Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2023

विदाई समारोह आयोजित

 विदाई समारोह आयोजित  बेटमा,शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेटमा मे कार्यरत शिक्षक श्रीनाथदास गांधी का विदाई समारोह ।  आयोजित किया गया जिसमें उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के पूजन व दीप प्रज्वलन  कर किया गया  तत्पश्चात बच्चों द्वारा केक काटकर श्री गांधी का सम्मान किया गया। संकुल प्राचार्य श्री पी के शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह एवं अभिनंदन पत्र भेंट किया गया जिसका वाचन श्री राजीव कानूनगो द्वारा किया गया। श्रीनाथ दासजी गांधी  ने  संकुल शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेटमा  में 37 वर्ष की सेवा प्रदान की इस अवसर पर उन्होंने अपने कार्य अनुभवों को साझा कर विद्यालय को मां सरस्वती की प्रतिमा भेंट की तथा सभी बच्चों को मिठाई एवं पुरस्कार स्वरूप  दो-दो पेन  प्रदान किये । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री गोपाल यादव द्वारा श्रीनाथदासजी गांधी के  जीवन से संबंधित घटनाओं के बारे में विस्तार से  बताया गया ।इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टॉफ  उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन  निर्भय कानूनगो एवं आभार  कमल चौहान द्वारा माना गया। 👉 हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️ 👉खोजी न

शासकीय एकीकृत हाईस्कूल सादलपुर में गणतंत्र दिवस समारोह के साथ साथ वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

 शासकीय एकीकृत हाईस्कूल सादलपुर में गणतंत्र दिवस समारोह के साथ साथ वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।         सादलपुर, चहोत्तरवे गणतंत्र दिवस के अवसर पर एकीकृत शा हाई स्कूल में गाजे-बाजे आतिशबाजी के साथ प्रभात फेरी निकाली गई ग्राम पंचायत में सरपंच महोदया श्रीमती धनकुंवर अजय डांगी एवं उपसरपंच श्रीमती माया लाखनसिंह चौहान ने ध्वजारोहण किया विद्यालय में प्राचार्य श्रीमती अनिता चिचोंलीकर ने ध्वजारोहण किया ।  समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच एवं उपसरपंच तथा पेंशनर एसोसिएशन म प्र के सचिव रामभरोसे वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण किया अध्यक्षता प्राचार्य श्रीमती अनिता चिचोंलीकर ने की। संस्था के छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर समां बांधा  एवम् चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर आधारित नाटिका प्रस्तुत की। बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिको की गरिमा मय उपस्थिति रही। संचालन शिक्षिका श्रीमती प्रीति निकम द्वारा एवम् आभार श्री महेंद्र अवस्थी द्वारा किया गया। प्रतिवर्ष अनुसार वार्षिक उत्सव समारोह सरपंच श्रीमती धनकुंवर अजय डांगी उपसरपंच श्रीमती माया ला

कॅरियर मेला आयोजित

 कॅरियर मेला आयोजित बेटमा, मध्यप्रदेश शासन शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार *शा बालक उ मा  विद्यालय बेटमा* में कॅरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के  करीब 20 संस्थानो के प्राचार्य एवं प्रबंधकों को द्वारा बच्चों को विभिन्न विषयो में भविष्य बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया ।  कार्यक्रम में  अतिथिगण 1- डॉ विशाल मेहता ( प्रिंसिपल ) ,    डॉ. गिरिजेंद्र शर्मा ,  प्रो अनुज चौबे विकेतन वर्मा    (शिवाजीराव इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट ) 2- डॉ विशाल अचवाल (सेज यूनिवर्सिटी) 3- डॉ सुमित त्रिवेदी , प्रो कपिल तारे      ( चोइथराम कॉलेज इंदौर ) 4- प्रो विजित सिंह , मिस वेदिका आर्य      ( ओरिएंटल यूनिवर्सिटी इंदौर )  5- शुबेंदु दूबे ( सीएमसी एकेडमी ) 6- एलेक्स लुईस, शिव कुमरावत      ( आईपीएस एकेडमी इंदौर ) 7-गौरव शर्मा , सैयद आबिद अली     ( नोवटेक आईटीआई pithampur) 8- रितेश पड़ीहार ( रेज़ोनेंस इंदौर ) 9- कुंदन कुमार मिश्रा, मनोज जैन     ( विक्रांत कॉलेज इंदौर ) 10- विजय यादव ( रिटायर्ड इण्डियनआर्मी) पृथ्वी डिफेंस एकेडमी बेटमा ! प्राचार्य श्री पीके शर्मा  द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत

ग्राम पंचायत सादलपुर एवं लुहारी बुजुर्ग ने हाई स्कूल सादलपुर में आनन्द उत्सव मनाया।

 ग्राम पंचायत सादलपुर एवं लुहारी बुजुर्ग ने हाई स्कूल सादलपुर में आनन्द उत्सव मनाया।       जिला पंचायत धार के निर्देशानुसार जनपद पंचायत धार की ग्राम पंचायत सादलपुर एवं लुहारी बुजुर्ग के तत्वावधान में हाई स्कूल सादलपुर प्रांगण में आनन्द उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। सर्व प्रथम शुभारंभ समारोह प्राचार्य श्रीमती अनिता चिचोंलीकर की अध्यक्षता में तथा पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा, के मुख्य आतिथ्य में एवं जनपद सदस्य सुरेन्द्र जाट सरपंच श्रीमती धनकुंवर अजय डांगी, उपसरपंच श्रीमती माया लाखनसिंह,सरपंच ग्राम पंचायत लुहारी बुजुर्ग धन्नलाल राणा, रामस्वरूप वर्मा, भोमसिंह पटवारी, शिवनारायण जाट, के विशेष आतिथ्य में किया गया। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती जी को माल्यार्पण किया।  दोनों ग्राम पंचायत के सचिव अजित बोडाने एवं रोजगार सहायक पवन जाट ने व्यवस्था जुटाई। अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत अजय डांगी एवं लाखनसिंह चौहान ने किया। सरपंच श्रीमती धनकुंवर बाई एवं उपसरपंच श्रीमती माया चौहान का स्वागत विशेष सहयोगी मोबिलाईजर कु माधुरी बैरागी ने किया। देशी खेलों के बारे में बताते हुए

ऐसे मनाई मकर संक्रांति 200 युवाओं ने कलेक्ट किया 60 लिटर बल्ड

 ऐसे मनाई मकर संक्रांति 200 युवाओं ने कलेक्ट किया 60 लिटर बल्ड मकर सक्रांति पर लोग अन्न वस्त्र व अन्य दान करते है लेकिन सादलपुर में युवाओं ने किया रक्त का दान  सादलपुर। मकर संक्रांति के पर्व पर लोग अन्न, वस्त्र के साथ अन्य दान देकर पुण्य करते है, लेकिन नगर में युवाओं ने पहली बार अनूठी पहल करते हुए रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे नगर वासियों ने रक्तदान कर जो पुण्य किया है, वह ऐतिहासिक व भव्य है। युवाओं द्वारा किए  रक्तदान से कई पीड़ित व जरुरतमंद लोगों का नया जीवन मिलेगा। हिंदू युवा वाहिनी संघठन सादलपुर  के बैनर तले रविवार को  को माताजी चौक पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दान पुण्य के लिए जाने जाने वाले मकर सक्रांति पर्व पर युवाओं ने पहली बार एक अनूठी पहल करते हुए रक्तदान करने का निर्णय लिया जो कई जरूरत मंदो के जीवन बचाने के काम आएगा। शिविर में मातृशक्ति ने भी हिस्सा लिया  महिलाओं समेत 200 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मकर संक्रांति का पर्व मनाया। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने भारत माता की तस्वीर  के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यापर्ण कर शुरुआत की।   इन्होंने की रक्तदान की शुरु
 खतेडिया सारंग की प्राचार्य श्रीमती बाल किशोरी जामोद ने बच्चों को करवाई चिड़ियाघर की सैर बेटमा समीपस्थ शासकीय प्राथमिक विद्यालय खतेड़िया सारंग की प्रधानाध्यापिका श्रीमती बालकिशोरी जामोद हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरकारी स्कूल के बच्चों को पिकनिक मनाने इंदौर के कमला नेहरू चिड़ियाघर  स्वयं के खर्च से निजी बस से लेकर बच्चों का चिड़ियाघर देखने का टिकिट व नास्ता , भोजन आदि  पूरा खर्च कर बच्चों को सैर करवायी गई । बच्चे छोटे हो  या बड़े बच्चे हो आज सभी बच्चे के चेहरे पर खुशी की मुस्कान देखने को मिल रही थी क्योंकि चिड़ियाघर देखने जाना था वहाँ पर जाकर हमें कौन- कौन से जानवरों, पक्षियों ,सर्पों आदि देखने को मिलेगें जब हम सब चिड़ियाघर पहुंचे तो यहाँ शेर, भालू , हाथी, हिरण सर्पों की अलग -अलग प्रजाति देखने को मिली वही रंग -बिरंगे पक्षियों को देखकर सभी बच्चों चेहरे खिलखिला रहे थे और उनका मन प्रफुल्लित हो रहा था क्योंकि घर से चिड़ियाघर जा रहे थे तो उनके मन मे ढेर सारे सवाल लेकर चल रहे थें  चिड़ियाघर  पहुँच कर सभी सवालों के जवाब मिल रहे थें और शिक्षकों और अपने पालको भी पूँछ रहे थे।  इसके पहले इन छोटे-छ

क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र का सामूहिक विवाह सात मई को दिग्ठान में।

 क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र का सामूहिक विवाह सात मई को दिग्ठान में।                                        सामूहिक विवाह समिति क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र की बैठक का आयोजन क्षत्रिय कुशवाह मेरेज गार्डन दिग्ठान में जगदीश दायमा की अध्यक्षता में नारायण सिंह सिसौदिया, यशवन्त सिंह ठाकुर, शंकरलाल मण्डल, डॉ गिरधारी लाल सुलाखिया के विशेष आतिथ्य में रखी गई।  जिसमें सर्व सम्मति से तय किया गया कि छत्तीसवां सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन सात मई को कुशवाह मेरेज गार्डन दिग्ठान पर प्रातः आठ बजे से किया जावेगा। तय किया गया कि गत वर्ष की तरह वर वधु पक्ष से प्रत्येक को पांच हजार एक सौ की राशि समिति को जमा करने होंगे।  विवाह संस्कार गायत्री परिवार के संतों द्वारा सम्पन्न कराया जावेगा।बैठक में कोषाध्यक्ष मांगीलाल पंजराया, रामस्वरूप वर्मा, मोहनलाल कुशवाह,संजय कुशवाह, नन्दलाल कुशवाह,अन्तरसिह ठाकुर, विजय सोनगरा, रामेश्वर, कुशवाह ,लीलाधर कुशवाह, सतीश मण्डलोई, सुरेश कुशवाह सहित कार्यकारिणी के सदस्यों की गरिमा मय उपस्थिति रही। सर्व प्रथम सरस्वती पूजा की गई प्रेरणा गीत डां सुलाखिया एवं वर्मा ने प्

सेवा निवृत्त होकर घर वापसी पर नागरिक अभिनंदन किया गया।

 सेवा निवृत्त होकर घर वापसी पर नागरिक अभिनंदन किया गया।         प्राथमिक विद्यालय कुसावदा के आदर्श शिक्षक रामसिंह कुशवाह का विद्यालय परिवार के द्वारा भावभीनी बिदाई के पश्चात जब अपने पैत्रक ग्राम सादलपुर में आगमन हुआ तो परिवार एवं नगर वासियों ने गर्म जोशी के साथ संकटमोचन हनुमान मंदिर से रथ पर सवार करते हुए बेन्ड बाजों के साथ मुख्य मार्गों से विशाल शोभायात्रा माता चौक पर सुसज्जित पांडाल पहुंचे। जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ माल्यार्पण किया गया। माता चौक पर सामूहिक विवाह समिति क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष भेरूसिंह वर्मा की अध्यक्षता में नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।  मुख्य अतिथि कमलसिंह ठाकुर ए पी सी, विशेष अतिथि गण राधेश्याम वर्मा दतोदा, श्रीमती अनिता चिचोंलीकर प्राचार्य हाई स्कूल सादलपुर,पूर्व प्राचार्य हा से खाचरोदा खोवाल सर, नन्दलाल वर्मा, मांगीलाल सोलंकी, रतनलाल चौहान, पेंशनर एसोसिएशन संभागीय अध्यक्ष जयनारायण जाट, रामस्वरूप वर्मा, बेटमा टाईम्स के प्रधान संपादक धन्नलाल बडगूजर, पदमसिंह बड़गूजर, ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया।