न्युज रिर्पोटर रणजीत मंडलोई,बेटमा
देपालपुर - बेटमा , सचिन तेंदुलकर रन मशीन है, और राहुल बाबा फन मशीन, क्योंकि वे राजनीति को मनोरंजन समझते हैं। उन्होंने मुझे घोषणा वीर कहा था, मैं स्वीकार करता हूं कि मैं घोषणा वीर हूं। मैंने नर्मदा का जल गंभीर में लाने की घोषणा की थी, जो आज पूरी कर दी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात गुरुवार को देपालपुर में नर्मदा-गंभीर लिंक परियोजना के शुभारंभ पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए मंच से कही।
उन्होंने कहा कि अब मालवा की धरती भी खेती में ज्यादा पैदावार कर पंजाब और हरियाणा को टक्कर देगी। 2 हजार करोड़ रुपए की इस परियोजना से मालवा के 164 गांव में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा। इसमें देपालपुर के 75 गांव, सांवेर के 26, महू के 6, उज्जैन, बड़नगर घटिया गांव के किसान सिंचाई कर सकेंगे।
देपालपुर - बेटमा , सचिन तेंदुलकर रन मशीन है, और राहुल बाबा फन मशीन, क्योंकि वे राजनीति को मनोरंजन समझते हैं। उन्होंने मुझे घोषणा वीर कहा था, मैं स्वीकार करता हूं कि मैं घोषणा वीर हूं। मैंने नर्मदा का जल गंभीर में लाने की घोषणा की थी, जो आज पूरी कर दी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात गुरुवार को देपालपुर में नर्मदा-गंभीर लिंक परियोजना के शुभारंभ पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए मंच से कही।
Comments
Post a Comment