Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2021

बेटमा मैं नानी बाई के मायरो के पहले दिन भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

 बेटमा मैं नानी बाई के मायरो के पहले दिन भक्तों का उमड़ा जनसैलाब बेटमा, स्थानीय पूरा बाजार में कुशवाह समाज मित्र मंडल के तत्वाधान में तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा का भव्य आयोजन किया जा रहा हैं। मायरा के पहले ही दिन भक्तों का भारी  जनसैलाब  उमड़ा   जोधपुर वाले बालव्यास गोवत्स प्रशांत की वाणी से अमृत कथा बहेरही है कथावाचक श्री गोवत्स प्रशांत ने कथा के पहले दिन कहा है कि जैसे जैसे उम्र बढ़ती जाए वैसे वैसे हमें इच्छाओं को भी कम कर देना चाहिए , नानी बाई रो मायरो की कथा भगवान को प्रिय लगने वाले परम भक्त नरसिंह मेहता की कथा है,  वही सांवरिया  सेठ के भजनों पर  भक्तजन  झूम उठे व खूब थिरके नगर में अब तक का यह  सबसे बड़ा  आयोजन है तीन दिवसीय कथा के पश्चात ,वही 1 मार्च को शाम 7 बजे श्याम कीर्तन महोत्सव के दौरान खाटू वाले बाबा श्याम का दरबार सजाया जाएगा। जिसमें अखंड ज्योत जलाकर 56 भोग का प्रसाद लगाया जाएगा। प्रसिद्ध भजन गायिका अनुष्का, अधिष्ठा व गायक शुभम आकाश की जोड़ी व शशांक तिवारी सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। लाइव है कार्यक्रम :- डीजीयाना केबल के अमृतवाणी TV चेनल 605 पर  एवं  यूट्यूब  चैनल

बेटमा में कल से नानी बाई का मायरा , बाबा श्याम का सजेगा दरबार, होगी कीर्तन-भजन संध्या

 बेटमा में कल से नानी बाई का मायरा , बाबा श्याम का सजेगा दरबार, होगी कीर्तन-भजन संध्या बेटमा, स्थानीय पूरा बाजार में कुशवाह समाज मित्र मंडल के तत्वाधान में तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा का भव्य आयोजन किया जा रहा हैं। मायरा 26 फरवरी से 28 फरवरी तक शाम 7 बजे से प्रारंभ होगा। जोधपुर वाले बालव्यास गोवत्स प्रशांत की वाणी से अमृत कथा बहेगी, वही 1 मार्च को शाम 7 बजे श्याम कीर्तन महोत्सव के दौरान खाटू वाले बाबा श्याम का दरबार सजाया जाएगा। जिसमें अखंड ज्योत जलाकर 56 भोग का प्रसाद लगाया जाएगा। प्रसिद्ध भजन गायिका अनुष्का, अधिष्ठा व गायक शुभम आकाश की जोड़ी व शशांक तिवारी सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। लाइव रहेगा कार्यक्रम :- डीजीयाना केबल के अमृतवाणी TV चेनल 605 पर  एवं  यूट्यूब  चैनल पर भी चारों दिन कार्यक्रम लाइव रहेगा। धार्मिक आयोजनों के सीधे प्रसारण के लिए अमृतवाणी टीवी डीजी याना केबल चैनल नंबर 605 पर सीधा प्रसारण हेतु  संपर्क करें टीम प्रेस क्लब बेटमा :-अध्यक्ष रणजीत मंडलोई 9827206310 / 7000493011

बेटमा भागवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया |

 बेटमा भागवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया |  बेटमा समीपस्थ पीर पिपलिया में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया प्रसिद्ध कथावाचक पंडित लोकेशानंद जी शास्त्री ने बताया कि जब-जब धर्म की हानि व धर्मात्माओ  पर अत्याचार होता है तब तब भगवान विष्णु पृथ्वी पर अवतार लेते हैं ,तथा भागवत कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर भक्तगण बड़ी संख्या में नंद घर आनंद भयो के भजनों पर थिरकते हुए नजर आए हम आपको बता दें पंडित लोकेशानंद जी शास्त्री भागवत कृपा सेवा समिति के माध्यम से कई धार्मिक व सामाजिक आयोजन क्षेत्र में करते आए हैं | एवं उनके द्वारा कथा से प्राप्त राशि गरीब कन्याओं के विवाह एवं निर्धन बच्चों पर खर्च की जाती है, कोराना काल में लॉकडाउन के चलते भागवत कृपा सेवा समिति के द्वारा गांव में गरीब मजदूरों को भोजन की व्यवस्था भी लगातार 1 महीने तक करवाई थी, कथा 21 फरवरी रविवार से प्रारंभ हुई है एवं समापन 27 फरवरी शनिवार को होगा कथा का समय 12:00 से 3:00 बजे तक का है जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन भागवत कथा का श्रवण कर लाभ

पृथ्वी डिफेंस एकेडमी बेटमा के द्वारा आर्मी भर्ती रैली ट्रायल, मैले का आयोजन |

 पृथ्वी डिफेंस एकेडमी बेटमा के द्वारा आर्मी भर्ती रैली ट्रायल, मैले का  आयोजन |  बेटमा  पृथ्वी डिफेंस एकेडमी  के द्वारा  आर्मी भर्ती  रेली ट्रायल,  मेले का आयोजन किया गया  | कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया , कार्यक्रम में मुख्य रूप से पृथ्वी अकैडमी परिवार के सदस्यों एवं पत्रकारों का भी सम्मान किया गया |  आर्मी भर्ती मेले में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया करीब 800 से भी अधिक युवाओं ने अपने रजिस्ट्रेशन करवाएं एवं ट्रायल में हिस्सा लिया हम आपको बता दें कि   महु आरो कि  भर्ती 20 मार्च से 30 मार्च तक होना है ,जिसके लिए पृथ्वी डिफेंस अकादमी के द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है इस आयोजन में मध्य प्रदेश के कोने-कोने से युवाओं ने आकर के बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया |  मुख्य प्रशिक्षक विजय यादव है जो भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं अपनी सेवाओं के साथ साथ बच्चों को देश के लिए तैयार कर रहे हैं | एवं जब जब भी छुट्टी से आते हैं तो बच्चों को प्रशिक्षण भी देते हैं अभी तक पृथ्वी डिफेंस एकेडमी के 50 बच्चे सिलेक्ट होकर सेना में भर्ती हो चुके हैं विजय यादव ने साड

बेटमा कांग्रेस की गुटबाजी सड़क पर आई ,पर्यवेक्षक राजेश चौकसे का पुतला फूंका

 बेटमा कांग्रेस की गुटबाजी सड़क पर आई | पर्यवेक्षक राजेश चौकसे का पुतला फूंका बेटमा, नगर परिषद चुनाव की घोषणा आगामी माह में कभी भी हो सकती है इसी को लेकर कांग्रेश तैयारी में जुटी हुई है जिसको लेकर शनिवार शाम विधायक विशाल पटेल के समर्थकों द्वारा एक भोज मीटिंग का आयोजन कर कांग्रेस पर्यवेक्षक राजेश चोकसे को बुलाया गया था जिसमें दावेदारों के बायोडाटा आमंत्रित किया जाना थे | वही दूसरे गुट को पर्यवेक्षक के आने की भनक लगी तो उन्होंने पर्यवेक्षक से मिलने का समय मांगा लेकिन पर्यवेक्षक राजेश चौकसे द्वारा उन्हें समय नहीं दिए जाने के कारण वह नाराज हो गए एवं बेटमा के अंबेडकर चौराहे पर नारेबाजी करते हुए पर्यवेक्षक राजेश चौकसे का पुतला दहन किया इस अवसर पर नरेंद्र सूर्यवंशी , दीपक कुमरावत  (बंटी ),संतोष जाट , महादेव दायमा, संदीप चौधरी, छतर सिंह पटेल  पिंटू दरबार, पुष्पक कुमरावत, नीलू कुमरावत, शंकर कुशवाह, सतनारायण शर्मा, भगवान खंडेलवाल  सहित बड़ी संख्या में  कांग्रेस कार्यकर्ता  उपस्थित थे |  हम आपको बता दें कि बेटमा में भी कांग्रेस दो खेमों में बटी हुई है, एक खेमा विधायक विशाल पटेल के समर्थकों का है

बेटमा पीर पिपलिया में कल से होगी, श्री लोकेशा नंद जी शास्त्री की भागवत कथा |

 बेटमा पीर पिपलिया कल से होगी, श्री लोकेशा नंद जी शास्त्री की भागवत कथा |  समीपस्थ ग्राम पीर पिपलिया मैं प्रसिद्ध कथावाचक  भागवताचार्य पंडित श्री लोकेशा नंद जी शास्त्री के मुखाग्र विन्न से भव्य संगीत मय सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन रविवार से किया जा रहा है | भागवतथा 21 फरवरी रविवार से प्रारंभ होकर 27 फरवरी शनिवार तक चलेगी कथा का समय दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक का रहेगा |  कथा में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित होकर  भागवत कथा का लाभ लेते है |

Indore crime news: भोपाल की ईरानी गैंग ने लूटी इंदौर में महिला से चेन, दो आरोपित गिरफ्ता

   इंदौर, ,Indore crime news। महिलाओं से चेन झपटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने तीन महिलाओं से चेन लूटना स्वीकारा है। बदमाश भोपाल रेलवे स्टेशन के समीप ईरानी गैंग के सदस्य है। पुलिस ने चोरी की बाइक भी बरामद कर ली है।  एक आरोपित चार महीने पूर्व ही जेल से छूटा है। जूनी इंदौर क्षेत्र के सीएसपी दीशेष अग्रवाल के मुताबिक पिछले दिनों स्कूटर सवार सोना नामक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने उस वक्त चेन लूट ली थी, जब वो कपड़ों की गठान लेकर बैराठी कॉलोनी से आ रही थी। महिला स्कूटर सहित गिर गई और बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए तीन थानों की टीमें बनाई और शुक्रवार रात भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र से हसन जाफरी और अब्बास उर्फ हप्पू ईरानी को गिरफ्तार कर लिया।

बेटमा में कांग्रेस का आधे दिन का बंद भी बेअसर कांग्रेसियों ने ही दुकानें खोली |

 बेटमा में कांग्रेस का आधे दिन का बंद भी बेअसर कांग्रेसियों ने ही दुकानें खोली | बेटमा कांग्रेस ने पेट्रोल ,डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में 20 फरवरी शनिवार को मध्य प्रदेश बंद का ऐलान किया था वही  स्थानीय कांग्रेसियों ने भी महंगाई के विरोध में  बंद के समर्थन में व्यापारियों से अपने अपने प्रतिष्ठानों को आधे दिन बंद रखने की अपील की थी लेकिन नगर में उनकी अपील बेअसर साबित हुई है एवं बंद का आव्हान करने वाले कांग्रेस के कई पदाधिकारी भी अपनी दुकानें खोलकर दुकानों में बैठे नजर आए |

पेंशनर एसोसिएशन जिला धार ने मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

 पेंशनर एसोसिएशन जिला धार ने मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।              धार,  पेंशनरों की लम्बित मांगों के समाधान हेतु कलेक्टर कार्यालय पर बड़ी संख्या में पेंशनरों की उपस्थिति में पांच सूत्रीय मांग। 1।माह जुलाई 2019से 5%राहत राशि का भुगतान एरियर सहित, जनवरी 2020से 4%, जुलाई 2020से3%एवं जनवरी2021से4%राहत राशि का भुगतान किया जानें बाबद                                 ।2। म प्र, छत्तीसगढ़ अधिनियम की धारा 49समाप्त करने हेतु। 3।स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की जावे।तब तक 1000रू प्रति माह चिकित्सा भत्ता दिया जावे।4।म प्र उच्च न्यायालय के निर्णय दि 2/3/20के अनुसार 1/1/2006से31/8/2008तक का 32माह का बकाया एरियर 6% ब्याज सहित पेंशनरों को भुगतान किया जाने हेतु चम्पालाल पाटीदार उपाध्यक्ष  पेंशनर एसोसिएशन म प्र, प्रांतीय संगठन सचिव जयनारायण जाट,प्रान्तीय सचिव बसंत कुमार मुरमकर, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष कमलसिंह ठाकुर, डॉ एनपी तिवारी, रमेशचंद्र ठाकुर, सत्यनारायण शर्मा छोगालाल वर्मा सहित सदस्यों ने श्रीमान डिप्टीकलेक्टर महोदय मालवीय को मुख्यमंत्री महोदय के नाम लंम्बित मां

पतंजलि योगपीठ जिला धार महिला समिति द्वारा पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर सम्पन्न

 पतंजलि योगपीठ जिला धार महिला समिति द्वारा पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर सम्पन्न               धार , परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के घर घर योग पहुंचाने के संकल्प को पूरा करने के लिए  कोरोना काल में धार जिले में योग शिविर एवं  योग कक्षाएं सीमित हो गई थी उनको पुनः प्रारंभ करने के लिए पतंजलि योगपीठ जिला धार के द्वारा अभियान चलाया गया।जिला एवं तहसील स्तर पर योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ।  जहां सलकनपुर , दिलावरा, धामनोद, राजगढ़,कुक्षी,दसई, में निःशुल्क योग शिविर आयोजित किए गए वहीं आर्य समाज पौचौपाटी धार में दिनांक 5 फरवरी से 9 फरवरी 2021 तक पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन महिला पतंजलि योग समिति के तत्वावधान  मे किया गया ,जिसमें प्रशिक्षकों के रूप में महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी आरती यादव एवं पूनम जी द्वारा सभी योग साधकों को योग करवाया गया ।  शिविर समापन आज दिनांक 9 फरवरी 2021 को विक्रम डूडी भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी एवं युवा भारत राज्य कार्यकारिणी सदस्य के मुख्य आतिथ्य में एवं आर्य समाज धार के प्रधान लाखन सिंह ठाकुर पतंजलि योग समिति सहप्रभारी ,मंत्री म

देखे विडियो ग्लेशियर फटने के कारण हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट बांध टूटने से 150 लोगों के मारे जाने की आशंका, PM मोदी ने CM रावत से की बात

नई दिल्ली।  उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने भयानक तबाही हुई है। यहां ग्लेशियर फटने के कारण हाइड्रो पॉवर प्रोजेकेट बांध टूट गया है, जिसके कारण कई मजदूरों के बहने की आशंका है।  मिली जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है। इस प्राकृतिक हादसे में कई घरों के बहने की भी आशंका है। स्थानीय प्रशासन के सुरक्षा के मद्देनजर धौलीगंगा नदी के किनारे बसे कई गांवों को खाली कराने का आदेश दे दिया है। साथ ही पानी के तेज बहाव के कारण कीर्ति नगर, देवप्रयाग, मुनि की रेती जैसे इलाकों में अलर्ट रहने को कहा है। उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने इस हादसे में करीब 150 लोगों के बहने की पुष्टि की है । वहीं इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से बात की। उन्होंने बचाव और राहत कार्य का जायजा लिया। अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव मदद प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के दौरे पर हैं, लेकिन उत्तराखंड के हर हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र म प्र का सामूहिक विवाह अक्षय तृतीया पर कुशवाह मेरेज गार्डन दिग्ठान रात्रि में होगा।

 क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र म प्र का सामूहिक विवाह अक्षय तृतीया पर कुशवाह मेरेज गार्डन दिग्ठान रात्रि में होगा।            बेटमा - दिग्ठान  विगत दिवस सामूहिक विवाह समिति क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र की बैठक का आयोजन म प्र शासन के उद्यानिकी,खद्य प्रसंस्करण  एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार माननीय श्री भारत सिंह जी कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में तथा अखिल भारतीय कुशवाह महासभा के प्रान्ताध्यक्ष श्रीअमरदीप सिंह जी मौर्य के विशेष आतिथ्य में कुशवाह मेरिज गार्डन दिग्ठान पर किया गया।  गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ डां गिरधारी लाल सुलाखिया एवं महामंत्री रामभरोसे वर्मा ने प्ररेणा गीत सामूहिक रूप से प्रस्तुत किया । अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष सुभाष चन्द्र पटेल सादलपुर के द्वारा साफा बंधवाकर माल्यार्पण के साथ किया कार्य क्रम के संयोजक नीलेश कुशवाह सहित बाहर गांव से पधारे सम्माननीय सदस्यों ने स्वागत द्वार पर अतिथियों के प्रवेश के साथ ही पंक्ति बद्ध तरीके से बारी बारी से माल्यार्पण किया।इस अवसर पर नर्मदा लाओ मालवा बचाओ अभियान के अध्यक्ष पवन कुशवाह एवं पतंजलि योग समिति के

वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ शाखा डॉ अम्बेडकर नगर (महू) द्वारा प्रदर्शन किया गया |

 वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ शाखा डॉ अम्बेडकर नगर (महू) द्वारा प्रदर्शन किया गया |  महू ,  NFIR एवम् NJCA के निर्णय अनुसार एवम् वेरे मजदूर संघ के अध्यक्ष  शरीफ खान पठान वेस्टर्न रेलवे के निर्देशानुसार एवं , रतलाम मंडल के मण्डल मन्त्री बी के गर्ग एवम् अध्यक्ष रफीक मंसूरी व कैलाश भारती के नेतृत्व में रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर  लंबित मांगों के समर्थन में सोमवार को Call Attention Day ( ध्यान अकर्षण दिवस)  के रूप में प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकर्षित करवाया गया।  वे रे मजदूर संघ शाखा डॉ अम्बेडकर नगर (महू) द्वारा लम्बित मांगों को लेकर प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकर्षित करवाया गया। लंबित प्रमुख मांगे 👉 महंगाई भत्ते(DA) की किस्त तुरन्त जारी की जाए। 👉 बिना सीलिंग के सभी को नाइट ड्यूटी का भत्ता प्रदान किया  जाए। 👉 NPS को समाप्त कर सभी को पुरानी पेंशन योजना  में शामिल किया जाए। 👉 रेलवे का निजीकरण एवम् निगमीकरण बन्द किया जाए। 👉 कोविड में जिन कर्मचारियों की डेथ हुई है उनको on duty मानते हुए कम्पनशेसन भत्ता व बच्चे को सर्विश देने के सम्बंध में। 👉कोविड 19 के ट्रीटमेंट में खर्च हुए कर्मचार