Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2024

शादीशुदा महिला को बनाया लव जिहाद का शिकार हिंदू जागरण मंच के दखल के बाद प्रशासन हुआ सख्त

 शादीशुदा महिला को बनाया लव जिहाद का शिकार हिंदू जागरण मंच के दखल के बाद प्रशासन हुआ सख्त बेटमा, हातोद थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला को शराफत नामक व्यक्ति द्वारा धोखे से लव जिहाद का शिकार बनाया गया और बच्चो व पति को जान से मरने की धमकी देकर अगवा कर के ले जाने का मामला सामने आया है।                         आरोपी शराफत  सूत्रों के मुताबिक यह घटना हातोद थाना क्षेत्र की है जहां आरोपी व फरियादी के पति द्वारा पार्टनरशिप में खेती का कार्य किया जाता था, वहीं पर आरोपी शराफत ने मौके का फायदा उठाकर फरयादिया को अपने जाल में फसा लिया और उसका शोषण करता रहा, पिछले माह बच्चों को मारने की धमकी देकर अगवा कर ले गया कई दिनों तक जब पत्नी का पता नहीं चला तो परिवारजन हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं से मिले बाद में मंच के कार्यकर्ता और अधिकारियों द्वारा प्रशासन पर इस मामले को प्राथमिकता से हल करने की बात रखी गई , पुलिस के भरसक प्रयासों से लगभग 20 दिनों बाद महिला को पीथमपुर से दस्तयाब किया गया , महिला के बयानों के आधार पर पूरा मामला सामने आया जिसमे महिला द्वारा बताया गया की उसे किस प्रकार दबाव बनाकर पहले

पत्रकारों से सूत्र पूछने का पुलिस को कोई अधिकार नहीं- सुप्रीम कोर्ट

 पत्रकारों से सूत्र पूछने का पुलिस को कोई अधिकार नहीं- सुप्रीम कोर्ट सूत्रों के हवाले से खबर लिखने वाले पत्रकारों के लिए अच्छी खबर है। सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर से पुलिस विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों पर जमकर निशाना साधा है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ की बेंच ने पुलिस को भारतीय संविधान के आर्टिकल 19 और 22 की याद दिलाई है। चीफ जस्टिस ने कहा कि, ‘पत्रकारों के मौलिक अधिकारों की स्वतंत्रता के खिलाफ पुलिस किसी भी पत्रकार से उनकी खबरों के लिए सूत्र नहीं पूछ सकती है। यहां तक की कोर्ट भी उन्हें ऐसा करने के लिए बाध्य नहीं कर सकता।’चीफ जस्टिस ने कहा कि, ‘आजकल ये देखने को मिल रहा है कि बिना किसी ठोस सबूत और बिना जांच के पत्रकारों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर लिए जाते हैं। श्रेष्ठ बनने के चक्कर में पुलिस पत्रकारों की स्वतंत्रता का हनन कर रही है।’ आपको बता दें कि सूत्रों के हवाले से चलने वाली खबरों के कई मामले कोर्ट में जा चुके हैं। कोर्ट ने पत्रकारों से खबरों के सूत्र बताने का आदेश भी दे चुके हैं लेकिन चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के इस फैसले के बाद मीडिया जगत में उत्साह

पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने वालों पर दर्ज होगी FIR, मिलेगी सजा

 पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने वालों पर दर्ज होगी FIR, मिलेगी सजा  अम्बेडकरनगर। हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद पीएम और सीएम का भी ऐलान आया है कि, पत्रकारों से अभद्रता करने वालों पर लगेगा 50,000 का जुर्माना एवं पत्रकारों से बदसलूकी करने पर हो सकती है 3 साल की जेल पत्रकार को धमकाने वाले को 24 घंटे के अंदर जेल भेज दिया जाएगा* पत्रकारों को धमकी के आरोप में गिरफ्तार लोगों को आसानी से नहीं मिलेगी जमानत सीएम योगी का कहना है कि पत्रकारों को परेशानी होने पर तुरंत संपर्क कर सहायता प्रदान करें और पत्रकारों से मान-सम्मान से बात करें वरना आप को पड़ेगा महंगा।  बदसलूकी करने वालों पर दर्ज होगी FIR : बदसलूकी करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ दर्ज होगी FIR नही तो एसएसपी पर होगी कार्यवाही पत्रकार नही हैं भीड़ का हिस्सा l पत्रकारों के साथ बढ़ती ज्यादती और पुलिस के अनुचित व्यवहार के चलते कई बार पत्रकार आजादी के साथ अपना काम नही कर पाते हैं, उसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू ने राज्य सरकारों को चेतावनी देते हुए निर्देश भी दिया है कि पुलिस आदि पत्रकारों के साथ बदसलूकी ना कर

बेटमा की बेटी पर गर्व -: इंदौर में नाबालिग बिटिया लिवर देकर बचाएगी पिता की जान, हाईकोर्ट से मिली मंजूरी

 बेटमा की बेटी पर गर्व -: इंदौर में नाबालिग बिटिया लिवर देकर बचाएगी पिता की जान, हाईकोर्ट से मिली मंजूरी बेटमा - इंदौर,  मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर पीठ ने लिवर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे एक युवक को गुरुवार को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने इस बात की मंजूरी दी कि वह ट्रांसप्लांट के लिए अपनी 17 वर्षीय बेटी से लिवर का हिस्सा दान में ले सकता है। इंदौर जिले की बेटमा नगर परिषद के पूर्व पार्षद शिवनारायण बाथम (42) ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करके गुहार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि उनकी 17 वर्षीय बेटी उन्हें अपने लिवर का हिस्सा दान करने को तैयार है। इसकी अनुमति दी जाए। लगभग 14 दिन बाद हाईकोर्ट से अनुमति मिल गई है। मेडिकल बोर्ड से भी मिल गई थी मंजूरी हाईकोर्ट के जस्टिस विशाल मिश्रा के सामने याचिका पर सुनवाई के दौरान शासकीय वकील ने कोर्ट को बताया कि राज्य सरकार की ओर से गठित मेडिकल बोर्ड ने नाबालिग लड़की की स्वास्थ्य जांच की है। साथ ही पाया है कि वह अपने बीमार पिता को लिवर का हिस्सा दान कर सकती है। कोर्ट ने मेडिकल बोर्ड की इस रिपोर्ट के मद्देनजर बाथम की याचिका मंजूर कर ली। सिंगल बेंच ने यह ताकीद भी

प्रमुख पेंशनर संघ का मिलन समारोह तहसील शाखा बदनावर द्वारा खाचरोदा में किया जाएगा ।

 प्रमुख पेंशनर संघ का मिलन समारोह तहसील शाखा बदनावर द्वारा खाचरोदा में किया जाएगा ।  प्रमुख. पेंशनर्स एसोसिएशन म प्र के प्रांताध्यक्ष श्याम जोशी के आह्वान पर जिला धार की प्रमुख इकाई बदनावर तहसील के अध्यक्ष जयनारायण जाट द्वारा अपने झुझारू पेंशनर्स साथियों के सहयोग से पेंशननर मिलन समारोह तहसील बदनावर के ग्राम खाचरोदा केसुर के  पास पाटीदार धर्मशाला में 30 जून को जिला स्तरीय आयोजन रखा गया है । प्रमुख पेंशनर  एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष श्याम जोशी के मुख्य आतिथ्य में  बाबूलाल शर्मा अध्यक्ष इंदौर , मनोरसिंह राठौर, नंदकिशोर उपाध्यय,  प्रमोद जैन , रतनलाल जोशी, प्रांतीय उपाध्यक्ष चम्पालाल पाटीदार , प्रांतीय संगठन सचिव बसंत राव मुरमकर , प्रांतीय कार्यकारणी के  , डाॅ मुरलीधर  शर्मा  , प्रांतीय प्रचार मंत्री राम भरोसे वर्मा ,  इंदौर संभाग अध्यक्ष भीमसिंग सिसौदिया,जिला अध्यक्ष  ओमप्रकाश वर्मा सहित बड़ी संख्या में पेंशनर बन्धुओं के शामिल होने की संभावना है।सम्मेलन में पिछले कई वर्षो से पेंशनर की मांगो पर मध्य प्रदेश सरकार रुखा पन अपना रही रही है।       सम्मलेन में प्रांताध्यक्ष द्वारा अगली रण नीति के

धार में जिला स्तरीय दसवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह पूर्वक खेल प्राधिकरण में मनाया गया।

 धार में जिला स्तरीय दसवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह पूर्वक खेल प्राधिकरण में मनाया गया।                                                                     धार,आयुष विभाग, प्रशासन एवं पतंजलि योग पीठ जिला धार के संयुक्त तत्वावधान में दसवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के पावन अवसर पर खेल प्राधिकरण जिला धार के इन डोअर स्टेडियम में प्रोटोकॉल अनुसार बड़ी संख्या में योग साधकों के साथ माननीय विधायक महोदया श्रीमती नीना विक्रम वर्मा, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी, जिले के आला अधिकारियों की गरिमा मय उपस्थिति में योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास किया।  मंच पर पतंजलि महिला समिति जिला प्रभारी श्रीमती आरती यादव,आयुष विभाग से राजकुमार चौहान, एवं नेहा वाजपेई ने लाईव प्रसारण के साथ अभ्यास कराया।भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी एवं युवा भारत सह राज्य प्रभारी विक्रम डूडी, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा, युवा भारत जिला प्रभारी सुनील धौरा, जिला यज्ञ प्रभारी लाखनसिंह ठाकुर,पंकज जैन, प्रमोद पाटिल, महेश आर्य,मिलिंद पांडर, महिला तहसील प्रभारी श्रीमती संगीता पांडर, रेखा अग्रवा

त्रेमासिक मेंहदी एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का दिक्षांत समारोह रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न।

 त्रेमासिक मेंहदी एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का दिक्षांत समारोह रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न।        भारत माता परिसर चमन चौराहा सादलपुर में सौन्दर्य ब्यूटी पार्लर पर मेंहदी एवं ब्यूटी पार्लर का समर कैम्प लगाकर अर्चना शर्मा मेकअप आर्टीस्ट इन्दौर के सानिध्य में पचास से अधिक प्रशिक्षणार्थियों ने मेंहदी एवं ब्यूटी पार्लर का स्कील सीखा।  संस्था के तत्वावधान में जल महल रोड़ भारत माता परिसर प्रांगण पर दिक्षांत समारोह का आयोजन श्रीमती अनीता चिंचोली कर की अध्यक्षता एवं रमेश चंद्र कामदार बिजूर, रामभरोसे वर्मा पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी जिला धार, सादलपुर एकेडमी के डायरेक्टर राजेश पाटीदार, प्राचार्य श्रीमती सीमा पाटीदार, राकेश प्रजापत न्यू मालवा एकेडमी के डायरेक्टर, रामस्वरूप वर्मा ,संजय वर्मा, एवं श्रीमती सीमा जोशी  के आतिथ्य में किया गया। सरस्वती पूजा के साथ मंचासीन अतिथियों का पुष्प मालाओं से बारी बारी से प्रशिक्षणार्थियो द्वारा स्वागत किया गया।बड़ी संख्या में पालकगण एवं मातृ शक्ति के साथ प्रशिक्षणार्थियों की गरिमा मय उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय मंच पर कथक की प्रस्तुति देने वाली कु प

शासकीय प्राथमिक विद्यालय खतेडिया सारंग में स्कूल चलो अभियान के तहत प्रवेश उत्सव मनाया गया

शासकीय प्राथमिक विद्यालय खतेडिया सारंग में स्कूल चलो अभियान के तहत प्रवेश उत्सव मनाया गया बेटमा - स्कूल चले हम अभियान के तहत शासकीय प्राथमिक विद्यालय खतेड़िया सारंग स्कूल मे प्रवेश उत्सव सबसे पहले सरस्वती माता को माल्यार्पण कर स्कूल के बच्चों का स्वागत तिलक लगाकर व  हार फूल माला पहनाकर किया गया ।  इस कार्यक्रम  मे स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती बालकिशोरी जामोद स्कूल स्टाॅफ जगतसिंह चौहान राकेश छगानी गांव के वरिष्ठ नागरिक और पालनगण  श्रीमती रेशमबाई राठौर श्री सीताराम जाधव सालीगराम राठौर वासुदेव पटेल मेशरसिंह राठौर प्रहलाद जाधव बाबूलाल कालूसिह नरवलिया सालीगराम बलीराम कचनार  सालगराम राठौर प्रकाश मकवाना श्रीमती कांताबाई परमार आदि की उपस्थिति मे निशुल्क पुस्तक वितरण किया गया ।  स्कूल प्रधानाध्यापिका जामोद मैडम द्वारा गांव के लोगो को समझाया गया की सरकारी स्कूल मे ज्यादा से ज्यादा बच्चों को प्रवेश दिलवाए ताकि गांव के स्कूल मे अच्छी शिक्षा लेकर बच्चे आगे बढ़े और उनका  भविष्य उज्जवल हो इसके पश्चात उपस्थित सभी नागरिक और पालनगण  बच्चो को मिठाई खिलाकर मुंह मिठा करवाया गया ।  हर खबर पर नजर , खोजी

हाईस्कूल सादलपुर में प्रवेशोत्सव मना कर पुस्तकें वितरित की

 हाईस्कूल सादलपुर में प्रवेशोत्सव मना कर पुस्तकें वितरित की                   माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार शासकीय एकीकृत हाइस्कूल सादलपुर में प्रवेशोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। अध्यक्षता संस्था प्राचार्य श्रीमती अनीता चिचोलीकर ने की एवं मुख्य अतिथि धार जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती मिश्री बाई कैलाश नाथ, उपसरपंच श्रीमती माया लाखनसिंह चौहान, विशेष अतिथि रामभरोसे वर्मा पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी जिला धार, रामस्वरूप वर्मा पूर्व शिक्षक, लखनसिंह चौहान,पत्रकार बंधु लोकेन्द्रसिंह  चौहान, विनोद कुशवाह,पालक संजय सोलंकी सहित अतिथियों ने सर्व प्रथम मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना की।  सरस्वती वंदना सुश्री सुरभि अवस्थी ने प्रस्तुत की। अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर संस्था प्राचार्य एवं शिक्षक महेंद्र अवस्थी ने किया।  अपने उद्बोधन में रामभरोसे वर्मा ने बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र छात्राओं से आह्वान किया कि हमें विद्यालय के गौरवशाली इतिहास को क़ायम रखते हुए नये पायदान पर पहुंचाने के लिए पुरूषार्थ करना होगा।  संस्था की उपलब्धियों के बारे में प्राचार्य श्रीमती अनीता चिचोलीकर ने बताया कि हम

प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन म प्र ने लम्बित मांगो के लिए सम्पूर्ण म प्र में चलाया पोस्ट कार्ड अभियान

 प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन म प्र ने लम्बित मांगो के लिए सम्पूर्ण म प्र में चलाया पोस्ट कार्ड अभियान         प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन म प्र के प्रांताध्यक्ष श्याम जोशी इन्दौर के आह्वान पर सम्पूर्ण म प्र में चलाये जारहे पोस्ट कार्ड अभियान के तहत धार जिले मे बड़े पैमाने पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं श्रीमान मुख्य सचिव महोदय के नाम पोस्ट कार्ड लिखकर भेजें गये है जिसमें केन्द्र के परिपत्र के पालन में 1/1/16 से पूर्व सेवानिवृत्त पेंशनरों के पेंशन पुनर्निधारण करने की मांग करते हुए अन्य स्वत्वों की ओर ध्यानाकर्षण कराया गया है।  धार जिले को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में स्थान देते हुए यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने आदिवासी नैत्री श्री मती सावित्री जी ठाकुर को राज्य मंत्री बनायें जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रांतीय उपाध्यक्ष चम्पालाल पाटीदार, प्रांतीय प्रचार मंत्री रामभरोसे वर्मा, प्रांतीय मंत्री बसन्तराव मुरमकर,जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा, बदनावर तहसील अध्यक्ष जयनारायण जाट, कुक्षी तहसील अध्यक्ष श्याम गुप्ता, बदनावर तहसील उपाध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा, सुनील निगम, सत्यनारायण शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा लेबड़, तिलोत्तम

सादलपुर से उत्तराखंड चार धाम तीर्थ यात्रियों का चौथा जत्था रवाना।

 सादलपुर से उत्तराखंड चार धाम तीर्थ यात्रियों का चौथा जत्था रवाना।                                                           सादलपुर,उत्तर भारत तीर्थयात्रा भ्रमण हेतु सादलपुर से शिवनारायण जाट, दिलिप कुशवाह, महेंद्र वर्मा सपत्नीक प्रस्थान किया।  बिदाई समारोह पूर्वक करते हुए विशाल शोभायात्रा ढोल ढमांको गाजे-बाजे के साथ निकाली गई।नगर के श्री गणेश मंदिर,श्री राम मंदिर,सत्वादी वीर तेजाजी मंदिर होते हुए संकटमोचन हनुमान मंदिर पहुंचे। वहां से वाहन में सवार होकर रवाना हुए। सभी यात्रियों का जगह-जगह पुष्प माला पहनाकर एवं पूष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।  इस अवसर पर रामभरोसे वर्मा, दामोदर व्यास, हरिओम व्यास, भोमसिंह पटवारी, आनन्दीलाल कुशवाह, बिहारीलाल जाट,ऊंकार लाल जाट, सुभाष जाट, सतीश चौहान, रामस्वरूप वर्मा,गुलाब कुशवाह, डॉ रामनारायण वर्मा, उदयसिंह वर्मा, गजराज कुशवाह, राजेश राठौड़,अशोक कुमार जैन, मनीष जैन, सुनील निगम ,भादरसिंह कुशवाह, उदयसिंह चौहान,सुरेश चौहान, बलराम दास बैरागी, कैलाश कुशवाह सहित बड़ी संख्या में नगर एवं बाहर गांव से पधारे मेहमान तथा बड़ी संख्या में मातृ शक्ति की गरिमा मय उपस्थिति