देखिए खास रिपोर्ट देवास जिले मध्य प्रदेश से पानी से जलाएं दीपक मनाए अनोखी दीपावली
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत इंदौर के तत्वाधान में आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत रोजगार श्रजन कैंप का आयोजन देवास जिला मध्य प्रदेश मे किया गया 'जी किशन जी टेक्निकल सर्विस के श्री आरके शर्मा जी के द्वारा एक नई तकनीक द्वारा दीपावली पर्व पर एक नये दीपक का आविष्कार किया गया ।
जो कि केवल पानी से जलता है ना तो इसे तेल की क्या आवश्यकता है और ना ही घी की इस महंगाई के दौर में शर्मा जी का यह आविष्कार बहुत कारगर सिद्ध हो रहा है शर्मा जी ने बताया दीपक का आविष्कार करने में उनकी टीम का बहुत योगदान है महिलाओं को इससे रोजगार भी प्राप्त हो रहा है तथा महिलाओं में एक नया उत्साह है शर्मा जी ने बताया कि उनके बनाए दीपक बहुत बिक रहें है ।
इस आविष्कार से आम आदमी को बहुत लाभ प्राप्त होगा उनकी टीम अन्य बेरोजगार महिलाओं को भी इस अनोखे दीपक की ट्रेनिंग प्रदान कर रही है तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग कर रहे हैं।
इस आत्म निर्भर कैंप में ग्राहक पंचायत इंदौर महानगर के अध्यक्ष महोदय श्रीमान देवेंद्र दुबगे जी कार्यकारिणी सदस्य विजय शर्मा जी कथा शंकर लाल पौडवाल श्री देवेंद्र डाबर प्रदेश चेयरमैन मानवाधिकार सहायता संघ मध्य प्रदेश श्री राजेंद्र कुमार शर्मा प्रशिक्षक श्रीमती आशा गिरवाल श्रीमती रुचिका शर्मा आदि महिलाए उपस्थित रहे।
👉हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️
खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा
Comments
Post a Comment