प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन जिला धार के नवनियुक्त अध्यक्ष मणिशंकर परमार का गर्म जोशी से स्वागत किया।
प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन म प्र के प्रांताध्यक्ष श्याम जोशी ने धार जिले के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा को पदोन्नति देते हुए प्रांतीय संयुक्त सचिव का दायित्व सौंपा । धार जिले की कमान सेवा निवृत्त शिक्षक मणिशंकर परमार केसूर वालों को सौंपते हुए जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा ।
नव नियुक्त जिलाध्यक्ष परमार के सादलपुर आगमन पर भारत माता परिसर पर प्रांतीय संगठन सचिव एवं बदनावर के तहसील अध्यक्ष जयनारायण जाट, प्रांतीय प्रचार मंत्री रामभरोसे वर्मा, रामस्वरूप वर्मा व साथियों द्वारा गर्म जोशी के साथ तिलक संस्कार एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।तत पश्चात प्रथम बैठक में एकत्तीस अक्टोम्बर को भोपाल में आयोजित प्रांतीय बैठक में शामिल होने पर चर्चा की गई।परमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं सम्पूर्ण धार जिले में प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन की शक्ति बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान शुरू कर मेरा सर्वश्रेष्ठ लगाऊंगा जिले के पेंशनर साथियों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।
प्रांतीय उपाध्यक्ष चम्पालाल पाटीदार, प्रांतीय संयुक्त सचिव बसंतराव मुरमकर, प्रांतीय सलाहकार भीम सिंह सिसौदिया,संभागाध्यक्ष रमेशचंद्र सोलंकी, , रतनलाल जोशी, जगदीश पांचाल, सत्यनारायण शर्मा मेहरबान सिंह , सुरेन्द्र सिंह सिसौदिया सहित पेंशनर साथियों ने निवृत मान जिलाध्यक्ष एवं नव दायित्ववान प्रांतीय संयुक्त सचिव ओमप्रकाश वर्मा एवं मणिशंकर परमार को बधाई संदेश भेज कर हर्ष जताया।यह जानकारी धार जिले के मिडिया प्रभारी सुनील निगम ने दी।




Comments
Post a Comment