Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2021

गंगाजल खेड़ी ग्राम पंचायत मैं लगा गंदगी का अंबार, बच्चों की जान के साथ किया जा रहा है खिलवाड़

 गंगाजल खेड़ी ग्राम पंचायत मैं लगा गंदगी का अंबार, बच्चों की जान के साथ किया जा रहा है खिलवाड़ खोजी नजर के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई 9827206310/7000493011 देपालपुर -: शिक्षा केवल एक इंसान के ही नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र के विकास में योगदान देती है बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर एक राष्ट्र की मजबूत नींव तैयार की जा सकती है लेकिन जब बच्चों की ही जान के साथ खिलवाड़ हो तो क्या होगा ऐसा ही मामला देपालपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गंगाजल खेड़ी में देखने को मिलता है जहां पर गंदगी का अंबार लगा है |  ग्राम पंचायत गंगाजल खेड़ी की बाउंड्री वाल में ही पंचायत भवन, शासकीय प्राथमिक स्कूल एवं आंगनवाड़ी बने हैं एक ही परिसर मैं बने हैं पर यहां पर गंदगी व कीचड़ का अंबार लगा है व बड़ी-बड़ी गाजर घास हो रही है जिससे बच्चों को डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बना रहता है व जहरीले जानवरो का भी डर बना रहता है जब यह छोटे-छोटे बच्चे किसी बड़ी बीमारी की चपेट में आएंगे या किसी जहरीले जानवरों का शिकार बनेंगे तब जिम्मेदार सूध लेंगे इस विषय में जब                                  पंचायत सचिव राजेंद

आबकारी विभाग द्बारा ढ़ाबों पर कार्यवाही

 आबकारी विभाग द्बारा ढ़ाबों पर कार्यवाही ---~~~~~~~~~~~~~~~~~                                  इंदौर।  अवैध शराब विक्रय के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज दि. 26.9.21 को देपालपुर आबकारी टीम द्वारा इंदौर-देपालपुर रोड पर कालिका ढ़ाबा,बाबा का ढ़ाबा,श्री ढ़ाबा,धाकड़ ढ़ाबा,कमल होटल एवं इंदौर-बेटमा-धार रोड पर स्थित मामा का ढ़ाबा,नागर ढ़ाबा,दरबार ढ़ाबा,युवराज ढ़ाबा,राजपूत ढ़ाबा,इंडियन ढ़ाबा, याराना ढ़ाबा,पंजाबी ढ़ाबा, भवानी ढ़ाबा आदि ढ़ाबों/होटलों पर छापामार कार्रवाई की गई।  कार्यवाही के दौरान  अवैध रूप से मदिरापान कराते पाये जाने पर इंडियन ढ़ाबा,पंजाबी ढ़ाबा,युवराज ढ़ाबा के विरुद्ध धारा 36(a)आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये. टीम द्बारा रोलाय, शंकरपुरा,झलारिया आदि ग्रामीण क्षेत्रों मे गस्त के दौरान अवैध मदिरा विक्रय करते पाये जाने पर भूरा लाल s/o अम्बाराम नि. रोलाय एवं मदनs/o अमर सिंह नि. शंकरपुरा के विरद्ध धारा 34(1) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये. आज की कार्यावाही मे कुल 12 स्थानों पर की गई तलाशी मे 05 प्रकरण धारा 34(1)/36(a) आबकारी अधिनियम के पंजीकृत किये गये।यह कार्यवाही  नियंत्

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई

 पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई बेटमा, भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक और अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय की जयंती पर बेटमा के वार्ड पांच में  कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर अदरांजलि अर्पित की इस अवसर पर बेटमा गुरु नानक मंडल भाजपा के उपाध्यक्ष नारायण सिसोदिया, आईटी एवं सोशल मीडिया संयोजक सतीश चौहान , मंडल पदाधिकारी राकेश गहलोत, ललिता दीदी, लता गहलोत, शैलेंद्र सोनगरा, नरेंद्र धामन्दिया, नानूराम सोनगरा, राजा चौहान, सतीश मंडलोई आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विजय ज्योति यात्रा निकाली गई

 महू से संदीप मौर्या की रिपोर्ट वर्ष 1971 मैं पाकिस्तान से  युद्ध में मिली विजय के 50 साल पूर्ण होने के उपलक्ष पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महू में शनिवार को 10:00 बजे    विजय ज्योति यात्रा  का कोतवाली चौक  पर पुलिस  एवं प्रशासन महू आर्मी के अफसरों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया जिसमें पुलिस बैंड द्वारा प्रस्तुति दी गई एवं गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया |  जिसमें मुख्य रुप से पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद्र जैन, एडम कमांडेंट महू छावनी कर्नल श्री  A. K मोहंती , कर्नल श्री बलजीत सिंह आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिसर महू छावनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री पुनीत गहलोत ,अनुविभागीय अधिकारी दंडाधिकारी महोदय राजस्व महू श्री अक्षत जैन , अनुविभागीय दंडाधिकारी अधिकारी महोदया राजस्व बिचौली हप्सी इंदौर सुश्री विशाखा देशमुख , एसडीओपी महू श्री विनोद शर्मा ,तहसीलदार श्री धीरेंद्र पाराशर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी , थाना प्रभारी महू  दिलीप कुमार पुरी व बडगोंडा थाना प्रभारी एवं मानपुर थाना प्रभारी एवं पुलिस प्रशासन के कर्मचारी एवं महू के नागरिक एवं पत्रकार बंधु उपस्थित हुए।

गरीबों और लाचारों को अनदेखा करते बोहरा मैनेजमेंट........

 गरीबों और लाचारों को अनदेखा करते बोहरा मैनेजमेंट........ बोहरा समाज:- पूरी दुनिया में एक विकसित और प्रगतिशील समाज | मगर बेहद अफसोस के साथ सच्चाई बताई जा रही है | कि इंदौर के समाज के मुख्यालय या मस्जिद से चंद कदम की दूरी पर एक मोमिन भाई जिसका नाम हकीमुद्दीन रामपुरा वाला है |जबकि इनके पूर्व रिश्तेदार खोजेमा पेटी वाला इंदौर में ही एम. एस. बी स्कूल में सेक्रेटरी पद पर कार्यरत हैं  2 वर्षों से फुटपाथ की खाक छान रहा है | पत्नी के देहांत के बाद इस भाई से बद्री बाग का मकान खाली करवा लिया गया | शर्म के मारे इन्होंने अपने बच्चों के बारे में नहीं बताया | लेकिन पता चला कि इन की औलाद नीमच या रामपुरा में रहती है | बुरे हालात या बुरी आदत जो भी है यह इनका अंदरूनी मामला है | मगर क्या समाज के कर्ताधर्ताओं का दायित्व नहीं बनता की, पॉश कॉलोनी सैफी नगर के प्राइम लोकेशन फुटपाथ पर एक मोमिन गुजर-बसर कर रहा है |  सोचिए कोरोना कॉल में किस तरह से इस शख्स ने अपने आप को बचाया होगा  | यह तो शुक्र मनाएं की पास ही एक डॉक्टर की रहम दिली की वजह से उसको पार्किंग में सोने की मोहलत मिली | और प्रतिदिन लघुशंका के लिए सुलभ

वेस्टर्न रेलवे द्वारा विरोध सप्ताह मनाया जा रहा है

 महू से संदीप मौर्या की रिपोर्ट नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेल्वे मेंस के महामंत्री श्री डॉ एम राघवैया एवं वेस्टर्न रेल्वे मजदूर संघ के महामंत्री श्री आर जी काबर व ज़ोनल अध्यक्ष श्री शरीफ खान पठान के आवाहन पर पूरे देश में दिनांक 13/09/2021 से 19/09/2021 तक विरोध सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत रतलाम मण्डल  के डॉ अम्बेडकर नगर (महू) की शाखा द्वारा आज दिनांक 16/09/2021 को भोजन काल मे समय 12:00 से 01:00 बजे रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।  जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लेकर सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरुद्ध अपना रोष व्यक्त किया। सर्व प्रथम नारेबाजी के साथ एक रैली के रूप में कर्मचारियों ने प्लेटफॉर्म का चक्कर लगाया जिसके पश्चात रैली मे उपस्थित कर्मचारियों ने अपना वक्तव्य दिया। सभी कर्मचारियों को संयुक्त मण्डल मन्त्री श्री कैलाश भारती द्वारा सम्बोधित किया गया। कर्मचारियों में सरकार की नीतियों के विरुद्ध भारी आक्रोश देखने को मिला।  विरोध प्रदर्शन में मुख्य माँगे नई पेन्सन स्कीम को वापस लेकर पुरानी पेन्सन बहाल करना, निजीकरण, निगमीकरण व मुद्रीकरण के ना

रूक्मिणी विवाह की रंगारंग अभिनयात्मक प्रस्तुति ने समां बांधा।

 रूक्मिणी विवाह की रंगारंग अभिनयात्मक प्रस्तुति ने समां बांधा।      संकटमोचन हनुमान मंदिर सादलपुर में परम पूज्य भागवताचार्य पं पवन जी व्यास के पावन सानिध्य में संगीत मय श्रीमद्भागवत कथा के छ्ठे दिवस प्रसंगानुसार द्वारकाधीश भगवान एवं रूक्मिणी जी के विवाह की रंगारंग प्रस्तुति आदर्श रामायण एवं सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर के लोककलाकार रामभरोसे वर्मा, सुभाष जाट,कु कृतिका व्यास ने द्वारकाधीश, अंशिका कैलवा ने रूक्मिणी,लिलित ने बलराम, पुनीत ने रूक्मय्या एवं कु नित्या,चारू,दिशा,रानुने सखियों की भूमिका निभाते हुए रंगारंग प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं की गरिमामय उपस्थिति रही। कथावाचक पं व्यास ने श्रीकृष्ण जी की बाललिलाओं का वर्णन करते हुए गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि जब श्री कृष्ण भगवान से पूछा गया कि आपने विराट पर्वत को कैसे उठा लिया तो कन्हैया ने कहा कि कुछ बल तो ब्रज के दूध दही माखन से कुछ सखाओं की हिम्मत से तथा ब्रज के नागरिकों के आशिर्वाद से।इन्द्र के अहंकार के मर्दन हेतु यह पुरूषार्थ जरूरी होगया था।इस कथा से हमें यह सीख लेना चाहिए कि हमें कभी भी अहंकार

संकटमोचन हनुमान मंदिर सादलपुर पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया |

 संकटमोचन हनुमान मंदिर सादलपुर पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया |         सादलपुर,सात दिवसीय संगीत मय श्री मद्भागवत कथा परम पूज्य भागवताचार्य एवं यज्ञाचार्य पं पवन जी व्यास सादलपुर के पावन सानिध्य में संकटमोचन हनुमान मंदिर परिसर पर चल रही है।कथाप्रसंगानुसार चतुर्थ दिवस पर श्री कृष्ण भगवान का प्राकट्य  उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।  आदर्श रामायण एवं सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर के लोककलाकारों रामभरोसे वर्मा, सुभाष जाट, हरिओम व्यास,गजराज कुशवाह वासुदेव की भूमिका में हरिसिंह पटेल मौलिक पटेल तथा नन्हे गोप गोपियों में कु दिशा ,नित्या, वंदना,चारू ने समां बांध दिया।नन्द घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की के जय घोष के साथ पूरा पांडाल झूम उठा। रामावतार कथा सुनाते हुए व्यास पीठ से पं व्यास ने बताया कि हर व्यक्ति चाहता है कि मेरे घर राम,लक्ष्मण,भरत, शत्रुघ्न जैसी संतान होना चाहिए लेकिन जब बात आती है कि राजा दशरथ के समान हम भी तो बनने का प्रयास करें।  उनके आदर्शों को जीवन में उतारें तो अवश्य आज्ञाकारी संतान की प्राप्ति होगी। संगीत नलखेड़ा से पधारे अमित शर्मा, शंकरलाल सोनगरा,पंकज पाटीदार ने दिया।इस

साजिश के तहत छिनी रेखा बाई की जमीन.........

 साजिश के तहत छिनी रेखा बाई की जमीन.........                               पीडित :- रेखाबाई इस कलयुगी दौर में रिश्ते के कोई मायने नहीं होते ऐसा ही एक मामला ग्राम नैनोंद से आया है | 4 बच्चों के माता पिता कैसे निर्दई हो सकते हैं | जिन्होंने अपने सबसे बड़ी पुत्री रेखा बाइ को परवरिश के लिए दादी के यहां छोड़ दिया | जैसे तैसे रेखा की परवरिश दादा दादी ने की एवं उसका विवाह शिवनारायण से कर दिया | शिवनारायण की मां यानी रेखा की सास ने अपनी बहू को 5 बीघा जमीन नाम कर दी | लेकिन रेखा के माता-पिता पर कर्जा होने की वजह से उन्होंने बालोदा के गोकुल ,अमित और मेहरबान सिंह के साथ छल कपट करके रेखा से पावर ऑफ अटॉर्नी बनवाली और 5 बीघा जमीन गोकुल गौर को बेच दी | गोकुल गौर ने रेखा के माता पिता को ₹5 लाख रुपए दे दिए | मगर रेखा बाइ के 45 लाख रुपए देने से मुकर गया | सन 2013 से न्याय के लिए भटकती रेखा बाइ पत्नी शिवनारायण मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों का पेट पालती है |उसके माता-पिता अनैतिक कार्यों में लिप्त हैं | जैसे चंदन की लकड़ी काटकर गुप्त स्थानों पर भेज देना | रेखा के पिता कई बार जेल जा चुके हैं और असामाजिक तत्व

सुप्रीम कोर्ट और प्रदेश सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाता यह स्कूल...........

 सुप्रीम कोर्ट और प्रदेश सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाता यह स्कूल......... देखने में भोला है दिल का सालोना......... इंदौर,जब सारी दुनिया लॉकडाउन में और कोरोना महामारी में त्राहि-त्राहि कर रही थी  | तब ए.बी.एन स्कूल के प्रिंसिपल श्री हुसैन सेहर ( कॉचवाला ) और उनके अधीनस्थ समिति के सदस्य अभिभावकों पर फीस का दबाव बना रहे थे |  2 साल से मध्य प्रदेश के सभी स्कूलों में ऑनलाइन पद्धति से बच्चों को जैसे-तैसे पढ़ाया जा रहा था | सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी यह दिशानिर्देश तय किए गए के शासकीय और अशासकीय स्कूलों में कोरोना महामारी के चलते अभिभावकों से फीस नहीं वसूल सकते | लेकिन' ए .बी .एन' स्कूल छत्रीबाग इंदौर की कारगुजारी देखिए | एक प्रतिष्ठित समाज का स्कूल होते हुए भी समाज के लोगों पर कैसा दबाव बनाया गया ? फीस जमा करने के लिए स्कूल से ऑनलाइन मैसेज किया जाता रहा | ऐसा नहीं है कि अभिभावकों ने इसकी आपत्ति ना ली हो | लेकिन प्रिंसिपल यह कह कर पल्ला झाड़ लेते थे |  कि यह काम ट्रस्ट के हाथों में है | अगर यह काम ट्रस्ट के सदस्यों के हाथों में है ,तो आप 8 सालों से इस स्कूल में क्या कर रहे हैं ? ऐसी क्