क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र का सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को दिग्ठान में होगा।
क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र का सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को दिग्ठान में होगा। कुशवाह मेरिज गार्डन दिग्ठान पर सामूहिक विवाह समीती क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र की बैठक का आयोजन किया गया ।सर्व सम्मति से तय किया गया कि इस वर्ष पैंतीसवां सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन अक्षय तृतीया संवत् 2082 दिनांक 30/4/25को कुशवाह मेरिज गार्डन में किया जावेगा। प्रतिभा सम्मान समारोह में वर्ष 2024की वार्षिक परीक्षा कक्षा,5,8,10,12,बीए, बीएससी,बी काम,एम ए, एमएससी,एम काम, इन्जिनियरिंग,एम बी बी एस,नीट परीक्षा में क्वालीफाई, अन्य डिग्री कोर्स, जिला स्तरीय , राज्य,या राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि के प्रमाण पत्र के आधार पर, खेल प्रतिभा जिन्होंने जिला से लगाकर राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया तथा मालवा कप क्रिकेट प्रतियोगिता जो इस वर्ष नालछा, दतोदा में सम्पन्न हुई उसके विजेता दल,के पी एल क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता दल को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। अ...