ज्योतिष शिरोमणि एवम ज्योतिष रत्न उपाधि से सम्मानित हुवे बेटमा के आचार्य पण्डित जितेंद्र भरत जोशी बेटमा ,अखिल भारतीय ज्योतिष वास्तु एशोसिएशन संस्था द्वारा संस्थापक स्व. श्याम मनोहर जी शर्मा (पाटन वाले गुरुजी ) स्मृति में एक दिवसीय विद्वान सम्मान समारोह सिन्धु भवन मेंआयोजित किया गया ।जिसमे देश विदेश की कई बड़े बड़े विद्वान ज्योतिषाचार्य वास्तुविद शामिल हुवे ।। वही जोशी बधू जो ज्योतिष जगत में अनेक ख्याति प्राप्त कर चुके है पं आचार्य जितेंद्र जोशी बेटमा एवम वास्तुविद पं भरत जोशी महू का ज्योतिष जगत में निरंतर सक्रियता हेतु ज्योतिष शिरोमणि एवम ज्योतिष रत्न उपाधी से सम्मानित किया ।।साथ ही संस्थापक पाटन वाले गुरुजी के सरल सहज जीवन चरित्र के बारे में प्रकाश डाला ।।अपनी ओजस्वी वाणी और ज्योतिष भवन वास्तु और कर्मकांड के क्षेत्र में निरंतर सक्रियता के कारण पण्डित आचार्य जितेंद्र जोशी कई बार अनेक उपाधीयोजैसे वास्तु भास्कर ज्योतिष देवज्ञ गोल्ड मेडल से सम्मानित हो चुके है ।। वर्तमान में सर्वब्राह्मण समाज बेटमा के सयोजक एवम ज्योतिष परिषद में राष्ट्रीय प्रवक्ता भी है ।।बेटमा नगर में कई सामाजिक संस्