राम वासियों के प्रतिनिधि भगवान सिंह चौधरी ने बताया कि यह दूसरा आयोजन है।इस अवसर पर भेरूलाल डांगर,धन्नालाल जी भगत, रामकिशन चौधरी, मोहनलाल चौधरी, जयनारायण जाट, बालाराम जाट,महेश पाटीदार ,प्रकश चौधरी,स