Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2023

सादलपुर में सात दिवसीय संगीत मय देवनारायण कथा का आयोजन।

 सादलपुर में सात दिवसीय संगीत मय देवनारायण कथा का आयोजन।                         नगर में यह पखवाड़ा धार्मिक आयोजनों के साथ व्यतीत हो रहा है तीसरे दिवस की कथा में परम पूज्य गुरुदेव गोविन्द सिंह जी शक्तावत ने भगवान देवनारायण जी की महिमा का वर्णन करते हुए उनके पूर्वजों के बारे में बताया कि सवाई भोज परिवार चौविस भाईयों ने राण नगर के राजा दुर्जन साल से साढ़े तीन वर्ष घोर युद्ध किया जब राणा की हार होने लगे तो कालिका माता का आह्वान किया तब माता जी प्रकट हुई तब बगड़ावत भाईयों ने देवी से भाव प्रकट किया कि हे माता आपको हम क्या अर्पित करें तब देवी ने वचन लिया कि मुझे चौवीस भाईयों का शीश दान में चाहिए हंसते हंसते शीश का दान देदिया दो बड़े भाइयों की जगह उनके दो बालकों ने शीश दान किया।  चौधरी ट्रेडर्स सादलपुर पर कथा चल रही है। चौथे दिवस देवनारायण भगवान का जन्मदिवस धूम धाम से मनाया जावेगा।आयोजक समाज जन व ग्राम वासियों के प्रतिनिधि भगवान सिंह चौधरी ने बताया कि यह दूसरा आयोजन है।इस अवसर पर भेरूलाल डांगर,धन्नालाल जी भगत, रामकिशन चौधरी, मोहनलाल चौधरी, जयनारायण जाट, बालाराम जाट,महेश पाटीदार ,प्रकश चौधरी,स

उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पहुंचे सादलपुर, नवनिर्मित मंदिर में सत्य वीर तेजाजी महाराज का किया पूजन

भूमि पूजन के साथ प्रथम पूजन का सौभाग्य पाया उद्योग मंत्री माननीय दत्तीगांव ने सादलपुर में प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ, भंडारा सम्पन्न।          सादलपुर, नगर के चमन चौराहे पर सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के नव निर्मित भव्य मंदिर निर्माण के पूर्ण होने पर मूर्ति एवं शिखर कलश स्थापित करने हेतु तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन पीपल खूंटा धाम गुरूकुल के प्राचार्य ,भागवताचार्य यज्ञाचार्य,पंडित पवन जी व्यास सादलपुर के सानिध्य में विद्वान पंडित गण पं मधुसूदन व्यास, हरिओम व्यास,धीरज शर्मा,हरदीप शर्मा के द्वारा वैदो की ऋचाओं के साथ वैदिक रीति रिवाज से प्राण प्रतिष्ठा कराते हुए शिखर कलश स्थापित किया गया तथा सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति, भेरू महाराज की, गोमाता की मूर्ति स्थापित की गई। यजमान गण शिवनारायण जाट, आशाराम चौहान, हरिसिंह पटेल ने सपत्नीक पूजा अर्चना कर आहूतायां दी। पूर्णाहुति के समय सुभाषजाट, रामभरोसे वर्मा, ओंकारलाल जाट,आनन्दीलाल पटेल सहित उपस्थित श्रृद्धालुओं ने आहूतियां देते हुए पूण्य लाभ लिया , सौभाग्य से इस अवसर पर म प्र शासन के उद्योग मंत्री महोदय माननीय राजवर्धन सिंह दतीगां

पुलिस ने 101 स्थाई वारंटीयो को किया गिरफ्तार

 पुलिस ने 101 स्थाई वारंटीयो को किया गिरफ्तार    पुलिस अधीक्षक इंदौर(ग्रामीण) श्रीमति हितिका वासल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शशिकांत कनकने के मार्गदर्शन में दिनांक 17.05.2023 से प्रारम्भ स्थाई वारंट तामिली अभीयान में जिला इंदौर (ग्रामीण) के 13 थाने महू , किशनगंज , सिमरोल , मानपुर बडगोंदा, हातोद , देपालपुर , बेटमा, गौतमपुरा, चन्द्रावतीगंज, सांवेर , क्षिप्रा व खुडैल में 2 दिवस में अब तक कुल 101 स्थाई वारंटियो की गिरफ्तारी की जा चुकी है । स्थाई वारंट अभीयान के तहत लगातार कार्यवाही जारी है । 👉हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️ 👉 खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक -  रणजीत मंडलोई बेटमा ✍️

क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा कप पर श्याम परिवार दतोदा ने कब्जा किया।

 क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा कप पर श्याम परिवार दतोदा ने कब्जा किया।        जल महल रोड़  पर क्षत्रिय कुशवाह समाज सादलपुर के तत्वावधान में रात्रि कालीन एक दिवसीय क्रिकेट प्रतिस्पर्धा का आयोजन समन्दर सिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य में तथा अखिल भारतीय कुशवाह महासभा जिलाध्यक्ष रामभरोसे वर्मा पतंजलि योग जिला प्रभारी, विधायक प्रतिनिधि राजेश वर्मा, रामेश्वर गड़ी, सरपंच प्रतिनिधि अजय ड़ागी, उपसरपंच प्रतिनिधि लाखनसिंह चौहान के विशेष आतिथ्य में समारोह पूर्वक शुभारंभ किया गया।  अतिथियों का स्वागत आयोजक समिति लव कुश मित्र मण्डल के संयोजक विवेक वर्मा  ,व साथियों ने किया ,समाज की दस टीमों ने भाग लिया।लीग मेच सात सात ओवर के तथा फायनल मेंच आठ ओवर का खेला गया। सादलपुर एवं श्याम परिवार दतोदा के बीच संघर्ष पूर्ण मुकाबले में श्याम परिवार ने विजय श्री हांसिल की।  विजेता दल में राजेश चौहान रितिक ,आशिष ,मनीष, प्रकाश,सजनकार, नटराज वर्मा,आशिष वर्मा, योगेश,नवीन, रणावदिया,बलराम कुशवाह ,गणेश दायमा, ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत हांसिल करते हुए मालवा कप पर कब्जा किया। उपविजेता सादलपुर ए रहा। देर रात तक दूधिया

सादलपुर में प्राण प्रतिष्ठा रूद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारा सम्पन्न।

 सादलपुर में प्राण प्रतिष्ठा रूद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारा सम्पन्न।          एकलदूना मार्ग सादलपुर में नव निर्मित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर पांच दिवसीय पांच कुण्डीय रूद्र महायज्ञ का आयोजन परम पूज्य यज्ञाचार्य पंडित देवेन्द्र जी शास्त्री पीपल्दा के पावन सानिध्य में विद्वान पंडित गण पंडित सुदीप शास्त्री, अभिषेक पंचोली, संजय शर्मा, भूपेंद्र कानुनगो, राजेंद्र शर्मा, ब्रह्मानंद शर्मा, पिंकेश पंचोली, अवधेश शर्मा ने वेदों की ऋचाओं के साथ आहूतियां दिलवाई  यजमान गण विष्णु पटेल भिचोली, घनश्याम सोलंकी, इन्दरसिंह ठाकुर, अशोक पंवार, लाखनसिंह परिहार, रमेंश प्रजापत, नटवर भावसार ने आहूतियांदी । चौथे दिवस शिव परिवार के साथ कछप भगवान, नर्मदा मैया की मूर्तियों का नगर भ्रमण कार्यक्रम विशाल चल समारोह गाजे-बाजे के साथ आयोजित किया गया। रमेश बैरागी, रामभरोसे वर्मा सहित श्रृद्धालुओं ने नगर भ्रमण के दौरान पूष्प वर्षा कर भगवान का अभिवादन किया।बड़ी संख्या में नगर के नागरिकों एवं मातृ शक्ति की गरिमा मय उपस्थिति रही ।  मूर्तीयों की स्थापना कलश स्थापना के पश्चात पूर्णाहुति महाआरती महाप्रसाद भंडारे

स्काय हाइट्स एकेडमी बेटमा के छात्र-छात्राओं ने 10वीं और 12वी बोर्ड परीक्षा के परिणामों में अपना परचम फहराया।

बेटमा, स्काय हाइट्स एकेडमी बेटमा के छात्र-छात्राओं ने 10वीं और 12वी बोर्ड परीक्षा के परिणामों में अपना परचम फहराया।  12वीं में विद्यालय के एक छात्र ने 90 प्रतिशत, 9 छात्रों ने 80-90, 10 छात्रों ने 70-80, और 22 छात्रों ने 60-70 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय के हेड बॉय (कॉमर्स संकाय) शुभम पालीवाल ने सर्वाधिक अंक (90.2℅) प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। पीसीबी ग्रुप से सुमित साहू 88.4℅, प्रसन्न कुशवाहा 82℅, रिद्धिमा आर्य 80.4 ℅, पीसीएम से दिव्यांशु मेनारिया 87.6℅, कॉमर्स संकाय से दिव्यांशी वाघ 87.8℅, तनिष्का सोमानी 84℅, शुभम मंडलोई 83.4℅ , प्रियांशी जोशी ने 82.2 ℅ अंक प्राप्त किये। पीसीएम ग्रुप के दिव्यांशु मेनारिया ने I.P. विषय में 100/100 अंक प्राप्त किये। 10वीं में वंशिका सिंह ने सर्वाधिक 94℅, स्पर्श साहू 93.4℅, पार्थ शर्मा 93.4%, कृष्णा सिंह ने 92.4% अंक हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। 10वीं में कुल 58 छात्रों में से 35 ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। विद्यालय के डायरेक्टर गिरधर शारदा ने छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बहुत बहुत बधाई दी। विद्यालय की अध्यक्

मध्य प्रदेश की सियासत का रण, भाजपा के आधे से अधिक विधायकों पर मंडरा रहा हार का खतरा: चुनावी सर्वे में 40 विधायकों के रिपोर्ट कार्ड से असंतुष्ट 160 सीटों पर खतरा, सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा----

 मध्य प्रदेश की सियासत का रण, भाजपा के आधे से अधिक विधायकों पर मंडरा रहा हार का खतरा: चुनावी सर्वे में 40 विधायकों के रिपोर्ट कार्ड से असंतुष्ट 160 सीटों पर खतरा, सर्वे में  हुआ बड़ा खुलासा---- रणजीत मंडलोई✍️ मध्य प्रदेश में अब चंद माह बाद ही विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजना है। ऐसे में भाजपा द्वारा प्रदेश में 51 फ़ीसदी मतों के साथ ही इस बार भी 200 पार से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए पार्टी द्वारा लगातार कार्यकर्ताओं को अब की बार 200 पर का नारा दिया जा रहा है। इसी बीच पार्टी से लेकर संघ द्वारा जो सर्वे कराए हैं उन्हें पार्टी के सामने बड़े संकट की आहट ही सामने आ रही है। इसकी वजह है किसी भी सर्वे में अब तक सत्ता में वापसी के लिए जरूरी आंकड़ा का पहुंचना आसान नहीं बताया गया है। यही नहीं जो संभावित जीत के आंकड़े बताए जा रहे हैं उनमें 60 से लेकर 80 सीटें ही भाजपा को मिल की बताई जा रही हैं। यही वजह है कि अब इस मामले में पर्दे के पीछे से पूरी तरह संघ सक्रिय हो गया है। 57 सीटों पर बीजेपी की हार तय...... बताया जा रहा है कि संघ द्वारा दी गई सूची में उन 57 सीटों के भी नाम है, जिन पर अभ

क्षत्रिय कुशवाह समाज के सोलह जोड़े परिणय सूत्र में बंधे आशिर्वाद एवं सम्मान समारोह सम्पन्न।

 क्षत्रिय कुशवाह समाज के सोलह जोड़े परिणय सूत्र में बंधे आशिर्वाद एवं सम्मान समारोह सम्पन्न।       बेटमा - दिग्ठान, कुशवाह मेरेज गार्डन दिग्ठान मे क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा प्रांत का तैंतीसवां सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के साथ सोलह जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। गायत्री परिवार शांतिकुंज के मार्गदर्शन में डाॅ भवानी शंकर व्यास देपालपुर, डॉ गिरधारी लाल सुलाखिया, भागवताचार्य लोकेश भट्ट बलेड़ी, उमाशंकर मेहता ने वैदिक रीति रिवाज से विवाह संस्कार सम्पन्न कराया।  आशिर्वाद एवं सम्मान समारोह में पूर्व केन्द्रीय मंत्री माननीय विक्रम वर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं भाजपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजीव यादव, भाजपा मण्डल अध्यक्ष बद्रीसिह पटेल,निर्भय सिंह पटेल,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य मनौज गौतम, मोहनसिंह पटेल उज्जैनी,पवन कुशवाह जनपद सदस्य नालछा सहित गणमान्य नागरिकों ने वर वधूओं को आशीर्वाद प्रदान किया। वरिष्ठ नागरिक सम्मान में समाज के जो सदस्य सत्तर साल से उपर थे उनका साफा पहनाकर स्वागत किया गया। सेवा निवृत्ति फर मांगीलाल पंजराया, भेरूसिंह बड़गूजर, शंकरलाल लाइनमैन,