Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

बेटमा 60 पेटी अवैध शराब का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव मचा हड़कंप सात पुलिसकर्मियों को किया क्वॉरेंटाइन एवं पूरे थाने को किया सैनिटाइज

बेटमा बेटमा थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले 60 पेटी अवैध शराब जप्त की गई थी जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर महू जेल भेजा गया था  जहां पर महू जेल के द्वारा आरोपियों की जांच की गई थी जिसमें से एक आरोपी की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर बेटमा थाने में हड़कंप मच गया स्वास्थ्य विभाग इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से एक टीम बेटमा थाना पहुंची जिनके द्वारा सात पुलिसकर्मियों की सेंपलिंग ली गई उसी के साथ बेटमा थाना को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया  साथ ही  सात पुलिसकर्मियों को बेटमा के बियानी गार्डन में 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया।

शराब तस्करों के खिलाफ बेटमा पुलिस की बड़ी कार्रवाई 60 पेटी देसी शराब सहित वाहन जप्त दो आरोपी गिरफ्तार

बेटमा शराब तस्करों के खिलाफ बेटमा पुलिस की बड़ी कार्रवाई 60 पेटी देसी शराब सहित वाहन जप्त दो आरोपी गिरफ्तार बेटमा पुलिस को  मुखबिर से सूचना मिली थी कि धार से तस्करी के लिए सांवेर शराब लेजाई जा रही है |  इसी के चलते  बेटमा पुलिस ने  बालाजी चौराहे पर एक लोडिंग वाहन  MP 19 GA 3254 को रोका जिस पर ऑन ड्यूटी पास लगा हुआ था गाड़ी की जांच की गई तो गाड़ी में ऊपर भूसा व कंडे भरे हुए थे तथा नीचे 60 पेटी देसी शराब कीमत ₹256000 है भरी  मिली जिसके चलते  वाहन को जप्त कर  2 आरोपियों को गिरफ्तार कर  थाने ले जाया गया | आरोपी राहुल पिता भगवान सिंह राजपूत निवासी बनेड़िया सादलपुर जिला धार , गणेश पिता छोटेलाल जाति बलाई निवासी सागौर जिला धार को गिरफ्तार कर 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया इस कार्यवाही में मुख्य रूप से एस आई वीरेंद्र सिंह गौर, प्रधान आरक्षक अरविंद कुशवाह, आरक्षक कमलेश, नरोत्तम , देवकरण एवं  मुकेश की भूमिका सराहनीय रही हम आपको बता दें कि कोरोनावायरस व लॉक डाउन के चलते हैं इंदौर जिले में शराब की दुकान पूरी तरह बंद है वही बेटमा के समीप धार जिले की सीमा प्रारंभ होती है एवं धार जिले में

बेटमा मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संस्था द्वारा एम वाय अस्पताल में जरूरतमंदों को डोनेट किया जा रहा है ब्लड

बेटमा  कोरोना वायरस महामारी संक्रमण के चलते एम .वाय हॉस्पिटल मॉडल बेड ब्लड बैंक में ब्लड की कमी होने के कारण थैलेसीमिया बच्चे व डिलेवरी  महिलाओं को अत्यधिक सामना करना पड़ रहा है! जिसके चलते मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन संस्था बेटमा द्वारा इंदौर एम वाय हॉस्पिटल में रक्त दाताओं ने रक्तदान किया  हम आपको बता दें  की संस्था द्वारा फरवरी माह मे  बेटमा में ब्लड डोनेशन का शिविर  लगाया गया था जिसमें 110 यूनिट ब्लड  एकत्रित कर एमवाई हॉस्पिटल  भिजवाया था इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित सिसोदिया , शिल्पा जैन , तहसील अध्यक्ष केशव शर्मा ,  हरपाल सिंह चौहान, बलराम ख़िलावदिया,  कृष्णा चौधरी, जागेश्वर चौधरी आदि उपस्थित थे |

बेटमा में डॉक्टर श्री शरद दुबे निर्धन व गरीबों का निशुल्क कर रहे हैं इलाज

 बेटमा बेटमा में कोरोना संकट की घड़ी में बेटमा नगर के गवली मोहल्ले में स्थित शांति क्लिनिक के ,यूनिवर्सिटी ऑफ इंदौर, BAMS डिग्री प्राप्त डॉ.शरद दुबे, गरीब,बेसहारा लोंगो की मदद कर अपने डॉक्टर होने का पूरा फर्ज निभा रहे है। वे इस महामारी और मुसीबत की घड़ी में लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने क्लीनिक पर नगर और आसपास के ग्रामीण, गरीब और जरूरत मंदों की निशुल्क सेवा कर रहे हैं ! वे अपने ख़र्च से दवाए ख़रीद कर उसका निःशुल्क वितरण कर इलाज कर रहे हैं। जहाँ एक ओर दूसरे डॉक्टर इस महामारी के डर से अपना क्लीनिक बंद कर घरों में बैठे हैं ! वहीं दुसरी ओर डॉ. शरद दुबे ने निःशुल्क सेवा की एक मिशाल पेश की है। वे लगातार 35 वर्षों से नगर वासियों को सही इलाज एवं सही मार्गदर्शन देकर सेवा कर रहे हैं। गरीब, बेसहारा लोगों का इलाज निशुल्क करते हुए अपना कर्तव्य निभाते हैं ! क्लीनिक पर आए पेशेंट को महामारी करोना वायरस से बचने के लिए मार्क्स एवं  सोशल डिस्टेंसिंग  का पालन एवं  हर 1 घंटे में 20 सेकंड तक साबुन से  हाथ धोने की  समझाइश देते हैं ! इसी के साथ क्लीनिक पर सैनिटाइजर  की छोटी बॉटल निशुल्क वितरित करते है!

कोविड - 19 व लॉक डाउन के चलते बेटमा स्काय हाइट्स एकेडमी की नई पहल

‌‌ ‌ बेटमा स्काय हाइट्स की एक और नई पहल कोविड -19  के चलते लॉक डाउन के समय पेरेंट्स एवं बच्चों से मुलाकात नहीं होने के कारण स्काय हाइट्स स्कूल के द्वारा ऑनलाइन मोबाइल ऐप के माध्यम से पेरेंट्स मीटिंग रखी गई जिसमें हर कक्षा के पेरेंट्स द्वारा हिस्सा लिया गया स्काई हाइट्स के डायरेक्टर गिरधर शारदा एवं प्राचार्य श्रीमती माधवी वर्मा द्वारा बताया गया कि इस माहौल में एक नई सोच के साथ हमने पेरेंट्स से एक मुलाकात करने की शुरुआत की पेरेंट्स एवं बच्चों के हाल-चाल जानने का प्रयास किया  एवं हमारे द्वारा 15 अप्रैल से 15 मई तक ऑनलाइन क्लास चलाई गई उनका पालक से फीडबैक लिया  एवं पेरेंट्स को बताया गया कि 1 जून से पुनः ऑनलाइन क्लासेस शुरू की जाएगी एवं पालक गण से निवेदन किया गया कि आप बच्चों की पढ़ाई का ध्यान रखते हुए 1 जून से बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस में जोड़ें एवं शासन के आगामी आदेश आने तक क्लासेस निरंतर जारी रहेगी स्कूल शासन के आदेश अनुसार स्कूल खुलने पर सैनिटाइजर की उत्तम व्यवस्था भी स्कूल द्वारा की जाएगी तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णता ध्यान रखा जाएगा ।

बेटमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 8 पेटी देशी शराब सहित वाहन जप्त आरोपी फरार

बेटमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 8 पेटी देशी शराब सहित वाहन जप्त आरोपी फरार बेटमा बेटमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चिक लौंडा मे मारुति वैन से लेजाई जा रही 8 पेटी देसी शराब जप्त  की है जी हॉ हम आपको बता दें कि लॉकडाउन के चलते जहां एक ओर  इंदौर जिले मे पूर्ण रुप से शराब बंद है वही धार जिले की सीमा से अवैध रूप से शराब तस्करी का कारोबार जोरों से चल रहा है जिसके चलते गांव के चौकीदार ने नायब तहसीलदार नीरज प्रजापति को सूचना दी  की ग्राम चिकलौडा में लाल रंग की मारुति वैन MP 43 BD 0322 जिसका रजिस्ट्रेशन  जाकिर खान  पिता असगर  खान  दौलताबाद के नाम से दर्ज है मैं अवैध रूप से शराब भरी हुई थी तत्काल बेटमा पुलिस को सूचित कर स्वयं ही घटनास्थल पर पहुंचे व मारुति वैन को बेटमा थाने पर लाए जहां थाना प्रभारी संजय शर्मा के द्वारा मारुति वैन व देशी शराब जप्त कर धारा 34(2) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया |

बिना आधार कार्ड के बेटमा नगर के बाजारों में नही मिलेगा सामान। तहसील के बाहर के लोगो को प्रवेश नही।

बिना आधार कार्ड के बेटमा नगर के बाजारों में नही मिलेगा सामान। तहसील के बाहर के लोगो को प्रवेश नही। बेटमा- स्थानीय प्रशासन अब अंतिम दिनों में कोई कोताही नही बरतेगा इसके लिए प्रशासन अब और सख्ती करेगा तथा लॉक डाउन के दौरान पुलिस प्रशासन ने भी थानों की सीमाओं को पूरी तरह से सील करते हुवे कर्मचारी, चौकीदार के साथ  ग्रामीण सुरक्षा समिति को भी विशेष निर्देश दिए है वही अगर कोई व्यक्ति खेतो या अन्य रास्ते से तहसील क्षेत्र में प्रवेश किया तो उस पर कड़ी कार्यवाही करेगा प्रशासन  आधार कार्ड साथ रखे - वही नगर में खरीददारी करने आने वालों के ऊपर अब सख्ती होगी व दुकानदार आधार कार्ड देखकर ही सामान देगा। अगर देपालपुर तहसील के बाहर का आदमी आकर खरीददारी कर रहा है तो व्यापारी सामान नही देगा वह पुलिस को सूचना दे अगर बाहरी व्यक्ति को सामान दिया व किसी पॉइंट पर पकड़ाया तो उस व्यापारी पर कार्यवाही होगी जिसने सामान दिया है। पुलिस चेकपोस्ट - थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि मेठवाड़ा टोल टैक्स, ग्रैंड माचल  व काली बिल्लोद थाने की सीमा पर चेकपोस्ट बनाये गए है। हम भी जनता से आग्रह करते है कि वे बेवजह घ

बेटमा सागौर रोड का कैंटोमेंट एरिया खोला गया

बेटमा सागौर रोड  का कैंटोमेंट एरिया खोला गया बेटमा इंदौर जिले के बेटमा में एक  कोरोना पॉजिटिव मिलने के चलते सागौर रोड पूर्णता सील कर दिया गया था एवं कैंटोंमेंट एरिया घोषित किया था एक महीने के पश्चात वापस इसे खोल दिया गया है |  जी हां हम आपको बता दें क़ि सागौर रोड पर यूनुस नामक एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला था जिसे इंदौर के अरविंदो अस्पताल भिजवाया गया था व परिवार के  10 लोगों को  छोटा बेटमा के श्रमोदय विद्यालय में  कोरन टाइम  किया गया था बाद में रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें व उनके परिवार को होम आइसोलेट किया गया था |  जिसकी समय सीमा पूर्ण होने पर तहसीलदार बजरंग बहादुर, नगर परिषद सीएमओ राजा यादव, थाना प्रभारी संजय शर्मा ,पटवारी अनीता ठाकुर ,तहसीलदार निरज प्रजापति आदि की उपस्थिति में सागौर रोड को खोला गया एवं साथ ही नगर परिषद के द्वारा सेनीटाइजर भी किया गया |           

विशाखापत्तनम में जहरीली गैस रिसाव से 10 की मौत, 5000 बीमार, सड़कों पर बेहोश पड़े लोग

विशाखापत्तनम में जहरीली गैस रिसाव से 10 की मौत, 5000 बीमार, सड़कों पर बेहोश पड़े लोग VizagGasLeak Live: देश के सबसे आधुनिक और व्यवस्थित शहरों में शामिल आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में केमिकल गैस का रिसाव हुआ है। यहां के आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री से गैस का रिसाव हुआ है,  जिसका असर तीन किमी तक के एरिया में देखा जा रहा है। अब तक 10 लोगों के मरने की सूचना है, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं। 5000 से अधिक लोग इसकी चपेट में आए हैं। कई लोगों को गंभीर बीमार हालत में अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। लोगों को आंखों में जलन और घबराहट महसूस हो रही है। तीन किमी एरिया को खाली करवाया गया है। पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर है। गैस रिसाव के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने तीन लोगों के मरने की पुष्टि की है। कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एनडीआरएफ की टीम मौके राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं। लोगों को घरों से निकाला जा रहा है। कई लोग फुटपाथ और सड़कों प

Coronavirus Indore News : इंदौर में सांसद के बंगले के पास मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज

इंदौर। Coronavirus Indore News : शहर में कोरोना वायरस संक्रमण नए इलाकों में भी मिल रहा है। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद शंकर लालवानी के बंगले के पास एक काेरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आला अधिकारी पुष्टि करने से बचते रहे हालांकि फ‍िलहाल स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आला अधिकारी इस बारे में पुष्टि से बचते रहे लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद मरीज के परिवार के अन्‍य सदस्‍यों की सैंपलिंग की गई है। उल्‍लेखनीय है कि इंदौर सांसद शंकर लालवानी पूर्वी क्षेत्र में मनीषपुरी कॉलोनी में रहते हैं। यह सघन पॉश काॅलोनी है। कोरोना पॉजिटिव मिलते ही स्‍वास्‍थ्‍य विभाग का अमला भी हरकत में आ गया। मरीज के संबंध में अभी विस्‍तृत जानकारी नहीं मिल सकी है।

बेटमा - भाजपा नेता एवं नगर परिषद अध्यक्ष बब्बी दरबार अपने क्षेत्र के लिए बने अन्न दूत

भाजपा नेता एवं नगर परिषद अध्यक्ष बब्बी दरबार अपने क्षेत्र के लिए बने अन्न दूत बेटमा लॉक डाउन के पहले से ही संकट मोचन की भूमिका निभा रहे बेटमा नगर परिषद अध्यक्ष सरल सौम्य हंसमुख और मिलनसार जैसे नेता ने अपने क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पार्टी और समाज में भी अपनी सेवाभावी छवि बना रखी है जी हां बेटमा नगर परिषद अध्यक्ष एकमात्र ऐसे नेता है जो लोगों का दुख दर्द जानते हैं एवं हर समय नगर वासियों का ख्याल अपने परिवार की तरह रखते हैं चाहे पानी की समस्या हो या अन्य कोई समस्या इस जनप्रतिनिधि को पता चलते ही है अपनी टीम के साथ उस कार्य को करने का बीड़ा उठा लेते हैं अभी इस समय देश में कोरोना का संकट विद्यमान है वह किसी से छुपा नहीं है घर में और घर के बाहर सभी लोगों को बड़ी समस्या हो रही है जिसको देखते हुए खानपान को लेकर उन्होंने अपने नगर पंचायत क्षेत्र में जितने भी जरूरतमंद एवं निर्धन, समाज की सबसे पिछली पंक्ति में बहुत ही बेबस लोग हैं जिनके के घर में अनाज की दिक्कतें हैं ऐसे लोगों को बब्बी दरबार और उनके सहयोगी अपने स्तर पर करीब रोजाना 1600 लोगों को भोजन के पैकेट वितरित कर रहे हैं और लोगों का

बेटमा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम आइसोलेट किए गए 111 मजदूरों का किया स्वास्थ्य परीक्षण घर वापसी की तैयारी

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम आइसोलेट किए गए 111 मजदूरों का किया स्वास्थ्य परीक्षण घर वापसी  की तैयारी बेटमा रामसागर तहसील सरदारपुर  जिला धार के रहने वाले 111 मजदूरों को  जिसमें 33 पुरुष, 33 महिलाएं  व 45 बच्चे  शामिल है | 14 दिनों के लिए बेटमा के शासकीय स्कूल में आइसोलेट किया गया था | जिनकी  घर वापसी की तैयारियां की जा रही है स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल ऑफिसर डॉ वीरेंद्र चौधरी के साथ पहुंचकर सभी के स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी ली जिसमें सभी ठीक पाए गए | जी हां हम आपको बता दें कि देपालपुर के समीप ग्राम मुरखेड़ा में ये मजदूर गेहूं काटने आए थे व वापस दो आयशर वाहनो  में बैठकर अपने गांव जा रहे थे जिन्हें संपूर्ण जिले में लाक डाउन के चलते हुए चेकिंग के दौरान बेटमा पुलिस ने पकडा था |