Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2022
 सादलपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का ऐतिहासिक पथ संचलन निकाला गया ।  मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सादलपुर नगर का पथ संचलन निकला गया। जिसमे पूर्ण गणवेश में 85 स्वयं सेवको ने हिस्सा लिया। संचालन में कई बाल स्वयं सेवक भी उत्साह से सम्मलित हुए।  हाथो में दंड लिए सर पर काली टोपी लगाए स्वयं सेवक एक जैसी गणवेश पहने  कदम ताल करते हुए संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बढे चलो ,भला हो जिसमें देश का वो काम सब किए चलो जैसे गीत का गगन भेदी समूह गान करते हुए जब नगर की गलियों में निकले तो हर कोई अंचभित दिखा।  सकल हिंदू समाज माता बहनों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वयं सेवकों का स्वागत किया गया। पथ संचलन की शुरुआत नगर स्थित संत रविदास मंदिर से हुई जहां मंचासीन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खंड संघ चालक दिलीप वर्मा व बाबूलाल चौहान की अध्यक्षता में मुख्य वक्ता धार विभाग  कुटुंब प्रबोधन  के संयोजक नवीन क्षीरसागर ने उदबोधन दिया। जिसके पश्चात पथ संचलन की शुरुआत हुई ।  पूरी तरह अनुशासित स्वयं सेवक नगर की प्रत्येक गलियों से होते हुए संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचे जहां पथ संचलन का समापन हुआ।यह जानकारी रामभरोस

खतेडिया सारंग की प्राचार्य श्रीमती बाल किशोरी जामोद ने बच्चों को पटाखे वितरित कर मिठाई खिलाई

 हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शासकीय प्राथमिक विद्यालय खतेड़िया सारंग स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती  बालकिशोरी जामोद की ओर से स्कूल के बच्चों को दीपावली पर्व पर पटाखे और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया।       बेटमा,हाल ही में श्रीमती बालकिशोरी जामोद ने 30 वर्ष सेवाकाल और जन्म उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न करवाया था परन्तु छोटे- छोटे बच्चों की खुशीयों को कैसे नजरअंदाज कर सकती है।उसी उपलक्ष्य में आज दीपावली उत्सव मनाने की खबर पूरे गाँव के बच्चों को पता चल गई थी क्योंकि हर वर्ष मैडम जी द्वारा पटाखे वितरित किए जाते है ।  उसी बात को लेकर छोटे-छोटे बच्चों के मन में जैसे- जैसे दीपावली त्योहार पास आता जाता वैसे -वैसे स्कूल के बच्चों के बीच चर्चा चालू हो जाती है कि मैडम इस दीपावली पर पटाखे बाटेंगे कि नहीं इस तरह बच्चों के बीच में चर्चा चलती रहती है क्योंकि बच्चों को मैडम से बहुत उम्मीद रहती है आज आखिर वह दिन आ ही गया जिस दिन का इंतजार था ।  आज सभी छोटे-छोटे बच्चों के चेहरे पर  खुशियाँ साफ झलक रही थी  क्योंकि सभी बच्चों को  इतने सारे पटाखे मिल गए।कुछ बच्चों का कहना था कि आप जैसी शिक्षिका या शिक्षक ह

बेटमा नगर में प्लास्टिक केरी बैग जब्ती की कार्यवाही की गई ।

 बेटमा नगर में प्लास्टिक केरी बैग जब्ती की कार्यवाही की गई । बेटमा,भारत सरकार के द्वारा सिंगल युज प्लास्टिक थेलियों के उत्पादन ,भण्डारण ,परिवहन ,विक्रय एवं उपयोग को 01 जुलाई 2022 से प्रतिबंधित किया गया है जिसके पालन में नगर परिषद बेटमा द्वारा दिनांक 20.10.2022 को नगर के प्रमुख बाजारों ,चौराहों सागोर रोड़ ,देपालपुर रोड़ पर सिंगल युज प्लास्टिक जब्ती की कार्यवाही की गई ।  जिसके तहत कुल 05 किलो ग्राम प्लास्टिक थेलियॉं जब्त की जाकर 1250/- रूपयें की चालानी कार्यवाही कर वसूली की गई तथा शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सूचना-पत्र भी चस्पा किया गया ।  उक्त कार्यवाही मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा गठित दल द्वारा की गई जिसमें मुख्य रूप से सुरेन्द्रचन्द्र वर्मा ,हरिनारायण जोशी ,केशरसिंह पंवार ,जमील मोहम्मद , संजय खत्री ,प्रेमसिंह रिसू ,कमल पंचरंगिया आदि लोग सम्मिलित थे ।  हर खबर पर नजर, खोजी नजर न्यूज़ के लिए रणजीत मंडलोई बेटमा

शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय पूरा बाजार बेटमा में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन-

 शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय पूरा बाजार बेटमा में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन- बेटमा,गुरुवार को शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय पूरा बाजार बेटमा में सिप्ला फाउंडेशन तथा अगस्तया इंटरनेशनल फाउंडेशन के सौजन्य से एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बेटमा की छात्राओं एवं संकुल केंद्र बेटमा की अन्य शालाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा  हिस्सा लिया गया ।  कार्यक्रम का प्रारंभ संकुल प्राचार्य पी. के शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि सचिन सोनी , किशन  चौधरी , अजय यादव, पत्रकार  उमेश सोलंकी, रणजीत मंडलोई , राजेंद्र सूर्यवंशी , अश्विन चौधरी, बीआरसी देपालपुर - माता प्रसाद गौड़ ,समाज सेवी गोपाल शारदा , आकाश जायसवाल, गोविंद सिंह चौहान ,जन शिक्षक फिरोज खान एवं  लाल चंद मकवाना आदि अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन , माल्यार्पण एवं फीता काटकर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया।  विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने बहुत ही बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया , सहभागिता की उनके द्वारा विज्ञान के विभिन्न मॉडलों - ह्यूमन टार्षो, स्केल्टन सीजन, ग्रैंड मॉडल आदि का प्रदर्शन कर उनके बारे में विस्तार से जानका

कांग्रेस की गांधी चौपाल

 कांग्रेस की गांधी चौपाल गांधी एक विचारधारा है, गांधी संस्कृति है, गांधी संघर्ष है अच्छा कार्यकर्ता पार्टी की पूंजी है आने वाले चुनाव में उत्साह से लड़ेंगे देपालपुर ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के आह्वान पर ग्राम बडोली होज में गांधी चौपाल का आयोजन किया गया चौपाल में राष्ट्रीय महासचिव एवं जिला प्रभारी महेंद्र जोशी ने सरल भाषा में उपस्थित जन समुदाय से कहा कि गांधी एक विचारधारा है गांधी संघर्ष है गांधी एक संस्कृति है एक अच्छा कार्यकर्ता पार्टी की पूंजी है संसार में हनुमान जी पहले भगवान राम जी के कार्यकर्ता थे हनुमान जी ने भगवान राम का काम निस्वार्थ भाव से जिस प्रकार किया उसी प्रकार से आप भी पार्टी का कार्य निस्वार्थ भाव से करते रहे आने वाला समय आपका है उत्साह के साथ पार्टी की रीति नीति एवं गांधी जी के संदेशों को घर-घर पहुंचाएं मुसीबत के समय पार्टी ने देश के लोगों के लिए खाने के लिए अनाज पहन ने के लिए कपड़े स्वास्थ्य रोजगार आदि की समस्या की है शिवराज सरकार पर कटाक्ष करते हुए जोशी ने कहा कि शिवराज मामा ने किसान की आय दोगुना करने का वादा किया था लेकिन किसान आज बेह

धूमधाम से मनेगी विजयादशमी, दशहरा मैदान का एसपी ने निरीक्षण कर दिए निर्देश

 धूमधाम से मनेगी विजयादशमी, दशहरा मैदान का एसपी ने निरीक्षण कर दिए निर्देश बेटमा से रणजीत मंडलोई की रिपोर्ट बेटमा, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व आज धूमधाम से मनाया जाएगा। कई स्थानों पर आज दशानन के पुतलों का दहन किया जाएगा पर बेटमा में सबसे अलग और खास रूप से दशहरा मनाया जाता है बेटमा में दशहरे पर्व पर घुड़दौड़, जंपिंग प्रतियोगिता, आतिशबाजी, रावण दहन, और सबसे खास बंदूक से निशानेबाजी प्रतियोगिता होती है इसे देखने दूर-दूर से बड़ी संख्या में दर्शक आते हैं जिसके लिए तमाम इंतजाम किए हैं। विगत वर्षों में कोरोना महामारी के चलते सभी त्यौहार अस्त व्यस्त थे।  ग्रामीण पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह विरदे, नायब तहसीलदार हर्षा वर्मा के साथ सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति के आयोजक धर्मवीर सिंह चौहान (बब्बी दरबार) ने मां अमन चमन की टेकरी दशहरे मैदान का व घुड़दौड़ प्रतियोगिता, निशानेबाजी प्रतियोगिता, जंपिंग प्रतियोगिता, आतिशबाजी, रावण दहन व सभी स्थानों का निरीक्षण किया साथ ही राजवाड़ा चौक से चल समारोह प्रारंभ होगा उस रास्ते का भी आयोजक और अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया वही पुलिस अधीक्षक भगवत

आज मनाया जाएगा बेटमा में ऐतिहासिक दशहरा, अमन चमन की पहाड़ी पर होगा बड़ा आयोजन

 आज मनाया जाएगा बेटमा में ऐतिहासिक दशहरा, अमन चमन की पहाड़ी पर होगा बड़ा आयोजन  बेटमा के ऐतिहासिक,पारंपरिक, विश्वप्रसिद्ध और अनोखे दशहरे पर इस बार भी बेटमा की अमन-चमन पहाड़ी पर पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में दनादन बंदूकें चलेंगी। घोड़ों की टाप से अमन-चमन पहाड़ी गूंजेगी।   हम आपको बता दें कि विजयादशमी पर बेटमा में बंदूक से मटकियों को निशाना लगाकर फोड़ने की परंपरा है,इस परंपरा के आगे प्रशासन नतमस्तक है। इसलिए सार्वजनिक स्थान पर हजारों लोगों की भीड़ के बावजूद दशहरे मेले में बंदूकें चलेंगी।  घुड़दौड़ होगी। घोड़ों की टाप से अमन-चमन पहाड़ी गूंजेगी।  घुड़दौड़ और बंदूक से मटकी पर निशानेबाजी की प्रतियोगिता के चलते रोमांच अपने चरम पर होगा। घोड़ों के द्वारा फायर जम्प और आकर्षक आतिशबाजी के बाद विशाल रावण का अग्निबाण से दहन होगा। इस भव्य आयोजन में 60 हजार  से भी अधिक दर्शक दूरदराज से आते हैं। इसीलिए बेटमा का यह दशहरा ऐतिहासिक, पारंपरिक ,विश्वप्रसिद्ध और अनोखा है। गत वर्षों में घुड़दौड़ और बंदूक से निशाने बाजी के चलते कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। दुर्घटना में बन्दूक की गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत भी हो चु

चंद्रवंशी बागरी समाज ने निकाली भव्य चुनरी यात्रा

 श्री चन्द्रवंशी बागरी समाज ने निकाली चुनरी यात्रा:4 किमी का सफर तय कर पहुंची बागरी समाज का प्राचीन मंदिर ग्राम गवला माता मंदिर , यात्रा में 1000 हजार से अधिक ग्रामीण हुए शामिल बेटमा,के ग्राम बड़ी धन्नड में आज नवरात्रि पर्व के सातवें दिन मां गवला माता मंदिर तक भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। धार्मिक यात्रा में बागरी युवा शक्ति अध्यक्ष कपिलसिंह सोलंकी की सहित हजारों ग्रामीण शामिल हुए। 251 मीटर लंबी चुनरी को सर पर लेकर निकली महिलाओ की धार्मिक यात्रा में करीब 1000 हजार से अधिक संख्या   शामिल हुए । श्री चन्द्रवंशी बागरी समाज बड़ी धन्नड की अगुवाई में पिछले 02 वर्षो से बड़ी धन्नड से  गवला माता मंदिर तक चुनरी यात्रा निकाली जा रही है। इस वर्ष श्रद्धालुओं में अच्छा खासा उत्साह देखा गया। चुनरी कलश यात्रा में पिछले वर्षो से ज्यादा उत्साह और भीड़ देखी गई। सुबह से ही यात्रा को लेकर भक्तों का सैलाब उमड़ रहा था। श्री चन्द्रवंशी बागरी समाज धर्मशाला धन्नड परिसर में पूजा अर्चना के बाद चुनरी यात्रा की शुरुआत हुई। इस दौरान बागरी समाज के कपिलसिंह सोलंकी बागरी युवा शक्ति अध्यक्ष, राजेश बोडाना सरपंच बोडानिया, दि

बेटमा ने एक बार फिर स्वच्छता में बाजी मारी, बना प्रदेश में दूसरा स्वच्छ नगर

 खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा बेटमा ने एक बार फिर स्वच्छता में बाजी मारी, बना प्रदेश में दूसरा स्वच्छ नगर बेटमा, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में नगर परिषद बेटमा द्वारा किए गए अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप निकाय को जीएफसी स्टार रेटिंग में आल ओवर इंडिया लेवल पर 1 स्टार  हासिल हुआ हैं ।  स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 भारत में जोनल रैंकिंग में चौथे स्थान एवं राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ हैं जिसमे बेटमा को ओवरऑल 6000 अंको में से 5280 नंबर मिले साथ ही स्वच्छता प्रेरक दौड़ में बेटमा को गोल्ड मिला सभी नगरवासियों को बेटमा नगर को 1 स्टार  प्राप्त होने एवं प्रदेश में 2 दूसरा स्थान प्राप्त होने हर्ष व्यक्त किया गया।  नगर परिषद बेटमा को प्राप्त इस सफलता का श्रेय नगरवासियों, नगर के जन प्रतिनिधियों, एवं विशेष रूप से स्वच्छता कर्मियो ,को जाता है जिनके द्वारा रात दिन के परिश्रम एवम समर्पण भाव से कार्य के प्रति निष्ठा एवं लगन के परिमाण स्वरूप यह ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त होने पर नगर परिषद बेटमा की अध्यक्ष महोदया श्रीमती मनीषा शशी जायसवाल एवं मुख्य नगर पाल