Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2024

पेंशनर एसोसिएशन मध्य प्रदेश की कमान पुनः श्याम जोशी को सौपी

 श्याम जोशी को पुनः प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन म प्र की कमान सौंपी चम्पालाल पाटीदार को उपाध्यक्ष बनाया।      इंदौर, गौतम आश्रम सुदामा नगर इन्दौर में प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन म प्र के प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के संभागीय एवं जिला तहसील विकास खण्ड के पदाधिकारियों के साथ साधारण सभा के सैकड़ों सदस्यों की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी पन्नालाल मकवाना प्रांताध्यक्ष म प्र विद्युत मण्डल ने निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करवा ते हुए श्याम जोशी इन्दौर को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।  साथ ही एच पी उरमलिया ,एल एन कैलाशिया को कार्यकारी प्रांताध्यक्ष नियुक्त किया गया।नव निर्वाचित प्रांताध्यक्ष ने धार जिले के चम्पालाल पाटीदार, बीपी सिंह छतरपुर,बी एल टुंडले मुरैना, जगदीश भावसार शाजापुर,उलफत सिंह नर्मदा पुरम, शमशेर सिंह तोमर उज्जैन,एस एन सोड़ा रतलाम को प्रांतीय उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। महामंत्री का दायित्व हरिसिंह नई दिल्ली, मोहनसिंह कुशवाह ग्वालियर, हरिओम पांडे सागर तथा प्रांतीय कोषाध्यक्ष का दायित्व मनोहर सिंह राठौर को सौंपा।  अधिवेशन में धार जिले से रामभरोसे वर्मा पूर्व प्रांतीय

शा हाइस्कूल सादलपुर में गणतंत्र दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया।

 शा हाइस्कूल सादलपुर में गणतंत्र दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया।     सूर्य की पहली किरण के साथ ही शासकीय एकीकृत हाइस्कूल सादलपुर में छात्र छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था। गाजे-बाजे के साथ विद्यालय से प्रभातफेरी निकाली गई।आगे आगे भारत माता एवं सरस्वती माता की भूमिका निभाती बालिकाएं साथ में स्काउट गाइड बेन्ड जो आकर्षण का केंद्र रहा चल रहा था।  जूनियर रेडक्रास के जूनियर एवं स्काउट गाइड की टोली व विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने कतारबद्ध होकर जय जय कार के नारे लगाते हुए नगर के मुख्य मार्ग से हाथों में तिरंगा लहराते चल रहे थे। केसूर रोड़ पंचायत भवन सादलपुर में ध्वजारोहण सरपंच श्रीमती धनकुंवर अजय डांगी उपसरपंच श्री मती सीमा लाखनसिंह चौहान ने किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र एवं भारत माता की पूजा अर्चना की गई। रैली शाला प्रांगण में पहुंच ने पर संस्था प्राचार्य श्रीमती अनिता चिचोलिकर की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सादलपुर सरपंच श्रीमती धनकुंवर अजय डांगी, उपसरपंच श्री मती सीमा लाखनसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में तथा पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी राम

75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ‌। कई जगह झंडा वंदन के साथ ही हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ‌। कई जगह झंडा वंदन के साथ ही हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम बेटमा- 75 वां गणतंत्र दिवस देश भर में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया वही बेटमा नगर सहित अंचलों में भी शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों तथा स्कूलों में झंडा वंदन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए । बेटमा नगर में नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा शशि जायसवाल ने नगर परिषद कार्यालय पर झंडा फहराया वही अंबेडकर चौराहे पर सांसद प्रतिनिधि मूलचंद शर्मा एवं पूरा बाजार स्थित शास्त्री सभा स्थल पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष धर्मवीर सिंह चौहान ने ध्वजारोहण किया थाना परिसर में थाना प्रभारी संजय सिंह ने एवं अटावदा स्थित द रियल जीनीयस अकैडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल में बेटमा प्रेस क्लब अध्यक्ष रणजीत मंडलोई ने झंडा वंदन किया इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि विजेंद्र यादव, पत्रकार सुनील मेघाया, राजेंद्र सूर्यवंशी, संस्था प्रमुख गौरव खिलावदिया एवं सचिन मंडलोई मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।  वही गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पूरा बाजार बेटमा में आयोजित किया गया जहां पर बेटमा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, आइडियल पब्लिक हाई सेके

बेटमा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन

 बेटमा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन  बेटमा- शासन निर्देशानुसार भारत सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओ के व्यापक प्रचार प्रसार तथा पात्र हितग्राहियों को योजनाओ का लाभ सहायता स्वीकृति प्राप्त हो एवं उनके जीवन स्तर सुधार हो सके व आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके इस उद्देश्य से नगर परिषद कार्यालय प्रांगण में शिविर का आयोजन किया गया ।  जिसमे श्री धर्मवीर सिंह चौहान (बब्बी दरबार) मुख्य अतिथि के रूप में विशेष रूप से आमंत्रित रहे, श्रीमती मनीषा शशि जायसवाल अध्यक्ष नगर परिषद बेटमा, श्री शशि जायसवाल नगर भाजपा अध्यक्ष, श्री मलखानसिंह पंवार मंडल अध्यक्ष, श्री दशरथ पटेल जिला पंचायत सदस्य, श्री निलेश चौहान उपाध्यक्ष प्रतिनिधि, श्री मूलचंद शर्मा सांसद प्रतिनिधि, श्री मोहन सिंह कछावा, श्री रोशन भांगडिया, श्री बंटी खंडेलवाल, श्री अनिश जाजू, श्री अजय तिवारी, श्रीमति इंदु कोठारी, श्रीमति गौरी शर्मा, श्रीमति संगीता जाजू, श्री नरसिंह सुलाखिया, श्री दीपक मालवीय, श्री रितेश मोदी, श्री सतीश जाट, श्री उमेश कुमरावत, श्री रजत सोनी, श्री निलेश उपाध्याय सांसद प्रति

सादलपुर में लगाया गया रक्तदान शिविर

 सादलपुर द्वितीय रक्तदान शिविर में युवाओं एवं मातृ शक्ति ने एक सौ बारह यूनिट रक्त दान दिया।                   नगर की हिन्दू युवा वाहिनी संगठन सादलपुर के तत्वावधान में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर रक्तदान शिविर का आयोजन माता चौक पर किया गया।  वरिष्ठ नागरिक नन्दलाल वर्मा, रामभरोसे वर्मा, हरिओम व्यास, भेरूलाल चौहान, भोमसिंह पटवारी, बिंदास बाबा,शिवनारायण जाट, धीरेन्द्र वर्मा, महेंद्र वर्मा,रक्त संग्रह दल के डॉ देवकरण सोलंकी, अन्तर सिंह डाबर,सोहन चौहान , सुनील कनेल, सुश्री पिंकी मालवीय, पवन वर्मा, कन्हैयालाल डांगी,शिवम बघेल की तथा संस्था के सदस्य गण सतीश चौहान, संदीप चौहान, विवेक वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि अजय डांगी,उप सरपंच प्रतिनिधि लखन सिंह चौहान, संतोष कुशवाह,लोकेन्द्रसिंह चौहान, कुलदीप कुशवाह, पंकज पाटीदार,जयेश वर्मा व रक्त दान दाताओं की पावन उपस्थिति में भारत माता की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया ।  धार से पधारे डॉ सोलंकी सहित सभी लेब टेक्नीशियन,सहायक गणों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्रथम रजिस्ट्रेशन कराने वाले संजय जाट व अन्य साथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया

हाईस्कूल सादलपुर में उत्साह पूर्वक राष्ट्रीय युवा दिवस पर सूर्य नमस्कार किया गया।

 हाईस्कूल सादलपुर में उत्साह पूर्वक राष्ट्रीय युवा दिवस पर सूर्य नमस्कार किया गया।           नगर के एकीकृत शा हाईस्कूल में पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा के सानिध्य में ग्राम पंचायत सादलपुर सरपंच श्रीमती धनकुंवर बाई के मुख्य आतिथ्य में संस्था प्राचार्य श्रीमती अनिता चिंचोलिकर की अध्यक्षता में तथा पूर्व केन्द्राध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा, लोकेन्द्रसिंह चौहान, सरपंच प्रतिनिधि अजय डांगी,उप सरपंच प्रतिनिधि लाखनसिंह चौहान के विशेष आतिथ्य में शासकीय प्रोटोकॉल के अनुसार सैकड़ों छात्र छात्राओं ने सूर्य नमस्कार एवं योगासन, प्राणायाम का अभ्यास किया। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां वीणापाणी एवं युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की।  साथ ही माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का उद्बोधन रेडियो प्रसारण के माध्यम से सुना गया। राष्ट्र गीत,म प्र गीत सबने सम्मान सहित साथ में दोहराया।सूर्य नमस्कार की बारह स्थिति में किया गया।  प्राणायाम का अभ्यास प्रोटोकॉल अनुसार किया गया। अपने उद्बोधन में छात्र युवराज सोनगरा ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला, संस्था

पतंजलि योगपीठ जिला धार के द्वारा जिला जेल में आठ जनवरी से युवा दिवस तक पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ ।

 पतंजलि योगपीठ जिला धार के द्वारा जिला जेल में आठ जनवरी से युवा दिवस तक पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ ।                           परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के निर्देशानुसार पतंजलि स्थापना दिवस मनाया जाकर पतंजलि योगपीठ जिला धार के पदाधिकारी गण भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी एवं युवा भारत सह राज्य प्रभारी विक्रम डूडी, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा, महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी श्रीमती आरती यादव, युवा भारत जिला प्रभारी सुनील धौरा, किसान विकास समिति जिला प्रभारी सुखलाल रणदा, युवा भारत सह प्रभारी प्रमोद पाटिल, पंकज जैन सहित कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से निश्चय किया कि धार जिला जेल में दिनांक 8/1/24से स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती 12/1/24तक पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन प्रातः आठ से दस बजे के बीच किया जावे।  आठ फरवरी को प्रातः दीप प्रज्वलित कर सैकड़ों की संख्या में योग अभ्यर्थियों को पतंजलि योगपीठ जिला धार के पदाधिकारियों में भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी एवं युवा भारत सह राज्य प्रभारी विक्रम डूडी,सह जिला प्रभारी प्रमोद पाटिल,पंकज जैन, महिला पतंजलि योग स

गुमशुदा नाबालिग का एक वर्ष पश्चात हिंदू जागरण मंच ने सुलझाया मामला

 गुमशुदा नाबालिग का एक वर्ष पश्चात हिंदू जागरण मंच ने सुलझाया मामला इंदौर देहात अंतर्गत बेटमा थाना क्षेत्र से मजदूरी का काम करने वाली 15 वर्षीय आदिवासी बालिका को दिनांक 25.12.2022 लगभग 1 वर्ष पूर्व  नसीम अहमद पिता मुलातीब अहमद निवासी ग्राम भखरौली मुंगेशपुर थाना केसरगढ़ जिला बहरैच उत्तर प्रदेश बहला फुसला कर ले गया था वहां उसका बलात्कार किया गया। अल्प आयु में गर्भवती इस लड़की को पुलिस द्वारा रेस्क्यू किया गया। कुछ समय बाद लड़की को एक बच्चा भी हुआ।  परंतु आज दिनांक तक पुलिस द्वारा केवल गुमशुदगी ही दर्ज की हुई थी। इस विषय के *हिंदू जागरण मंच महू* के संज्ञान में आने के बाद पुलिस पर दबाव बनाकर  आरोपी के खिलाफ प्रकरण की  जाँच में नामजद पोक्सो एक्ट एवं धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम जैसी गंभीर धाराओं को बढ़ाया गया। पुलिस दल आरोपी को पकड़ने के लिए लखनऊ के लिए रवाना हो गया है।  उक्त प्रकरण वैसा ही गंभीर है जैसा की पूर्व में बड़वानी की आदिवासी बालिका जिसके आरोपी दिल्ली में बालिका से वेश्यावृत्ति करवाते थे। जिसे *उज्जैन हिंदू  जागरण मंच* ने ट्रेस किया था। उक्त प्रकरण में तीनों आरोपियों को पकड़ने के बा

विकसित भारत संकल्प यात्रा का सादलपुर में हुआ स्वागत

 विकसित भारत संकल्प यात्रा का सादलपुर में हुआ स्वागत भारत का नागरिक होने के नाते हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना होगा - सांसद छतरसिंह दरबार सादलपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को ग्राम  पंचायत सादलपुर द्वारा नगर स्थित माताजी चौक  पर शिविर का आयोजन कर आमजन को केन्द्र सरकार की योजनाओं से अवगत करा कर पात्र हितग्राहियों से आवेदन लिए गए । विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ का ग्रामीणों ने बड़े गर्मजोशी के साथ पुष्प वर्षा कर फूल मालाओं से स्वागत किया। शिविर में ग्रामीणों ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी लेकर इनका लाभ उठाया।  शिविर का शुभारंभ सांसद छतरसिंह दरबार व पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार, राज्यमंत्री राजेश अग्रवाल,महेंद्रसिंह शक्तावत,सरपंच धनकुंवरबाई ने सरस्वती पूजन व कन्या पूजन कर किया। भाजपा मीडिया प्रभारी लोकेंद्रसिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की इस दौरान सांसद छतरसिंह दरबार ने उपस्थित जनसमुदाय को शपथ दिलाते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि भारत का नागरिक होने के नाते हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी