Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2021

ज्योतिष शिरोमणि एवम ज्योतिष रत्न उपाधि से सम्मानित हुवे बेटमा के आचार्य पण्डित जितेंद्र भरत जोशी

 ज्योतिष शिरोमणि एवम ज्योतिष रत्न उपाधि से सम्मानित हुवे बेटमा के आचार्य पण्डित जितेंद्र भरत  जोशी  बेटमा ,अखिल भारतीय ज्योतिष वास्तु एशोसिएशन संस्था द्वारा संस्थापक स्व. श्याम मनोहर जी शर्मा (पाटन वाले गुरुजी ) स्मृति में एक दिवसीय विद्वान सम्मान समारोह सिन्धु भवन मेंआयोजित किया गया ।जिसमे देश विदेश की कई बड़े बड़े विद्वान ज्योतिषाचार्य वास्तुविद शामिल हुवे ।। वही जोशी बधू जो ज्योतिष जगत में अनेक ख्याति प्राप्त कर चुके है पं आचार्य जितेंद्र जोशी बेटमा एवम वास्तुविद पं भरत जोशी महू का ज्योतिष जगत में निरंतर सक्रियता हेतु ज्योतिष शिरोमणि एवम ज्योतिष रत्न उपाधी से सम्मानित किया ।।साथ ही संस्थापक पाटन वाले गुरुजी के सरल सहज  जीवन चरित्र  के बारे में प्रकाश डाला ।।अपनी ओजस्वी वाणी और ज्योतिष भवन वास्तु और कर्मकांड के क्षेत्र में निरंतर सक्रियता के कारण पण्डित आचार्य जितेंद्र जोशी कई बार अनेक उपाधीयोजैसे वास्तु भास्कर ज्योतिष देवज्ञ गोल्ड मेडल  से सम्मानित हो चुके है ।।  वर्तमान में सर्वब्राह्मण समाज बेटमा के सयोजक एवम ज्योतिष परिषद में राष्ट्रीय प्रवक्ता भी है ।।बेटमा नगर में कई सामाजिक संस्

राज्यमंत्री कुशवाह का बेटमा आगमन पर भव्य स्वागत किया गया |

 राज्यमंत्री कुशवाह का बेटमा आगमन पर भव्य स्वागत किया गया |  बेटमा , मध्यप्रदेश सरकार के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री भारतसिंह कुशवाह तथा भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय कुशवाह महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीपसिंह मौर्य झाबुआ प्रवास के दौरान बेटमा नगर में पधारे इस दौरान कुशवाह समाज बेटमा तथा भाजपा परिवार के भेरूसिंह वर्मा, डॉ गिरधारीलाल सुलखिया, भेरूसिंह   ख़िलावदिया, बाबूलाल मण्डलोई,  विजय सोनगरा, सतीश चौहान, जगदीश टॉनिक, नीलेश चौहान, ललिता सुलखिया, राकेश गहलोत, सचिन मण्डलोई, शैलेन्द्र सोनगरा, नीलेश चौहान बर्फ, बलराम ख़िलावदिया, अर्जुन ख़िलावदिया, राजेश सुलखिया, सतीश मण्डलोई, महादेव दायमा, कान्हा सादुदिया, दीपेंद्र चौहान, प्रियांशु चौहान, कुलदीप कुशवाह, लेखराज कुशवाह, मानसिंह मण्डलोई, सुरेश ख़िलावदिया,  संजय कुशवाह, जितेंद्र चौहान, विजय स्वामी, सुशील चौहान, धीरज सोनगरा, सुनील कुशवाह, देवेंद्र ठाकरिया  प्रेस क्लब अध्यक्ष रणजीत मण्डलोई, रमेश कांकरवाल, निर्मल पेरुलिया, भाजपा नगर अध्यक्ष शशि जायसवाल, नीलेश उ

राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह का गर्म जोशी के साथ स्वागत कर मां नर्मदा लाओ मालवा बचाओ समिति द्वारा ज्ञापन दिया गया ।

 राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह  का गर्म जोशी के साथ स्वागत कर मां नर्मदा लाओ मालवा बचाओ समिति द्वारा ज्ञापन दिया गया ।       दिग्ठान (धार) रविवार प्रदेश के उद्यानिकी खाद्य प्रसंस्करण एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह के दिग्ठान में कुशवाह  मैरिज  गार्डन   आगमन पर सामूहिक विवाह समिति क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र के द्वारा गर्मजोशी से स्वागत अभिनन्दन किया  गया  साथ  ही धार तहसील में नर्मदा सिंचाई योजना हेतु ज्ञापन दिया गया मां नर्मदा लाओ मालवा बचाओ समिति विगत 1 वर्षों से मां नर्मदा को लाने के लिए प्रयास रत है इस  हेतु आज मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा गया इसमें समिति के द्वारा मां नर्मदा को लाने के संकल्पों को  लेते हुए बताया  गया कि अगर मां नर्मदा का जल मालवा क्षेत्र में आता है तो किसानों की बहुत बड़ी समस्या का समाधान और एक उन्नति का रास्ता हमें दिखाई दे रहा है ।इसलिए मंत्री जी के समक्ष ज्ञापन सौंपा गया ।  मालवा क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र  है किंतु भूमि का जल स्तर लगातार घटने से पूरे मालवा क्षेत्र में कृषि कार्य व पेयजल की काफी समस्या आ रही है ।इस हेतु इसके समाधा

भारत स्वाभिमान राज्य प्रभारी राजेंद्र आर्य के मुख्य आतिथ्य में सात दिवसीय निःशुल्क योग शिविर सम्पन्न।

 भारत स्वाभिमान राज्य प्रभारी राजेंद्र आर्य के मुख्य आतिथ्य में सात दिवसीय निःशुल्क योग शिविर सम्पन्न।                 धार - सलकनपुर   परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देशानुसार ग्राम सलकनपुर जाट धर्मशाला पर पतंजलि योगपीठ जिला धार के तत्वावधान में सात दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया।  भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी एवं युवा भारत राज्य कार्यकारिणी सदस्य विक्रम डूडी,सह प्रभारी महेश आर्य, लाखनसिंह आर्य ने रोजाना सुबह छः से साढ़े सात बजे तक आसन, व्यायाम, प्राणायाम,ध्यान के गुर सिखाते हुए योगानुसार आसन प्राणायाम बताये गये। साथ ही आयुर्वेद में गिलोय, एलोवेरा,नीम, तुलसी,हल्दी,अश्वगंधा,शतावर के सेवन के लाभ अंतिम दिवस में मुख्य अतिथि राजेंद्र आर्य ने योग कराते हुए समझाए,स्वदेशी अपनाओ देश को समृद्ध बनाओ , योग के माध्यम से नशामुक्त समाज की स्थापना करना है।  अपने व आसपास के बच्चों को बचपन से ही योग के गुर सिखाए। योग को खेल का दर्जा दिलाने एवं विश्व में योग को जन-जन तक पहुंचाने में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए ओलंपिक में भी स्थ

बेटमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पल्स पोलियो अभियान प्रारंभ

बेटमा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेटमा में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉ वीरेंद्र सिंह चौधरी के द्वारा बच्चों को दवाई पिलाकर किया गया। प्रदेश भर में रविवार को 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी पहले दिन पोलियो की दवा बूथ स्तर पर पिलाई जाएगी इसके बाद 2 दिन तक स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे प्रदेश में एक करोड़ 14 लाख बच्चों को दवा पिलाई जानी है पहले 17 जनवरी को पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान रखा गया था इसी बीच कोरोना टीका करण शुरू होने के कारण इसे टाल दिया गया था राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संतोष शुक्ला ने बताया कि भारत के पड़ोसी देशों में पल्स पोलियो के मरीज अभी मिल रहे हैं इस कारण मध्य प्रदेश समेत देश भर में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चलाना पड़ रहा है साल में अभियान एक बार किया जाता है|  अभियान के तहत बेटमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है| 

राज्यमंत्री कुशवाह आज बेटमा व दिग्ठान मैं कुशवाह समाज द्वारा किया जाएगा अभिनंदन

 राज्यमंत्री कुशवाह आज बेटमा व दिग्ठान मैं  कुशवाह समाज द्वारा किया जाएगा अभिनंदन बेटमा - दिग्ठान , मध्य प्रदेश सरकार के उद्यानिकी एवं खाद्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार ) तथा नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह आज रविवार सुबह 11:30 बजे झाबुआ प्रवास के दौरान बेटमा आगमन पर कुशवाह समाज के युवाओं एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा बेटमा के राजवाड़ा चौराहे पर जोरदार स्वागत किया जाएगा |  इसके पश्चात श्री कुशवाह दिगठान पहुंचेंगे जहां पर कुशवाह समाज मालव प्रांत सामूहिक विवाह समिति द्वारा आयोजित मीटिंग में स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा श्री भारत सिंह जी कुशवाहा के मध्य प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री बनने पर कुशवाह समाज मैं हर्ष एवं खुशी की लहर है |

आचार्य मिलन एवं सम्मान समारोह में पहुंची कैबिनेट मंत्री सुश्री उषा ठाकुर

 आचार्य मिलन एवं सम्मान समारोह में पहुंची कैबिनेट मंत्री सुश्री उषा ठाकुर बेटमा  बियानी  गार्डन में आचार्य मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया जिस मे मुख्य अतिथि कैबिनेट एवं धर्मस्व विभाग मंत्री सुश्री उषा दीदी ठाकुर रही |  इस कार्यक्रम मे सनातन परंपरा के अनुसार आचार्य गणों का सम्मान किया ऐसे प्रतिभावान योग्य का सम्मान समाज में होना चाहिए व इस कार्यक्रम में सूर्य उपासना के विषय में दीदी ने उद्बोधन दिया  नीरज जी शर्मा ने वास्तु के ऊपर अपना उद्बोधन किया जिसमें दसों दिशाओं का दोष कैसे दूर होता है इस पर उद्बोधन किया डॉ नरेंद्र जी पुरोहित ने गृहस्थ जीवन में परंपराओं का क्या महत्व होता है एवं मां लक्ष्मी नारायण को प्रसन्न करने के लिए घर में मुख्य द्वार पर डेली होना चाहिए डेली पर प्रतिदिन स्वस्तिक बनाकर पूजन करना चाहिए इस प्रकार से और भी अन्य वास्तविक ज्योतिर्लिंग विशेषज्ञों ने अपना अपना उद्बोधन दिया  व जानकारी दी एवं उत्तराखंड राजस्थान गुजरात महाराष्ट्र से  पधारे ज्योतिषाचार्य ,वास्तु विशेषज्ञ, हस्तरेखा विशेषज्ञ आदी का  सम्मान किया गया कार्यक्रम के अतिथि महेश जी पुजारी, जितेन्द्र दास जी 

भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन, 'चलो बुलावा आया है' जैसे कई प्रसिद्ध गीतों को दी है आवाज

भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन, 'चलो बुलावा आया है' जैसे कई प्रसिद्ध गीतों को दी है आवाज  मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन हो गया है। वे बीते तीन माह से बीमार चल रहे थे और दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। 80 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र चंचल ने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में शुक्रवार दिन में करीब 12.15 बजे अंतिम सांस ली। नरेंद्र चंचल का 'चलो बुलावा आया है' गीत बहुत चर्चित हुआ था। नरेंद्र चंचल ने भजनों के साथ ही हिन्दी फिल्मों में भी गीत गाए हैं। पंजाब समेत समूचे उत्तर भारत में उनकी ख्याति रही। भजन संध्या और जागरण को उन्होंने एक नई दिशा दी। अमृतसर के शक्ति नगर चौक में जन्म लेने वाले नरेंद्र चंचल ने मां की भेंटे गाकर अपना करियर शुरू किया था तथा मां की भेंट के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी गायकी का लोहा मनवाया। 16 अक्टूबर 1940 में जन्मे नरेंद्र चंचल अमृतसर की पावन धरती स्थित शक्ति चौक में चेतराम खरबंदा तथा माता कलाशवती के घर पैदा हुए थे बचपन से ही उनको भजन गाने का शौक था गलियों मोहल्लों मंदिरों में वह बचपन में ही मां की भे

बेटमा में भगवा राम पालकी यात्रा निकाली गई

 बेटमा में भगवा राम पालकी यात्रा निकाली गई बेटमा अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान को लेकर नगर में विशाल भगवा राम पालकी यात्रा निकाली गई |  यात्रा पूरा बाजार से प्रारंभ होकर सोसायटी रोड, राजबाडा चौराहा, गवली बाखल, कटकट पुरा, कुशवाह मोहल्ला, मिरदा बाखल से जूना बाजार होती हुई पूरा बाजार स्थित राम मंदिर पर महा आरती के बाद समाप्त हुई यात्रा में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बड़ी संख्या में युवा डीजे की थाप पर नाचते हुए नजर आए वही जय जय सियाराम के नारों से नगर का माहौल पूरी तरह राम मई हो गया भगवान राम की पालकी को युवा राम भक्त अपने कंधों पर उठाकर चल रहे थे |  वहीं देर रात प्राचीन शीतला माता मंदिर पर भव्य आरती का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या मे महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यात्रा मे भगवान श्री वीर हनुमान की आकर्षक झांकी आकर्षण का केंद्र रही यात्रा मार्ग पर भारी पुलिस पर  लगा रखा था वही बेटमा थाना प्रभारी संजय शर्मा अपनी टीम के साथ पूरी तरह से  मुस्तैद नजर आए |  हम आपको बता दें कि 14 जनवरी मकर संक्रांति से हिंदू संगठन के कार्यकर्ता प्रत्येक परिवार के पास पहुंचेंगे एवं रा

बेटमा में श्री राम राज्य कलश यात्रा निकाली गई, मंदिर निर्माण को लेकर मातृशक्ति ने निकाली भव्य कलश यात्रा

बेटमा में श्री रामराज्य कलश यात्रा निकाली गई , मंदिर निर्माण को लेकर मातृशक्ति ने निकाली भव्य कलश यात्रा |  बेटमा  हनुमान मंदिर मीठी बावड़ी से शुरू हुई श्री राम राज्य कलश यात्रा में मातृशक्ति पीले/केसरिया वस्त्र धारण कर कार्यक्रम में सम्मिलित हुई । बालिकाओं व महिलाओं ने सर पर कलश रखकर नगर में भ्रमण किया। कलश - यात्रा में भगवान राम की जीवंत झांकी आकर्षण का केंद्र रही। जिसमे राम , लक्ष्मण सीता व हनुमान की वेशभूषा में रथ पर बैठे बच्चे आकर्षक दिखाई दे रहे थे।  यात्रा का जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों व परिवारो की ओर से हार फूलों से स्वागत किया ।   यात्रा इंदौर रोड़, अम्बेडकर चौराहा, सोसायटी रोड़, पुरा बाजार , त्रिवेणी चौराहा, जूना बाजार होते हुवे तंबोली मोहल्ला स्थित राम मंदिर पर समाप्त हुई । जहाँ वक्ताओं ने अपने विचार रखे ।  वही आरती के पश्चात प्रसाद का भी वितरण किया गया। यात्रा में नगर की मातृशक्ति के साथ कई गणमान्य नागरिक व युवा शामिल हुवे जो डीजे की धुन पर नाचते हुवे चल रहे थे । यात्रा मार्ग पर एवं पूरे नगर को भगवा झंडों से सजाया गया है जिससे पुरा बेटमा नगर राम मई हो गया है |

बेटमा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 41 पेटी अवैध शराब सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

 बेटमा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 41 पेटी अवैध शराब सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार बेटमा, इंदौर अहमदाबाद नेशनल हाईवे ग्राम माचल तीन मवडी  के पास  धार तरफ से इंदौर ले जाई जा रही 41 पेटी अवैध शराब कीमती करीब दौ लाख ,मय बोलेरो वाहन व दो आरोपियों को पुलिस बेटमा ने जप्त की  है ! पुलिस उप महा निदेशक इंदौर श्री योगेश देशमुख  तथा  पुलिस महानिरीक्षक इंदौर  हरिनारायण चारी मिश्र के द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधि शराब, सट्टा, जुआ व अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए थे |   जिस के पालन में पुलिस अधीक्षक पश्चिम  महेश चंद्र जैन के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात महू अमित तोलानी के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी देपालपुर आशुतोष मिश्रा  के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी बेटमा निरीक्षक संजय शर्मा व उनकी टीम द्वारा  मुखबिर की सूचना पर मध्यप्रदेश शासन लिखी एक बोलेरो वाहन क्रमांक एम.पी. 41 बी. सी. 1427 से कुछ लोग अवैध शराब लेकर धार से इंदौर की तरफ जा रहे हैं जिसकी तस्दीक हेतु उपनिरीक्षक बिहारी सांवले, आरक्षक ज्ञानेंद्र सिंह भदोरिया एवं आरक्षक नरेंद्र शर्मा को मय  शासकीय वाहन के भ

इंदौर , प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान हेतु इंदौर जिला कार्यकारिणी घोषित

 बेटमा - इंदौर ,  प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान हेतु इंदौर जिला ग्रामीण 14 सदस्यीय कार्यकारिणी घोषित प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन मोहन श्रीवास्तव, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री संतोष सोलंकी, व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी इंदौर संभाग श्री राजेश जैन व जिला अध्यक्ष इंदौर ग्रामीण श्री शिव नारायण यादव द्वारा जिला कार्यकारिणी घोषित | 

बेटमा द ग्रैंड माचल रिसोर्ट में विवाद को लेकर नया मामला सामने आया

 बेटमा  द ग्रैंड माचल रिसोर्ट में विवाद को लेकर नया मामला सामने आया बेटमा क्षेत्र के समीप इंदौर अहमदाबाद नेशनल हाइवे द ग्रैंड माचल रिसोर्ट पर  महिला दंपतियों के द्वारा ग्रैंड माचल स्टाफ पर छेड़छाड़ व मारपीट के आरोप लगाए गए थे, बेटमा पुलिस ने चार कर्मचारियों पर धारा 323, 354, 294, 506, 34 मैं मामला दर्ज किया था,  वहीं दूसरी ओर रिसोर्ट संचालक पप्पू राठौर का कहना है कि पुरुषों ने काफी शराब पी रखी थी जो हर पॉइंट पर विवाद कर रहे थे और महिला कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार कर रहे थे, जब इस बारे में उन्हें समझाया गया तो उन्होंने स्टाफ के साथ झुमा झटकी कर गाली गलौज कर विवाद करना शुरू कर दिया, वहीं स्टाफ की महिला कर्मचारी के द्वारा बताया गया कि व्यक्ति शराब के नशे में धुत थे जिन से खड़े रहने की भी नहीं बन रही थी वह बैठकर पानी पूरी खा रहे थे और महिला कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार कर रहे थे जिसको लेकर उन्हें  समझाया जा रहा था तो उन्होंने स्टाफ के साथ गाली गलौज कर झुमा झटकी की ओर विवाद किया जब स्टाफ के द्वारा डायल हंड्रेड पर इस मामले की सूचना दी गई और पुलिस को बुलाया गया तो शराबी व्यक्तियों ने महिला औ