Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2022

संभागीय पेंशनर सम्मेलन धार में शासन के अड़ियल रवैए के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया।

 संभागीय पेंशनर सम्मेलन धार में शासन के अड़ियल रवैए के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया।         धार , राजा भोज की नगरी में अनिल प्लाजा धार पर पेंशनर एसोसिएशन जिला धार के तत्वावधान में संभाग स्तरीय पेंशनर सम्मेलन का आयोजन चम्पालाल पाटीदार उपप्रांताध्यक्ष की अध्यक्षता में , प्रांताध्यक्ष श्याम जोशी इन्दौर के मुख्य आतिथ्य में तथा  पी एल मकवाना म प्र वि म पेंशनर जिलाध्यक्ष इन्दौर, रमेशचन्द्र सोमानी सचिव म प्र वि म पेंशनर संघ इन्दौर, बाबूलाल शर्मा प्रांतीय महामंत्री पेंशनर एसोसिएशन म प्र, सत्यनारायण शोढा़, डॉ मुरलीधर शर्मा उप प्रांताध्यक्ष,विजय यादव गीतांश उज्जैन, कन्हैयालाल मन्दसौर,एस एन सोलंकी खण्डवा के विशेष आतिथ्य में किया गया। मंचासीन होने पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती जी को माल्यार्पण किया गया।शरद जोशी एवं श्रीमती विद्या सराठे व साथियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर समां बांधा।स्वागत गीत जोशी ने प्रस्तुत किया। अतिथि परिचय के साथ स्वागत उद्बोधन प्रांतीय सचिव रामभरोसे वर्मा ने देते हुए दूर से व जिले से पधारे सैकड़ों पेंशनर साथीयों का हार्दिक अभिनन्दन किया ।  अतिथियों का माल्य

पेंशनर डे के उपलक्ष्य में अनिल प्लाजा धार में29 दिसंबर को संभागीय सम्मेलन व संभागीय पेंशनर दिवस का आयोजन।

 पेंशनर डे के उपलक्ष्य में अनिल प्लाजा धार में29 दिसंबर को संभागीय सम्मेलन व संभागीय पेंशनर दिवस का आयोजन।                                                                                      पेंशनर एसोसिएशन म प्र के प्रांताध्यक्ष श्याम जोशी के आह्वान पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष धार जिला पेन्शनर के तत्वावधान में संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन अनिल प्लाजा धार पर उनतीस दिसंबर गुरुवार को प्रातः ग्यारह बजे यशस्वी प्रांताध्यक्ष श्याम जोशी के मुख्य आतिथ्य में किया जा रहा है। जिसमें प्रातीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों, संभागीय अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों सहित इन्दौर संभाग के प्रत्येक जिले के अध्यक्ष व पदाधिकारियों सहित धार जिले के सभी तहसीलों के पदाधिकारियों तथा सदस्य गण सम्मिलित होंगे। इसके अतिरिक्त नर्मदा नगर उज्जैन देवास, ग्वालियर, शाहजहांपुर, रतलाम मंदसौर जिले के अध्यक्ष अपने साथियों सहित इस सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे।,उप प्रांताध्यक्ष चम्पालाल पाटीदार, प्रांतीय सचिव बसन्तराव मुरमकर तथा राम भरोसे वर्मा,  इंदौर संभाग के अध्यक्ष जय नारायण जाट  ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल

सामूहिक विवाह समिति क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र के अध्यक्ष पद पर जगदीश दायमा निर्विरोध चुने गए।

 सामूहिक विवाह समिति क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र के अध्यक्ष पद पर जगदीश दायमा निर्विरोध चुने गए।     क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र म प्र की बैठक का आयोजन ग्राम सादलपुर में धर्मशाला पर सुभाषचन्द्र पटेल की अध्यक्षता रखा गया। सर्व प्रथम महानायक अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म दिन मनाया गया जिसमें महामंत्री रामभरोसे वर्मा ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।  देव पूजा अर्चना व प्रार्थना यज्ञ पांडाल प्रभारी डॉ गिरधारी लाल सुलाखिया व वर्मा के साथ सभी स्वजातीय बंधुओं ने प्रस्तुत कर समां बांधा। जिसमें सत्रह गांवों के पांच पांच सदस्यों एवं वर्तमान समिति के पदाधिकारियों सहित निर्वाचक मण्डल को निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी की गई। निर्वाचन अधिकारी भेरूसिंह बड़गुजर नालछा एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी यशवन्त सिंह ठाकुर दिग्ठन को नियुक्त किया गया।  अध्यक्ष पद हेतु नारायण सिंह सिसौदिया बेटमा, यशवंत सिंह ठाकुर दिग्ठान, जगदीश दायमा घाटाबिल्लौद के नाम प्रस्तावित किये गये।आम सहमति हेतु मंथन का दौर चला ओर सहमति के अमृत स्वरूप नारायण सिंह सिसौदिया एवं यशवंत सिंह ठाकुर ने अपना नाम वापस लेते हुए जगदीश दायम

बेटमा के शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव के तहत पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

 बेटमा के शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव के तहत पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित बेटमा, शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय पूरा बाजार बेटमा में वार्षिक उत्सव के तहत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि -श्रीमती मनीषा शशि जायसवाल नगर परिषद अध्यक्ष बेटमा एवं शशि जायसवाल ,अध्यक्षता - प्रफुल्ल कुमार शर्मा संकुल प्राचार्य शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेटमा तथा विशेष अतिथि - माता प्रसाद जी गोड़ बीआरसी देपालपुर, एसएमसी अध्यक्ष -सपना सेन।   आमंत्रित सभी अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर किया । विद्यालय की छात्रा कुमारी अदिति चौधरी एवं भूमिका बकावले द्वारा सरस्वती वंदना तथा प्रस्तुत की गई। स्वागत भाषण विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक काशीराम कोचले द्वारा दिया गया ,विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामेश्वर मंडलोई ने विद्यालय प्रतिवेदन और विद्यालय द्वारा प्राप्त उपलब्धियों से अतिथियों को अवगत कराया ।तत्पश्चात विद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में विजेता एवं उपविजेता रही छात्राओं

सांसद छतर सिंह दरबार को सौंपा ज्ञापन

 पतंजलि ने नर्मदा सिंचाई परियोजना स्विकृति हेतु सांसद छतरसिंह दरबार को सौंपा ज्ञापन ।       धार क्षेत्र के उर्जावान सांसद महोदय  माननीय छतरसिंह दरबार के सादलपुर आगमन पर आपके द्वारा सादलपुर ग्राम पंचायत को पानी का टैंकर उपलब्ध कराने में आभार व्यक्त करते हुए पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा ने सम्पूर्ण धार जिले को नर्मदा सिंचाई परियोजना का लाभ कृषकों को देने के लिए अब जो गांव सिंचाई योजना से  लगभग दोसो गांव धार तहसील के वंचित रह गए हैं । उनके लिए सिंचाई योजना स्वीकृत करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया । सांसद महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि सम्पूर्ण धार जिले को मां नर्मदा का लाभ मिले इसके लिए पूरा समर्थन करता हूं ओर प्राथमिकता के आधार पर प्रयास करूंगा।साथ ही भारत सरकार के द्वारा चलाये गये प्रधानमंत्री सृजन योजना जैसी रोजगार परक योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें रोजगार मांगने वाला नहीं अपितु रोजगार देने वाला बनना चहिये । उदाहरण दिया कि गतिमान आईल फेक्ट्री जो सादलपुर में शुरू की गई जिससे कई लोगों को रोजगार मिलेगा तथा क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य वर्धक फिजिकल रिफाइ

देखिए खास रिपोर्ट देवास जिले मध्य प्रदेश से पानी से जलाएं दीपक मनाए अनोखी दीपावली

 देखिए खास रिपोर्ट देवास जिले मध्य प्रदेश से पानी से जलाएं दीपक मनाए अनोखी दीपावली  अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत इंदौर के तत्वाधान में आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत रोजगार श्रजन कैंप का आयोजन देवास जिला मध्य प्रदेश मे किया गया 'जी किशन जी टेक्निकल सर्विस के श्री आरके शर्मा जी के द्वारा एक नई तकनीक द्वारा दीपावली पर्व पर एक नये दीपक का आविष्कार किया गया ।  जो कि केवल पानी से जलता है ना तो इसे तेल की क्या आवश्यकता है और ना ही घी की इस महंगाई के दौर में शर्मा जी का यह आविष्कार बहुत कारगर सिद्ध हो रहा है शर्मा जी ने बताया दीपक का आविष्कार करने में उनकी टीम का बहुत योगदान है महिलाओं को इससे रोजगार भी प्राप्त हो रहा है तथा महिलाओं में एक नया उत्साह है शर्मा जी ने बताया कि उनके बनाए दीपक बहुत बिक रहें है ।  इस आविष्कार से आम आदमी को बहुत लाभ प्राप्त होगा उनकी टीम अन्य बेरोजगार महिलाओं को भी इस अनोखे दीपक की ट्रेनिंग प्रदान कर रही है तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग कर रहे हैं।  इस आत्म निर्भर कैंप में ग्राहक पंचायत इंदौर महानगर के अध्यक्ष महोदय श्रीमान देवेंद्र दुबगे जी कार्यकारिणी सदस्य

बेटमा नगर परिषद में 17 हितग्राहियों को आवास योजना अंतर्गत 15 लाख रूपये की किश्त वितरण स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये ।

 बेटमा। मुख्य मंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा गुरूवार 08 दिसम्बर को मंदसौर से ऑनलाईन वेब कास्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितलाभ वितरण , भूमि पूजन एवं गृह प्रवेश कार्यक्रम किया गया ।  जिसका लाईव प्रसारण नगर परिषद बेटमा कार्यालय में दिखाया गया कार्यक्रम में 17 हितग्राहियों को आवास योजना अंतर्गत 15 लाख रूपये की किश्त वितरण स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये ।  कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शशी जायसवाल , उपाध्यक्ष श्रीमती सुमित्राबाई करणसिंह चौहान, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री शशी जायसवाल, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि निलेश चौहान, पार्षद विक्रम भारती, पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार मोदी, संमन्दरसिंह चौहान, निलेश कुमरावत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी पाटीदार, नगर परिषद के समस्त कर्मचारिगण एवं बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे। 👉हर खबर पर नजर, खोजी नजर खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा✍️

बेटमा थाना क्षेत्र में चलती गाड़ी से कटिंग कर उड़ाया लाखों का माल,3 दिन से फरियादी काट रहा थाने के चक्कर, नहीं की जा रही शिकायत दर्ज

 बेटमा थाना क्षेत्र में चलती गाड़ी से कटिंग कर उड़ाया लाखों का माल,3 दिन से फरियादी काट रहा थाने के चक्कर, नहीं की जा रही शिकायत दर्ज बेटमा थाना क्षेत्र के नेशनल इंदौर अहमदाबाद हाईवे पर चलती गाड़ी से चोरों ने उड़ाया लाखों का माल। चोरों के आतंक से बेटमा पुलिस इस कदर त्रस्त हो चुकी है कि चोरों को पकड़ना तो दूर फरियादियों की शिकायत तक दर्ज नहीं की जा रही है। हम आपको बता दें कि गाड़ी मालिक सवाब खान पिता वहाब खान निवासी कटकट पूरा बेटमा के द्वारा बताया गया कि 29 नवंबर मंगलवार रात 11 बजे इंदौर के दी यूनाइटेड रोड़ कैरियर ट्रांसपोर्ट से कपड़ा भरकर गुजरात के सूरत जा रहे थे। उसी बीच बेटमा थाना क्षेत्र के माचल से चोरों ने गाड़ी क्रमांक एमपी 09 जी,ई 3348 की तिरपाल काटकर चलती गाड़ी से कपड़े के 8 से 10 पार्सल उड़ाए जिनकी तकरीबन कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है।   पुलिस कर्मियों के द्वारा थाना प्रभारी ना होने का बहाना बनाकर पीड़ित को 3 दिनों से गुमराह कर थाने के चक्कर पर चक्कर लगवाए जा रहे हैं। हम आपको बता दें कि पूर्व में बेटमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रभु मिश्र विहार कॉलोनी में हजारों रुपए की चोर