सादलपुर में गर्म जोशी के साथ गाजे-बाजे से अक्षत कलश की शोभायात्रा निकाली गई।
राम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के अन्तर्गत मेरा गांव मेरी अयोध्या में आमंत्रित करने हेतु अभिमंत्रित अक्षत कलश ने जब नगर में प्रवेश किया तो हनुमंत गोशाला बोदवाड़ाधाम के संत बालकानंद ब्रह्मचारी जी के पावन सानिध्य में अक्षत कलश को रथ पर विराजमान प्रभु श्री राम जी के चित्र के साथ पंडित हरिओम व्यास लेकर विराजमान हुएं। ग्राम की बालिकाएं अपने अपने घर से कलश लेकर पंक्ति बद्ध आगे आगे चल रही थी।
बड़ी संख्या में मातृ शक्ति भजन कीर्तन करते हुए शोभायात्रा में शामिल होते हुए नृत्य करते हुए बागरड़ी नदी पुल से राम भक्त गर्म जोशी से जय जय श्री राम का उद्घोष करते हुए मुख्य गलियों में गाज बाजे आतिष बाजी करते हुए भव्य शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। मंण्डल प्रभारी रामभरोसे वर्मा,सह प्रभारी सुभाष जाट,ग्राम प्रभारी भोमसिंह पटवारी,संजय सोलंकी , सरपंच प्रतिनिधि अजय डांगी, उपसरपंच प्रतिनिधि लाखनसिंह चौहान,घनश्याम चौहान, रामस्वरूप वर्मा,उदयसिंह चौहान, रामसिंह कुशवाह सर,ऊकारलाल जाट ,शिवनारायण जाट, सुभाष पटेल, रतनलाल चौहान, हुकमसिंह पटेल,शंकरलाल सोनगरा, अर्जुन सोनगरा,राधेश्याम चौहान,उदय सिंह वर्मा,दयाल कुशवाह, डॉ सुरेश कुशवाह,पुनमचंद जाधव, भेरूलाल चौहान,लोकेन्द्रसिंह चौहान, कैलाश पटेल, धर्मेंद्र यादव,सुरेश कुशवाह, हरिसिंह पटेल, विष्णु दायमा, कृष्णा दायमा, घनश्याम चावड़ा,बबलू पटेल, गजराज कुशवाह, दिनेश कुशवाह, राकेश प्रजापत,हरिराम मालवीय, भगवती सर, हरचंद मालवीय,रामनाथ पटेल, कैलाश नाथ,भमर नाथ सहित बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं की गरिमा मय उपस्थिति रही। जगह-जगह अक्षत कलश की पूजा की गई,चातक वस्त्रालय,भारत माता परिसर चमन चौराहा, कुशवाह किराना स्टोर, अम्बे माता मंदिर हीरानगर, में पूष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
माता चौक पर सभा का आयोजन धार जिले शारीरिक सेवा प्रमुख तरुण राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में यथा दामोदर व्यास बिंदास बाबा कारसेवक के विशेष आतिथ्य में किया गया । मंचासीन अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर कमल पंचोली ने स्वागत किया। उद्बोधन में तरूण राठौड़ ने राम जन्मभूमि आन्दोलन के इतिहास पर प्रकाश डाला तथा आह्वान किया कि हमें एक जनवरी से 22जनवरी तक अनेक गतिविधियों का आयोजन करना है तथा दीपावली मनाना है क्योंकि यह अवसर हजारों राम भक्तों के बलिदान के बाद मिला है। अंकित कुशवाह, शुभम् कुशवाह का विशेष योगदान रहा।संचालन घाटाबिलौद खंड सद्भावना प्रमुख भरत बाबू रिछोदिया ने किया आभार सादलपुर मंण्डल प्रभारी रामभरोसे वर्मा ने माना।
👉 हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️
👉 खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा ✍️
Comments
Post a Comment