Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2024

सादलपुर में तीन दिवसीय निःशुल्क योग ध्यान शिविर का शुभारंभ पचास से अधिक श्रद्धालुओं ने किया ध्यान योग

 सादलपुर में तीन दिवसीय निःशुल्क योग ध्यान शिविर का शुभारंभ पचास से अधिक श्रद्धालुओं ने किया ध्यान योग         ‌                                           सादलपुर नगर  के संकटमोचन हनुमान मंदिर पर पतंजलि योग समिति जिला धार एवं अन्तर्राष्ट्रीय संस्था श्री रामचन्द्र मिशन हार्टफूलनेस कान्हा शांति वनम हैदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय निःशुल्क योग ध्यान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर महोदय श्रीमान अश्विन कुमार रावत जी के करकमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं सरस्वती जी, संकटमोचन हनुमान जी की पूजा अर्चना कर किया गया।  पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा ने मुख्य अतिथि श्री रावत जी एवं विशेष अतिथि जनसंपर्क अधिकारी श्री विट्ठल माहेश्वरी का माल्यार्पण कर स्वागत किया । योग ध्यान जिला प्रशिक्षक प्रोफेसर आनंद रणदिवे हाकमसिंह ठाकुर जिला प्रशिक्षक द्वारा,अभिनंदन किया गया। रामभरोसे वर्मा ने योग के अविष्कारक महर्षि पतंजलि एवं योग को जन जन तक पहुंचानें वाले युग पुरुष योग ऋषि स्वामी रामदेव जी के बारे बताया कि हमारे वेद पुराण से महर्षि पतंजलि ने अष्टांग योग यम, नियम, आसन, प्

सादलपुर में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय रूद्राभिषेक एवं शिव महापुराण कथा का शुभारंभ।

 सादलपुर में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय रूद्राभिषेक एवं शिव महापुराण कथा का शुभारंभ । नगर के माता चौक पर सात दिवसीय संगीत मय शिवमहापुराण कथा एवं पार्थिव शिवलिंग रूद्राभिषेक का आयोजन जनता जनार्दन सादलपुर के तत्वावधान में ढोल ढमांको के साथ लक्ष्मीनारायण मंदिर पर पौथी पूजा एवं कलश पूजन परम पूज्य कथा वाचक पं महेश पाराशर शास्त्री जी, यज्ञाचार्य पं के सानिध्य में मंदिर के पुजारी कालूदास बैरागी यजमान बलराम दास वैष्णव बैरागी ने किया। कन्याओं ने कलश धारण किया तथा यजमान ने शिवमहापुराण की पौथी लेकर मुख्य मार्ग से होते हुए कथा स्थल पर शोभायात्रा के साथ पहुंचे।प्रथम सत्र में रूद्राभिषेक की प्रक्रिया समझाई गई।  द्वितीय सत्र में व्यास पीठ पर विराजमान गुरूदेव एवं यज्ञाचार्य का रामभरोसे वर्मा, दिलिप मिश्रा, राधेश्याम चौहान, रमेश बारोट,मदनलाल पटेल , भगवान पाटीदार एकलदूना ने माल्यार्पण कर स्वागत किया साथ ही संगीत कारों का भी स्वागत किया गया।गणेंश तथा गुरू वंदना के साथ कथा का शुभारंभ किया।  शिवमहापुराण के महात्म्य को समझाया गया। शोभायात्रा में हिंदू उत्सव समिति के ग्राम प्रभारी संजय सोलंकी, शिवनारायण जा

सादलपुर में क्षेत्र के सर्व ब्राह्मण समाज ने भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई, प्रतिभाओं का किया सम्मान।

 सादलपुर में क्षेत्र के सर्व ब्राह्मण समाज ने भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई, प्रतिभाओं का किया सम्मान।                                                                                     सादलपुर,केसूर,बिजूर, एकलदूना धार,खिलेड़ी, रामपुर, ढोलाना ,जुहावदा, रामनगर, सहित क्षेत्र के सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में भागवान परशुराम जी का पावन जन्मदिवस अक्षय तृतीया पर धूम धाम से मनाया गया।  संकटमोचन हनुमान मंदिर सादलपुर में पूजा अर्चना करते हुए सुन्दर रथ पर आराध्य देव भगवान परशुराम जी महाराज का चित्र स्थापित किया गया फूलों से सजाया गया रथ आकर्षण का केंद्र रहा। गाजे-बाजे के साथ विशाल शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्ग से जेसे ही नाचते गाते आगे बढ़ते चातक वस्त्रालय, भारत माता परिसर चमन चौराहा पर  वर्मा कुशवाह मित्र मण्डल,माता चौक पर हिन्दू उत्सव समिति सादलपुर, आनन्द नगर में पांचाल परिवार, लक्ष्मी नारायण मंदिर में बैरागी परिवार, हीरानगर में यादव परिवार, अम्बे माता मंदिर पर भक्तों ने, पूष्प वर्षा कर शोभायात्रा का हार्दिक अभिनन्दन किया।  नगर वासियों ने ठंडाई एवं जल व्यवस्था की । हीरानगर अम्बे मात

हिन्दू उत्सव समिति सादलपुर मण्डल के तत्वावधान में अक्षय तृतीया पर धरती माता पूजन किया गया ।

 हिन्दू उत्सव समिति सादलपुर मण्डल के तत्वावधान में अक्षय तृतीया पर धरती माता पूजन किया गया।      अक्षय तृतीया भगवान परशुराम जयंती पर सादलपुर मंण्डल के ग्राम हरसोरा, सादलपुर, एकलदूना धार संगेसरा ,जुहावदा में प्राचीन परम्परा को पुनः स्थापित करने के उद्देश्य से धरती माता सुपोषण कार्यक्रम के अनुसार भूमि पूजन एवं कृषि उपकरणों की पूजन का आयोजन ग्राम हरसोरा श्री राम मंदिर पर सालगराम पटेल, इन्दरसिंह मौर्य सहित प्रगतिशील कृषकों ने अपने अपने खेत से मिट्टी एवं ट्रेक्टर लाकर सामूहिक पूजा अर्चना की।  मुख्य अतिथि धार जिला गो सेवा प्रमुख महेश राठौड़ बिजूर ने प्राचीन परम्परा के बारे में जानकारी दी।ग्राम हरसोरा में पं श्याम जोशी ने विधि-विधान से पूजन सम्पन्न कराया, सादलपुर में संकटमोचन हनुमान मंदिर पर पं हरिओम व्यास ने यजमान जवाहर सिंह पटेल,संजय वर्मा सहित उपस्थित कृषक बन्धुओं से पूजन करवाया। करीब अस्सी से अधिक ट्रेक्टरों की विशाल रैली हरसोरा में होती हुई सादलपुर पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इसी प्रकार एकलदूना धार में बीस से अधिक ट्रेक्टरों का एवं भूमि पूजन पं मनोज जोशी ने हिन्दू उत्सव सम

केसूर में स्व पुखराजमल जी टेबा की स्मृति में रक्तदान शिविर में पचास यूनिट रक्त एकत्र किया।

 केसूर में स्व पुखराजमल जी टेबा की स्मृति में रक्तदान शिविर में पचास यूनिट रक्त एकत्र किया।       सादलपुर - केसुर ,नगर के जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा , तेरापंथ महिला मंडल , तेरापंथ युवक परिषद केसूर एवं तेरापंथ युवक परिषद इन्दौर के संयुक्त तत्वावधान में रक्त दान शिविर का आयोजन धार भोजहास्पीटल रक्त संग्रहण ईकाई के प्रमुख डॉ अन्तरसिंह डाबर, रामेश्वर जमरा, डॉ हिमांशु गेहलोद के सानिध्य में किया गया ।  टेबा परिवार के उठावना कार्यक्रम में पधारे मेहमानों में आकाश अग्रवाल इन्दौर,देव जैन सूरत, निलेश जैन राजगढ़, विशाल जैन इन्दौर, मातृशक्ति में श्रीमती संगीता भांगू पेटलावद अर्पित जैन इन्दौर राम नगर के बंटी प्रजापत,साहिदुल खेर बोहरा,बंटी बिंदल केसूर, राहुल अग्रवाल सहित युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया कुल मिलाकर पचास यूनिट रक्तदान किया गया।  रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र जारी किये गये। इस अवसर पर विमलकुमार जैन, अशोक चौधरी,महेश बम्बोरी, अनिल कुमार चौधरी, राजेन्द्र बोकड़िया, प्रेमनारायण सोलंकी, ने स्व पुखराजमल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए गुणानुवाद किया। रक्त दान शिविर में सहयोगात्मक भूमिका निभाते हुए प

सादलपुर में कुशवाह प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में रायल चैलेंजर्स बेटमा विजेता एवं सुपर किंग्स सादलपुर उपविजेता रहे ।

 सादलपुर में कुशवाह प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में रायल चैलेंजर्स बेटमा विजेता एवं सुपर किंग्स सादलपुर उपविजेता रहे  ।         सादलपुर, क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र में इस बार आईपीएल की तर्ज़ पर के पी एल क्रिकेट प्रतियोगिता का दो-दिवसीय आयोजन जल महल रोड़ सादलपुर पर दूधिया रोशनी में रात्रि कालीन किया गया। जिसमें क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र की आठ टीमों ने भागीदारी करते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रत्येक टीम के अपने अपने ग्रुप में तीन तीन मैच खेले गये अंको के आधार पर चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंची।  जिनमें रायल चैलेंजर्स बेटमा का श्याम परिवार दतोदा,सुपर किंग्स सादलपुर का मुकाबला केंगन इलेवन दतोदा से हुआ। बेटमा ओर सादलपुर ने फाइनल में प्रवेश किया। संघर्ष पूर्ण मैच में रायल चैलेंजर्स बेटमा ने विजयश्री हांसिल करते हुए के पी एल सादलपुर कप पर कब्जा किया उपविजेता टीम का खिताब सादलपुर सुपर किंग्स को दिया गया।मेन आफ द आलराउंडर का पुरस्कार स्वप्निल उर्फ नटराज श्याम परिवार दतोदा को तथा बेस्ट बेट्स मैन ऑफ द सिरीज़ काना कुशवाह रायल चैलेंजर्स बेटमा को तथा मेन आफ द बालर सिर